भारतीय संविधान के विदेशी स्त्रोत (देश)

यहां प्रतियोगिता परीक्षाओं में पूछे जाने वाले भारतीय संविधान की प्रमुख संविधान एवं विशेषताएं, सभी देशों के संविधान अर्थात प्रमुख विदेशी स्त्रोत (Main Sources of Indian Constitution) संबंधी जानकारी बताया गया है। चलिए, पढ़ते है-

sources of Indian constitution, source of Indian constitution in Hindi, constitutions rights and duties
Source of Indian Constitution in Hindi

भारतीय संविधान के प्रमुख विदेशी स्त्रोत – भारतीय संविधान विभिन्न देशों के संविधान का मिश्रण है। भारतीय संविधान (Indian Constitution Sources) की कौन सा संविधान कहाँ, किस देश से लिया गया है, क्रमशः देशवार लिए गए संविधान के प्रावधान दर्शाया गया है:-

  • संघीय तंत्र, राज्यपाल का कार्यालय,
  • न्यायपालिका, लोक सेवा आयोग,
  • 70 प्रतिशत हिस्सा ग्रहण किया गया
  • संसदीय शासन प्रणाली, विधि का शासन,
  • विधायी प्रक्रिया, एकल नागरिकता,
  • मंत्रिमण्डल प्रणाली, परमाधिकार लेख,
  • संसदीय विशेषाधिकार स्वतंत्रता बन्दी प्रत्यक्षीकरण याचिका, संसद तथा विधानमण्डल की प्रक्रिया,
  • एकल नागरिकता विधि का शासन,
  • नाम मात्र की कार्यपालिका,
  • अनुसूचित जनजाति के न्यायाधीश को हटाने की प्रक्रिया,
  • विधि के समक्ष समानता (अनुच्छेद 14 अनुसार),
  • लोकसभा तथा विधानसभा के प्रति मंत्रीमंडल (मंत्री परिषद्) का सामूहिक उत्तरदायित्व
  • मूल अधिकार (मौलिक अधिकार), न्यायापालिका की स्वतंत्रता,
  • न्यायिक पुनरावलोकन का सिद्धांत, लिखित  संविधान,
  • उप-राष्ट्रपति का पद पुनरावलोकन, राष्ट्रपति का महाभियोग, सवौच्च न्यायालय का संगठन व शक्तियां,
  • अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के न्यायाधीशों का पद से हटाया जाना,
  • संविधान की सर्वोच्चता, संघात्मक शासन प्रणाली,
  • वित्तीय आपात, विधि का समान संरक्षण (अनुच्छेद 14 अनुरूप)
  • राज्य के नीति निदेशक सिद्धांत,
  • राष्ट्रपति के निर्वाचक मण्डल की व्यवस्था,
  • राष्ट्रपति के द्वारा राज्यसभा में साहित्य, कला, विज्ञान, इत्यादि के क्षेत्र में ख्याति प्राप्त व्यक्तियों का मनोनयन
  • सशक्त केन्द्र के साथ संघीय व्यवस्था/संघात्मक विशेषताएं,
  • अवशिष्ट शक्तियों का केन्द्र में निहित होना/अवशिष्ट शक्तियां केन्द्र के पास फेडेरेशन के स्थान पर यूनियन शब्द का प्रयोग,
  • केन्द्र द्वारा राज्य के राज्यपालों की नियुक्ति,
  • उच्चतम न्यायालय का परामर्शी न्याय निर्णयन
  • समवर्ती सूची, व्यापार, वाणिज्य एवं समागम की स्वतंत्रता,
  • प्रस्तावना की निहित भाषा, भावनाएं,
  • केन्द्र व राज्य संबंध शक्तियों का विभाजन,
  • व्यापार, वाणिज्य तथा समागम की स्वतंत्रता,
  • संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक
  • आपातकाल के समय राष्ट्रपति की मूल अधिकारों का स्थगन (मौलिक अधिकार संबंधी शक्तियां आपातकालीन उपबंध) (वीमर संविधान)
  • मूल (मौलिक) कर्तव्य,
  • प्रस्तावना में न्याय (सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक) का आदर्श
  • विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया
  • गणतंत्रात्मक,
  • प्रस्तावना में स्वतंत्रता, समानता और बंधुता के आदर्श
  • संविधान में संशोधन की प्रक्रिया,
  • राज्यसभा के सदस्यों का निर्वाचन,

संविधान निर्माण के लिये संविधान सभा की माँग

History GkConstitution GkIndia Gk
Gk Guru

Gk Guru

नमस्ते दोस्तों.! मेरा उद्देश्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले प्रतिभागियों का सहयोग करना है व अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की Help करना है।

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *