वैज्ञानिक तथ्य (What, Why and How) – दैनिक जीवन में हमारे आसपास घटित होने वाली छोटी एवं बड़ी सभी प्रकार की सामान्य घटनाओं का विज्ञान जगत से जुड़ी हुई वैज्ञानिक तथ्यों की जानकारी (General Science Facts Questions and Answers Gk Quiz in Hindi) इस प्रकार है:-
General Science Facts Q&A | Science Gk Quiz in Hindi
सामान्य विज्ञान तथ्य प्रश्न और उत्तर (General Science Facts Questions and Answers in Hindi)
- हवाई जहाज से यात्रा करते समय पेन से स्याही निकलने लगती है – वायुदाब में कमी के कारण
- आकाश का रंग नीला दिखाई पड़ने का कारण है – प्रकाश का प्रकीर्णन
- जब लिफ्ट उपर की ओर जाती है तो आदमी का भार वास्तविक भार से अधिक होता है क्योंकि – उसकी चाल उपर की ओर समरूप होती है
- लाल रंग के प्रकाश में हरा घास काला दिखाई देता है क्योंकि – हरा रंग लाल रंग को अवशोषित कर लेता है
- पृथ्वी पर वायुमण्डलीय दवाब का कारण है – गुरूत्वाकर्षण general science facts
- प्रेशर कुकर में खाना जल्दी पकता है, क्योंकि – दाब अधिक होने से क्वथनांक बढ़ जाता है
- दलदल में फसे व्यक्ति को लेट जाने की सलाह दी जाती है क्योंकि – क्षेत्रफल अधिक होने पर दाब कम हो जाता है
- मोटरगाड़ियों में ड्राइवर के आगे उत्तल दर्पण लगा होता है क्योंकि – इसमें बना प्रतिबिम्ब आका में छोटा किन्तु सीधा होता है
- बर्फ पानी में तैरती है परन्तु अल्कोहल में डुब जाती है, क्योंकि – बर्फ पानी से हल्की होती है तथा अल्कोहल से भारी
- बिजली की चमक पहले दिखाई देती है जबकि गर्जना बाद में सुनाई पड़ता है क्योंकि – प्रकाश की गति ध्वनि की गति से अधिक होती है
- शेविंग ब्रश को जल से निकालने पर इसके केश आप से सटे रहते है – पृष्ठ तनाव के कारण
- वर्षा की बंुदे एवं पारे के कण गोलाकार होती है – पृष्ठ तनाव के कारण
- लालटेन की बत्ती में तेल उपर चढ़ता है – केशिकत्व के कारण
- ब्लाॅटिंग पेपर स्याही सोख लेता है – केशिकत्व के कारण
- कपूर के छोटे-छोटे टुकड़े जल की सतह पर नाचते हैं – पृष्ठ तनाव के कारण
- पानी काँच को भिंगोता है – आसंजक बल के कारण
- प्रतिध्वनि का कारण है – ध्वनि का परावर्तन
- बर्फ के दो टुकड़ों को आपस में दबाने पर टुकड़े आपस में चिपक जाते है क्योंकि – दाब अधिक होने से बर्फ का ग्लनांक घट जाता है
- वायुमंडल में हमारे उपर बादलों के तैरने का कारण है – उनका कम घनत्व तथा वायु की श्यानता
- तेज हवा वाली रात्रि में ओस नहीं बनती क्योंकि – वाष्पीकरण की दर तेज होती है
- तापमापी में पारे का प्रयोग किया जाता है क्योंकि – पारा गर्म होने पर अधिक फैलता है
- ठण्डे प्रदेशों में पारा के स्थान पर अल्कोहल को तापमापी द्रव के रूप में वरीयता दी जाती है क्योंकि – अल्कोहल का द्रवांक निम्नतम होता है
- आकाश नीला लगता है क्योंकि – लघु तरंग दीर्घ तरंग की अपेक्षा वायुमंडल द्वारा प्रकीर्ण होती है
- समुद्र नीला प्रतीत होता है क्योंकि – आकाश के परावर्तन तथा जल के कणों द्वारा प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण
- प्रकाश सीधी रेखा में चलता प्रतीत होता है क्योंकि – इसकी तरंगदैध्र्य बहुत छोटी होती है
- हीरे रात में क्यों चमकते है – उच्च अपवर्तनांक के कारण प्रकाश की किरणं आतरिक रूप से परावर्तित होती है
- आकाश का रंग प्रायः नीला दिखाई पड़ता है – प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण
- बिजली के कारीगर हाथ में रबड़ के दस्ताने पहनते है क्योंकि – रबड़ विद्युत का कुचालक होती है
- रात में पेड़ के नीचे नहीं सोना चाहिए क्योंकि – पौधे रात में कार्बन-डाइ-ऑक्साइड छोड़ते है
- सोडियम को मिट्टी के तेल में डुबा कर रखा जाता है क्योंकि – सोडियम ऑक्सीजन के संपर्क में जलते है
- विद्युत बल्ब मेंफिलामेन्ट टंगस्टन का बना होता है क्योंकि – इसका ग्लनांक बहुत उच्च होता है
- पानी में डुबी हुई लकड़ी टेढ़ी दिखाई देती है – प्रकाश के अवपर्तन के कारण
- सूर्य के डूबते ही पूरा अंधेरा क्यों नहीं हो जाता है – प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण
- रेगिस्तान में मरीचिका बनने का कारण है – प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन
- हीरे के चमकने का कारण होता है – प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन
- समुद्र के पानी में लवणता का कारण होता है – सोडियम क्लोराइड
- किसके कारण एक वस्तु दूसरे से चिपकती है, क्योंकि – आसंजक बल
- द्रवों में श्यानता किसके कारण होती है क्योंकि – ससंजक बल के कारण
- जल में पड़ी परखनली चमकता है क्योंकि – पूर्ण आंतरिक परिवर्तन के कारण
- काँच में आये दरार चमकता है क्योंकि – पूर्ण आंतरिक परावर्तन के कारण
- पहाड़ पर चढ़ता हुआ व्यक्ति आगे की ओर झूक जाता है क्योंकि – स्थायित्व बढ़ाने के लिये
- पृथ्वी पर वायुमण्डलीय दबाव का कारण होता है – गुरूत्वाकर्षण बल
- पहाड़ों पर खाना बनाने में कठिनाई होती है क्योंकि – पृथ्वी की सतह से उपर जाने पर वायुमण्डलीय दाब कम हो जाता है
- बाँध के नीचे की दीवारे मोटी बनायी जाती है क्योंकि – गहराई बढ़ने के साथ द्रव का दाब बढ़ता है
- स्टील की गोली पारे में तैरती है क्योंकि –पारे का घनत्व स्टील की अपेक्षा अधिक होती है
- जल का सतह पर सुई तैरती हुई दिखाई देती है – पृष्ठ तनाव के कारण
- दूध से क्रीम के कण अलग हो जाते हैं – अपकेन्द्रीय बल के कारण
- बर्फ पानी पर तैरता रहता है इसका कारण होता है – बर्फ का घनत्व पानी से कम होता है
- ठण्डे मौसम में पानी के पाइप फट जाते है क्योंकि – पानी के जमने पर आयतन बढ़ जाता है
- दिन और रात होने का कारण है – पृथ्वी की घुर्णन गति
- मौसम परिवर्तन का कारण है – पृथ्वी की परिभ्रमण गति
- चन्द्रमा पर किसी वस्तु का भार कम होने का कारण है – गुरूत्वाकर्षण कम होना
- पानी से भरी बाल्टी का पेंदा उपर उठे नजर आने का कारण है – प्रकाश का अपवर्तन
- ओस गिरने का कारण है – वायुमण्डलीय ताप का कम हो जाना
- गर्म भोजन का अधिक स्वादिष्ट लगन का कारण है – पृष्ठ तनाव कम होना
- पानी में आधी डुबी हुई छड़ का टेढ़ी दिखाई पड़ने का कारण होता है – प्रकाश का अपवर्तन
> इन्हें भी पढ़ें <
Nice facts about general Science questions and answers in hindi.