भारतीय संविधान के महत्वपूर्ण अनुच्छेद (Articles) और अनुसूची (Schedule)
List of Constitution Articles of India – भारतीय संविधान प्रश्नोत्तरी | Indian Constitution Questions in Hindi Quiz with Answers (MCQs) | भारतीय संविधान के महत्वपूर्ण अनुच्छेद (Constitution Articles) और अनुसूची (Schedules) प्रश्नोत्तरी
पढ़ें > संयुक्त राष्ट्र संघ (United Nations) के प्रमुख अंग, संस्थाएँ और मुख्यालय का नाम
[ PART- 2 ]

महत्वपूर्ण भारतीय संविधान के अनुच्छेद (Constitution Articles) और अनुसूची (Schedule)
भारतीय संविधान अनुच्छेद एवं भाग प्रश्न-उत्तर (प्रश्नोत्तरी) | Indian Constitution Articles and Parts Questions and Answers Quiz in Hindi
Q.1. कौन सा अनुच्छेद (constitution articles) भारत के महान्यायावादी की नियूक्ति से संबंधित है ?
अनुच्छेद 76
Q.2. कौन सा अनुच्छेद संसद के दो अधिवेशनों के बीच छः माह के अन्तराल की अनिवार्यता का वर्णन करता है ?
अनुच्छेद 85
Q.3. संविधान के किस अनुच्छेद के द्वारा संसद की संयुक्त बैठक का प्रावधान किया गया है ?
अनुच्छेद 108
पढ़ें > [PART 1] भारतीय संविधान के सभी अनुच्छेद एवं भाग संबंधी प्रश्नोत्तरी
Q.4. संविधान के किस अनुच्छेद में धन विधेयक की परिभाषा दी गई है ?
अनुच्छेद 110
Q.5. संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत राष्ट्रपति अध्यादेश जारी करता है ?
अनुच्छेद 123
पढ़ें > भारतीय संविधान में उल्लेखित अनुच्छेद 52 से 151 संबंधी जानकारी
Q.6. संविधान के किस अनुच्छेद में सर्वोच्य न्यायालय के न्यायाधीश पर पहाभियोग चलाये जाने का प्रावधान है?
अनुच्छेद 124
Q.7. राष्ट्रपति सर्वोच्य न्यायालय से संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत परामर्श ले सकता है ?
अनुच्छेद 143
Q.8. सर्वोच्य न्यायालय अपने द्वारा सुनाये गये किसी निर्णय या आदेश का पुनरावलोकन कर सकता है। यह व्यवस्था संविधन के किस अनुच्छेद में वर्णित है ?
अनुच्छेद 137
Q.9. भारतीय संविधान में सर्वोच्य न्यायालय तथा उच्च न्ययालय को न्यायिक पुनरावलोकन की शक्ति प्रदान की गई है, यह व्यवस्था संविधान के किस अनुच्छेद में है ?
अनुच्छेद 226
Q.10. संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत अधीनस्थ या जिला न्यायालय का प्रावधान किया गया है ?
अनुच्छेद 233
पढ़ें > भारत का संविधान संबंधी पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न | Indian Constitution MCQs
Q.11. स्ंविधान के किस अनुन्छेद के तहत अवशिष्ट शक्तियाँ केन्द्र के पास है ?
अनुच्छेद 248[B]
Q.12. राज्यों द्वारा माँग करने पर भरत की संसद उन राज्यों के लिए किस अनुच्छेद के अन्तर्गत कानून बना सकती है ?
अनुच्छेद 252
Q.13. संविधान का कौन सा अनुच्छेद संसद की राज्य सूचि के किसी विषय पर विधान बनाने की शक्ति देता है ?
अनुच्छेद 249
Q.14. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद संसद को अन्तर्राष्ट्रीय समझौतों को लागू करने के लिए विधि निर्माण करने की शक्ति प्रदान करता है ?
अनुच्छेद 253
Q.15. केन्द्र राज्य के प्रशासनिक सम्बन्ध भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित है ?
अनुच्छेद 256 से 263
पढ़ें > भारतीय सेना रैंक (Indian Rank) – थल सेना, नौसेना एवं वायुसेना की सम्पूर्ण जानकारी
Q.16. सवंधिान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत केन्द्र सरकार राज्य सरकारों को निर्देश दे सकती हैं ?
अनुच्छेद 256
Q.17. अन्तर्राज्यीय परिषद् के गठन का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत किया गया है ?
अनुच्छेद 256
Q.18. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत वित्त आयोग के गठन का प्रावधान है ?
अनुच्छेद 280
Q.19. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में बताया गया है कि सम्पति का अधिकार कानून अधिकार है ?
अनुच्छेद 300 (क)
Q.20. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में नैसर्गिक न्याय के प्रसिद्ध सिद्धांत के अधिकार का समावेश किया गया है ?
अनुच्छेद 311
Q.21. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राज्यसभा नई अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवाओं की रचना प्रस्तावित कर सकता है ?
अनुच्छेद 312
Q.22. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा लोक संवाओं को संरक्षण प्रदान किया गया है ?
अनुच्छेद 311
Q.23. संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा संघ और राज्यों के लिए लोक सेवा आयोग का प्रावधान किया गया है ?
अनुच्छेद 315
Q.24. संघ स्लोक सेवा आयोग के कार्याे का उल्लेख किस अनुच्छेद में है ?
अनुच्छेद 320
Q.25. किस अनुच्छेद के अधीन निर्वाचनों का निरीक्षण, निर्देशन एवं नियंत्रण करने के लिए निर्वाचन आयोग की स्थापना की गई है ?
अनुच्छेद 324
Q.26. संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा लोसभा में आंग्ल भारतीय समुदाय के प्रतिनिधित्व हेतु प्रावधान किया गया है ?
अनुच्छेद 331
Q.27. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में अनुसूचित जनजातियों के लिए एक राष्ट्रीय आयोग का प्रावधान है ?
अनुच्छेद 338 (क)
Q.28. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में हिन्दी को राजभाषा का दर्जा प्रदान किया गया है ?
अनुच्छेद 343 (झ)
Q.29. किस अनुच्छेद में यह प्रावधान किया गया है कि संघ की राजभाषा हिन्दी तथा लिपि देवनागरी होगी ?
अनुच्छेद 343
Q.30. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत राष्ट्रपति राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा करता है ?
अनुच्छेद 352
Q.31. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राज्यों में संवैधानिक तंत्र के विफल होने पर राष्ट्रपति शासन लागू किया जा सकता है ?
अनुच्छेद 356
पढ़ें > क्या है Article 35A और Article 370 ? | What is Article 35A and 370
Q.32. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के आधार पर वित्तीय आपात की उद्घोषणा राष्ट्रपति करता है ?
अनुच्छेद 360
Q.33. भारतीय संविधान में मंत्रिमंडल शब्द का एक बार प्रयोग हुआ है, यह किस अनुच्छेद में है ?
अनुच्छेद 352
Q.34. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत प्रत्येक राज्य मातृभाषा का प्रसार एवं अनुदेश प्राथमिक शिक्षा में लागू कर सकता है ?
अनुच्छेद 350(क)
Q.35. किस अनुच्छेद में संसद को संविधान संशोधन का अधिकार दिया गया है ?
अनुच्छेद 368
Q.36. कौन-सी धारा के अन्तर्गत जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा प्राप्त है ?
अनुच्छेद 370
Q.37. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत नागालैंड राज्य के संबंध में विशेष उपबंधों का प्रावधान किया गया है?
अनुच्छेद 371(क) में
Q.38. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा भारत स्वतंत्रता अधिनियम, 1947 और भारत शासन अधिनियम, 1935 के निरसन का स्पष्ट प्रावधान किया गया है ?
अनुच्छेद 395
Q.39. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में भारत सरकार द्वारा भारतरत्न, पद्म विभूषण आदि अलंकरण प्रदान करने का प्रावधान है ?
अनुच्छेद 18 में
Q.40. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में उपबंध है कि चौदह वर्ष से कम उम्र के किसी बालक को किसी कारखाने या खान में काम करने के लिए नियोजित नहीं किया जायेगा ?
अनुच्छेद 24 में
>> इन्हें भी पढ़ें <<
सभी भारतीय भूगोल (Geography of India Gk) सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी