धातु और अधातु, मिश्रधातु और उनके यौगिकों की सूची

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले विज्ञान विषय संबंधी धातु, अधातु और मिश्रधातुओं (List of Metal and Nonmetal with Alloys and Compounds) के नाम एवं अन्य तत्वों से मिलकर बने यौगिकों की जानकारी दी गई है।

list of metal and nonmetal, metal and nonmetal elements, metal alloys, compounds
list of metal and nonmetal elements, metal alloys, compounds

यह सभी मिश्र धातुओं के नाम एवं किन-किन तत्वों से मिलकर बनने वाले अव्यवों/घटकों के नाम इस प्रकार है-

मिश्र धातु और उनके घटक का नाम की सूची (List of Metal and Nonmetal with Alloys Components Gk in Hindi)

मिश्र धातुघटक
स्टेनलेस स्टीललोहा, क्रोमियम, मैग्नीज और कार्बन
पीतलताँबा और जस्ता
काँसाताँबा और टिन
गन धातुताँबा, टिन एवं जस्ता
जंगरोधी इस्पातलोहा, क्रोमियम, निकेल और कार्बन
बेल धातुताँबा और टिन
सोल्डरशीशा और टिन
टाइप मेटलशीशा, टिन, एण्टीमनी
व्हाइट मेटलशीशा, एण्टीमनी, टिन, ताँबा
कृत्रिम गोल्डताँबा, एल्युमिनियम
मुद्रा धातुशीशा, टिन एवं एण्टीमनी
डेल्टा धातुताँबा, जस्ता और लोहा
डच धातुताँबा और जस्ता
मोनल धातुताँबा, निकिल और लोहा
वुड्स धातुकैडमियम, टिन, शीशा और बिस्मिथ
क्रोमियम इस्पातक्रोमियम
जर्मन सिल्वर ताँबा, जस्ता एवं निकिल
काॅस्टेन्टनताँबा और निकिल
टंगस्टन इस्पात (W)लोहा, टंगस्टन और कार्बन
ड्यूरेलुमिनएल्यूमिनियम, ताँबा और मैग्नेशियम
मैगलेनियमएल्यूमिनियम और मैग्नीशियम
प्यूटरटिन और शीशा
टाँका या सोल्डरटिन और शीशा

धातु और अधातु तत्वों से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण तथ्य एवं सामान्य ज्ञान (Important Facts about Metals and Non-metal Elements. Metal and Nonmetal GK in Hindi)

महत्वपूर्ण तथ्यधातु और अधातु
मिट्टी तेल में रखा जाने वाला तत्वसोडियम (Na)
सर्वाधिक उपलब्ध तत्वऑक्सीजन (O)
सर्वाधिक उपलब्ध धातुएल्युमिनियम (Al)
सबसे हल्का तत्वहाइड्रोजन (H)
सबसे भारी तत्वयूरेनियम (U) – प्राकृतिक रूप से
ऑस्मियम (Os)
सबसे हल्का धातु तत्वलीथियम (Li)
द्रव धातु तत्वपारा (Hg)
द्रव अधातु तत्वब्रोमीन (Br)
विद्युत का अच्छा सुचालकचाँदी (Si)
विद्युत का सुचालक अधातुग्रेफाइट (C)
सबसे अघातवर्द्धनीय तत्वसोना (Au)
हड्डीयों एवं दाँतों का निर्माणकैल्शियम (Ca)
सबसे क्रियाशील धातु तत्वसीजियम (Cs)
सबसे क्रियाशील अधातु तत्वफ्लोरीन (F)
कुल ज्ञात तत्व की संख्या119 तत्व
कुल ज्ञात प्राकृतिक तत्व की संख्या88 तत्व
कुल ज्ञात कृत्रिम तत्व की संख्या24 तत्व
कुल ज्ञात धातु तत्वों की संख्या90 तत्व
कुल ज्ञात अधातु तत्वों की संख्या22 तत्व

क्या है? भौतिक राशियाँ (अदिश एवं सदिश)

Physics GkBiology GkScience Gk
Gk Guru

Gk Guru

नमस्ते दोस्तों.! मेरा उद्देश्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले प्रतिभागियों का सहयोग करना है व अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की Help करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *