Current Affairs Hindi Quiz : 2015-2016 for Competitive Exam- CgGkQuiz
Current Affairs Hindi Quiz : 2015-2016 for Competitive Exam
1) गरीब परिवारों की महिलाओं को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन देने के लिये हाल ही में केन्द्र सरकार द्वारा मंजूर की गई योजना का नाम – उज्जवल योजना
2) वह फिल्म, जिसे टाइम्स आॅफ इंडिया फिल्म अवाॅर्ड 2016 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला है- बजरंगी भाईजान
3) वह फिल्म अभिनेत्री, जिसे 63वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला है – कंगना रानौत
4) राजीव गांधी खेल अभियान का नया नाम – खेलो इंडिया
5) आईएसएसएफ वल्र्ड कप में स्वर्ण पदक विजेता भारतीय खिलाड़ी- जीतू राय
6) भारत में ब्रिटेन के नवनियुक्त उच्चायुक्त –डाॅमिनिक आस्कित
7) अरब लीग के नवनिर्वाचित महासचिव- अहमद अब्दुल गैत
8) भारतीय मूल का वह अमेरिकी नागरिक, जिसे हाल ही में अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का वैकल्पिक कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है – सुनील सब्बरवाल
9) यूनाइटेड नेशन्स डेवलपमेंट प्रोग्राम (यूएनडीपी) की नवनियुक्त गुडविल एम्बेसडर- मिशेल योह (मलेशियाई अभिनेत्री)
10) केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के नवनियुक्त महानिदेशक – के.दुर्गा प्रसाद
11) प्रधानमंत्री और अन्य वीवीआईपी को सुरक्षा प्रदान करने वाले विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) के नवनियुक्त महानिदेशक – अरूण कुमार सिन्हा
12) नेशनल हीरो इंडियन ओपन गोल्फ टूर्नामेंट के विजेता –एसएसपी चैरसिया
13) संतोष ट्राॅफी राष्ट्रीय फुटबाॅल चैंम्पियनशिप के विजेता- सर्विसेज
14) वह भारतीय विश्वविद्यालय, जिसे क्यूएस वल्र्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में शीर्ष 20 में स्थान प्राप्त हुआ है – दिल्ली विश्वविद्यालय (DU)
15) न्यूजीलैण्ड के वह पूर्व कप्तान, जिनका हाल में ही निधन हो गया है –मार्टिन क्रो
16) ई-मेल के जनक, जिनका हाल में ही निधन हो गया है- रे. टाॅमलिंसन
17) वह प्रसिद्ध उपन्यासकार, जिसे दिल्ली की हिन्दी अकादमी का शलाका सम्मान प्राप्त हुआ है – असगर वजाहत
18) वह भारतीय खिलाड़ी, जिसे लगातार तीसरे साल ईएसपीएन क्रिकइन्फो क्रिकेट पुरस्कार प्राप्त हुआ है – रोहित शर्मा
19) के.के. बिरला फाउंडेशन के बिहारी पुरस्कार 2015 के विजेता – डाॅ. भगवती लाल व्यास
20) ग्लोबल टीचर अवाॅर्ड 2016 की विजेता – हनान अल हरबू (फिलिस्तीन)
21) वह राज्य, जिसे आर्थिक थिंक टैंक एनसीएईआर ने निवेश की संभावना के लिहाज से भारत का नंबर 01 राज्य घोषित किया है – गुजरात
22) वह राज्य, जिसे हाल ही में बर्लिन में दुनिया के अग्रणी ट्रैवल शो में प्रतिष्ठित गोल्डन सिटी गेट अवाॅर्ड प्राप्त हुआ है – केरल
23) अपने जन्म के 29 साल बाद मुम्बई की पहली टेस्ट ट्यूब बेबी, जो हाल ही में खुद माँ बन गई हैं- हर्षा चावड़ा शाह
24) रूसी और यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए) का संयुक्त मानवरहित अंतरिक्ष यान, जो हाल ही में मंगल ग्रह के लिये रवाना हो गया है –एक्सोमार्स 2016
25) चाँद पर उतरने वाला चीन का वह पहला यान, जिसने हाल ही में सबसे लंबे समय तक अभियान में रहने का नया रिकाॅर्ड कायम कर दिया है –चांग ई 3
26) उत्तर प्रदेश के नए विधान परिषद् सभापति – रमेश यादव
27) दुनिया का वह सबसे बड़ा क्रूज शिप, जिसे हाल ही में पेरिस में समुद्र में उतारा गया है- हर्मनी आॅफ द सीज
28) वह देश, जहाँ के वैज्ञानिकों नेबाल से भी दो हजार गुना ज्यादा पतला लेंस बनाने में सफलता हासिल कर ली है – आॅस्ट्रेलिया
29) वह राॅकेट, जिसकी सहायता से हाल ही में इसरो ने अपने छठे नेविगेशन उपग्रह IRNSS-1एफ का सफल प्रक्षेपण किया है –पीएसएलवी सी – 32
30) वह देश, जहाँ के वैज्ञानिकों ने एक नई तकनीक के जरिए दिल और लीवर के उतक तैयार करने में सफलता प्राप्त कर ली है –कनाडा
31) वह देश, जिसे दो अरब डाॅलर की ऋण सहायता देने के एक ऐतिहासिक समझौते पर भारत ने हाल ही में हस्ताक्षर किये हैं –बांग्लादेश
32) वह रेलवे स्टेशन, जिसे ए1 श्रेणी के सबसे स्वच्छ स्टेशनों में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है- सूरत
33) वल्र्ड टीम महिला टेबल टेनिस चैम्पियनशिप 2016 का विजेता- चीन
34) वह राज्य, जहाँ से आनन्द शर्मा हाल ही में राज्य सभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं –हिमाचल प्रदेश
35) वह राजनीतिक पार्टी, जिसने 2010-11 से 2013-14 के दौरान सबसे ज्यादा कमाई की है –कांग्रेस
36) वह दिवंगत भारतीय ईसाई सामाजिक कार्यकर्ता, जिसे पोप फ्रांसिस ने 4 सितम्बर को संत की उपाधि देने की घोषणा की है –मदर टेरेसा
37) भारतीय वायुसेना का वह युद्धाभ्यास , जो हाल ही में राजस्थान के जैसलमेर में सम्पन्न हुआ –आयरनफीस्ट 2016
38) वह स्थान, जहाँ हाल ही में इंडिया एविएशन 2016 एयरशो सम्पन्न हुआ –हैदराबाद (आंध्रप्रदेश)
39) दिसम्बर 2015 के अंत तक भारत पर कुल कर्ज की राशि –55.26 लाख करोड़ रूपए
40) वह स्थान, जहां पांच देशों के समूह ब्रिक्स का आठवां शिखर सम्मेलन अक्टूबर 2016 में सम्पन्न होगा- गोवा
41) वह देश, जिसके साथ अपने यहां रेल लाईनों बिछाने का नेपाल ने हाल ही में एक समझौता किया है- चीन
42) वह देश, जहां पर पांच दशक बाद हाल ही में एक असैन्य राष्ट्रपति बना है – म्यांमार
43) वह देश, जिसने 35 हजार पाउण्ड सालाना से कम कमाई करने वाले भारतीय सहित गैर यूरोपीय संघ देशों के कामगारों को वापस भेजने की घोषणा की है- ब्रिटेन
44) अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने नवनियुक्त जज –मैरिक बी. गारलैण्ड
45) वह देश, जिसने नए विदेशी श्रमिकों की नियुक्ति पर हाल ही में प्रतिबन्ध लगा दिया है- मलेशिया
46) भारतीय मूल की वह महिला जिसे हाल ही में अमेरिका के प्रतिष्ठित बैंक आॅफ वेस्ट का सीईओ नियुक्त किया गया है – नंदिता बख्शी
47) कांगो के राष्ट्रपति जो हाल ही में हुए राष्ट्रपति चुनाव में अपना पद बरकरार रखने में सफल हो गए हैं –डेनिस सेसू एनगूएसो
◄ इन्हें भी पढ़ें ►