कंप्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्न- प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु | Computer Awareness Gk Question
कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी- प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु | Top 50 Computer Gk Questions in Hindi
विषय - सूची
कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी (Computer Awareness Gk Question): सम्पूर्ण प्रतियोगी परीक्षाओं (SSC CGL, Banking, VYAPAM, State Govt., LDC, UDC, DEO, AG-III, Stenographer, Steno Typist हेतु) में पुछे जाने वाले कम्प्यूटर (Computer Awareness Gk) विषय संबंधी कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान (Computer Gk) प्रश्नोत्तरी (कम्प्यूटर संबंधी 50 प्रश्न उत्तर).

Computer Awareness Gk Question and Answer in Hindi Quiz | कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Q.1: Cyber Law में ‘‘DOS” का पूरा रूप (Full Form) क्या है ?
[A] डिनाइअल ऑफ सरविस
[B] डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम
[C] डिसटेंन्स ऑपरेटिंग सरविस
[D] डिनाइअल ऑपरेटिंग सिस्टम
Q.2: कम्प्यूटर के निर्देशों (Computer Commands) को क्रियान्वित (Executes) कौन करता है?
[A] ऐरिथमेटिक यूनिट (Arithmetic Unit)
[B] लाॅजिक यूनिट (Logic Unit)
[C] (A) व (B) दोनों
[D] कन्ट्रोल यूनिट (Control Unit)
Q.3: पैकमैन (Pac-Man) नामक प्रसिद्ध कम्प्यूटर किस काम के लिए बना था?
[A] पुस्तक प्रकाशन
[B] शेयर बाजार
[C] बैंक
[D] खेल computer awareness gk question
Q.4: Microprocessor Computer किस पीढ़ी (Generation) से संबंधित है?
[A] प्रथम पीढ़ी
[B] द्वितीय पीढ़ी
[C] तृतीय पीढ़ी
[D] चतुर्थ पीढ़ी
Q.5: वह Memory Unit जो CPU से सीधा संपर्क करता है, ________ कहलाता है?
[A] मेन मेमोरी
[B] सेकण्डरी मेमोरी
[C] ऑक्सीलियरी मेमोरी
[D] रेजिस्टर
Q.6: अप्रार्थनीय संदेश प्रणाली (Abuse Messaging System) का दुरुपयोग करना कहलाता है?
[A] फिसिंग (Phishing)
[B] स्पाम (Spam)
[C] मैलवेयर (Malware)
[D] फाइअरवाॅल (Firewall)
Q.7: _______ साॅफ्टवेयर का उपयोग “WEB-PAGE” को देखने के लिए किया जाता है?
[A] साइट (Site)
[B] होस्ट (Host)
[C] ब्राउजर (Browser)
[D] लिंक (Link)
Q.8: ________ इलेक्ट्रानिक बैठक प्रणाली (Electronic Meeting System) है?
[A] Tele-Officing
[B] Tele-Conferencing
[C] Tele -Banking
[D] Tele-Shopping
Q.9: हाल ही में मिटाए गए फाइल (Recently Deleted Files) जमा (Store) होते हैं
[A] डेस्कटाॅप
[B] रिसाइकल बिन
[C] टास्कबार
[D] माइ कम्प्यूटर
Q.10: एक कागजी प्रति (Hard Copy) बनाता है?
[A] लाइन प्रिंटर (Line Printer)
[B] डाॅट मेट्रिक्स प्रिंटर (Dot Matrix Printer)
[C] प्लाॅटर (Plotter)
[D] उपरोक्त सभी (All of above)
Q.11: इम्पेक्ट प्रिंटर (Impact Printer) है ?
[A] डाॅट मेट्रिक्स प्रिंटर
[B] ड्रम प्रिंटर
[C] (A) एव (B) दोनों
[D] इंकजेट प्रिंटर
Q.12: पेरिफेरल उपकरण (Peripheral Equipment) का उदाहरण है
[A] सी.पी.यू.
[B] प्रिंटर
[C] माइक्रोप्रोसेसर
[D] वर्ड computer awareness gk question
Q.13: एक हाइब्रीड कम्प्यूटर (Hybrid Computer) होता है –
[A] डिजिटल कम्प्यूटर जैसे लगता है (Resembles Digital Computer)
[B] एनालाॅग कम्प्यूटर जैसे लगता है (Resemble Analogue Computer
[C] डिजिटल और एनाॅलाॅग दोनों कम्प्यूटर एक जैसे लगते हैं (Both a Digital & Analogue Computer)
[D] कोई नहीं (None of the above)
Q.14: CPU (Control Processing Unit) सीधा ________भाषा (Computer Language) को समझ सकता है
[A] सी-लैड्ग्विज (C Language)
[B] मशीन लैड्ग्विज (Machine Language)
[C] असेमब्लि लैड्ग्विज (Assembly Language)
[D] हाई लेवल लैड्ग्विज (High Level Language)
Q.15: अच्छी गुणवत्ता (Best Quality) का चित्रालेख (Graphics) कौन उत्पन्न करता है?
[A] लेजर प्रिंटर (laser Printer)
[B] इंकजेट प्रिंटर (Ink-jet Printer)
[C] प्लाॅटर (Plotter)
[D] डाॅट मेट्रिक्स प्रिंटर (Dot Matrix Printer)
Q.16: लेसर प्रिंटर (Laser Printer) संबंधित है?
[A] कैरिक्टर प्रिंटर
[B] पेज प्रिंटर (Page Printer)
[C] लाइन प्रिंटर (Line Printer)
[D] प्लाॅटर (Plotter)
Q.17: एम.एस.-एक्सेल (MS-Excel) में चार्ट बनाने का कौन सा विकल्प (Option) सही है?
[A] फाॅरम्यूला (Formula) – चार्ट (Chart)
[B] इन्सर्ट (Insert) – चार्ट (Chart)
[C] डाटा (Date) – चार्ट (Chart)
[D] व्यू (View) – चार्ट (Chart)
Q.18: लाॅजिकल अनुक्रम (Logical Sequence) में डाटा को व्यवस्थित (Data Arranging) करना ______ कहलाता है?
[A] साॅर्टिंग (Shorting)
[B] अरेंजिंग (Arranging)
[C] क्लासिफाईंग (Classifying)
[D] समराईजिंग (Summarizing)
Q.19: GUI (Graphical User Interface) लोड होने एवं कम्प्यूटर बूट (Computer Boot) होने के बाद कौन सा पहला प्रोग्राम (Programme) चलता है?
[A] डेक्सटाॅप मैनेजर (Desktop Manager)
[B] फाईल मैनेजर (File Manager)
[C] विंडोस एक्सप्लोरर (Window Explorer
[D] प्रमाणीकरण (Authentication)
Q.20: एम.एस. -पावर पाईंट (MS- Power Point) में अधिकतम जूम प्रतिशत (Zoom Percentage) ________ होता है?
[A] 100 %
[B] 200 %
[C] 300 %
[D] 400 %
Q.21: बाहरी आक्रमण (Outside Attack) से नेटवर्क को बचाने का तरीका (Mechanism) ___________ होता है
[A] फायरवाॅल (Firewall)
[B] ऐनटिवाइरस (Anti Virus)
[C] डिजिटल सिग्नेचर (Digital Signature)
[D] फाॅरमैटिंग (Formatting)
Q.22: Computer Programme हेतु विकसित की गयी सर्वप्रथम भाषा (Language) कौन सी है ?
[A] VB dot NET (VB.NET)
[B] FORTRAN
[C] BASIC
[D] JAVA computer awareness gk question
Q.23: सबसे पहले कम्प्यूटर का नाम क्या था ?
[A] ATARIS
[B] ENIAC
[C] TANDY
[D] NOVELLA
Q.24: जब एक से अधिक Computer को जोड़कर DATA या INFORMATION शेयर किया जाता है, तो उसे क्या कहा जाता है?
[A] नेटवर्किंग
[B] डेटाबेस
[C] इंटरनेट
[D] प्रोसेस
Q.25: Computer में सूचना (Information) किसे कहा जाता है ?
[A] डेटा को
[B] संख्याओं को
[C] प्रोसेस्ड डेटा को
[D] ये सभी
Q.26: कम्प्यूटर के क्षेत्र में महान क्रांति (Revolution) कब से आई ?
[A] 1977
[B] 2000
[C] 1955
[D] 1960
Q.27: कम्प्यूटर में भेजे गए DATA को क्या कहते हैं ?
[A] एल्गोरिथ्म
[B] इनपुट
[C] आउटपुट
[D] कैलक्युलेशन्स
Q.28: ATM क्या होता है ?
[A] बिना स्टाफ के नकदी लेनदेन
[B] बैंकों के स्टाफ मुक्त-युक्त कांउटर
[C] बैंकों की शाखाएँ
[D] इनमें से कोई नहीं
Q.29: Computer Process द्वारा INFORMATION में किसे परिवर्तित किया जाता है ?
[A] इनपुट
[B] डेटा
[C] नंबर
[D] सभी कथन सत्य है
Q.30: भारत में निर्मित ‘परम कम्प्यूटर किस प्रकार का कम्प्यूटर है ?
[A] माइक्रो कम्प्यूटर
[B] मिनी कम्प्यूटर
[C] मेनफ्रेम कम्प्यूटर
[D] सुपर कम्प्यूटर
Q.31: आधुनिक कम्प्यूटर (Modern Computer) की खोज सर्वप्रथम कब हुई ?
[A] 1949
[B] 1951
[C] 1946
[D] 1947
Q.32: गणना संयंत्र एबाकस (ABACUS) का अविष्कार किस देश में हुआ ?
[A] भारत
[B] अमेरिका
[C] चीन
[D] यूनान
Q.33: Integrated Circuit (IC) चीप का विकास किसने किया था ?
[A] चाल्र्स बैबेज ने
[B] सी.वी. रमन ने
[C] राॅबर्ट नायक ने
[D] जे.एस. किल्बी
Q.34: RAM किस तरह की Memory है?
[A] बाहरी
[B] सहायक
[C] भीतरी
[D] मुख्य
Q.35: सी.पी.यू. के लिए सामान्य गणितीय परफार्म (Mathematical Calculation) कौन करता है ?
[A] CU
[B] BUS
[C] ALU
[D] REGISTER
Q.36: Motherboard पर CPU को दूसरे पुर्जो से कौन जोड़ता है ?
[A] प्राइम मेमोरी
[B] सिस्टम बस
[C] एएलयू
[D] इनपुट यूनिट
Q.37: कम्प्यूटर भाषा COBOL किसके लिये उपयोगी है ?
[A] ग्राफिक्स कार्य
[B] व्यावसायिक कार्य
[C] वैज्ञानिक कार्य
[D] कोई नहीं
Q.38: किसने BASIC कम्प्यूटर भाषा (Computer Language) का विकास किया था ?
[A] निकोलस बर्थ
[B] जिम क्लार्क
[C] डेनिस रीचे
[D] जाॅन जी. कैमी
Q.39: पास्कल (PASCAL) क्या है ?
[A] कम्प्यूटर की एक भाषा
[B] कम्प्यूटर का एक प्रकार
[C] कंप्यूटर की इकाई
[D] कम्प्यूटर का ऑपरेटिंग सिस्टम
Q.40: किस प्रोग्राम का चित्र के रूप में प्रदर्शन क्या कहलाता है ?
[A] Flow Chart
[B] ER Diagram
[C] Graph
[D] Map
Q.41: कौन सा सबसे काॅमन प्रकार का Storage Device हैं ?
[A] बैक-अप
[B] मैग्नेटिक
[C] फ्लैश
[D] ऑप्टिकल
Q.42: कौन सा POINT Draw डिवाइस है ?
[A] माउस
[B] स्कैनर
[C] की-बोर्ड
[D] प्रिंटर
Q.43: बार कोडिंग (BAR Coding) में कितने अक्षर होते हैं ?
[A] 22
[B] 19
[C] 10
[D] 21
Q.44: दशमलव 25 का बाइनरी नंबर (Binary Number) क्या होगा ?
[A] 10111
[B] 11001
[C] 11100
[D] 11111
Q.45: डिजिटल कैमरा में क्या प्रयोग होता है ?
[A] एल.ई.डी.
[B] फोटो डायोड
[C] प्रकाशीय पेन
[D] प्रकाशीय फिल्म
Q.46: Requested Data पर सीधे ‘JUMP करने वाले Device को किस नाम से जानते हैं ?
[A] Quick Access
[B] Sequential Access
[C] Random Access
[D] उपरोक्त सभी
Q.47: प्रथम Mechanical Calculator का निर्माण किया था ?
[A] ब्लेज पास्कल
[B] डावर्ड आइकन
[C] जाॅन माउक्ली
[D] कोई नहीं
Q.48: सबसे तेज कौन सा होता है ?
[A] CD ROM
[B] RAM
[C] CACHE
[D] REGISTER
Q.49: किसी File के तुरंत खोलने के लिए Desktop पर उसकी Location का क्या तैयार करते हैं ?
[A] फोल्डर
[B] Shortcut Icon
[C] (A) एवं (B)
[D] उपरोक्त सभी
Q.50: Multi-User Operating सिस्टम है ?
[A] यूनिक्स
[B] एमएस डाॅस
[C] पी.सी. डाॅस
[D] उपरोक्त सभी
Q.51: इनमें से कौन से Accessories नहीं है ?
[A] Paint
[B] Wordpad
[C] Notepad
[D] MS Office
Q.52: Micro Processor के मुख्य भाग कौन से हैं ?
[A] कन्ट्रोल यूनिट (CU)
[B] अर्थमेटिक लाॅजिक यूनिट (ALU)
[C] (A) एव (B) दोनों
[D] उपरोक्त सभी
Q.53: कौन सा एक File Compressed Program है ?
[A] विनजिप (Winzip)
[B] विंडोज
[C] राडी
[D] डाॅस
Q.54: Graphics Image को Computer में किसकी सहायता से Input करते हैं ?
[A] स्कैनर
[B] फ्लोपी
[C] जाॅयस्टिक
[D] माउस
Q.55: Application Windows में Title Bar के ठीक नीचे कौन सा Bar होता है ?
[A] मेनू बार
[B] स्क्रोल बार
[C] रूलर बार
[D] कोई नहीं
Q.56: Operating System को Computer की Memory में Load करने की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है ?
[A] Booting
[B] Load
[C] DOS Prompt
[D] Symbol
◄ इन्हें भी पढ़ें ►