छत्तीसगढ़ बजट 2024 (Chhattisgarh Budget 2024) – इस लेख में आपको छत्तीसगढ़ बजट की जानकारी (प्रश्न-उत्तर सहित) दी गई है। जिसमें 9 फरवरी 2024 को छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 का धेय वाक्य ‘अमृतकाल का नींव का बजट’ के साथ वार्षिक बजट (1 लाख 47 हजार 500 करोड़ रुपए) पेश किया गया है।
यह छत्तीसगढ़ प्रदेश का 24वां बजट और विष्णुदेव साय सरकार का प्रथम बजट है, जो ‘GREAT CG’ थीम परिकल्पना के साथ पेश किया गया।
'GREATE CG' का विस्तृत रूप: G- Guarantee, R- Reform, E- Economic-growth, A- Achievement, T- Technology, C- Capex, G- Good-governance
प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले छत्तीसगढ़ बजट 2024-25 संबंधी प्रश्न और उत्तर (प्रश्नोत्तरी) नीचे दी गई है:-
छत्तीसगढ़ बजट 2024 प्रश्नोत्तरी | Chhattisgarh Budget 2024 Question
छत्तीसगढ़ बजट 2024 के प्रश्न और उत्तर | Chhattisgarh Budget 2024 Questions and Answers in Hindi Quiz
Q. छत्तीसगढ़ बजट 2024 कब पेश किया गया?
(A) 5 फरवरी 2024
(B) 8 फरवरी 2024
(C) 9 फरवरी 2024
(D) 10 फरवरी 2024
Q. छत्तीसगढ़ बजट 2024 का प्रारूप क्या था?
(A) पेपरलेस डिजिटल बजट
(B) अमृतकाल डिजिटल बजट
(C) वर्कलेस डिजिटल बजट
(D) ‘अ’ व ‘ब’ दोनों
(A) पेपरलेस डिजिटल बजट
Q. छत्तीसगढ़ बजट 2024 किसके द्वारा पेश किया गया?
(A) विष्णुदेव साय
(B) अरुण साव
(C) ओपी चौधरी
(D) डॉ रमन सिंह
Q. छत्तीसगढ़ बजट 2024 को साय सरकार ने किस नाम से पेश किया?
(A) विश्वास का नींव का बजट
(B) अमृतकाल का नींव का बजट
(C) विकास का नींव का बजट
(D) अपनों का नींव का बजट
Q. छत्तीसगढ़ बजट 2024 के ब्रीफकेश पर कौन सा चित्र अंकित था?
(A) छत्तीसगढ़ महतारी का चित्र
(B) भारत माता का चित्र
(C) भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी
(D) कामधेनु गाय का चित्र
(C) भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी – ब्रीफकेस में छत्तीसगढ़ के आदिम जनजाति कला की प्रसिद्ध पहचान ढोकरा शिल्प की झलक है
Q. छत्तीसगढ़ बजट 2024 ब्रीफकेस किस शिल्पकला से बनाई गयी?
(A) प्रस्तर शिल्प
(B) ढोकरा शिल्प
(C) घड़वा शिल्प
(D) कमार शिल्प
(B) ढोकरा शिल्प
Q. छत्तीसगढ़ बजट 2024-25 का अनुमानित ‘कुल आय’ कितना है?
(A) 1,21,501 करोड़
(B) 1,02,500 करोड़
(C) 1,50,000 करोड़
(D) 1,47,500 करोड़
Q. छत्तीसगढ़ बजट 2024-25 का अनुमानित ‘कुल व्यय’ कितना है?
(A) 1,10,501 करोड़
(B) 1,21,500 करोड़
(C) 1,04,000 करोड़
(D) 1,47,446 करोड़
Q. छत्तीसगढ़ बजट 2024-25 का अनुमानित ‘राजस्व व्यय’ कितना है?
(A) 1,02,501 करोड़
(B) 1,24,840 करोड़
(C) 1,20,452 करोड़
(D) 1,47,446 करोड़
(B) 1,24,840 करोड़ (यह वर्ष 2023-24 में 1,02,501 करोड़ था)
Q. छत्तीसगढ़ बजट 2024-25 का अनुमानित ‘पूंजीगत व्यय’ कितना है?
(A) 18,660 करोड़
(B) 22,300 करोड़
(C) 25,620 करोड़
(D) 21,020 करोड़
(B) 22,300 करोड़ (यह वर्ष 2023-24 में 18,660 करोड़ था)
Q. छत्तीसगढ़ बजट 2024-25 का अनुमानित ‘राजकोषीय घाटा’ कितना है?
(A) 15,200 करोड़
(B) 16,296 करोड़
(C) 21,020 करोड़
(D) 25,620 करोड़
(B) 16,296 करोड़ (यह कुल व्यय – कुल प्राप्ति = राजकोषीय घाटा, जो वर्ष 2023-24 में 15,200 करोड़ था)
Q. छत्तीसगढ़ बजट 2024-25 में कुल आय का कितना प्रतिशत की वृद्धि हुई?
(A) 20 प्रतिशत
(B) 22 प्रतिशत
(C) 25 प्रतिशत
(D) 28 प्रतिशत
(B) 22 प्रतिशत
Q. छत्तीसगढ़ प्रदेश की राज्य सकल उत्पाद (GDP) को कितने गुना बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पांच
(D) पांच – 5 लाख करोड़ से 10 लाख करोड़ की दुगुना बढ़ोत्तरी के साथ
Q. छत्तीगढ़ प्रदेश में नवीन कृषि एवं उद्यानिकी महाविद्यालय की स्थापना किया जायेगा?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पांच
(C) चार – कुनकुरी (जशपुर), रामचंद्रपुर (बलरामपुर), खड़गांव (राजनांदगांव), शीलफिफि (सूरजपुर) में एवं दुर्ग व सरगुजा जिले में कृषि यांत्रिकी कार्यालय की स्थापना
Q. फाॅरेंसिक साइंस प्रयोगशाला की स्थापना किस विश्वविद्यालय में किया जायेगा?
(A) पं सुंदरलाल शर्मा विश्वविद्यालय
(B) गुरू घासीदास विश्वविद्यालय
(C) पं रविशंकर विश्वविद्यालय
(D) महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय
(C) पं रविशंकर विश्वविद्यालय – राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू अंतर्गत छत्तीसगढ़ प्रौद्योगिकी संस्थान व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सिस्टम द्वारा शिक्षा संचालित किया जावेगा।
Q. किस छत्तीसगढ़ भाषा के विकास हेतु बजट 2024 में कितनी राशि का प्रावधान किया गया?
(A) छत्तीसगढ़ी
(B) हल्बी
(C) गोंडी
(D) कुडुख
(C) गोंडी – विकास हेतु 2 करोड़ 50 लाख राशि का प्रावधान तहत् हिंदी व छत्तीसगढ़ी से गोंडी भाषा के अनुवाद के लिए साॅफ्टवेयर का निर्माण किया जावेगा
Q. छत्तीसगढ़ रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किसके लिए किया गया है?
(A) मानव तस्करी हेतु
(B) मादक खाद्य प्रदार्थ वितरण
(C) जंगली हाथी मानव द्वंद से बचाव हेतु
(D) पर्यावरण संरक्षण बचाव हेतु
(C) जंगली हाथी मानव द्वंद से बचाव हेतु – इस टीम गठन हेतु बजट 2024 में 20 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया।
Q. छत्तीसगढ़ में नवीन संगीत महाविद्यालय का निर्माण कहां किया जायेगा?
(A) बिलासपुर
(B) नवा रायपुर
(C) जगदलपुर
(D) अंबिकापुर
(B) नवा रायपुर
Q. प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए कितने रूपए का प्रावधान किया गया है?
(A) 7012 करोड़
(B) 7098 करोड़
(C) 6412 करोड़
(D) 8369 करोड़
(D) 8369 करोड़ – छ.ग. आवास योजना हेतु अनुपूरक बजट में 3800 करोड़ रूपए से बढ़ाकर 8369 करोड़ का प्रावधान किया गया
Q. छत्तीसगढ़ बजट 2024 में कृषि उन्नति योजना हेतु कितने करोड़ राशि का प्रावधान किया गया?
(A) 10 हजार करोड़
(B) 11 हजार करोड़
(C) 12 हजार करोड़
(D) 13 हजार करोड़
(A) 10 हजार करोड़
Q. छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा ‘जल जीवन मिशन योजना‘ हेतु प्रावधानित राशि कितनी है?
(A) 6000 करोड़
(B) 5500 करोड़
(C) 4500 करोड़
(D) 3500 करोड़
(C) 4500 करोड़
Q. ‘दीनदयाल उपाध्याय भूमि कृषि मजदूर कल्याण योजना‘ हेतु कितने करोड़ राशि का प्रावधान रखा गया?
(A) 350 करोड़
(B) 450 करोड़
(C) 550 करोड़
(D) 500 करोड़
(D) 500 करोड़ – 10,000 प्रतिवर्ष भूमिहीन खेतिहर मजदूर को एवं युवाओं हेतु छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना का लाभ
Q. श्री रामलला दर्शन योजना हेतु कितने करोड़ राशि का प्रावधान किया गया है?
(A) 25 करोड़
(B) 30 करोड़
(C) 35 करोड़
(D) 40 करोड़
(C) 35 करोड़
Q. छत्तीसगढ़ बजट 2024 में कृषि बजट में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई है?
(A) 10 प्रतिशत
(B) 20 प्रतिशत
(C) 25 प्रतिशत
(D) 33 प्रतिशत
(D) 33 प्रतिशत – कुल 13,438 करोड़ रूपए प्रावधान किया गया
Q. छत्तीसगढ़ के सिंचाई परियोजनाओं के लिए कितने करोड़ राशि का प्रावधान किया गया है?
(A) 100 करोड़
(B) 200 करोड़
(C) 300 करोड़
(D) 500 करो़ड़
(C) 300 करोड़ – सिंचाई बांधों हेतु 72 करोड़ रूपए व सिंचाई रकबे के विस्तार हेतु 3000 करोड़ रूपए प्रस्तावित
Q. रायगढ़ जिलें में केलो परियोजना के तहत सिंचाई परियोजनाओं के लिए कितनी राशि प्रावधान किया गया?
(A) 300 करोड़
(B) 200 करोड़
(C) 150 करोड़
(D) 100 करोड़
(D) 100 करोड़
Q. छत्तीसगढ़ राज्य जल केंद्र स्थापना के लिए बजट में प्रावधानित राशि कितनी है?
(A) 1 करोड़
(B) 2 करोड़
(C) 5 करो़ड़
(D) 8 करोड़
(A) 1 करोड़ – राज्य सिंचाई बांधों की सुरक्षा हेतु 72 करोड़ राशि प्रस्तावित
Q. छत्तीसगढ़ महिलाओं को स्व सहायता समूहों द्वारा रोजगार देने हेतु प्रावधानित राशि कितनी है?
(A) 520 करोड़
(B) 550 करोड़
(C) 561 करोड़
(D) 580 करोड़
(C) 561 करोड़
Q. पंचायत और ग्रामीण विकास हेतु कितने रूपए राशि का प्रावधान किया गया है?
(A) 72,000 करोड़
(B) 72,650 करोड़
(C) 70,660 करोड़
(D) 70,539 करोड़
(D) 70,539 करोड़ – पंचायत एवं ग्रामीण विकास क्षेत्र में 70 प्रतिशत वृद्धि के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार हेतु 2887 करोड़ राशि प्रावधानित
Q. छत्तीसगढ़ बजट 2024 में सड़क निर्माण हेतु कितनी राशि प्रावधानित किया गया?
(A) 701 करोड़
(B) 750 करोड़
(C) 801 करोड़
(D) 841 करोड़
(D) 841 करोड़
Q. छत्तीसगढ़ यूथ हाॅस्टल, नई दिल्ली में सिविल सर्विस परीक्षाओं हेतु कितनी सीटों की वृद्धि की गई?
(A) 100
(B) 120
(C) 150
(D) 200
(D) 200 – द्वारिका नई दिल्ली में यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने हेतु यूथ हास्टल में वर्तमान सीटें 65 से बढ़ाकर 200 सीटें व 5 वर्षों तक निःशुल्क भोजन व्यवस्था
Q. छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना 2024 के लिये बजट में कितनी राशि का प्रावधान किया गया?
(A) 119 करोड़
(B) 117 करोड़
(C) 109 करोड
(D) 105 करोड़
(B) 117 करोड़ – छत्तीसगढ़ की विवाहित महिलाओं को प्रतिवर्ष 12000 रूपए ‘रू. 1000 प्रतिमाह‘ राशि प्रदान की जावेगी
Q. छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा ग्राम पंचायत स्तरीय महिला सदन बनाने हेतु कितनी राशि का प्रावधान किया गया?
(A) 10 करोड़
(B) 15 करोड़
(C) 25 करोड़
(D) 50 करोड़
(D) 50 करोड़
Q. छत्तीसगढ़ के 5 शक्तिपीठों को विकसित करने हेतु प्रावधानित राशि है?
(A) 20 करोड़
(B) 15 करोड़
(C) 10 करोड़
(D) 5 करोड़
(D) 5 करोड़
Q. तेंदूपत्ता संग्राहकों को प्रतिमानक बोरा में कितने रूपए की वृद्धि की गई?
(A) 4000 रूपए
(B) 4500 रूपए
(C) 5000 रूपए
(D) 5500 रूपए
(D) 5500 रूपए – वर्ष 2024 में तेंदूपत्ता संग्राहकों को 4000 से बढ़ाकर 5500 रूपए की वृद्धि एवं उनके परिवारों को चरण पादुका हेतु 35 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया
Q. छत्तीसगढ़ युवाओं को प्रोत्साहित करने कला, साहित्य और खेल क्षेत्र में कितनी राशि का प्रावधान किया गया?
(A) 1 करोड़ 50 लाख
(B) 2 करोड़ 50 लाख
(C) 3 करोड़ 50 लाख
(D) 4 करोड़ 50 लाख
(A) 1 करोड़ 50 लाख
Q. छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस बल में कितनी पदों की वृद्धि की घोषणा किया गया है?
(A) 1000
(B) 1089
(C) 1200
(D) 1234
(B) 1089
Q. ‘अमृत मिशन योजना’ के लिए कितने राशि का प्रावधान किया गया है?
(A) 705 करोड़
(B) 750 करोड़
(C) 760 करोड़
(D) 796 करोड़
(D) 796 करोड़
Q. छत्तीसगढ़ में नालंदा परिसर की तर्ज पर नवीन लाईब्रेरी का निर्माण किया जायेगा?
(A) 22
(B) 25
(C) 30
(D) 20
(A) 22
Q. छत्तीसगढ़ बजट 2024 में ‘मुख्यमंत्री जन पर्यटन योजना‘ हेतु राशि का प्रावधान है?
(A) 5 करोड़
(B) 8 करोड़
(C) 10 करोड़
(D) 15 करोड़
(A) 5 करोड़
Q. छत्तीसगढ़ बजट 2024 में स्मार्ट सिटी बनाने हेतु कितनी राशि प्रावधान किया गया?
(A) 300 करोड़
(B) 350 करोड़
(C) 450 करोड़
(D) 404 करोड़
(D) 404 करोड़ – रायपुर, बिलासपुर स्मार्ट सिटी हेतु अग्रसर
Q. छत्तीसगढ़ में साइंस सिटी निर्माण हेतु बजट में प्रावधानित राशि कितनी है?
(A) 30 करोड़
(B) 32 करोड़
(C) 33 करोड़
(D) 34 करोड़
(D) 34 करोड़
Q. वर्ष 2024 में सिम्स के नवनिर्माण के लिए बजट में कितने राशि का प्रावधान किया गया?
(A) 500 करोड़
(B) 600 करोड़
(C) 700 करोड़
(D) 800 करोड़
(C) 700 करोड़ – साथ ही मनेन्द्रगढ़, कुनकुरी में 220 बिस्तरों वाला अस्पतालों का निर्माण
Q. अटल श्रम शक्ति योजना के लिए बजट में कितनी राशि का प्रावधान है?
(A) 123 करोड़
(B) 125 करोड़
(C) 150 करोड़
(D) 200 करोड़
(A) 123 करोड़ – साथ ही युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने छ.ग. उद्यम क्रांति योजना का प्रारंभ
Q. बजट 2024 में सौर सिंचाई सुविधाओं के विस्तार के लिए कितनी राशि का प्रावधान है?
(A) 140 करोड़
(B) 150 करोड़
(C) 160 करोड़
(D) 170 करोड़
(D) 170 करोड़ – 6 लाख 96 हजार कृषि पंपों को भी लाख दिया जावेगा
Q. छत्तीसगढ़ बजट 2024 में बिजली हाॅफ योजना हेतु कितनी राशि का प्रावधान किया गया?
(A) 1247 करोड
(B) 1274 करोड़
(C) 1200 करोड़
(D) 1265 करोड़
(B) 1274 करोड़ – साथ ही एकल बत्ती के लिए 540 करोड़ राशि का प्रावधान
Q. छत्तीसगढ़ अधोसंचना विकास को प्रोत्साहित करने हेतु बजट में कितनी राशि का प्रावधान है?
(A) 8800 करोड़
(B) 8534 करोड़
(C) 8317 करोड़
(D) 8233 करोड़
(C) 8317 करोड़
Q. कटघोरा से डोंगरगढ़ रेल लाइन निर्माण हेतु कितनी राशि का प्रावधान दिया गया?
(A) 200 करोड़
(B) 300 करोड़
(C) 500 करोड़
(D) 800 करोड़
(B) 300 करोड़
> इन्हें भी पढ़ें <
छत्तीसगढ़ बजट 2023 संबंधी प्रश्नोत्तरी