Telegram Group Join
WhatsApp Group Join
Fecebook Group Join

Computer Gk: छत्तीसगढ़ CGVYAPAM संयुक्त भर्ती परीक्षा (CROS) संबंधित Questions (माॅडल आंसर) Hindi में Quiz

Computer Gk: छत्तीसगढ़ CGVYAPAM संयुक्त भर्ती परीक्षा (CROS) संबंधित Question (माॅडल आंसर) Hindi में Quiz | CGVYAPAM Computer Gk Hindi

it's general knowledge questions about computer awareness quiz | cgvyapam computer gk hindi quiz pdf | chhattisgarh sanyukt bharti pariksha (CROS 17) question papers with answer | cg online mock test | which is chhattisgarh stenographer, steno typist, assistant grade-III (AG-III), data entry operator related exam objective questions paper in hindi pdf etc.
CGVYAPAM Combined Exam Previous Year Question Paper

छत्तीसगढ़ CGVYAPAM संयुक्त भर्ती परीक्षा (CG Combined Exam Previous Year Question Paper) संबंधित CGVYAPAM Computer Gk Quiz

Q1: ई-मेल पता लिखने का सही तरीका कौन सा है ?
[A] name@website.info
[B] www.nameofwebsite.com
[C] name@website.com
[D] name.website.com

[A] name@website.info ✔

Q2: ई-काॅमर्स क्या है ?
[A] अन्तर्राष्ट्रीय सामानों की खरीद और बिक्री
[B] इंटरनेट पर सामान और सर्विस की खरीद और बिक्री
[C] दुकान में नहीं मिलने वाले सामान और सर्विस की खरीद और बिक्री
[D] कम्प्यूटर से समान की खरीद और बिक्री

[B] इंटरनेट पर सामान और सर्विस की खरीद और बिक्री ✔

Q3: Computer Network के द्वारा प्रसारित खुद को दोहराने वाले Program का नाम क्या है ?
[A] Key logger
[B] Worm
[C] Cracker
[D] उपरोक्त सभी

[B] Worm ✔

Q4: किसी व्यक्ति के द्वारा अपनी पहचान के साथ हेराफेरी कर किसी गुप्त सूचना प्राप्त करने का प्रयास क्या कहलाता है ?
[A] Computer Virus
[B] Phishing Scams
[C] Spyware Scams
[D] Spam

[B] Phishing Scams ✔

Q5: कौन सी विशेषता Multimedia System का है ?
[A] अधिक स्टोरेज
[B] अधिक डाटा रेट
[C] बड़ा माॅनीटर
[D] (अ) एवं (ब) दोनों

[D] (अ) एवं (ब) दोनों ✔

Q6: कोई व्यक्ति Slid Show को कैसे रोक सकता है ?
[A] Escape को दबाकर
[B] Right Arrow को दबाकर
[C] Left Arrow को दबाकर
[D] Down Arrow को दबाकर

[A] Escape को दबाकर ✔

Q7: Anti Virus Program के संदर्भ में कौन सा सही है ?
[A] McAfee
[B] AVG
[C] Kaspersky
[D] AU

[D] AU ✔

Q8: Computer का Supervisor कौन होता है ?
[A] ए.एल.यू
[B] ओ.एस.
[C] सी.पी.यू.
[D] सी.यू.

[B] ओ.एस. ✔

Q9: कौन सा एक Impact Printer है ?
[A] Daisy Wheel Printer
[B] Line Printer
[C] Dot Matrix Printer
[D] उपरोक्त सभी

[D] उपरोक्त सभी ✔

Q10: Google Search Engine से प्राप्त Web Page में आपकी पंसद के शब्द को ढूँढ़ने के लिये आवश्यक Shortcut Keyword है ?
[A] CTRL + E
[B] CTRL + F
[C] CTRL + Z
[D] CTRL + X

[B] CTRL + F ✔

Q11: Banking, Railway आदि में कौन सा Computer का उपयोग होता है ?
[A] Mini कम्प्यूटर
[B] Micro कम्प्यूटर
[C] Main Frames
[D] Super कम्प्यूटर

[C] Main Frames ✔

Q12: कम्प्यूटर में, निम्नलिखित में से कौन सा उत्पाद, डाटा प्रसंस्करण (Data Processing) से मिलता है ?
[A] सूचना
[B] डाटा
[C] साॅफ्टवेयर
[D] सिस्टम

[A] सूचना ✔

Q13: CPU का मुख्य कार्य होता है ?
[A] प्रोग्राम निर्देशों का पालन
[B] भविष्य के लिये डाटा/सूचना को संग्रहित करना
[C] आँकड़ों और सूचना की प्रक्रिया
[D] दोनों (A) एवं (C)

[D] दोनों (A) एवं (C) ✔

Q14: कौन सा Output Device नहीं है ?
[A] स्कैनर
[B] प्रिन्टर
[C] टच स्क्रीन
[D] प्लाॅटर

[A] स्कैनर ✔

Q15: एक डाॅट मैट्रिक्स प्रिन्टर (Dot matrix Printer)

(1) एक बार में एक पूरी लाइन प्रिंट करता है
(2) एक नाॅन इम्पेक्ट प्रिन्टर है
(3) एक बार में एक से अधिक काॅपी निकालता है
(4) एक बार में एक अक्षर प्रिंट करता है

उपरोक्त कौन से वाक्य सही है ?
[A] 1 और 2
[B] 1 और 3
[C] 3 और 4
[D] 2 और 3

[C] 3 और 4 ✔

Q16: एक मल्टीमीडिया वीडियो फाईल में श्रेणीबद्ध क्रम में होते हैं ?
[A] पिक्चर
[B] आॅडियो
[C] फ्रेम
[D] सिग्नल

[C] फ्रेम ✔

Q17: निम्न में से कौन सा एक मल्टीमीडिया फाईल हो सकता है ?
[A] टेक्स्ट, पिक्चर्स
[B] आॅडियो, वीडियो
[C] एनीमेशन
[D] उपरोक्त सभी

[D] उपरोक्त सभी ✔

Q18: कौन से Device में Data एक से अधिक बार नहीं लिखा (स्टोर करना) जा सकता है ?
[A] सी डी-आर.
[B] सी.डी.-आर. डब्ल्यू.
[C] डी.वी.डी.-आर. डब्ल्यू.
[D] Flash Drive

[A] सी डी-आर. ✔

Q19: किस Disk की Storage Capacity (भंडारण क्षमता) सबसे ज्यादा होती है ?
[A] ब्लूरे
[B] फ्लाॅपी डिस्क
[C] सीडी
[D] डीवीडी

[A] ब्लूरे ✔

Q20: SEO का पूर्ण रूप (Full Form) क्या है ?
[A] सर्च इंजन आॅर्गेनाइजेशन
[B] सर्च इंजन आॅपरेशन
[C] सर्च इंजन आॅप्टिमाइजेशन
[D] सर्च इंजन आॅब्जेक्टिव

[C] सर्च इंजन आॅप्टिमाइजेशन ✔

Q21: एक लेजर प्रिन्टर
(1) इंकजेट प्रिंटर की तुलना में अच्छी गुणवत्ता वाला प्रिंटआउट देता है
(2) इंकजेट प्रिंटर की तुलना में कम खर्चीला है
(3) डाॅट मैट्रिक्स प्रिंटर की तुलना में ज्यादा खर्चीली है
(4) डाॅट मैट्रिक्स प्रिंटर की तुलना में अच्छी गुणवत्ता वाला प्रिंटआउट देता है

उपरोक्त कौन -से वाक्य सही है ?
[A] 1 और 2
[B] 2 और 3
[C] 1, 2 और 4
[D] 1, 3 और 4

[D] 1, 3 और 4 ✔

Q22: इनमें कौन सा एकल (Single) यूजर आॅपरेटिंग सिस्टम है ?
[A] MS-DOS
[B] UNIX
[C] ZENIX
[D] LINUX

[A] MS-DOS ✔

Q23: लिनक्स एक _________ आॅपरेटिंग सिस्टम है ?
[A] माइक्रोसाॅफ्ट
[B] ओपन सोर्स
[C] विन्डोस
[D] मैक

[B] ओपन सोर्स ✔

Q24: MS-Word में Document के नीचे पहुँचने के लिये निम्न में से कौन सा Keys दबाते है ?
[A] Page Down Key
[B] Home Key
[C] Ctrl + END Key
[D] End Key

[C] Ctrl + END Key ✔

Q25: Spellings Checking करने के लिये कौन सा Function Keys का उपयोग होता है ?
[A] F2
[B] F5
[C] F7
[D] F11

[C] F7 ✔

Q26: डाॅक्यूमेंट, मूवी, इमेज और फोटोग्राफ आदि कहाँ संरक्षित होते हैं ?
[A] एप्लिकेशन सर्वर
[B] वेब सर्वर
[C] प्रिंटर सर्वर
[D] फाईल सर्वर

[D] फाईल सर्वर ✔

Q27: सीडी में कौन सा तकनीक उपयोग होता है ?
[A] मेकैनिकल
[B] इलेक्ट्रिकल
[C] लेजर
[D] इलेक्ट्रोमैग्नेटिक

[C] लेजर ✔

Q28: ज्यादा स्टोर (High Storage) करने की क्षमता वाला स्टोर माध्यम कौन सा हो सकता है ?
[A] डी0वी0डी0
[B] पेन ड्राइव
[C] सीडी
[D] फ्लाॅपी डिस्क

[A] डी0वी0डी0 ✔

Q29: कौन सा Search Engine नहीं है ?
[A] Altavista.com
[B] Google.com
[C] Facebook.com
[D] Yahoo.com

[C] Facebook.com ✔

Q30: ई-मेल का विस्तृत नाम है –
[A] इलेक्ट्रानिक मेल
[B] इलेक्ट्रिक मेल
[C] मेकैनिकल मेल
[D] इलेक्ट्रोमेकैनिकल मेल

[A] इलेक्ट्रानिक मेल ✔

इन्हें भी पढ़ें

विषय संबंधित पोस्ट
2 Comments
  1. BHAGWAT RAM KRIPAL says

    Sir ji print ka options do na

    1. cggkquiz says

      In the future, we will try to create downloadable separate PDF of all Gk Questions and Quizzes..

Your email address will not be published.