छत्तीसगढ़ व्यापम परीक्षा (CG VYAPAM FCSI) – खाद्य नागरिक आपूर्ति निरीक्षक (Food Inspector) हेतु उपभोक्ता संरक्षण एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, राज्य खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम तथा आवश्यक वस्तु अधिनियम (Act)/ धारा (Section)/ अनुसूची (Schedule)/ अध्याय (Chapters)/ नियम (Rules) से संबंधी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी (CGVYAPAM Food Inspector question Paper Quiz).
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं उपभोक्ता संरक्षण परीक्षा से संबंधी प्रश्नोत्तरी
विषय
खाद्य नागरिक आपूर्ति निरीक्षक परीक्षा से संबंधी प्रश्न-उत्तर | CG VYAPAM Food Inspector Question Quiz
खाद्य नागरिक आपूर्ति निरीक्षक परीक्षा संबंधी पूछे जाने वाले प्रश्न-उत्तर (प्रश्नोत्तरी) – CGVYAPAM Food Inspector Question and Answer in Hindi Quiz (MCQ).
Q. राज्य खाद्य एवं सुरक्षा अधिनियम 2012 (Food Safety and Standards Act – FSSAI) की अनुसूची-II में 3 से 6 वर्ष आयु समूह के बच्चों को कितनी कैलोरी तथा कितना प्रोटीन देना आवश्यक है?
[A] 500 कैलोरी 12-15 ग्राम प्रोटीन
[B] 400 कैलोरी 12-15 ग्राम प्रोटीन
[C] 500 कैलोरी 10 ग्राम प्रोटीन
[D] 800 कैलोरी 20-25 ग्राम प्रोटीन
Q. आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 (The Essential Commodities Act, 1955) के अंतर्गत क्या आवश्यक वस्तु (necessary item) की श्रेणी में नहीं आता है?
[A] औषधि
[B] तिलहन
[C] कच्चा जूट
[D] सूती कपड़े
Q. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 (Food Safety and Standards Act, 2013) के तहत शिकायत निवारण तंत्र का उल्लेख किस अध्याय में हैं?
[A] अध्याय-V
[B] अध्याय-VI
[C] अध्याय-VII
[D] अध्याय-VIII
Q. खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 की धारा-16 के तहत राज्य खाद्य आयोग (State Food Commission) में कितने सदस्य होते हैं ?
[A] 3
[B] 4
[C] 5
[D] 6
Q. आवश्यक वस्तु में क्या शामिल नहीं है?
[A] औषधि
[B] खाद्य पदाथ
[C] उर्वरक
[D] किताबें
Q. आवश्यक वस्तु अधिनियम कब लागू हुआ ?
[A] 1 अप्रैल 1955
[B] 10 अप्रैल 1955
[C] 1 मई 1955
[D] 1 जून 1955
Q. राशन कार्ड जारी करने के लिए किस महिलाओं को गृहस्थि का मुखिया माना जा सकेगा ?
[A] गृहस्थि में सबसे वरिष्ठ महिला
[B] वह महिला जिसकी आयु 18 वर्ष से कम न हो
[C] (A) व (B) दोनों आवश्यक है
[D] कोई नहीं
Q. जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष को नियुक्ति के लिए गठित चयन समिति में कौन सा सदस्य नहीं होगा?
[A] राज्य उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
[B] सचिव, राज्य शासन विधि विभाग
[C] सचिव, राज्य शासन उपभोक्ता मामलों के विभाग के सचिव
[D] कोई नहीं
Q. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में अपने लोगों को पोषाहार स्तर एवं जीवन स्तर ऊँचा करने और लोक स्वस्थ्य को सुधारने के लिए राज्य का प्राथमिक कर्त्तव्य माना गया है?
[A] अनुच्छेद 44
[B] अनुच्छेद 45
[C] अनुच्छेंद 46
[D] अनुच्छेद 47
Q. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 (Food Safety and Standards Act, 2013) के तहत निम्नांकित में से किस समूह के बालकों को पोषणीय सहायता देने का प्रावधान है?
[A] 6 माह से कम आयु समूह के बालक
[B] 6 माह से 6 वर्ष तक के आयु समूह के बालक
[C] 06 वर्ष से 14 वर्ष तक के आयु समूह के बालक
[D] उपरोक्त सभी
Q. राष्ट्रीय उपभोक्ता आयोग, राज्य उपभोक्ता आयोग अथवा जिला फोरम के किसी आदेश का अनुपालन के लिए आने वाले अधिक दण्ड का प्रावधान निम्नांकित है?
[A] 3 वर्ष अथवा रू. 10 हजार
[B] 3 वर्ष तथा रू. 10 हजार
[C] 3 वर्ष तथा रू. 2 हजार
[D] 3 वर्ष अथवा रू. 2 हजार
Q. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 (Consumer Protection Act, 1986) के किस धारा (Section) के तहत राष्ट्रीय उपभोक्ता आयोग द्वारा विनियम बनाए जा सकते हैं ?
[A] धारा 29(A)
[B] धारा 30(A)
[C] धारां 30
[D] धारा 29
Q. आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत तथ्यों की रिपोर्ट कौन करेगा ?
[A] लोक सेवक
[B] सामान्य व्यक्ति
[C] मालिक
[D] पीडित व्यक्ति
Q. आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के किस धारा में अधिनियम के उल्लंघन के लिए शास्ति (Penalties) का प्रावधान है?
[A] धारा(6)(ब)
[B] धारा(6)(स)
[C] धारा(7)
[D] धारा(8)
Q. दूरस्थ, पहाड़ी तथा जनजाति क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए किस धाराओं में प्रावधान दिया गया है ?
[A] धारा (27)
[B] धारा (28)
[C] धारां (29)
[D] धारा (30)
Q. किस परिवार के लिए राज्य खाद्य एवं सुरक्षा अधिनियम 2012 के तहत अनुसूची-I (Schedule-I) में दाल देने का प्रावधान नहीं है?
[A] सामान्य परिवार
[B] अंत्योदय परिवार
[C] प्राथमिक परिवार
[D] उपरोक्त सभी
Q. राज्य खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम 2012 (CG Food and Nutrition Security Act, 2012) की किस धारा के तहत गर्भवती तथा शिशुवती महिलाओं के लिए निःशुल्क भोजन हेतु योजना बनाई गई है?
[A] धारा (2)
[B] धारा (3)
[C] धारां (4)
[D] धारा (5)
Q. केन्द्रीय सरकार को आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955‘‘ को निम्नांकित धारा के अंतर्गत खाद्य सामग्री के कीमतों में चढ़ाव को रोकने का अधिकार दिया गया है?
[A] धारा 3(A)
[B] धारा 3(B)
[C] धारां 4
[D] धारा 5
Q. आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के अपराधों का विशेष अदालतों द्वारा ट्रायल का प्रावधान किसमें दिया गया है?
[A] धारा 12(अ)(अ)
[B] धारा 12(अ)(ब)
[C] धारां 12
[D] धारा 12(ब)
Q. कौन सा व्यक्ति आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा-3 के तहत पारित आदेश का उल्लंघन किया माना जायेगा?
[A] वह जो आदेश का उल्लंघन करता है
[B] वह जो को उल्लंघन करने का दुष्प्रेरण करता है
[C] (अ) व (ब) दोनों ही
[D] उपरोक्त नहीं
Q. पूर्विका प्राप्त गृहस्थियों के संबंध में क्या सही नहीं है?
[A] पूर्वि का प्राप्त गृहस्थियों की पहचान के लिए मार्गदर्शी सिद्धांत बनाने का उल्लेख धारा 10 में है
[B] ये मार्गदर्शी सिद्धांत राज्य शासन द्वारा बनाए जाए
[C] राज्य शासन को 365 दिन के अनधिक अवधि में मार्गदर्शक सिद्धांतों के अनुसार ऐसे प्राप्त गृहस्थितियों को पहचान करेगा
[D] उपरोक्त में कोई नहीं
Q. आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 6(अ) के तहत अधिग्रहण का आदेश (Order of Acquisition) निम्न के लिए नहीं किया जाएगा?
[A] पशु
[B] गाड़ी
[C] जलयान
[D] पशु, गाड़ी तथा जलयान का अधिग्रहण तब तक नहीं किया जाएगा जब तक कलेक्टर को समाधानकारक रूप से सिद्ध न हो कि ये प्रवहण के रूप में उपयोग किए जाते हैं
Q. क्या उपरोक्त उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 (Consumer Protection Act, 1986) को उल्लेखित समुचित प्रयोगशाला की श्रेणी में नहीं आते हैं?
[A] केन्द्रीय सरकार से मान्यता प्राप्त एक प्रयोगशाला
[B] एक प्रयोगशाला जिसे केन्द्रीय सरकार के मार्गदर्शी सिद्धांत के अनुसार राज्य सरकार द्वारा मान्यता दी गई है
[C] कोई भी राजकीय विश्वविद्यालय की प्रयोगशाला
[D] कोई नहीं food inspector question
Q. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 की धारा(3) संबंधित है ?
[A] परिभाषाएँ
[B] उपभोक्ता विवाद
[C] केन्द्रीय उपभोक्ता सुरक्षा परिषद के गठन से
[D] उपरोक्त कोई नहीं
Q. राज्य उपभोक्ता संरक्षण परिषद की न्यूनतम कितनी सभा होनी चाहिए?
[A] प्रत्येक माह में कम से कम एक बार
[B] प्रत्येक वर्ष में कम से कम एक बार
[C] प्रत्येंक वर्ष में कम से कम दो बार
[D] प्रत्येक वर्ष में कम से कम तीन बार
Q. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 की धारा(15) के तहत किसी भी अपील का प्रावधान नहीं होगा उन प्रकरणों के लिये किसी व्यक्ति को कोई राशि संदाय किया जाना अपेक्षित हो बशर्ते कि-
[A] उसने निहित प्रक्रिया द्वारा उस राशि का 30 प्रतिशत जमा किया हो
[B] उसने निहित प्रक्रिया द्वारा उस राशि का 40 प्रतिशत जमा किया हो
[C] उसनें निहित प्रक्रिया द्वारा उस राशि का 50 प्रतिशत जमा किया हो
[D] उपरोक्त में कोई नहीं
Q. आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा(3) के अधीन वसूल की जाने वाली रकम पर कितने प्रतिशत की दर से ब्याज वसूला जा सकता है?
[A] 10 प्रतिशत
[B] 20 प्रतिशत
[C] 15 प्रतिशत
[D] 23 प्रतिशत
Q. राज्य खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम 2012 के तहत कौन सा परिवार पात्र परिवार नहीं उल्लेखित है?
[A] प्राथमिक परिवार
[B] सामान्य परिवार
[C] अंत्योदय परिवार
[D] गरीबी रेखा से नीचे का परिवार
Q. आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955के किस धारा में आवश्यक वस्तुओं के उत्पादन, प्रदान, वितरण के नियंत्रण के अधिकार का उल्लेख है?
[A] धारा (3)
[B] धारा (4)
[C] धारां (5)
[D] धारा (6)
Q. किसी अधिहरण के आदेश से व्यथित कोई व्यक्ति कितने समय में, किसी ऐसे न्यायिक प्राधिकारी जिसे राज्यशासन के नियुक्त किया हो, अपील कर सकेगा?
[A] अपने को आदेश की संसूचना के 1 माह के भीतर
[B] अपने को आदेश की संसूचना के 2 माह के भीतर
[C] आदेश जारी होने की तिथि से 1 माह के भीतर
[D] आदेश जारी होने के 2 माह के भीतर
👇 इन्हें भी पढ़ें 👇
(भाग-02) छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम संबंधी जानकारी