वैज्ञानिक सिद्धांत एवं नियम, परिभाषा उदाहरण सहित | Basic Physics Laws and Rules
Basic Laws of Physics : आगामी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले वैज्ञानिक सिद्धांत एवं नियम, परिभाषा उदाहरण सहित अर्थात भौतिकी के बुनियादी नियम- वैज्ञानिक सिद्धांत (scientific physics laws) की सभी परिभाषाएँ जैसे- न्यूटन के गति के नियम (newton’s laws of motion), गुरुत्वाकर्षण नियम, ऊर्जा का संरक्षण, अभिलेखीय, कुलम नियम, ओम नियम, थर्मोडायनामिक्स नियम नीचे दी गई है:-
General Science Basic Physics Laws- Principle, Rules and Methods
विषय - सूची
- General Science Basic Physics Laws- Principle, Rules and Methods
- न्यूटन के गति के नियम (Newton’s Laws of Motion)
- न्यूटन का गुरुत्वाकर्षण नियम (Newton’s Gravitational Law)
- न्यूटन का शीतलन नियम (Newton’s Law of Cooling)
- ऊर्जा संरक्षण के सिद्धांत (Conservation of Energy)
- आर्किमिडीज का सिद्धांत (Archimedes’ Principle)
- कूलाॅम का व्युत्क्रम वर्ग नियम (Coulomb’s law)
- ओम का नियम (Rules of OM)
- उष्मा गतिकी के नियम (Law Of Thermodynamics)
- चाल्र्स का नियम (Charles’ Law)
- गैसों का गतिज सिद्धांत (Kinetic Theory of Gases)
- रदरफोर्ड का नाभिकीय सिद्धांत (Rutherford’s Nuclear Theory)
- दाब का नियम (Rules of Pressure)
- जूल थाॅमसन प्रभाव (Joule Thomson Effect)
- बर्नूली (बरनौली) का प्रमेय/नियम (Bernoulli Theorem)
- केप्लर का ग्रहीय गति का नियम (Kepler’s Laws of Planetary Motion)
- डाॅप्लर का नियम (Doppler’s Law)
- बाॅयल का नियम (Boyle’s Law)
- पास्कल का नियम (Pascal’s Law)
- हुक का नियम (Hooke’s Law)
- किरचाॅप का ताप नियम (Kirchhoff’s Circuit Laws)
- संवेग संरक्षण का सिद्धांत (The Principle of Conservation of Momentum)
- आधुनिक आवर्त नियम (The Modern Periodic Law)
- मैण्डलीफ का आवर्त नियम (Mendeleev’s Periodic Law)

न्यूटन के गति के नियम (Newton’s Laws of Motion)
- प्रथम नियम (newton’s first law of motion) : कोई वस्तु तब तक अपनी गति अथवा विरामावस्था में होती है जब तक कि उस पर कोई बाह्य बल न आरोपित किया जाए।
- द्वितीय नियम (newton’s second law of motion) : संवेग में परिवर्तन की दर आरोपित बल के समानुपाती होती है एवं परिवर्तन उसी दिशा में होता है जिस दिशा में बल आरोपित किया जाता है अर्थात् F =ma [वस्तु पर बल = द्रव्यमान x त्वरण]
- तृतीय नियम (newton’s third law of motion) : प्रत्येक क्रिया के विपरीत और बराबर प्रतिक्रिया होती है।
न्यूटन का गुरुत्वाकर्षण नियम (Newton’s Gravitational Law)
किन्ही दो पिण्डों के बीच कार्य करने वाले बल का परिणाम, पिण्डों के द्रव्यमान के गुणनफल के समानुपाती तथा उनके बीच की दूरी के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती होता है।
न्यूटन का शीतलन नियम (Newton’s Law of Cooling)
किसी वस्तु के शीतलन की दर उस वस्तु के औसत ताप तथा समीपवर्ती वातावरण के ताप के अन्तर के अनुक्रमानुपाती होती है, जबकि तापमान का अन्तर कम हो।
ऊर्जा संरक्षण के सिद्धांत (Conservation of Energy)
ऊर्जा का न तो निर्माण होता है न विनाश अर्थात् कोई भी पिण्ड की कुल ऊर्जा हमेशा नियत होती है इसका केवल एक रूप से दूसरे रूप में परिवर्तन अर्थात् रूपान्तरण होता है।
आर्किमिडीज का सिद्धांत (Archimedes’ Principle)
किसी द्रव में डुबे किसी ठोस पर लगा उत्क्षेप, ठोस द्वारा हटाए गये द्रव के भार के बराबर होता है।
कूलाॅम का व्युत्क्रम वर्ग नियम (Coulomb’s law)
समान आवेश परस्पर प्रतिकर्षित व असमान आवेश आकर्षित होते है दो आवेशों के बीच क्रियाशील आकर्षण तथा प्रतिकर्षण का बल उनके गुणनफल के समानुपाती एवं उनके बीच की दूरी के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती होता है।
ओम का नियम (Rules of OM)
यदि किसी चालक की भौतिक अवस्थायें अपरिवर्तित रहें तो उसके सिरों पर लगाए गए विभवांतर तथा उसमें प्रवाहित विद्युत धारा की निष्पत्ति नियत रहती है।
उष्मा गतिकी के नियम (Law Of Thermodynamics)
- प्रथम नियम [First Law] : एक यांत्रिक क्रिया में उत्पन्न उष्मा किए गए कार्य के समानुपाती होता है। उष्मा गतिकी का प्रथम नियम ऊर्जा संरक्षण को दर्शाता है।
- द्वितीय नियम [Second Law] : इस नियम के अनुसार उपलब्ध उष्मा के सम्पूर्ण भाग को यांत्रिक कार्य में बदलना संभव नहीं है, परंतु इसके एक निश्चित भाग को कार्य में बदला जा सकता है अर्थात् उष्मा अपने आप निम्न ताप की वस्तु से उच्च ताप की वस्तु की ओर प्रभावित नहीं हो सकता।
चाल्र्स का नियम (Charles’ Law)
दाब नियत हो तो, गैस का आयतन परम तापक्रम का समानुपाती होता है।
गैसों का गतिज सिद्धांत (Kinetic Theory of Gases)
यदि किसी गैस को घनाकार बर्तन में रखा जाए तो गैसों का दाब गैस के द्वारा उत्पन्न दाब के बराबर होता है, जो गैस द्वारा बर्तन की दीवार की इकाई क्षेत्रफल पर इकाई सेकण्ड में उत्पन्न की जाती है।
रदरफोर्ड का नाभिकीय सिद्धांत (Rutherford’s Nuclear Theory)
इस सिद्धांत के अनुसार परमाणु के अंदर का अधिकांश भाग खाली होता है तथा परमाणु गोलीय होता है नाभिक का आकार परमाणु के आकार की तुलना में अत्यंत छोटा होता है।
दाब का नियम (Rules of Pressure)
स्थिर आयतन पर किसी गैस के निश्चित द्रव्यमान का दाब उसके परम ताप का अनुक्रमानुपाती होता है अर्थात् स्थिर आयतन पर यदि किसी गैस का ताप बढ़ाया जाए, तो दाब बढ़ता है और यदि ताप घटाया जाए, तो दाब घटता है।
जूल थाॅमसन प्रभाव (Joule Thomson Effect)
किसी गैस के प्रभाव को किसी दबाव के अन्दर किसी छिद्रयुक्त माध्यम में मुक्त रूप से फैलने दिया जाए तो गैस के तापमान में अन्तर जूल थाॅमसन प्रभाव कहलाता है। यह प्रभाव शीतलन में प्रयुक्त होता है।
बर्नूली (बरनौली) का प्रमेय/नियम (Bernoulli Theorem)
जब कोई असम्पीड्य और अश्यान द्रव अर्थात् आदर्श द्रव किसी नली में धारा रेखीय प्रवाह में बहता है तो उसके मार्ग के प्रत्येक बिन्दु पर इसके एकांक आयतन या एकांक द्रव्यमान की कुल ऊर्जा नियत होता है।
केप्लर का ग्रहीय गति का नियम (Kepler’s Laws of Planetary Motion)
सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाने वाले ग्रहों का पथ दीर्घवृत्तीय या अण्डाकार होता है।
डाॅप्लर का नियम (Doppler’s Law)
यदि ध्वनि स्त्रोत तथा स्त्रोता के मध्य सापेक्ष गति हो रही हो तो श्रोता को स्त्रोत की आवृत्ति बदली हुई प्रतीत होती है। इस घटना को डाॅप्लर प्रभाव या डाॅप्लर का नियम कहते है।
बाॅयल का नियम (Boyle’s Law)
किसी निश्चय तापक्रम पर किसी गैस को दी गई मात्रा का आयतन उसके दाब के व्युत्क्रमानुपाती होती है।
पास्कल का नियम (Pascal’s Law)
संतुलन में द्रव का दबाव चारों तरफ से बराबर होता है।
हुक का नियम (Hooke’s Law)
प्रत्यास्था सीमा के अंदर प्रतिबल सदैव विकृति के समानुपाती होती है।
किरचाॅप का ताप नियम (Kirchhoff’s Circuit Laws)
किसी विकिरण के लिए उष्मा का अच्छा शोषक उसी विकिरण के लिए उष्मा का अच्छा विकिरण भी होता है। उष्मा का इकाई जूल होता है।
संवेग संरक्षण का सिद्धांत (The Principle of Conservation of Momentum)
जब दो या दो से अधिक वस्तुएँ एक दूसरे के साथ परस्पर क्रिया करती है एवं कोई भी बाह्य बल नहीं लग रहा है तो उनका कुल संवेग सर्वदा संक्षित रहता है। उदाहरण: राॅकेट का प्रक्षेपण
आधुनिक आवर्त नियम (The Modern Periodic Law)
तत्वों के भौतिक एवं रासायनिक गुण उनकी परमाणु संख्या के आवर्त फलन होते हैं। basic physics laws
मैण्डलीफ का आवर्त नियम (Mendeleev’s Periodic Law)
यदि तत्वों को उनके बढ़ते हुए परमाणु भारों के क्रम में सजाया जाए तो उनकी एक निश्चित संख्या के बाद लगभग समान गुण वाले तत्व पाये जायेंगे।
Thank youuuuu for this knowledge
Very good 👍 👍👌😊😊