छ.ग. व्यापम- ग्रामीण विकास योजना संबंधी परीक्षा | ADEO Previous Year Questions Paper
छ.ग. व्यापम- ग्रामीण विकास योजना संबंधी परीक्षा | ADEO Previous Year Question Paper
विषय - सूची
छत्तीसगढ़ ग्रामीण विकास योजना संबंधी प्रश्नोत्तरी [CG National Rural Development Scheme, Mission, MANREGA Scheme and List of all All CM/ PM Yojana/ Scheme]
[D] 50: 50
Q.2: ‘‘महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार (मनरेगा) योजना‘‘ के 1 अप्रैल 2008 से क्रियान्वयन के पश्चात कितने जिलों में ‘‘योजना लागू‘‘ किया गया ?
[A] 200 जिलों में
[B] 330 जिलों में
[C] 450 जिलों में
[D] समस्त जिलों में
Q.3: छत्तीसगढ़ राज्य में ‘‘राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन‘‘ को कौन सा ‘‘नाम‘‘ दिया गया है ?
[A] नवां अंजोर
[B] बिहान
[C] मितान
[D] अटल सुरक्षा
Q.4: महात्मा गाँधी नरेगा के तहत ‘‘अकुशल मजदूरों‘‘ को कार्य मांगने के पश्चात ‘‘कितने दिनों में कार्य‘‘ दिया जाना चाहिए ?
[A] 15 दिन
[B] 20 दिन
[C] 22 दिन
[D] 25 दिन
नोट: कार्य मांगने के पश्चात 15 दिनों के भीतर कार्य मिलना चाहिए। ऐसा ना होने की स्थिति में व्यक्ति बेरोजगारी भत्ता पाने का अधिकारी होगा
Q.5: गांवों में ‘‘जलग्रहण प्रबंधन‘‘ कार्यक्रमों को लागू करने की जिम्मेदारी किसे दी गई है ?
[A] सरपंच, ग्राम पंचायत
[B] माइक्रो वाटर शेड समिति
[C] कृषि समिति
[D] वन समिति
नोट: गांवों में जलग्रहण प्रबंधन कार्यक्रमों को लागू करने के लिए आम सभा वाटरशेड विकास दल की सहायता से वाटरशेड समिति का गठन करती है। इस समिति को सोसायटी रजिस्ट्रीकरण अधिनियम, 1866 के अंतर्गत पंजीयन कराना होता है। गांव के ही किसी सुयोग्य एवं शिक्षित व्यक्ति को समिति का सचिव चुना जाता है, जो वैधानिक होता है।Q.6: भारत में वर्ष 2010-11 में कृषि एवं सहायक कार्यो के लिए संस्थागत ऋण में ‘‘क्षेत्रीय ग्रामीण विकास बैंकों‘‘ के अंशदान हिस्सा है ?
[A] 09 प्रतिशत
[B] 10 प्रतिशत
[C] 11 प्रतिशत
[D] 12 प्रतिशत
Q.7: कौन सा व्यावसायिक बैंक, अपने को आबंटित जिलों में से, ‘‘जिला साख/ऋण योजना‘‘ तैयार करता है ?
[A] जिला सहकारी बैंक
[B] सेन्ट्रल बैंक
[C] भारतीय स्टेट बैंक
[D] अग्रणी (लीड) बैंक
Q.8: महात्मा गाँधी नरेगा के तहत ‘‘अकुशल वयस्क मजदूर‘‘ को, जिसे काम की इच्छा हो तो उसे न्यूनतम कितने ‘‘मजदूरी दिवस‘‘ दिया जाता है ?
[A] 50 दिन
[B] 200 दिन
[C] 150 दिन
[D] 100 दिन
नोट: मनरेगा के तहत केंद्र सरकार द्वारा ये न्यूनतम मजदूरी १०० दिवस के लिए एवं राज्य स्तरीय न्यूनतम मजदूरी १५० दिवस की होती है .
Q.9: प्रथम पाँच ‘‘ग्रामीण विकास बैंकों‘‘ की स्थापना किस वर्ष में की गई ?
[A] वर्ष 1956
[B] वर्ष 1975
[C] वर्ष 1980
[D] वर्ष 1982
नोटः प्रथम पांच ग्रामीण विकास बैंकों की स्थापना 02 अक्टूबर, 1975 मेंकी गई थी। इन बैंकों में केन्द्र सरकार का 50%, राज्य सरकार का 15% तथा अनुसूचित बैंक का 35% हिस्सा होता था।
Q.10: छत्तीसगढ़ राज्य में 31 दिसम्बर 2011 तक ‘‘प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना‘‘ के अंतर्गत निर्मित सड़कों की लम्बाई कितनी है?
[A] 19,153 कि.मी.
[B] 7,304 कि.मी.
[C] 4,242 कि.मी.
[D] 25,826 कि.मी.
Q.11: आजीविका के दृष्टिकोण से ‘‘जलग्रहण प्रबंधन‘‘ में किस ‘‘नई गतिविधि (प्रबंधन)‘‘ को शामिल किए जाने हेतु मंत्रालय द्वारा प्रस्तावित है ?
[A] पशुधन प्रबंधन
[B] कुटीर उद्योग
[C] प्रसंस्करण उद्योग
[D] व्यवसाय प्रबंधन
Q.12: ‘‘महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी (मनरेगा)‘‘ की धारा-1 के किस खण्ड के अंतर्गत ‘‘सामाजिक अंकेक्षण‘‘ की व्यवस्था की गई है ?
[A] 06
[B] 12
[C] 17
[D] 23
Q.13: ‘‘जलग्रहण समिति का गठन‘‘ कौन करता है ?
[A] ग्राम सभा
[B] ग्राम पंचायत
[C] जनपद पंचायत
[D] जिला पंचायत
Q.14: ‘‘अंत्योदय कार्यक्रम‘‘ का उद्देश्य क्या था ?
[A] नगरीय गरीबी उन्मूलन
[B] अनुसूचित जातियों के जीवन स्तर में सुधार
[C] अनुसूचित जनजाति परिवारों की सहायता करना
[D] गरीबों में सबसे गरीब परिवार की सहायता करना
Q.15: छत्तीसगढ़ राज्य में ‘‘मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना‘‘ किस तिथि से प्रारंभ किया गया था ?
[A] 23 अप्रैल 2011
[B] 01 नवम्बर 2011
[C] 02 अक्टूबर 2010
[D] कोई नहीं
Q.16: यदि लोक सूचना अधिकारी निर्धारित समय में सूचना प्रदान न करें तो ‘‘सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 (RTI)‘‘ के अंतर्गत सक्षम प्राधिकारी के समक्ष ‘‘कितने बार अपील‘‘ किया जा सकता है ?
[A] 01
[B] 03
[C] 02
[D] 04
Q.17: वर्ष 2011-12 में नाबार्ड द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के ‘‘प्राथमिक कृषि सरकारी समितियों‘‘ को ‘‘अल्पकालीन ऋण‘‘ हेतु दिया गया ‘‘पुनर्जीवन पैकेज‘‘ है ?
[A] रू. 43.63 करोड़
[B] रू. 162.69 करोड़
[C] रू. 985.09 करोड़
[D] उपरोक्त में कोई नहीं
Q.18: महात्मा गाँधी, राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी अधिनियम के अंतर्गत ‘‘सामाजिक अंकेक्षण‘‘ का ‘‘दायित्व‘‘ किस सौंपा गया है ?
[A] जाॅब कार्ड धारक
[B] कोई भी गैर सरकारी संघठन
[C] सामाजिक कार्यकर्ता
[D] ग्राम सभा
Q.19: छत्तीसगढ़ राज्य में ‘‘प्राथमिक कृषि साख (ऋण) समिति‘‘ की संख्या कितनी है ?
[A] 1333
[B] 850
[C] 2512
[D] 1735
Q.20: ‘‘एकीकृत जल ग्रहण प्रबंधन‘‘ कार्यक्रम कोष में केन्द्र एवं राज्य के हिस्से का अनुपात है ?
[A] 90 : 10
[B] 80 : 20
[C] 70 : 30
[D] 50 : 50
Q.21: सूचना प्रदान करने संबंधी आवेदन प्राप्त होने के पश्चात कितने न्यूनतम दिनों के भीतर लोक सूचना अधिकारी द्वारा ‘‘सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 (RTI)‘‘ के अंतर्गत, सूचना दिये जाने का प्रावधान है ?
[A] 60 दिन
[B] 45 दिन
[C] 120 दिन
[D] 30 दिन
Q.22: ‘‘इंदिरा आवास योजना‘‘ के तहत ‘‘आवास निर्माण‘‘ हेतु उपलब्ध कराई गई ‘‘वित्तीय सहायता‘‘ में राज्य सरकार के अंशदान का हिस्सा है ?
[A] 50 प्रतिशत
[B] 25 प्रतिशत
[C] 30 प्रतिशत
[D] शून्य
नोटः इंदिरा आवास योजना के तहत आवास निर्माण हेतु रू. 45000.00 की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाती है। इस राशि में केन्द्र सरकार का अंशदान 75% एवं राज्य सरकार का अंशदान 25% होता है। वर्तमान में यह ४० प्रतिशत हो गई है /
Q.23: ‘‘महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी (मनरेगा)‘‘ के अंतर्गत वर्ष में कितने बार ‘‘सामाजिक अंकेक्षण‘‘ निर्धारित किया गया है ?
[A] 01
[B] 02
[C] 03
[D] 04
Q.24: ‘‘जलग्रहण प्रबंधन कार्यक्रम‘‘ के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य में दिनांक 31.12.2011 तक ‘‘कुल उपचारित क्षेत्र‘‘ है ?
[A] 9,630 हेक्टेयर
[B] 11,200 हेक्टेयर
[C] 16,663 हेक्टेयर
[D] 22,184 हेक्टेयर
Q.25: ‘‘एकीकृत जलग्रहण प्रबंधन कार्यक्रम‘‘ के अंतर्गत प्रति हेक्टेयर ‘‘वित्तीय सहायता राशि‘‘ होती है ?
[A] रू. 6,000
[B] रू. 9,000
[C] रू. 12,000
[D] रू. 15,000
नोटः वर्ष 2012 से एकीकृत जल ग्रहण प्रबंधन कार्यक्रम के तहत प्रति हेक्टेयर रू. 12000 की वित्तीय राशि व्यय की जा रही है। जिसका 90% (रू. 10800) केन्द्र सरकार तथा 10% (रू. 1200) राज्य सरकार द्वारा आबंटित किया जाता है। वर्ष 2012 से पूर्व यह राशि कुल रू. 6000 थी।
Q.26: ‘‘सामाजिक अंकेक्षण‘‘ का उद्गम किस देश से हुआ है ?
[A] चीन
[B] जापान
[C] संयुक्त राज्य अमेरिका
[D] भारत
Q.27: ग्राम पंचायत स्तर पर ‘‘महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गांरटी अधिनियम‘‘ के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी किसकी है ?
[A] ग्राम सचिव
[B] ग्राम रोजगार सहायक
[C] ग्राम सेवक
[D] ग्राम रोजगार बन्धु
Q.28: ‘‘आम आदमी बीमा योजना‘‘ की पात्रता है –
[A] ग्रामीण क्षेत्र के समस्त परिवार
[B] गरीबी रेखा से नीचे का परिवार
[C] ग्रामीण भूमिहीन परिवार
[D] ग्रामीण क्षेत्र में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवार
नोट: आम आदमी बीमा योजना का लाभ उठाने के लिए, सदस्य ग्रामीण भूमिहीन परिवार का मुखिया या परिवार का रोजगार करने वाला एकमात्र व्यक्ति होगा तथा उसकी आयु 18 से 59 वर्ष होनी चाहिए।
Q.29: एकीकृत जल संग्रहण प्रबंधन कार्यक्रम की ‘‘माइक्रो वाटरशेड इकाई‘‘ का क्षेत्रफल होगा है ?
[A] २५० हेक्टेयर
[B] ५०० हेक्टेयर
[C] ७५० हेक्टेयर
[D] १००० हेक्टेयर
Q.30: ग्रामीण विकास के विभिन्न योजनओं में ‘‘योजनाओ के उद्देश्य‘‘ हो सकते है जैसे –
(1) सामाजिक सुरक्षा
(2) रोजगार देना
(3) अधोसंरचना निर्माण
(4) गरीबी उन्मूलन
……प्रमुख उद्देश्य क्या है?
[A] सिर्फ ४
[B] १, २ और ४
[C] १, २, ३ और ४
[D] कोई नही
◄ इन्हें भी पढ़ें ►