छत्तीसगढ़ पटवारी कम्प्यूटर प्रश्न-पत्र | CG Patwari Computer Gk Questions

CGVYAPAM Patwari Computer Gk Question Paper with Answer – छत्तीसगढ़ कम्प्यूटर/बैंक/रेलवे के लिए प्रतियोगिता चयन परीक्षा हेतु कम्प्यूटर प्रश्नोत्तरी (Computer Gk) में सभी ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षा (Online MCQs test) जीके सवाल और हिंदी प्रश्नोत्तरी परीक्षा में जवाब के साथ परीक्षा पेपर दिये गये सम्पूर्ण कम्प्यूटर संबंधी प्रश्नोत्तरी इस प्रकार है:-

patwari computer gk, patwari computer question, cg patwari computer question paper
Patwari Computer Gk Question in Hindi

पटवारी परीक्षा में आये हुए कम्प्यूटर प्रश्न और उत्तर (प्रश्नोत्तरी) | Patwari Computer Question and Answer (Quiz)

Q. जब आप सर्वप्रथम कम्प्यूटर ऑन करते हो, तो ____ में स्टोर्ड इंस्ट्रक्शंस का एक्जिक्यूट करने के लिये सी.ओ.यू को प्रीसेट किया जाता है-
[A] रैम [RAM]
[B] फ्लैश मेमोरी [Flash Memory]
[C] रोम [ROM]
[D] सीडी-रोम [CD-ROM]

[C] रोम [ROM]

Q. कौन कंट्रोल यूनिट का फंक्शन नहीं है?
[A] रीड इंस्ट्रक्शंस
[B] इंटरप्रेट इंस्ट्रक्शंस
[C] डायरेक्ट ऑपरेशन
[D] प्रोवाइड कंट्रोल सिग्नल्स

[C] डायरेक्ट ऑपरेशन


Q. कम्प्यूटर के क्षेत्र में .BAS, .DOC, .HTM किसके उदाहरण है?
[A] एक्सटेंशंस
[B] प्रोटोकाॅल्स
[C] डाटाबेस
[D] दिये गये विकल्पों में कोई नहीं

[A] एक्सटेंशंस


Q. _____ में परिवर्तित डाॅक्यूमेंन्ट्स को वेब पर प्रकाशित किया जा सकता है?
[A] DOC फाईल
[B] दिए गए विकल्पों के अलावा
[C] मशीन लैन्गुएज
[D] HTTP फाईल

[D] HTTP फाईल


Q. बिलिंग अकाउंट को ट्रैक करने के लिये आप मुख्य रूप से किस प्रकार के साॅफ्टवेयर का प्रयोग करेंगे-
[A] वेब ऑथरिंग
[B] वर्ड प्रोसेसिंग
[C] स्प्रेडशीड
[D] इलेक्ट्रानिक्स पब्लिशिंग

[C] स्प्रेडशीड


Q. कम्प्यूटर वायरस साधारणः स्वयं को दूसरे कम्प्यूटर प्रोग्राम से अटैच कर लेता है, यह प्रोग्राम ___ के रूप में जाना जाता है?
[A] ब्लुटूथ प्रोग्राम
[B] हाॅस्ट प्रोग्राम
[C] बैकडोर प्रोग्राम
[D] टारगेट प्रोग्राम

[B] हाॅस्ट प्रोग्राम


Q. जब किसी फाइल में ऐसे इंस्ट्रक्शंस अंतर्विष्ट (include) होते है, जिन्हें कम्प्यूटर द्वारा निष्पादित किया जा सकता है। यह प्रायः फाइल कहलाती है-
[A] इन्फाॅर्मेशन
[B] डाटा
[C] एग्जिक्यूटेबल
[D] एप्लिकेशन

[C] एग्जिक्यूटेबल


Q. डाटा डूप्लीकेशन स्पेस को नष्ट कर देता है, लेकिन एक गंभीर समस्या भी उत्पन्न कर देता है, यह समस्या कहलाती है-
[A] आइसोलेटेड डाटा
[B] डाटा इन्कन्सिस्टेंसी
[C] प्रोग्राम डिपेन्डेन्सी
[D] सेपरेटेड डाटा

[C] प्रोग्राम डिपेन्डेन्सी


Q. कौन पर्सनल कम्प्यूटर के लिये विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम साॅफ्टवेयर का वर्जन नहीं है?
[A] लाइनक्स [Linux]
[B] विंडोस-98 [Windows 98]
[C] विंडोज-एम.ई. [Windows ME]
[D] विंडोस-एक्स.पी [Windows XP]

[A] लाइनक्स [Linux]

Q. डिस्क की मेन डायरेक्टरी ____ डायरेक्टरी कहलाती है,
[A] नेटवर्क
[B] फोल्डर
[C] रूट
[D] इनमें से कोई नहीं

[C] रूट


Q. कौन एप्लिकेशन साॅफ्टवेय का उदाहरण नहीं है?
[A] डाटाबेस साॅफ्टवेयर
[B] वर्ड प्रोसेसिंग साॅफ्टवेयर
[C] ऑपरेटिंग सिस्टम साॅफ्टवेयर
[D] ग्राफिक्स साॅफ्टवेयर

[C] ऑपरेटिंग सिस्टम साॅफ्टवेयर


Q. रैम के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य नहीं है?
[A] रैम हार्ड डिस्क स्टोरेज के समान है
[B] रैंम एक प्राइमरी मेमोरी है
[C] रैम वाॅलैटाइल है
[D] इनमें से कोई नहीं

[A] रैम हार्ड डिस्क स्टोरेज के समान है


Q. डाटा स्टोरेज का सही क्रम है –
[A] बिट्स, बाइट्स, रिकाॅर्डस्, फील्ड्स, फाइल्स् और डाटाबेस
[B] कैरेक्टर्स, फील्ड्स, रिकाॅर्ड्स, फाइल्स् और डाटाबेसिस
[C] बाइट, बिट्स, फील्ड्स, रिकाॅर्ड्स, फाइल्स् और डाटाबेसिस
[D] बिट्स, बाइट्स, फील्ड्स, रिकाॅर्ड्स, फाइल्स और डाटाबेसिस


[D] बिट्स, बाइट्स, फील्ड्स, रिकाॅर्ड्स, फाइल्स और डाटाबेसिस


Q. कम्प्यूटर संगठन में निम्नलिखित में से कौन एक आउटपुट डिवाइस नहीं है –
[A] प्रिंटर
[B] माॅनीटर
[C] स्कैनर
[D] प्लाॅटर

[C] स्कैनर


Q. वर्ड प्रोसेसिंग में तीसरे पैराग्राफ को पांचवे पैराग्राफ के बाद प्लेस करने का सर्वश्रेष्ठ विकल्प है-
[A] कट एवं पेस्ट
[B] काॅपी एवं पेस्ट
[C] डिलीट एवं काॅपी
[D] एडिट एवं पेस्ट

[A] कट एवं पेस्ट


छत्तीसगढ़ पटवारी प्रश्न-पत्र 2022

Gk Guru

Gk Guru

नमस्ते दोस्तों.! मेरा उद्देश्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले प्रतिभागियों का सहयोग करना है व अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की Help करना है।

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *