Maths Questions and Answers Quiz-06 | Maths Gk Quiz for All Type Competitive Exam

Hindi Gk Notes Join
Hindi Gk Notes Join

Maths Questions and Answers Quiz -06 | Maths Gk Quiz in Hindi for All Type Competitive Exam |  Quick Maths Tricks for Competitive Exams Online Maths MCQs Hindi Series-

Competitive Maths Questions and Answers Quiz-06 in Hindi includes Maths Reasoning, Aptitude Questions, Banks Exam Shortcut Tricks and Formulas, maths General Knowledge (Gk) quiz in Hindi | Short trick of maths magic tricks Hindi | quick maths tricks for competitive exams PDF | Vedic maths tricks PDF in Hindi also etc.
Maths Questions and Answers Quiz (Maths Aptitude Test)

Q.1. यदि दो अंकों का गुणनफल 97461 हो तथा उनका लघुत्तम समापवर्तक (LCM) होगा यदि महत्तम समापवर्तक 21 है, तो –
[A] 4461
[B] 4641
[C] 4861
[D] उपरोक्त में से कोई नहीं

[B] 4641

Q.2. एक कार एक सीधी सड़क पर D दूरी 2 घण्टे में तय करती है तथा प्रारंभिक बिन्दु पर अगल 3 घण्टे में वापस आ जाती है। इसका औसत चाल होगा –
[A] D/5
[B] D/6
[C] 2D/5
[D] 5D/6

[C] 2D/5

Q.3. यदि D = GCD (a , b), तब GCD [a/d , b/d] =
[A] 1
[B] b
[C] 2
[D] d

[A] 1

Q.4. एक व्यक्ति एक स्कूटर किसी कीमत पर क्रय करता है। दो वर्ष बाद वह इसे 20 प्रतिशत हानि में बेचता है। यदि वह रूपये 4,000 में बेचता तो उसे 20 प्रतिशत लाभ होता, स्कूटर का क्रय मूल्य क्या था ?
[A] 10,000 रूपये
[B] 20,000 रूपये
[C] 8,000  रूपये
[D] उपरोक्त में सेकाई नहीं

[A] 10,000 रूपये

Q.5. निम्नलिखित में सबसे छोटा अनुपात कौन सा है ?
               25/7, 37/3, 67/21 और 47/15
[A] 25/7
[B] 37/3
[C] 67/21
[D] 47/15

[D] 47/15

Q.6. निम्नलिखित श्रेणी पूरे करो –
               BZ,     HT,    NN,   …..?……,   ZB
[A] LF
[B] SX
[C] TH
[D] TI

[C] TH

Q.7. निम्नलिखित श्रेणी को पूर्ण करने हेतु उचित विकल्प ज्ञात करो –
               ABCA____BCAAB____CA____BBC
[A]  CCAA
[B]  ABAC
[C]  BBAA
[D]  ABBA

[B] ABAC

Q.8. निम्नलिखित समीकरण में किन दो चिन्हों को बदलने पर समीकरण सही होगा –
5   +   3   –   5   x   5   ÷  1   =  15
[A] x और –
[B]  x और +
[C] ÷ और –
[D] + और –

[B] x और +

Q.9. राम एक बैंक से 10 प्रतिशत वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज की दर से कुछ राशि उधार लेता है। राम पूरे उधान को रूपये 10,000 की दो किश्तों में चुकाता है। प्रथम किश्त पहले वर्ष केअ ंत में तथा दूसरी किश्त दूसरे वर्ष के अंत में। तो उसके द्वारा उधान ली गई राशि का मूल्य लगभग है ?
[A] रूपये 1,852
[B] रूपये 1,736
[C] रपये 1,694
[D] रूपये 1,792

[B] रूपये 1,736

Q.10. किसी स्कूल में लड़के तथा लड़कियों का अनुपात 4 : 3 है। यदि लड़कियों की संख्या 10 प्रतिशत बढ़ने से उनकी संख्या 363 होता है, तो स्कूल में कुल विद्यार्थियों की संख्या अब कितनी ?
[A] 753
[B] 803
[C] 770
[D] उपरोक्त में से काई नहीं

[C] 770

इन्हें भी पढ़ें

सभी गणितीय सवाल एवं महत्वपूर्ण प्रतियोगी प्रश्नोत्तरी

सभी कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान (Computer Gk) संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *