भारतीय सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी : Modern and Ancient Indian Gk Questions and Answers in Hindi Quiz 10
भारतीय सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी क्रमांक-10 | Indian Gk Questions and Answers in Hindi Quiz
Q. संविधान को किस अनुच्छेद के अन्तर्गत राष्ट्रपति अध्यादेश जारी करता है?
[A] अनुच्छेद 109
[B] अनुच्छेद 110
[C] अनुच्छेद 123
[D] अनुच्छेद 124
Q. भारतीय संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक किस सम्बन्ध में होती है ?
[A] संविधान संशोधन विधेयक
[B] वित्त विधेयक
[C] साधारण विधेयक
[D] भारत के उपराष्ट्रपति का निर्वाचनन
Q. उर्दू के मशहूर शायर मिर्जा गालिब का वास्तविक नाम था –
[A] मुश्ताक अली
[B] असदुल्ला खाॅ
[C] सैफुल्ला खाॅ
[D] युसुफ खाॅ
Q. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत नागरिकों को मौलिक अधिकार प्रदान किये गये हैं ?
[A] अनुच्छेद 112 से 115
[B] अनुच्छेद 12 से 35
[C] अनुच्छेद 222 से 235
[D] अनुच्छेद 05 से 11
Q. मनुष्य ने सबसे पहले कौन सी धातु का इस्तेमाल किया –
[A] एल्युमिनियम
[B] तांबा
[C] लोहा
[D] चांदी
Q. जैन दर्शन का निम्नलिखित से निकट का साम्य है ?
[A] वेदान्त
[B] सांख्य
[C] वैशेषिक
[D] योगाचार
Q. हल्दी घाटी का युद्ध कब हुआ था ?
[A] सन् 1576
[B] सन् 1974
[C] सन् 1572
[D] सन् 1578
Q. पृथ्वी का दूसरा सफल परीक्षण कब हुआ था ?
[A] सन् 1985
[B] सन् 1990
[C] सन् 1989
[D] सन् 1995
Q. सन् 2012 ई तक देश में वन एवं वृक्ष आच्छादित क्षेत्र को कितना प्रतिशत किये जाने का लक्ष्य रखा गया है ?
[A] 25 प्रतिशत
[B] 30 प्रतिशत
[C] 33 प्रतिशत
[D] 40 प्रतिशत
Q. कर्नाटक राज्य में स्थित बाबाबूदन की पहाड़ियां निम्न में से किस खनिज के उत्खनन के लिये प्रसिद्ध है ?
[A] यूरेनियम
[B] लौह अयस्क
[C] बाॅक्साइट
[D] मैंगनीज
Q. भारत की पहली लहर ऊर्जा परियोजना निम्न में से किस स्थान पर स्थापित की गई है ?
[A] कांडला
[B] बिझिनजाम
[C] कारवाड़
[D] धारवाड़
Q. छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक अभ्यारण्य किस जिले में है ?
[A] सरगुजा में
[B] धमतरी में
[C] बिलासपुर में
[D] कोरिया में
Q. भारत के किस राज्य में गरीबों का प्रतिशत सबसे ज्यादा है ?
[A] बिहार
[B] छत्तीसगढ़
[C] उड़ीसा में
[D] झारखण्ड में
Q. भारत में मुद्रा स्फीति ज्ञात करने के लिये किसका प्रयोग किया जाता है ?
[A] उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
[B] उत्पादन मूल्य सूचकांक
[C] थोक मूल्य सूचकांक
[D] इनमें से कोई नहीं
Q. कौन सामान्यतया मूल उद्योग की श्रेणी में नहीं आता है ?
[A] प्रतिरक्षा उद्योग
[B] खनन एवं धातुकर्म उद्योग
[C] लघु वाहन उद्योग
[D] मशीनरी उद्योग
Q. ‘‘प्लानिंग एण्ड द पुअर‘‘ के लेखन कौन है ?
[A] डेविड रिकार्डो
[B] बी.एस. मिन्हास
[C] गुन्नार मिर्डल
[D] जे.के.मेहता
Q. कौन सा डिफरेंस एम्पलीफायर का गुण नहीं है ?
[A] इनमें संधारित का प्रयोग किया जाता है
[B] डायरेक्ट युग्म एम्पलीफायर की तुलना में डिफरेंस एम्पलीफायर अधिक लब्धि प्रदान करता है
[C] इनका प्रयोग दो सिग्नलों की तुलना करने में किया जाता है
[D] डिफरेंस एम्पलीफायर की फ्रीक्वेंसी तक फ्लैट रहती है
Q. कौन सा रासायनिक परिवर्तन है ?
[A] एक गीता तौलिया धूप में सूख जाता है
[B] चाय में नीबू रस डालने से उसका रंग बदल जाता है
[C] रेडिएटर के ऊपर गर्म वायु उठती है
[D] चूरा काफी से वाप्प गुजारने से काफी निसवन होती है
Q. जब पानी में नमक मिलाया जाता है तो निम्न में से कौन सा परिवर्तन होता है?
[A] क्वथनांक बढ़ता है और जमाव बिन्दु घटता है
[B] क्वथनांक घटता है और जमाव बिन्दु बढ़ता है
[C] क्वथनांक व जमाव बिन्दु दोनों घटते है
[D] क्वथनांक व जमाव बिन्दु दोनों बढ़ते है
Q. तालाबों और कुओं में निम्न में से किस एक को छोड़ने से मच्छरों को नियन्त्रित करने में मदद मिलती है ?
[A] केंकडा [Crab]
[B] डाॅगफिश [Dogfish]
[C] गैंबुसिया फिश [Gambusia Fish]
[D] घोंघा [Snail]
👇 इन्हें भी पढ़ें 👇
भारतीय सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी क्रमांक-01
बहुत अच्छी जानकारी सामान्य ज्ञान शेयर की है सर आपने