भारतीय सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी क्रमांक-02 | Indian Gk Question with Answers in Hindi Quiz-02

Hindi Gk Notes Join
Hindi Gk Notes Join

भारतीय सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी क्रमांक-02 | Indian Gk Question with Answers in Hindi Quiz-02 | Indian Gk Question in Hindi Quiz | Indian Gk MCQs Test Series in Hindi.

Indian Gk Question with Answers Quiz (samanya gyan) include Indian Gk Question in Hindi quiz like - history of harappa civilization, list of Indian Constitution articles, list of rupees currency in country, competitive exam preparation Online Gk quiz for ssc, railways question (भारतीय सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी) etc.
Indian Gk in HINDI- Questions with Answers Online Hindi Quiz

Que (1): भारतीय संविधान के कौन सा अनुच्छेद (Article) राज्य सरकारों को ग्राम पंचायतों को संगठित करने का निर्देश देता है?
[A] अनुच्छेद 40 में
[B] अनुच्छेद 46 में

[C] अनुच्छेद 48 में

[D] अनुच्छेद 51 में

[C] अनुच्छेद 48 में

Que (2): संविधान में मूल कर्तव्य से संबंधित प्रावधान निम्नलिखित में से किस समिति की संस्तुतियों के आधार पर सम्मिलित किया गया है ?

[A] आयंगर समिति

[B] स्वर्ण सिंह समिति

[C] ठक्कर आयोग

[D] बलवंत राय मेहता समिति

[B] स्वर्ण सिंह समिति

Que (3): लोक सभा व राज्यसभा की संयुक्त बैठक कब होती है ?
[A] वित्त विधेयक

[B] लोकसभा एवं राज्यसभा में मतभेद होने पर

[C] संसद का प्रथम सत्र शुरू होने पर

[D] इनमें से कोई नहीं

[C] संसद का प्रथम सत्र शुरू होने पर

Que (4): महान हिन्दू विधि (Great Hindu Law) निर्माता थे –

[A] कपिल

[B] कौटिल्य

[C] मनु

[D] वात्स्यायन

[C] मनु

Que (5): सिन्धु घाटी सभ्यता के हड़प्पा सभ्यता [Harappan Civilization] की खोज किस वर्ष में हुई थी ?
[A] सन् 1922 में

[B] सन् 1925 में

[C] सन् 1935 में

[D] सन् 1942 में

[A] सन् 1922 में

Que (6): इस्लाम धर्म की पवित्र ग्रन्थ कौन सी है ?
[A] रामायण

[B] कुरान

[C] बाइबिल

[D] गीता

[B] कुरान

Que (7): भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने 26 जनवरी को प्रथम स्वाधीनता दिवस मनाया –

[A] सन् 1920 में

[B] सन् 1925 में

[C] सन् 1930 में

[D] सन् 1947 में

[C] सन् 1930 में

Que (8)मणिपुर, मेघालय, त्रिपुरा भारत संघ के राज्य बने –

[A] सन् 1972 में

[B] सन् 1974 में

[C] सन् 1970 में

[D] सन् 1971 में

[A] सन् 1972 में

Que (9): भारत के किस राज्य में जाड़े के मौसम में वर्षा होती है ?

[A] केरल

[B] तलिमनाडू

[C] पश्चिम बंगाल

[D] उड़ीसा

[D] उड़ीसा

Que (10): साइलेन्ट वेली [Silent Valley] के चर्चित होने के कारण है ?

[A] जनसंख्या विस्फोट

[B] परमाणु केन्द्र की स्थापना

[C] अधिक जल संचयन

[D] जैव विविधता एवं सदाबहार वन का संरक्षण

[D] जैव विविधता एवं सदाबहार वन का संरक्षण

Que (11): वह प्रथम राष्ट्रीय पार्क, जिसे भारत में सर्वप्रथम स्थापित किया गया ?

[A] वेल्वाइन नेशनल पार्क

[B] पेरियार नेशनल पार्क

[C] बांदीपुर नेशनल पार्क

[D] काॅर्बेट नेशनल पार्क

[D] काॅर्बेट नेशनल पार्क

Que (12): ‘‘छत्तीसगढ़ की गंगा (Ganges of Chhattisgarh)‘‘ किस नदी को माना जाता है ?

[A] महानदी को

[B] इन्द्रावती नदीं को

[C] दूध नदी को

[D] खारून नदी को

[A] महानदी को

Que (13): यू.एन.डी.पी. [UNDP] की मानव विकास रिपोर्ट में भारत को किस श्रेणी में रखा या है ?

[A] उच्च मानव विकास श्रेणी

[B] मध्यम मानव विकास श्रेणी

[C] निम्न मानव विकास श्रेणी

[D] अति निम्न मानव विकास श्रेणी

[B] मध्यम मानव विकास श्रेणी

Que (14): साॅफ्ट करेन्सी [Soft Currency] से तात्पर्य, वह मुद्रा से है –

[A] जिसकी आपूर्ति माँग की अपेक्षा कम हो

[B] जिसकी आपूर्ति माँग की अपेक्षा अधिक हो

[C] जिसकी आपूर्ति तथा माँग दोनों स्थिर हो

[D] उपर्युक्त में से कोई नहीं

[A] जिसकी आपूर्ति माँग की अपेक्षा कम हो

Que (15): औद्योगिक क्रांति (Industrial Revolution) सर्वप्रथम किस देश में हुई –

[A] फ्रांस

[B] जर्मनी

[C] इंग्लैण्ड

[D] संयुक्त राष्ट्र संघ

[C] इंग्लैण्ड

Que (16): वायुयान के उड़ान भरने और भूमि पर उतरने के दौरान किसके कारण किसी व्यक्ति के कानों की क्षति पहुंच सकती है ?

[A] कर्णपटह झिल्ली में खिचांव

[B] मध्य कर्ण अस्थिकाओं में क्षति

[C] कर्णावर्त में वर्धित आवेग

[D] आभ्यंतर कर्ण के अस्थि गहन में कम्पन

[B] मध्य कर्ण अस्थिकाओं में क्षति

Que (17): फोटोग्राफ्री में प्रयुक्त होता है –

[A] सिल्वर ब्रोमाइड

[B] सोडियम ब्रोमाइड

[C] पोटैशियम क्लोराइड

[D] सोडियम सल्फेट

[A] सिल्वर ब्रोमाइड

Que (18): रतौंधी किस विटामिन [Vitamin] की कमी से होती है ?

[A] विटामिन ‘‘ए‘‘

[B] विटामिन ‘‘बी‘‘

[C] विटामिन ‘‘डी‘‘

[D] विटामिन ‘‘ई‘‘

[A] विटामिन ‘‘ए‘‘

Que (19): कोलेजन (Collagen) जो आधुनिक काॅस्मेटिक शल्य चिकित्सा में झुर्रियों को दूर करने और होठों को फुलाने में प्रयुक्त होता है, एक संरचनात्मक प्रोटीन होती है। निम्नलिखित किस एक में प्रचुरता में प्राप्त नहीं की जा सकती है ?

[A] त्वचा

[B] अस्थि

[C] कण्डरा

[D] मांसपेशी

[A] त्वचा

इन्हें भी पढ़ें

[1] सभी भारतीय इतिहास (History Gk) संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी 

[2] सभी पद्म पुरस्कार 2018 (Padma Awards): पद्मविभूषण, पद्मभूषण, पद्मश्री पुरस्कार एवं उनके प्राप्तकर्ता

[3] भारत के सभी ब्रिटिश गवर्नर जनरल (Hindi) वायसराय एवं उनके शासनकाल संबंधी प्रश्नोत्तरी

[4] भारतीय संविधान के महत्वपूर्ण अनुच्छेद (article) और अनुसुची (Schedule) प्रश्न

[5] भारतीय प्राचीन वैदिक सभ्यता | Indian Vedas

[6] भारतीय इतिहास की चित्रकला एवं शैलियाँ: संबंधी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

[7] क्या है “ई-वे बिल” प्रणाली | What is “E-Way Bills” System? उसके नियम, उद्देश्य, विशेषताएं एवं लाभ

[8] भारतीय संविधान के प्रमुख विदेशी स्त्रोत- संबंधी देश : कौन, कहाँ से

[9] व्यापम परीक्षा में आये हुए भारतीय सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

[10] CGVYAPAM के सभी परीक्षाओ में आये हुए Question Paper उत्तर सहित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *