समसामयिक घटनाचक्र | Current Affairs Hindi News Updates Quiz Gk Questions
Current Affairs Hindi News Updates Quiz Gk Questions [समसामयिक घटनाचक्र]
![Best one liner Indian Current Affairs in Hindi News Question Its one liner Indian current affairs Hindi news paper | online current affairs quiz of India | objective type gk questions in Hindi updates questions, magazine for competition exams- bank, cgpsc, upsc, railway, bank [समसामयिक घटनाचक्र] etc.](https://cggkquiz.in/wp-content/uploads/2016/07/currentaffairshindinewsupdates.jpg)
– सन् 1975
➧ वर्ष 2011 की जनगणना के तहत सबसे कम नगरीय जनसंख्या (Urban Population) है –
– हिमाचल प्रदेश
➧ भारत में आपदा प्रबंधन विधेयक [India Disaster Management] कब पारित किया गया था –
– वर्ष 2005
➧ 68वें यूनाइटेड नेसन जनरल एसेम्बली [68th United Nations General Assembly] ने वर्ष 2015 को क्या घोषित किया था –
– मृदा अंतर्राष्ट्रीय वर्ष
➧ “विस्तारा एयर लाइंस [Vistara Airlines]” जिसने वर्ष 2015 में अपनी सेवाएँ प्रारंभ की, उसका टेग लाईन [Taglines] है-
– फ्लाई दि न्यू फिलिंग [Fly The New Feeling]
➧ 26 जनवरी 2015 में गाॅड आॅफ आॅनर [Guard of Honour Woman] का किस महिला ने पहली बार नेतृत्व किया था –
– पूजा ठाकुर [Wing Commander Pooja Thakur]
➧ “व्यय प्रबंधन आयोग [Expenditure Management Commission]” के प्रमुख बनाये गये है –
– विमल जालान
➧ भारत में प्रति व्यक्ति दूध उपलब्धता किस राज्य में सर्वाधिक पाई जाती है –
– पंजाब
➧ हरिद्वार एक्सप्रेस [Haridwar Express] का नाम बदलकर क्या रखा गया है –
– योग एक्सप्रेस [Yoga Express]
➧ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी [Prime Minister] का कौन सा नारा [Slogan] विश्व में प्रसिद्ध हुआ है –
– सेल्फी विद डाॅटर [Selfie With Daughter]
➧ वर्ष 2015 का रामानुजन पुरूस्कार [Ramanujan Prize] किसे दिया गया –
– अमलेंदु कृष्णा [Krishna Amalendu]
➧ सांइस एक्सप्रेस [Science Express] वर्ष 2015 की विषय वस्तु निम्न में से क्या है ?
– जलवायु परिवर्तन
➧ लाॅस एंजिलस में आयोजित स्पेशल ओलम्पिक वल्र्ड गेम्स [Olympics World Games] में स्वर्ण पदक [Gold Medal] जीता ?
– अर्जुन अटवाल [Arjun Atwal]
➧ किस भारतीय लोक सेवक को वर्ष 2015 के रैमन मैंग्सेसे पुरस्कार [Ramon Manganese Prize] के लिये चयनित किया गया ?
– संजीव चतुर्वेदी
➧ चैदहवें वित्त आयोग [Central Finance Commission] द्वारा केन्द्रीय अनुदान में राज्यों का शेयर को कितना प्रतिशत बढ़ाया गया ?
– 28 प्रतिशत से 42 प्रतिशत
➧ 16वीं लोक सभा के लिये 07 अप्रैल से 12 मई 2014 के दौरान कितने चरणों में चुनाव संपन्न हुआ था ?
– 09 चरणों में
➧ वर्ष 2015 में (भेल) [BHEL] द्वारा किस जिलें में 600 मेगावाट की थर्मल इकाई [Thermal Units] चालू की गई है ?
– 02 ट्रिलियन डालर
➧ भारत वर्ष का कितना भाग वनों से आच्छादित है ?
– 1/5 भाग
➧ वर्ष 2015 का ‘‘एबल पुरस्कार [Abel Prize]‘‘ किसे प्राप्त हुआ था ?
– जाॅन नॅश
➧ महाश्वेता देवी को कौन सा पुरस्कार प्राप्त हुए ?
– साहित्य अकादमी ज्ञान पीठ पद्म विभूषण [Sahitya Akademi-Padma Vibhushan]
➧ छत्तीसगढ़ राज्य [Chhattisgarh State] का ‘‘धनलक्ष्मी योजना [Dhanlaxmi Scheme]‘‘ क्या कहलाती है ?
– कन्या शिशु जन्म दर में वृद्धि
➧ डब्ल्यू.टी.ए. रैंकिंग [W.T.A Ranking] किससे सम्बंधित है ?
– महिला टेनिस से
➧ भारत का दुसरा सबसे बड़ा सिविलियन पुरस्कार [India’s Second Largest Civilian Award] कौन सा है ?
– पद्म विभूषण [Padma Vibhushan]
➧ वर्ष 2015 की भारत जिम्बाव्वे क्रिकेट श्रृंखला [Zimbabwe Cricket Series] में भारत की कप्तानी किसने की थी ?
– अजिक्या रहाने
➧ ब्रिटेन के आम चुनाव 2015 [UK General Election, 2015] में किस पार्टी को बहुमत [Majority] प्राप्त हुआ था ?
– कंजरवेटिव पार्टी [Conservative Party]
➧ भारत के किस राज्य में सबसे “लम्बी सड़क सुरंग [Longest Road Tunnel]” निर्माणाधीन है ?
– जम्मू काश्मीर [Jammu and Kashmir]
➧ भारत में राष्ट्रीय प्रसारण दिवस [National Broadcasting Day] किस तिथि को बनाया जाता है ?
– 23 जुलाई
➧ भूमि अधिग्रहण अध्यादेश [Land Acquisition Ordinance] के तहत् कितने कानूनों को जमीन अधिग्रहण कानून की कठोर शर्तो से बाहर किया गया है ?
– 13 कानून
➧ वर्ष 2015-16 के लिए, सार्क [SAARC] की सांस्कृतिक राजधानी होगी ?
– बामियान (अफगानिस्तान)
➧ राष्ट्रीय अंग और ऊतक प्रत्यारोपण संगठन (एन.ओ.टी.टी.ओ.) की निम्न से कहाँ पर स्थापना की गई है ?
– नई दिल्ली में
➧ टी.एस.आर. सुब्रमण्यम समिति [TSR Subramaniam Committee] का सम्बन्ध निम्न में से किस क्षेत्र से होता है ?
– पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन की समीक्षा [Environment, Forests and Climate Change]
➧ किस देश ने जनवरी 2015 में जस्टिस एस.के. सिन्हा [Justice SK Sinha] को अपना मुख्य न्यायाधीश [Chief Justice] नियुक्त किया है ?
– बांग्लादेश
➧ पुस्तक ‘‘आंतक के साये [Shadows of Terror]‘‘ के लेखक का नाम क्या है ?
– गरिमा संजय [Dignity Sanjay]
➧ यमन [Yemen] में संचालित आॅपरेशन ‘‘ स्टार्म आॅफ रिजाल्ब [Storm of Resolve]‘‘ में निम्न से कौन से देश में भाग नहीं किया था ?
– ओमान [Oman]
➧ ‘‘आॅपरेशन आॅल आउट [Operation All Out]‘‘ निम्न में से किसके विरूद्ध रखा गया था ?
– असम में बोडो उग्रवादियों के विरूद्ध [Bodo Militants in Assam]
➧ ‘‘ओपन गवर्नमेंट सूचकांक- 2015 [Open Government Index, 2015] में भारत को कौन सा स्थान दिया गया था ?
– 37 वाँ
➧ चुम्बकीय वेधशाला [Magnetic Observatory] जिसका उद्घाटन 30 मार्च 2015 को किया गया था, अवस्थित है ?
– पोर्ट ब्लेयर [Port Blair]
➧ जी.एस.टी. [GST] पर अधिकार प्राप्त राज्य के वित्त मंत्रियों की समिति [Empowered Committee] के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार सम्भाला था ?
– के.एम. मणि [K.M. Mani]
➧ वर्ष 2015 में ‘‘अर्थ आॅवर [Earth Hour]‘‘ मनाया गया था ?
– 28 मार्च को
➧ किसके द्वारा मार्च 2015 में मंगल ग्रह [Mars Planet] पर जैविक रूप से उपयोगी नाइट्रोजन [Biologically- Nitrogen] पाई गई है ?
– क्यूराॅसिटी रोवर [Curiosity Rover]
➧ ‘‘फेसेज एण्ड प्लेसेज [Faces and Places]‘‘ नामक पुस्तक किसने लिखी है ?
– दीपक नेय्यर
➧ वाणिज्यिक न्यायपीठों की स्थापना [Commercial Court of the Benches] की घोषणा करने वाला प्रथम हाईकोर्ट कौन सा है ?
– नई दिल्ली
➧ 19 नवम्बर किस दिवस के रूप में मनाया जाता है ?
– विश्व शौचालय दिवस [World Toilet Day]
➧ “सोलर इम्पल्स [Solar Impulse]” क्या होता है ?
– सौर ऊर्जा से संचालित विमान [Solar-Powered Plane]
➧ ‘‘श्री रामायण महान्वेषणम् [Shree Ramayana Mahanveshanam]‘‘ पुस्तक किसने लिखी है ?
– एम.वीरप्पा मोइली [M. Veerappa Moily]
➧ इण्डियन पार्लमेन्टरी डिप्लोमेसी [Indian Parliamentary Diplomacy]‘‘ पुस्तक किसके द्वारा रचित की गई है ?
– मीरा कुमार
➧ प्रसिद्ध व्यक्तित्व “यूसूफ अली केचरी [Yusuf Ali Kecheri]” का निधन हो गया है, वे प्रसिद्ध थे –
– मलयालम कवि
➧ वर्ष 2016 में आयोजित होने वाले आपदा जोखिम न्यूनीकरण [Disaster Risk Reduction] पर सातवें एशियाई मंत्री स्तरीय सम्मेलन [7th Asian Ministerial Conference] होगा ?
– भारत
◄ इन्हें भी पढ़ें ►
- सभी पद्म पुरस्कार 2018 (Padma Awards): पद्मविभूषण, पद्मभूषण, पद्मश्री पुरस्कार एवं उनके प्राप्तकर्ता