Telegram Group Join
WhatsApp Group Join
Fecebook Group Join

भारतीय संविधान प्रश्नोत्तरी 07 | Indian Constitution Gk Question and Answer Quiz

भारतीय संविधान प्रश्नोत्तरी क्रमांक 07– Indian Constitution Gk Questions and Answers Quiz in Hindi  | Online Indian Constitution Gk Questions MCQs test series | Indian Constitution Gk Question Quiz

Indian Constitution Gk Question and Answer Quiz | bhartiya samvidhan samanya gyan includes all Indian related important Online Gk Quiz in Hindi and all important articles and schedules of Indian constitution Gk question in Hindi Quiz. online help for upcoming competition exams like-SSC,Bank,Railways & UPSC pdf.
Indian Constitution Gk Question and Answer in Hindi

भारतीय संविधान प्रश्न- उत्तर (प्रश्नोत्तरी) | Indian Constitution Gk Question and Answer Quiz

भारतीय संविधान सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर (प्रश्नोत्तरी) | Indian Constitution Gk Questions and Answers Quiz

Q.1. भारतीय संविधान (Indian Constitution) के किस भाग में स्पष्ट रूप से घोषणा की गयी है कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष राज्य है?
[A] मूल अधिकार
[B] प्रस्तावना
[C] नीति निर्देशक तत्व
[D] 9वीं अनुसूची

[B] प्रस्तावना

Q.2. भारतीय संविधान (Indian Constitution) का वर्णन किस प्रकार किया जा सकता है ?
[A] आकार में मध्यम
[B] बहुत छोटा
[C] विश्व का सबसे विस्तृत लिखित संविधान
[D] मौलिकता का अभाव

[C] विश्व का सबसे विस्तृत लिखित संविधान

Q.3. हमारे संविधान में मूल अधिकार (Fundamental Rights) किस देश के संविधान से अभिप्रेरित है ?
[A] अमेरिका
[B] ब्रिटेन
[C] सोवियत संघ
[D] कनाडा

[A] अमेरिका

Q.4. संविधान के किस भाग में संविधान संशोधन की प्रक्रिया का वर्णन है ?
[A] भाग- 18 (Part 18)
[B] भाग- 21 (Part 21)
[C] भांग- 20 (Part 20)
[D] भाग- 22 (Part 22)

[C] भाग- 20 (Part 20)

Q.5. संविधान का कौन सा अनुच्छेद (Article) संसद को राज्य सूची के किसी विषय पर विधान बनाने की शक्ति देता है ?
[A] अनुच्छेद 248 (Article 248)
[B] अनुच्छेद 249 (Article 249)
[C] अनुच्छेंद 312 (Article 312)
[D] अनुच्छेद 311 (Article 311)

[B] अनुच्छेद 249 (Article 249)

Q.6. भारत के प्रत्येक नागरिक का यह कत्र्तव्य होगा कि वह प्राकृतिक पर्यावरा का संरक्षण एवं सुधान करें यह कथन भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद से संदर्भित है –
[A] अनुच्छेद 48(A)
[B] अनुच्छेद 19(A)
[C] अनुच्छेंद 51(A)
[D] अनुच्छेद 350(A)

[A] अनुच्छेद 48(A)

Q.7. भारतीय संविधान के प्रथम अनुच्छेद के अनुसार भारत है एक –
[A] राज्यों का ग्रुप
[B] राज्यों का कोआपरेशन
[C] राज्यो का कंफेडरेशन
[D] राज्यों का यूनियन

[D] राज्यों का यूनियन

Q.8. भारत में सामुदायिक विकास कार्यक्रम कब से प्रारंभ किये गये ?
[A] सन् 1950
[B] सन् 1951
[C] सन 1952
[D] सन् 1953

[C] सन् 1952

Q.9. सार्वजनिक धन का प्रहरी कहलाता है ?
[A] महान्यायवादी
[B] महाधिवक्ता
[C] नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG)
[D] इनमें से कोई नहीं

[C] नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG)

Q.10. वर्तमान की त्रिस्तरीय चुनाव आयोग प्रणाली (Three-tier EC System) कब अस्तित्व में आयी ?
[A] सन् 1989
[B] सन् 1991
[C] सन 1993
[D] सन् 1990

[C] सन् 1993

>> इन्हें भी पढ़ें <<

महात्मा गाँधी और उनके आंदोलन संबंधी प्रश्नोत्तरी

विषय संबंधित पोस्ट
1 Comment
  1. Rahul says

    So good

Your email address will not be published.