यहां प्रतियोगी परीक्षाओं में भारतीय संविधान के सम्पूर्ण अनुच्छेद, भाग और अनुसूची के बारे में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान प्रश्न सहित उत्तर (Indian Constitution Articles Questions with Answers) दी गई है।
भारतीय संविधान अनुच्छेद एवं भाग प्रश्न और उत्तर | Indian Constitution Articles Questions
[PART-2] भारतीय संविधान की सभी अनुच्छेद एवं भाग संबंधी पूछे जाने वाले प्रश्न और उत्तर | Indian Constitution Articles and Parts related Questions and Answers Quiz in Hindi
Q. संविधान सभा की प्रारूप समिति द्वारा प्रस्तुत प्रारूप संविधन में कितनी अनुसूचियाँ थी?
आठ अनुसूचियाँ
Q. संविधान सभा द्वारा अंतम रूप से पारित संविधान में कुल कितनी अनुसूचियाँ थी-
आठ अनुसूचियाँ
Q. वर्तमान में भारतीय संविधान में कुल कितनी अनुसूचियाँ है?
12 अनुसूचियाँ
Q. किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा भारतीय संविधान में 9वीं अनुसूची जोडी गई?
पहला संविधान संशोधन अधिनियम
Q. 52वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा 1952 में कोन सी अनुसूची को भारतीय संविधान में शामिल किया गया?
10 वीं अनुसूची
Q. 73वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा भारतीय संविधान में कौन सी अनुसूची जोड़ी गई?
11 वीं अनुसूची
Q. 74वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा भारतीय संविधान में कौन स अनुसूची जोड़ी गई?
12 वीं अनुसूची
Q. संविधान के द्वितीय अनुसूची का संबंध है?
पदाधिकारियों के वेतन से
Q. भारत संघ में शामिल राज्यों और संघ शासित क्षेत्रों का उल्लेख भारतीय संविधान के किस अनुसूची में है?
प्रथम अनुसूची में
Q. राष्ट्रपति, राज्यों के राज्यपालों, सर्वोच्य तथा उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों तथा भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक आदि के वेतन के संबंध में प्रावधान संविधान किस अनुसूची में किया गया है?
द्वितीय अनुसूची में
Q. भारतीय संविधान की तीसरी अनुसूची का संबंध है?
शपथ तथा प्रतिज्ञान से
Q. संविधान की किस अनुसूची में प्रत्येक राज्यों तथा संघ राज्य क्षेत्रों के लिए राज्यसभा में स्थानों के आवंटन की सूची है?
चतुर्थ अनुसूची मे से
Q. भारत के संविधान की छठी अनुसूची का प्रमुख उपबंध संबंधित है?
जनजातीय क्षेत्र से
Q. भारतीय संविधान में 22 भाषाओं को राजभाषा का दर्जा प्रदान किया गया है, इन राज भाषओं का उल्लेख किस अनुसूची में है?
आठवीं में
Q. भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची का संबंध है?
राष्ट्रीय भाषा से
Q. किसी अधिनियम को संविधान की किस अनुसूची में सम्मिलित करने पर उसकी वैधता को किसी न्यायालय में चुनौती नहीं दी जा सकती है?
9वीं अनुसूची
Q. किस राज्य के आरक्षण विधेयक को 9वीं अनुसूची में सम्मिलित किया गया है?
तमिलनाडु को
Q. छल-बदल के आधार पर निर्वाचित सदस्यों की अयोग्यता संबंधी विवरण संविधान की किस अनुसूची में दिया गया है?
10वीं अनुसूची में
Q. भारतीय संविधान की ग्यारहवीं अनुसूची का संबंध है?
पंचायत राज व्यवस्था का प्रावधान
Q. भारतीय संविधान की 12वीं अनुसूची का संबंध है?
नगरपालिकाओं के अधिकार संबंधी प्रावधान
Q. यदि भारत संघ को एक नए राज्य का सृजन करना हो तो संविधान को अनुसूचियों में से किस अनुसूची को अवश्य संशोधन किया जाना चाहिए?
पहली अनुसूची
Q. संविधान सभा द्वारा अंतिम रूप् से पारित संविधान में कुंल कितने अनुच्छेद एवं अनुसूचियाँ है?
395 अनुच्छेद एवं 8 अनुसूचियाँ
Q. वर्तमान में भारतीय संविधान में गणना की दृष्टि से कितने अनुच्छेद और अनुसूचियाँ है?
450 अनुच्छेद एवं 12 अनुसूचियाँ
Q. संविधान के किस अनुच्छेद में यह अंकित है कि भारत राज्यों का संघ होगा?
अनुच्छेद-1
Q. भारतीय संविधन के किस अनुच्छेद में नागरिकता सम्बन्धी प्रावधान है?
5 से 11 अनुच्छेद
Q. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत नागरिकों को मौलिक अधिकार प्रदान किये गये है?
12 से 35 अनुच्छेद
Q. कौन सा अनुच्छेद नौकरियों तथा शैक्षणिक संस्थाओं में समाज के कमजोर वर्ग के लिए आरंक्षण उपलब्ध कराने के लिए केन्द्र सरकार को अधिकार प्रदान किया गया है?
16 अनुच्छेद
Q. संविधान के किस अनुच्छेद के तहत छुआ-छुत एवं अस्पृश्यता को समाप्त किया गया?
17 अनुच्छेद
Q. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में प्रेस की स्वतंत्रता दी गई है?
19 (अ) अनुच्छेद में
Q. मौलिक अधिकार के अन्तर्गत कौन सा अनुच्छेद बच्चों के शोषण से संबंधित है?
24 अनुच्छेद
Q. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में अल्पसंख्यकों के हितों के संरक्षण की व्यवस्था है?
29 अनुच्छेद में
Q. कौन से अनुच्छेद के तहत भारत का सर्वोच्य न्यायालय नागरिकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा करता है?
32 अनुच्छेद में
Q. भारतीय संविधान के किन अनुच्छेदों में राज्य नीति निर्देशक तत्वों का उल्लेख है?
36 से 51 अनुच्छेद में
Q. भारतीय संविधान के अन्तर्गत कल्याणकारी राज्य की अवधारणा किस अनुच्छेद में वर्णित है?
39 अनुच्छेद में
Q. भारतीय संविधान के कौन सा अनुच्छेद राज्य सरकारों को ग्राम पंचायतों को संगठित करने का निर्देश देता है?
40 अनुच्छेद में
Q. 42वें संशोधन द्वारा संविधान किस अनुच्छेद में मौलिक कर्तव्यों को जोड़ा गया है?
51 (अ) अनुच्छेद में
Q. स्ंघ की कार्यपालिका शक्ति राष्ट्रपति में निहित होगी, जिनका प्रयोग वह स्वंय या अपने अधीनस्थ अधिकारियों के द्वारा करेगा, किस अनुच्छेद में वर्णित है?
53 अनुच्छेद में
Q. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के तहत अन्तर्गत भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाया जा सकता है?
61 अनुच्छेद में
Q. संविधान के किस अनुच्छेद में उपराष्ट्रपति पद का प्रावधान किया गया है?
63 अनुच्छेद में
Q. संविधान के किस अनुच्छेद के तहत मंत्रिगण सामूहिक रूप से लोकसभा के प्रति उतरदायी है?
75 अनुच्छेद में
👇 इन्हें भी पढ़ें 👇
भारतीय संविधान में उल्लेखित अनुच्छेद 52 से 151
# indian constitution gk in hindi
Upsc