भारतीय संविधान शब्दावली (Political Vocabulary) – Top Important Indian Constitution related Indian Politics Gk Questions Quiz in Hindi. Indian Political Science notes Gk Questions in Hindi.
तारांकित और अतारांकित, पूरक प्रश्न, शून्य और प्रश्नकाल, वीटो पावर, गुलेटिन प्रश्न क्या है? – What is Starred and Unstarred Vidhan Sabha Questions, Supplementary Question, Zero and Question Hour, Veto Power, Guletin Question.
भारतीय संविधान संबंधित राजनीतिक शब्दावली | Political Vocabulary Science Questions
भारतीय संविधान संबंधी महत्वपूर्ण राजनीतिक शब्दावली प्रश्न और उत्तर | Important Information about Indian Constitution and Political Vocabulary Questions and Answers in Hindi
Q. इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन का इस्तेमाल करने वाला पहला राज्य कौन था ?
केरल (विधानसभा उपचुनाव, अप्रैल 1982 ई. में)
Q. इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन से पूरा चुनाव कराने वाला पहला राज्य कौन था?
गोवा [Goa] Indian Politics
Q. तारांकित प्रश्न (Starred Question) क्या है ?
जिन सवालों को जवाब सदस्य तुरंत सदन में चाहता है उसे तारांकित प्रश्न [Starred Question] कहा जाता है।
Q. अतारांकित प्रश्न (Unstarred Question) क्या है ?
जिन प्रश्नों का उत्तर सदस्य लिखित में चाहता है, तो उन्हें अतारांकित प्रश्न [Unstarred Question] कहा जाता है
Q. स्थगन प्रस्ताव (Adjournment Motion) होता है ?
स्थगन प्रस्ताव [Adjournment Motion] किसी लोक महत्व के मामले पर पेश किया जाता है जब ये स्वीकार कर लिया जाता है तब लोक महत्व के कार्य के लिये सदन का नियमित कार्य रोक दिया जाता है।
इस प्रस्ताव को पेश करने के लिए न्यूनतम 50 सदस्यों की स्वीकृति जरूरी है।
Q. धन विधेयक [Money Bill] है क्या ?
संसद में राजस्व एकत्र करने या अन्य प्रकार के धन संबंधित विधेयक को धन विधेयक [Money Bill] कहा जाता है। धन विधेयक केवल लोकसभा में ही पेश किया जाता है। धन विधेयक को पुनः विचार के लिये राष्ट्रपति लौटा नहीं सकता है।
Q. विनियोग विधेयक [Appropriation Bill] है, क्या ?
विनियोग विधेयक में भारत की संचित निधि (Consolidated Funds) पर भारित व्यय की पूर्ति के लिये धन तथा सरकार के खर्च के लिये अनुदान की मांग शामिल होती है। भारत में संचित निधि में से कोई भी धन विनियोग विधेयक के अधीन ही निकाला जा सकता है।
Q. प्रश्नकाल [Question Hour] होता है ?
जब संसद की कार्यवाही शुरू होती है उसके शुरू के पहला घण्टा सामान्यतः प्रश्नकाल कहलाता है।
Q. शून्यकाल [Zero Hour] होता है ?
संसद के दोनों सदनों में प्रश्नकाल के ठीक बाद के समय को शून्यकाल (Zero Hour) कहा जाता है। शून्यकाल का लोकसभा या राज्यसभा की प्रक्रिया तथा संचालन नियम में कोई उल्लेख नहीं है।
Q. सदन का स्थगन (Adjournment of the House) होता है ?
स्थगन द्वारा सदन के कामकाज को विनिर्दिष्ट समय (Specified Time) के लिये स्थगित कर दिया जाता है।
Q. अनुपूरक प्रश्न (Supplementary Question) है ?
सदन में किसी सदन द्वारा अध्यक्ष की अनुमति से किसी विषय पर दिये गये जवाब का स्पष्टीकरण के लिये अनुपूरक प्रश्न (Supplementary Question) पूछने की अनुमति प्रदान करता है।
Q. विघटन (Dissolution) होता है ?
केवल लोकसभा का ही विघटन हो सकता है। इससे लोकसभा भंग (Dissolve Parliament) हो जाती है।
Q. उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों को किसके समक्ष शपथ लेना पड़ता है ?
राज्यपाल [Governor]
Q. उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुकित कौन करता है ?
सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश तथा उस राज्य के राज्यपाल से परामर्श लेकर भारत का राष्ट्रपति इसकी नियुक्ति करता है।
Q. हाईकोर्ट के उच्च न्यायाधीशों की नियुक्ति कौन करता है ?
संबंधित राज्य के मुख्य न्यायाधीश की सलाह लेकर इसकी नियुक्ति राष्ट्रपति करता है।
Q. उच्च न्यायालय [हाईकोर्ट] के न्यायधीशों के रिटायरमेंट की अधिकतम आयु सीमा कितनी होती है ?
65 वर्ष
Q. कदाचार और असक्षमता के आधार पर हाईकोर्ट के किसी जज को हटाने की प्रक्रिया क्या है?
महाभियोग प्रक्रिया (इस प्रक्रिया अंतर्गत सुप्रीम कोर्ट के जज को भी हटाया जाता है)
Q. अविश्वास प्रस्ताव (No confidence Motion) क्या है?
यह प्रस्ताव लोकसभा या विधानसभा में विपक्षी दलों द्वारा लाया जाता है। दरअसल ये प्रस्ताव सत्तारूढ़ पार्टी या गठबंधन के बहुमत की परीक्षा होती है। अगर ये प्रस्ताव पारित हो जाता है, तो मंत्रिपरिषद् को इस्तीफा देना पड़ता है अर्थात् उसकी सरकार गिर जाती है।
Q. पदेन (Ex-Officio) है, क्या?
पद धारण करने के कारण
Q. निषेधाधिकार (Veto Power) अर्थ क्या है ?
मुख्य कार्यपालिका द्वारा सोच- विचार के बाद किसी विधायी अधिनियम (Legislative Act) पर अपनी अस्वीकृति। ऐसा करने से अधिनियम कानून का रूप नहीं ले पाता है।
Q. निंदा प्रस्ताव (Censure Motion) है?
सरकार की गलत नीतियों की आलोचना करने के लिये संसद के किसी भी सदन में निंदा प्रस्ताव लाया जा सकता है।
Q. गुलेटिन (Guletin Word) शब्द है, क्या?
वह संसदीय प्रक्रिया जिसमें सभी मांगों को जो नियत तिथि तक नहीं निपटाई गई हो बिना चर्चा के ही मतदान के लिये रखा जाता है।
Q. सर्वोच्चय न्यायालय के न्यायाधीश की क्या योग्यताएँ तय की गई है?
वह भारत का नागरिक होना चाहिए।
वह उच्च न्यायालय अथवा दो या दो से अधिक न्यायालयों में लगातार कम से कम 05 वर्षो तक न्यायाधीश के रूप में कार्य कर चुका हो।
या किसी उच्च न्यायालय या न्यायालयों में लगातार 10 वर्ष तक अधिवक्ता रह चुका हो।
या राष्ट्रपति की दृष्टि में कानून का उच्च कोटि का ज्ञाता हो।
Q. क्या सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश सेवानिवृत्ति के बाद भारत के किसी भी न्यायालय या किसी भी अधिकारी के सामने वकालत [Advocacy] कर सकते हैं?
नहीं Indian Politics
Q. क्या, मुख्य न्यायाधीश दिल्ली के अलावे दूसरे किसी अन्य स्थान पर सर्वोच्च न्यायालय की बैठकें बुला सकता हैं?
हां (राष्ट्रपति की पूर्व स्वीकृति पर)
Q. अब तक कहां-कहां सर्वोच्च न्यायालय ने दिल्ली के अलावे बैठकें बुलाई हैं ?
हैदराबाद [Hyderabad] एवं श्रीनगर [Srinagar]
Q. सर्वोच्च न्यायालय का क्षेत्राधिकार है?
प्रारंभिक क्षेत्राधिकार (Primary Jurisdiction) – भारतीय संविधान के अनुच्छेद 131 के मुताबित केन्द्र तथा राज्यों या राज्यों के बीच विवादों का निदान निकालने का सर्वोच्च न्यायालय को प्रारंभिक अधिकार प्राप्त है। सर्वोच्च न्यायालय [सुप्रीम कोर्ट] उसी विवाद को निर्णय के लिये स्वीकार करेगा जिसमें किसी तथ्य या विधि का प्रश्न शामिल है।
अभिलेख न्यायालय (Court Records) – संविधान के अनुच्छेद 129, सर्वोच्च न्यायालय को अभिलेख न्यायालय का स्थान प्रदान करता है। इसका मतलब यह है कि इस न्यायालय के निर्णय सब जगह साक्षी के रूप में स्वीकार किए जाएंगे और इसकी प्रामाणिकता के विषय में प्रश्न नहीं किया जायेगा।
मौलिक अधिकारों का रक्षक (Fundamental Rights Defender) – भारत के सुप्रीम कोर्ट नागरिकों के मौलिक अधिकारों का रक्षक है। अनुच्छेक 32 इस बात की उसी जिम्मेदारी देता है।
Q. कदाचार एवं सक्षमता पाए जाने पर मुख्य चुनाव आयुक्त और आयुक्तों को हटाने की प्रक्रिया क्या है?
महाभियोग Indian Politics
Q. चुनाव आयोग के मुख्य कार्य कौन-कौन से है?
- चुनाव क्षेत्रों का परिसीमन (Delimitation of Constituencies)
- मतदाता सूचियों को तैयार करना (Preparation of Electoral Rolls)
- राजनीतिक दलों को मान्यता देना (The Recognition of Political Parties)
- राजनीतिक दलों को आरक्षित चुनाव चिन्ह देना (Parties to the Reserved Symbol)
- चुनाव करवाना (Elections)
- राजनीतिक दलों के लिए आचार संहिता तैयार करवाना (Code of Conduct for Political Parties to be ready)
Q. किसी भी पार्टी के लिये राष्ट्रीय दल का दर्जा हासिल करने के लिये आश्वयक शर्ते क्या है?
लोकसभा या विधानसभा चुनाव में किन्हीं चार अथवा अधिक राज्यों में कुल डाले गये वैध मतों का 6 प्रतिशत हासिल करना आवश्यक होगा। इसके अलावा किसी एक राज्य अथवा राज्यों से विधानसभा की कम से कम चार सीटें जीतनी होगीं अथवा लोकसभा में 2 प्रतिशत सीटे हो और ये कम से कम तीन राज्यों में प्राप्त की गई हो। Indian Politics
👇 इन्हें भी पढ़ें 👇
भारतीय संविधान के सभी अनुच्छेद
Please many more Polity gk question in hindi.