अंतरिक्ष विज्ञान के महत्वपूर्ण तथ्य
Important Facts of Space Science – Shuttle, Satellite, Launch, Research Centre (Space Science Gk Questions Quiz in Hindi) Science Facts on Space Questions.

अंतरिक्ष विज्ञान के प्रमुख तथ्य | Important Facts of Space in Hindi
सौर मंडल संबंधी अंतरिक्ष विज्ञान के प्रमुख तथ्य की जानकारी | Important Facts of Space in Hindi
- अंतरिक्ष विभाग (DoS) की स्थापना किस वर्ष हुई थी –वर्ष 1972 में
- पीएसएलव्ही (PSLV) का पूर्ण रूप क्या है –पोलर सेटेलाईट लाॅन्च व्हीकल (Polar Satellite Launch Vehicle)
- थुम्बा (केरल) में प्रथम राॅकेट प्रक्षेपण केन्द्र (Rocket Launch Centre) की स्थापना हुई थी –वर्ष 1963
- भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केन्द्र (इसरो- ISRO) की स्थापना हुई थी –वर्ष 1969
- विदेशी भूमि से छोड़ा गया भारत का पहला वैज्ञानिक उपग्रह है –आर्यभट्ट (Aryabhata) (19 अप्रैल 1975)
- भारत का पहला भूमिगत परमाणु विस्फोट (Underground Nuclear Explosion) कब हुआ था –पोखरण (राजस्थान) (Pokharan : Rajasthan) 18 मई, 1974
- स्वदेश निर्मित एवं स्वदेश भूमि से प्रक्षेपित प्रथम उपग्रह है –रोहिणी (17 अप्रैल 1983)
- भारत के राकेश शर्मा (Rakesh Sharma) द्वारा रूसी अंतरिक्ष यात्री के साथ अंतरिक्ष में प्रवेश किया था –वर्ष 1984
- विक्रमसारा भाई अंतरिक्ष केन्द्र (Vikram Sarabhai Space Centre) कहाँ स्थित है –त्रिवेन्द्रम (Trivandrum)
- भारत का उपग्रह प्रक्षेपण केन्द्र (Indian Satellite launch Centre) कौन सा है –श्री हरिकोटा (Sriharikota) (आंध्रप्रदेश)
- भारत का प्रथम कृत्रिम उपग्रह का नाम है –रोहणी RI (Rohini) (18 जुलाई 1980)
- थुम्बा में स्पेस साइंस एण्ड टेक्नोलाॅजी केन्द्र (SSTC- Space Science and Technology Centre) की स्थापना हुई थी –वर्ष 1965
- भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र (BARC- Bhabha Atomic Research Centre) की स्थापना कहाँएवं कब हुई थी –ट्राॅम्बे (मुम्बई) वर्ष 1955 में
- इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केन्द्र (Indira Gandhi Centre for Atomic Research) की स्थापना हुई थी –कलपक्कम (मद्रास), वर्ष 1971 में
पढ़ें > सौरमंडलीय ग्रहों के नाम एवं क्रम संख्या
- अंतरिक्ष में जाने वाला प्रथम व्यक्ति का नाम, देश एवं कब गया था –यूरी गागरिन (Yuri Gagarin) (सोवियत संघ, वर्ष 1961)
- अंतरिक्ष में जाने वाली प्रथम महिला का नाम, देश एवं कब गई थी –वेलेन्तीना तेरेश्कोवा (Valentina Tereshkova) (सोवियत संघ, वर्ष 1963)
- चन्द्रमा [Moon] पर चरण रखने वाला प्रथम व्यक्ति (First Landing Man) का नाम एवं कब गया –नीलआम्रस्ट्रांग (Neil Armstrong) (अमेरिका, 21 जुलाई 1969)
- अंतरिक्ष में जाने वाला प्रथम भारतीय कौन था –स्क्वाड्रन लीडर राकेश शर्मा (Squadron Leader Rakesh Sharma) (वर्ष 1984)
- अंतरिक्ष में प्रवेश करने वाली प्रथम भारतीय महिला का नाम था –कल्पना चावला (Kalpana Chawla) (वर्ष 1997)
- अन्तरिक्ष में प्रवेश करने वाली दूसरी भारतीय महिला (Indian Women) कौन थी –सुनिता विलियम्स (वर्ष 2007)
- अंतरिक्ष में सबसे ज्यादा दिन रहने का श्रेय जाता है –सुनिता विलियम्स (Sunita Williams) (कुल 195 दिन)
- अंतरिक्ष में प्रक्षेपित प्रथम कृत्रिम उपग्रह (Artificial Satellite) कौन सा है –स्पुतनिक (Sputnik) (सोवियत संघ, वर्ष 1957)
- प्रथम संचार उपग्रह (Communication Satellite) का नाम था –इको (संयुक्त राज्य अमेरिका, वर्ष 1968)
- देश का पहला रिएक्टर (Reactor) था –अप्सरा (Apsara) (वर्ष 1956)
- प्रथम स्वदेशी निर्मित उपग्रह (Satellite) का नाम –इनसेट – 2A (INSAT- 2A) (जुलाई, 1992)
- स्वदेशी निर्मित प्रथम प्रक्षेपास्त्र (Missile) है –पृथ्वी (वर्ष 1988)
- भारतीय रमण अनुसंधान केन्द्र (Raman Research Institute) कहाॅ स्थित है –बंगलौर (कर्नाटक)
- तारापुर परमाणु विद्युत ग्रह है –मुम्बई (महाराष्ट्र) science facts on space
- रावतभाटा परमाणु विद्युत ग्रह –रावतभाटा (राजस्थान)
- परमाणु ऊर्जा आयोग (Atomic Energy Commission) का स्थापना हुई थी –अगस्त 1948 में
- देश के सबसे बड़े परमाणु केन्द्र ध्रुव ने काम करना आरंभ कब किया था –08 अगस्त, 1985
- अंतरिक्ष में जाने वाला प्रथम जीव का नाम था –लाइका [Laika] (एक कुतिया)
- अंतरिक्ष में यान से बाहर विचरण करने वाला प्रथम व्यक्ति था –एलेक्सी लियोनोव (Alexey leonov)
- प्रथम अंतरिक्ष शटल (Space Shuttle) का नाम एवं देश –कोलम्बिया (अमेरिका, वर्ष 1981)
- प्रथम मानव रहित अंतरिक्ष का नाम एवं निर्मित देश –शेन्जू (चीन)
- मंगल ग्रह पर जाने वाला पहला अंतरिक्ष यान का नाम –पाथफाइंटर (Pathfinder) (6 जुलाई, 1997)
- इनसेट 3E (INSAT-3E) का सफल प्रक्षेपण हुआ था –28 सितम्बर 2003
- कक्षा में प्रथम अंतरिक्ष प्रयोगशाला (Space Laboratory) का नाम एवं किस देश द्वारा निर्मित किया गया –स्काईलैब (अमेरिका, वर्ष 1973)
- प्रथम अंतरिक्ष पर्यटक (Space Tourist) कौन था –डेनिस टीटो (वर्ष 2001)
- पहला मानव रहित अंतरिक्ष यान –लुना 16 (12 सितम्बर 1970)
- चंद्रतल पर मनुष्य को उतारने वाला प्रथम अंतरिक्ष यान था –अपोलो – 11 (APOLLO-11)
- सर्वप्रथम मानव रहित कृत्रिम उपग्रह का प्रक्षेपण करने वाला देश –सोवियत रूस
- भारत की प्रथम महिला अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला का निधन कब हुआ –01 फरवरी 2003
- दूसरा परमाणु परीक्षण ए.पी.जे.अब्दुल कलाम के नेतृत्व में किया गया –13 मई, 1998 को
पढ़ें> खगोल विज्ञान (Astronomy Quiz)
>> इन्हें भी पढ़ें <<
Muje ashe hi or bhi ache question mil sakte h. Jise padkar or knowledge bada saku
Muje ye padkar bhahut hi jaada aacha laga