Telegram Group Join
WhatsApp Group Join
Fecebook Group Join

अंतरिक्ष विज्ञान के महत्वपूर्ण तथ्य

Important Facts of Space Science – Shuttle, Satellite, Launch, Research Centre (Space Science Gk Questions Quiz in Hindi) Science Facts on Space Questions.

space facts in hindi, facts of space science, space science questions, space science quiz
Important Facts of Space Science Questions in Hindi

अंतरिक्ष विज्ञान के प्रमुख तथ्य | Important Facts of Space in Hindi

सौर मंडल संबंधी अंतरिक्ष विज्ञान के प्रमुख तथ्य की जानकारी | Important Facts of Space in Hindi

  • अंतरिक्ष विभाग (DoS) की स्थापना किस वर्ष हुई थी –वर्ष 1972 में
  • पीएसएलव्ही (PSLV) का पूर्ण रूप क्या है –पोलर सेटेलाईट लाॅन्च व्हीकल (Polar Satellite Launch Vehicle)
  • थुम्बा (केरल) में प्रथम राॅकेट प्रक्षेपण केन्द्र (Rocket Launch Centre) की स्थापना हुई थी –वर्ष 1963
  • भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केन्द्र (इसरो- ISRO) की स्थापना हुई थी –वर्ष 1969
  • विदेशी भूमि से छोड़ा गया भारत का पहला वैज्ञानिक उपग्रह है –आर्यभट्ट (Aryabhata) (19 अप्रैल 1975)
  • भारत का पहला भूमिगत परमाणु विस्फोट (Underground Nuclear Explosion) कब हुआ था –पोखरण (राजस्थान) (Pokharan : Rajasthan) 18 मई, 1974
  • स्वदेश निर्मित एवं स्वदेश भूमि से प्रक्षेपित प्रथम उपग्रह है –रोहिणी (17 अप्रैल 1983)
  • भारत के राकेश शर्मा (Rakesh Sharma) द्वारा रूसी अंतरिक्ष यात्री के साथ अंतरिक्ष में प्रवेश किया था –वर्ष 1984
  • विक्रमसारा भाई अंतरिक्ष केन्द्र (Vikram Sarabhai Space Centre) कहाँ स्थित है –त्रिवेन्द्रम (Trivandrum)
  • भारत का उपग्रह प्रक्षेपण केन्द्र (Indian Satellite launch Centre) कौन सा है –श्री हरिकोटा (Sriharikota) (आंध्रप्रदेश)
  • भारत का प्रथम कृत्रिम उपग्रह का नाम है –रोहणी RI (Rohini) (18 जुलाई 1980)
  • थुम्बा में स्पेस साइंस एण्ड टेक्नोलाॅजी केन्द्र (SSTC- Space Science and Technology Centre) की स्थापना हुई थी –वर्ष 1965
  • भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र (BARC- Bhabha Atomic Research Centre) की स्थापना कहाँएवं कब हुई थी –ट्राॅम्बे (मुम्बई) वर्ष 1955 में
  • इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केन्द्र (Indira Gandhi Centre for Atomic Research) की स्थापना हुई थी –कलपक्कम (मद्रास), वर्ष 1971 में

पढ़ें > सौरमंडलीय ग्रहों के नाम एवं क्रम संख्या

  • अंतरिक्ष में जाने वाला प्रथम व्यक्ति का नाम, देश एवं कब गया था –यूरी गागरिन (Yuri Gagarin) (सोवियत संघ, वर्ष 1961)
  • अंतरिक्ष में जाने वाली प्रथम महिला का नाम, देश एवं कब गई थी –वेलेन्तीना तेरेश्कोवा (Valentina Tereshkova) (सोवियत संघ, वर्ष 1963)
  • चन्द्रमा [Moon] पर चरण रखने वाला प्रथम व्यक्ति (First Landing Man) का नाम एवं कब गया –नीलआम्रस्ट्रांग (Neil Armstrong) (अमेरिका, 21 जुलाई 1969)
  • अंतरिक्ष में जाने वाला प्रथम भारतीय कौन था –स्क्वाड्रन लीडर राकेश शर्मा (Squadron Leader Rakesh Sharma) (वर्ष 1984)
  • अंतरिक्ष में प्रवेश करने वाली प्रथम भारतीय महिला का नाम था –कल्पना चावला (Kalpana Chawla) (वर्ष 1997)
  • अन्तरिक्ष में प्रवेश करने वाली दूसरी भारतीय महिला (Indian Women) कौन थी –सुनिता विलियम्स (वर्ष 2007)
  • अंतरिक्ष में सबसे ज्यादा दिन रहने का श्रेय जाता है –सुनिता विलियम्स (Sunita Williams) (कुल 195 दिन)
  • अंतरिक्ष में प्रक्षेपित प्रथम कृत्रिम उपग्रह (Artificial Satellite) कौन सा है –स्पुतनिक (Sputnik) (सोवियत संघ, वर्ष 1957)
  • प्रथम संचार उपग्रह (Communication Satellite) का नाम था –इको (संयुक्त राज्य अमेरिका, वर्ष 1968)
  • देश का पहला रिएक्टर (Reactor) था –अप्सरा (Apsara) (वर्ष 1956)
  • प्रथम स्वदेशी निर्मित उपग्रह (Satellite) का नाम –इनसेट – 2A (INSAT- 2A) (जुलाई, 1992)
  • स्वदेशी निर्मित प्रथम प्रक्षेपास्त्र (Missile) है –पृथ्वी (वर्ष 1988)
  • भारतीय रमण अनुसंधान केन्द्र (Raman Research Institute) कहाॅ स्थित है –बंगलौर (कर्नाटक)
  • तारापुर परमाणु विद्युत ग्रह है –मुम्बई (महाराष्ट्र) science facts on space
  • रावतभाटा परमाणु विद्युत ग्रह –रावतभाटा (राजस्थान)
  • परमाणु ऊर्जा आयोग (Atomic Energy Commission) का स्थापना हुई थी –अगस्त 1948 में
  • देश के सबसे बड़े परमाणु केन्द्र ध्रुव ने काम करना आरंभ कब किया था 08 अगस्त, 1985
  • अंतरिक्ष में जाने वाला प्रथम जीव का नाम था –लाइका [Laika] (एक कुतिया)
  • अंतरिक्ष में यान से बाहर विचरण करने वाला प्रथम व्यक्ति था –एलेक्सी लियोनोव (Alexey leonov)
  • प्रथम अंतरिक्ष शटल (Space Shuttle) का नाम एवं देश –कोलम्बिया (अमेरिका, वर्ष 1981)
  • प्रथम मानव रहित अंतरिक्ष का नाम एवं निर्मित देश –शेन्जू (चीन)
  • मंगल ग्रह पर जाने वाला पहला अंतरिक्ष यान का नाम –पाथफाइंटर (Pathfinder) (6 जुलाई, 1997)
  • इनसेट 3E (INSAT-3E) का सफल प्रक्षेपण हुआ था –28 सितम्बर 2003
  • कक्षा में प्रथम अंतरिक्ष प्रयोगशाला (Space Laboratory) का नाम एवं किस देश द्वारा निर्मित किया गया –स्काईलैब (अमेरिका, वर्ष 1973)
  • प्रथम अंतरिक्ष पर्यटक (Space Tourist) कौन था –डेनिस टीटो (वर्ष 2001)
  • पहला मानव रहित अंतरिक्ष यान –लुना 16 (12 सितम्बर 1970)
  • चंद्रतल पर मनुष्य को उतारने वाला प्रथम अंतरिक्ष यान था –अपोलो – 11 (APOLLO-11)
  • सर्वप्रथम मानव रहित कृत्रिम उपग्रह का प्रक्षेपण करने वाला देश –सोवियत रूस 
  • भारत की प्रथम महिला अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला का निधन कब हुआ –01 फरवरी 2003
  • दूसरा परमाणु परीक्षण ए.पी.जे.अब्दुल कलाम  के नेतृत्व में किया गया –13 मई, 1998 को

पढ़ें> खगोल विज्ञान (Astronomy Quiz)

>> इन्हें भी पढ़ें <<

World Gkपृथ्वी और अंतरिक्षभूगोल Gk
विषय संबंधित पोस्ट
4 Comments
  1. Rahulsingh says

    Muje ashe hi or bhi ache question mil sakte h. Jise padkar or knowledge bada saku

  2. Rahulsingh says

    Muje ye padkar bhahut hi jaada aacha laga

Your email address will not be published.