इस लेख में आपको प्रतियोगी परीक्षाओं में आये हुए कम्प्यूटर प्रश्न-उत्तर (General Knowledge of Computer) जो छत्तीसगढ़ व्यापम पटवारी कम्प्यूटर प्रश्न-पत्र (CG Vyapam Patwari Computer Question Paper). व्यापम द्वारा आयोजित पटवारी परीक्षा संबंधी प्रश्नोत्तरी (MCQs Questions) इस प्रकार है-
कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी | General Knowledge of Computer Question Quiz
व्यापम पटवारी परीक्षा में आये हुए कम्प्यूटर प्रश्न उत्तर (प्रश्नोत्तरी) | Patwari General Knowledge of Computer Question in Hindi Quiz
Q.1. Robotic का ज्यादा इस्तेमाल किस क्षेत्र में होता है ?
[A] कुकिंग
[B] मैन्युफेक्चरिंग
[C] टीचिंग
[D] फार्मिंग
Q.2. कौन सी Website आपको स्थानीय दुकानों (Local Shop) का विवरण देती है ?
[A] www.google.com
[B] www.justdial.com
[C] www.localshops.com
[D] www.yahoo.co.in
Q.3. एक Technique जिसमें एक प्रोग्राम, IP Broadcast Addressing Operation का दुरूपयोग करके एक Network पर हमला करता है, कहलाता है ?
[A] स्मर्फिंग (Smurfing)
[B] सर्विस की अस्वीकृति
[C] स्निफिंग (Sniffing)
[D] स्पूफिंग (Spoofing)
Q.4. एक Computer Virus जो आमतौर पर खुद ही अन्य Computer Programme पर हमला करता है, कहलाता है?
[A] Target Programme
[B] Trojan Horse
[C] Host Programme
[D] Backdoor Programme
Q.5. VGA का पूर्ण रूप क्या है ?
[A] Visual Graphics Application
[B] Video Graphics Application
[C] Video Graphics Array
[D] Visual Graphics Array
Q.6. कौन सा एक IMAGE File Format नहीं है ?
[A] .IMG
[B] .PNG
[C] .TIF
[D] .JPG
Q.7. 1 टी.बी. बराबर होता है ?
[A] 10x10x10 (103 GB)
[B] 10x10x10x10x10x10 (106 MB)
[C] 10x10x10x10x10x10x10x10x10 (109 KB)
[D] उपर्युक्त सभी
Q.8. डिस्क संरचना (Disk Structure) के बारे में क्या सही है ?
[A] ट्रैक > सिलिंडर > सेक्टर
[B] सिलिंडर > सेक्टर> ट्रैक
[C] ट्रैक > सेक्टर > सिलिंडर
[D] सिलिंडर > ट्रैक > सेक्टर
Q.9. स्टोर में हर बेचने वाले उत्पाद पर छपे हुए Universal Product Code को पढ़ने के लिए उपयोग में आने वाला उपकरण क्या कहलाता है ?
[A] बारकोड रीडर
[B] लेजर लाइट
[C] स्पाइ कैम
[D] प्रिंटर
Q.10. कम्प्यूटर का कौन सा भाग Processor को बाकी Hardware से जोड़ता है ?
[A] मदरबोर्ड
[B] सी.पी.यू.
[C] पंच कार्ड
[D] चिप
Q.11. Computer System को नियंत्रित करने वाले Programme का नाम क्या है ?
[A] हार्डवेयर
[B] कीबोर्ड
[C] साॅफ्टवेयर
[D] माउस
Q.12. Inkjet Printer एक Image को कैसे प्रिंट करता है ?
[A] एक कैरेक्टर बनाने के लिए एक समय में एक डाॅट से
[B] कैरेक्टर की स्प्रे-प्रिंटिंग से
[C] रिबन पर स्ट्राइक करके
[D] कागज पर स्याही गिराने से
Q.13. Dot Matrix Printer का दूसरा नाम क्या है ?
[A] इम्पैक्ट प्रिंटर
[B] पेज प्रिंटर
[C] स्प्रे प्रिंटर
[D] लाइन प्रिंटर
Q.14. कौन सा एक Operating System नहीं है ?
[A] विंडोज
[B] लिनक्स
[C] डाॅस
[D] ओरेकल
Q.15. कौन सा Single User Operating System है ?
[A] MS Dos
[B] युनिक्स (Unix)
[C] Xenix
[D] (a) और (c) दोनों
Q.16. MS Office साॅफ्टवेयर ग्रुप के साथ कौन सा Spreadsheet Application आता है ?
[A] एम.एस. वर्ड
[B] एम.एस. एक्सेल
[C] MS Power Point
[D] एम.एस. एक्सेस
Q.17. साधारणतः Footer कहां पर प्रिंट होता है ?
[A] पहले पृष्ठ पर
[B] अंतिम पृष्ठ पर
[C] सभी पृष्ठों पर
[D] सम पृष्ठों पर
Q.18. इंटरनेट द्वारा उपयोग किया जाने वाला संचार प्रोटोकाॅल (Communication Protocol) है ?
[A] WWW
[B] HTTP
[C] TCP/IP
[D] FTP
Q.19. कौन सा एक Google का प्रोडक्ट नहीं है ?
[A] Android
[B] iOS
[C] Chrome
[D] Gmail
Q.20. Youtube के गुणों के बारे में क्या गलत है ?
[A] वीडियो Uploading
[B] Video Analysis
[C] वीडियो Downloading
[D] वीडियो Searching
पढ़ें> छत्तीसगढ़ पटवारी प्रश्न-पत्र 2022
>> इन्हें भी पढ़ें <<