इस लेख में आपको छत्तीसगढ़ व्यापम (Computer Knowledge in Hindi MCQs) के पंचायत संचालनालय के अंतर्गत डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) (PDO16) भर्ती परीक्षा संबंधित कम्प्यूटर प्रश्नोत्तरी (प्रश्न और उत्तर) दी गई है:-
Computer General Knowledge Questions in Hindi | VYAPAM PDO, DEO Questions Paper
कंप्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी (प्रश्न-उत्तर) हिंदी में | Computer Gk Quiz in Hindi
Q.1. यह एक वेब ब्राउजर (Web Browser) नहीं है-
[A] Firefox
[B] Sapphire
[C] Opera
[D] Camino
Q.2. निम्न में से कौन सा ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम साॅफ्टवेयर (Open Source Operating System) हैं?
[A] मैक ओ एस (MAC Os)
[B] झेनिक्स (Xenix)
[C] पी.सी. डौस (PC Dos)
[D] उपरोक्त में से कोई नहीं
Q.3. लेजर प्रिन्टर (Laser Printer) होता है –
[A] लाईन प्रिन्टर (Line Printer)
[B] पेज प्रिन्टर (Page Printer)
[C] डाॅट मैट्रिक्स प्रिन्टर (Dot Matrix Printer)
[D] बैन्ड प्रिन्टर (Band Printer)
Q.4. एक डी.वी.डी. (DVD) की भण्डारण क्षमता होता है –
[A] 4.7 टी.बी.
[B] 4.7 के.जी.
[C] 4̾.7 जी.बी. एवं अधिक
[D] 4.7 एम.बी.
Q.5. ____ कैरेक्टर प्रिन्टर हैं, जो एक समय में एक कैरेक्टर प्रिन्ट करते हैं –
[A] डाॅट मैट्रिक्स (Dot Matrix)
[B] बैण्ड प्रिन्टर (Band Printer)
[C] ड्रम प्रिन्टर (Drum Printer)
[D] इन्कजैट प्रिंटर (Inkjet Printer)
Q.6. ब्लाॅग (Blog) का तात्पर्य है –
[A] बैसिक लाॅग
[B] वेबलाॅग
[C] बेबीलाॅग
[D] बिगिनर्सलाॅग
Q.7. निम्न का उपयोग करके हार्ड काॅपी (Hard Copy) तैयार की जाती है ?
[A] टाईपराइटर
[B] डाॅट मैट्रिक्स प्रिन्टर
[C] लेजर प्रिन्टर
[D] उपरोक्त सभी
Q.8. सबसे जनप्रिय 16-बिट ऑपरेटिंग सिस्टम (16-bit Operating System) है-
[A] सी.पी./एम
[B] यूनिक्स(Unix)
[C] एम.एस. डाॅस (MS-Dos)
[D] टी.आर.एस. डाॅस (TRS-Dos)
Q.9.मैलेसियस साॅफ्टवेयर (Malicious Software) के लिये सामान्यतः कौन सा नाम उपयोग किया जाता है?
[A] बैडवेयर (Bad ware)
[B] मालवेयर (Malware)
[C] हार्मफूलवेयर (Harmful ware)
[D] अनएथिकलवेयर (Unethical ware)
Q.10.कम्प्यूटर वायरस (Computer Virus) ____ के माध्यम से ट्रान्समिट होता है ?
[A] फ्लापी डिस्क
[B] हार्ड डिस्क
[C] कम्प्यूटर मेमोरी
[D] उपरोक्त सभी
Q.11. किस जनरेशन में मल्टी प्रोग्रामिन्ग (Multi Programming) शुरू किया गया ?
[A] प्रथम जनरेशन
[B] द्वितीय जनरेशन
[C] तृतीय जनरेशन
[D] चतुर्थ जनरेशन
Q.12. Giga TEPS (गीगा टेपस्) निम्न से संबंधित है –
[A] माईक्रो कम्प्यूटर
[B] मिनी कम्प्यूटर
[C] मेनफ्रेम कम्प्यूटर
[D] सुपर कम्प्यूटर
Q.13.एक स्प्रेड शीट (Spreadsheet) में डाटा कैसे आर्गनाईज किया जाता है ?
[A] लाईन्स और स्पेस में
[B] लेयर और प्लेनों में
[C] ऊँचाई और चैड़ाई में
[D] पक्ति और स्तम्भों में
Q.14.एक ऑफ लाईन डिवाइस (Offline Device) है –
[A] डिवाइस जो सी.पी.यू. से कनेक्टेड नहीं हैं
[B] डिवाइस जो सी.पी.यू. से कनेक्टेड है
[C] डायरेक्ट एक्सेस स्टोरेज डिवाइस
[D] इनपुट/आउटपुट डिवाइस
Q.15.इंटरनेट (Internet) पर उपयोग किया जाने वाला प्रोटोकाॅल है –
[A] आइ.ई.ई.ई. (IEEE)
[B] टी.सी.पी. (TCP)
[C] ए.बी.सी. (ABC)
[D] पी.पी.पी (PPP)
Q.16.माईक्रोसाॅफ्ट पावर प्वाइन्ट (Microsoft Power Point) में एक पेज पर सम्पूर्ण आइटम को चयन करने के लिये निम्न शार्टकट की (Keys) का उपयोग किया जाता है –
[A] Ctrl + A
[B] Ctrl + C
[C] Čtrl + X
[D] Ctrl + S
Q.17.एक स्केनर स्केन करता है-
[A] पिक्चर्स
[B] टेक्ट्स
[C] पिक्चर्स और टेक्ट्स दोनों
[D] उपरोक्त में से कोई नहीं
Q.18.इसको सर्वप्रथम IBM PC Virus के रूप में जाना जाता है –
[A] क्रीपर (Creeper)
[B] घोस्ट बाॅल (Ghost ball)
[C] ब्रेन (Brain)
[D] केसकेड (Cascade)
Q.19.डाॅट मैट्रिक्स प्रिन्टर (Dot Matrix Printer) से प्रिन्ट (मुद्रित) करने हेतु _____- का उपयोग होता है-
[A] इंक
[B] पावडर
[C] गर्मी
[D] रिबन
Q.20.डाॅस (DOS) का मतलब है –
[A] ड्राइव आऊट सिस्टम (Drive Out System)
[B] ड्राइ आऊट सिस्टम (Dry Out System)
[C] डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम (Disk Operating System)
[D] डिस्क ऑपरेटिंग सीरिज (Disk Operating Series)
Q.21.डेटा (Data) एवं जानकारी (Information) निम्न में अस्थायी रूप से संग्रहीत की जाती है-
[A] डेटा बस
[B] रोम (ROM)
[C] रैम (RAM)
[D] सी.पी.यू.
Q.22.बाई डिफाल्ट वर्ड डाक्यूमेंट (Word Document) में कौन सा एक्सटेंशन दिया जाता है ?
[A] .EXT
[B] .COM
[C] .DOC
[D] इनमें से कोई नहीं
Q.23.इनमें से कौन सा उपकरण एनाॅलाॅग से डिजिटल (Analog to Digital) और डिजिटल से एनाॅलाॅग (Digital to Analog) सिग्नल परिवर्तन करने के लिये केपेबल है ?
[A] कम्प्यूटर ग्राफिक्स (Computer Graphics)
[B] सी.पी.यू. (CPU)
[C] रिकार्डर (Recorder)
[D] ट्रान्सड्यूसर (Transducer)
Q.24.अल्टा विस्ता (ALTA Vista) है एक –
[A] प्रोग्राम (Programming)
[B] विन्डोस यूटिलिटी (Windows Utility)
[C] एण्टी वायरस
[D] सर्चइंजिन (Search Engine)
Q.25.सामान्यतः सी.डी. (CD) की अधिकतम स्टोरेज क्षमता क्या है ?
[A] 100 एम.बी.
[B] 700 एम.बी.
[C] 1024 एम.बी.
[D] 2056 एम.बी.
Q.26.कौन सर्च इंजिन (Search Engine) है ?
[A] इंटरनेट एक्सप्लोरर
[B] फ्लैग
[C] गूगल
[D] फायर फाॅक्स (Firefox)
Q.27.ओ.सी.आर. (OCR) का मतलब है –
[A] ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकग्नाइजर्स (Optical Character Recognizer)
[B] ऑप्शनल कैरेक्टर रिकग्नाईजर्स (Optional Character Recognizer)
[C] (अ) और (ब) दोनो
[D] इनमें से काई नहीं
Q.28.____ एक कम्प्यूटर के साथ ‘ऑडियो’ या ‘साउण्ड का सिन्थेसाइजिंग‘, ‘रिकार्डिंग‘ और ‘प्ले बैक‘ से डील करता है-
[A] ट्रान्सड्यूसर
[B] कम्प्यूटर ऑडियो
[C] एनीमेशन
[D] कम्प्यूटर विडियो
Q.29.______एक वेब साइट है, जिससे हम फ्री में विडियो शेयर व ऑन लाइन विडियो देख सकते हैं –
[A] यू-ट्यूब
[B] लिक्डइन
[C] फ्लिपकार्ट
[D] इनमें से कोई नहीं
Q.30. कौन सा न्यूनतम स्टोरेज क्षमता रखता है ?
[A] डी.वी.डी.
[B] सी.डी.
[C] फ्लापी डिस्क
[D] हार्ड डिस्क
पढ़ें> कम्प्यूटर की पीढ़ियों का इतिहास
>>इन्हें भी पढ़ें<<
Thanks sir ji