Q. सही जोड़ी का मिलान कीजिये-
| (1) Java | (a) Scientific Computation प्रोग्रोमिंग के लिए Logarithmic (लघुगणक) Language |
| (2) Algol | (b) Interpretation के लिये JVM की आवश्यकता है |
| (3) PHP | (c) एक Open Source Database Management System |
| (4) MongoDB | (d) Object Oriented Programming Language |
कूट शब्द –
[A] a – ii; b – i; c – iv; d – iii
[B] a – i; b – ii; c – iv; d – iii
[C] a – ii; b – iii; c – iv; d – i
[D] a – ii; b – i; c – iii; d – iv
[A] a – ii; b – i; c – iv; d – iii
Q. PYTHON Source Code फाइल का एक्सटेंशन क्या होता है?
[A] .pythons
[B] .py
[C] .pyc
[D] .pyt
[B] .py
Q. PostgreSQL क्या है?
[A] A Free and Open Source Object-relational Database Management System
[B] A Proprietary Object-oriented Database System
[C] A proprietary Relational Database System
[D] Graph Database System
[A] A Free and Open Source Object-relational Database Management System
Q. सही जोड़ी का मिलान कीजिये-
| (1) Drupal | (a) Designed for Managing Data in a Relational Database Management System |
| (2) SQL | (b) Free and Open Source Content Management Framework Written in PHP |
| (3) Django | (c) NoSQL Database Management System |
| (4) Apache | (d) Cassandra A High Level Python Web Framework |
कूट शब्द –
[A] a – ii; b – i; c – iv; d – iii
[B] a – i; b – ii; c – iv; d – iii
[C] a – ii; b – iii; c – iv; d – i
[D] a – ii; b – iv; c – i; d – iii
[A] a – ii; b – i; c – iv; d – iii
Q. इंटरनेट शब्दावली में, W3C का पूर्ण रूप से क्या होता है?
[A] World Wide Web Conference
[B] World Wide Web Consortium
[C] World Wide Web Communication
[D] World Wide Web Coliseum
[B] World Wide Web Consortium
Q. सूचना सुरक्षा ट्रायड में, अनधिकृत व्यक्तियों के प्रतिबंधित होने पर केवल अधिकृत लोग या सिस्टम से जुड़े लोग ही संरक्षित डेटा तक पहुँच सकते हैं। इस सूचना को _____ कहा जाता है।
[A] सत्यनिष्ठा (Integrity)
[B] गोपनीयता (Confidentiality)
[C] उपलब्धता (Availability)
[D] गैर-अस्वीकरण (Non-Repudiation)
[B] गोपनीयता (Confidentiality)
Q. किसी इमारत में, वाई-फ़ाई कनेक्टिविटी दी जाती है। हमने लैपटॉप को एक कमरे से दूसरे कमरे में स्थानांतरित कर दिया है। लैपटॉप के मैक (Mac) पते की स्थिति क्या होगी?
[A] यह नहीं बदलेगा।
[B] यह डायनामिक रूप से बदल जाएगा।
[C] इसे मैन्युअल रूप से बदलना होगा।
[D] वाई-फ़ाई सॉल्यूशन इस पते को बदल देगा।
[A] यह नहीं बदलेगा।
Q. किसी कंप्यूटर नेटवर्क में, OSI स्टैक की कौन सी लेयर स्रोत से लेकर गंतव्य तक पैकेट का पाथ निर्धारित करती है?
[A] Transport
[B] Session
[C] Network
[D] Application
[C] Network
Q. कौन सा ईमेल आईडी मान्य नहीं है?
[A] abc@gmail.com
[B] 1ab.cm@mps.edu
[C] mail.mit.edu
[D] abc123@yahoo.com
[C] mail.mit.edu
Q. किसी Computer Network में, _____ Topology डाटा भेजने या प्राप्त करने के लिए Single Shared Medium का उपयोग करते है।
[A] Tree
[B] Star
[C] Bus
[D] Mesh
[C] Bus
Q. जब कुछ विकल्पों में से किसी एक को पेन या पेंसिल का प्रयोग कर चयनित और चिह्नित किया जाना हो, तो निम्नलिखित में से किस इनपुट डिवाइस का उपयोग किया जाता है?
[A] MICR Device
[B] OMR Device
[C] Barcode reader
[D] Digitiser
[B] OMR Device
Q. ‘न्यू लाइन’ कैरेक्टर (संप्रतीक) बनाने के लिए निम्नलिखित में से किस कुंजी (की) का उपयोग किया जाता है?
[A] Tab
[B] Enter
[C] Shift
[D] Ctrl
[B] Enter
Q. कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(i) CRT का पूर्ण रूप Cathode-Ray Tube (कैथोड-रे ट्यूब) है।
(ii) LCD एक गैर-उत्सर्जक (non-emissive) डिस्प्ले डिवाइस है।
कूट शब्द –
[A] केवल (i)
[B] केवल (ii)
[C] (i) और (ii) दोनों
[D] न तो (i) और ना ही (ii)
[C] (i) और (ii) दोनों
Q. कौन सा कथन असत्य है?
[A] CPU में ALU, CU और रजिस्टर होते हैं।
[B] ALU सभी अंकगणितीय एवं तर्क गणनाएँ करता है।
[C] CPU को कंप्यूटर सिस्टम का तृतीयक संग्रहण (स्टोरेज) भी कहा जाता है।
[D] CU कंप्यूटर सिस्टम की हार्डवेयर इकाइयों के कार्य/फंक्शन को नियंत्रित करता है।
[C] CPU को कंप्यूटर सिस्टम का तृतीयक संग्रहण (स्टोरेज) भी कहा जाता है।
Q. CPU रजिस्टर के संबंध में, PC का पूर्ण रूप ______ है।
[A] Program Counter
[B] Program Carrier
[C] Parallel Counter
[D] Parallel Carrier
[A] Program Counter
Q. कौन सा विकल्प निम्नलिखित कथनों की सत्यता का सर्वोत्तम वर्णन करता है?
(i) RAM और ROM दोनों रैंडम एक्सेस (यादृच्छिक अभिगम) मेमोरी हैं।
(ii) EPROM और EEPROM बिलकुल एक जैसे होते हैं।
कूट शब्द –
[A] (i) – सत्य; (ii) – सत्य
[B] (i) – सत्य; (ii) – असत्य
[C] (i) – असत्य; (ii) – सत्य
[D] (i) – असत्य; (ii) – असत्य
[B] (i) – सत्य; (ii) – असत्य
Q. कौन सा सॉफ्टवेयर Microsoft द्वारा विकसित किया गया था?
[A] OpenOffice
[B] Linux
[C] iOS
[D] PowerPoint 2013
[D] PowerPoint 2013
Q. Microsoft Excel 2013 में निम्नलिखित चरणों को सही क्रम में व्यवस्थित करें, जिससे कोई व्यक्ति एक सेल से दूसरे सेल में मौजूदा टिप्पणी (कमेंट) और नोट इन्सर्ट कर सके।
(a) ‘Home (होम)’ टैब पर जाकर-> ‘Paste (पेस्ट)’ के नीचे ऐरो (तीर के निशान) पर क्लिक करें -> ‘Paste Special (पेस्ट स्पेशल)’ पर क्लिक करें।
(b) उस सेल / सेलों को सेलेक्ट करें जिसमें ऐसी टिप्पणियाँ हों, हों जिन्हें आप कॉपी करना चाहते हैं -> Ctrl + C दबाएँ और गंतव्य सेल (destination cell) पर क्लिक करें।
(c) मोविंग बॉर्डर को रद्द करने के लिए, किसी अन्य सेल पर क्लिक करें या Esc दबाएँ।
(d) ‘Paste Special (पेस्ट स्पेशल)’ डायलॉग बॉक्स में, पेस्ट के तहत, ‘Comments (कॉमेन्ट्स)’ पर क्लिक करें -> ‘OK (ओके)’ पर क्लिक करें।
कूट शब्द –
[A] b), a), d), c)
[B] a), b), d), c)
[C] b), a), c), d)
[D] b), d), a), c)
[A] b), a), d), c)
Q. सही या गलत कथन स्पष्ट कीजिए।
(a) आपको किसी तालिका या पंक्ति-विस्तार में कुछ खोजने के लिए VLOOKUP फ़ंक्शन का उपयोग करना जरूरी है।
(b) जब आपने DBCS की समर्थक लैंग्वेज के संपादन को इनेबल किया है और फिर इसे डिफ़ॉल्ट भाषा (Excel 2013) के रूप में सेट किया है तब FINDB फ़ंक्शन प्रत्येक डबल-बाइट कैरेक्टर को 2 के रूप में गिनता है।
(c) FV फ़ंक्शन इनवेस्टमेंट के वर्तमान के साथ ही भविष्य के मान को रिटर्न करता है।
कूट शब्द –
[A] a) – सही; b) – सही; c) – गलत
[B] a) – सही; b) – सही; c) – सही
[C] a) – गलत; b) – सही; c) – गलत
[D] a) – सही; b) – गलत; c) – गलत
[A] a) – सही; b) – सही; c) – गलत
Q. Microsoft PowerPoint 2013 में, ‘Home (होम)’ टैब के तहत ‘Slides (स्लाइड)’ ग्रुप मेनू में निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प नहीं रहता है?
[A] Layout
[B] Reset
[C] Section
[D] Clipboard
[D] Clipboard


Nice question for cg compitative exam
More questions