🎯 छत्तीसगढ़ पटवारी परीक्षा (प्रश्न-उत्तर)...                         🎯 पद्म पुरस्कार 2025 (पद्मविभूषण, पद्म भूषण, पद्मश्री)...                         🎯 कंप्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्न ...                         🎯 भारतीय इतिहास ...                         🎯 भारत का संविधान ...                         🎯 जीव विज्ञान सामान्य ज्ञान...                         🌟 अपनी GK Subject ढूंढने 🔍SEARCH🔍 का उपयोग करें 🌟

कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्न-उत्तर | Computer Gk Question in Hindi

Q. ______ का अधिकतर उपयोग एनालॉग टेलीविजन और केबल टेलीविजन के लिए किया जाता है।
[A] Coaxial Cable
[B] Twisted Pair
[C] Electric Cable
[D] Fiber Cable

[A] Coaxial Cable


Q. ______ एक ऐसा Protocol है, जो उपयोगकर्ता को TCP/IP Network पर दूरस्थ (Remote) Computer से Connect करने की अनुमति देता है।
[A] Telnet
[B] SMTP
[C] POP3
[D] HTTP

[A] Telnet


Q. किसे टैबलेट या ग्राफ़िक्स टैबलेट भी कहा जाता है?
[A] माउस
[B] डिजिटाइज़र
[C] स्कैनर
[D] लाइट पेन

[B] डिजिटाइज़र


Q. कौन सा एक टॉगल की (टॉगल कुंजी) है?
[A] ESC
[B] TAB
[C] Caps lock
[D] Function key

[C] Caps lock


Q. संग्रहण के उद्देश्य से कागजी दस्तावेजों को इलेक्ट्रॉनिक प्रारूप में रखने के लिए निम्न में से किसका उपयोग किया जाता है?
[A] Scanner
[B] Mouse
[C] Microphone
[D] Trackball

[A] Scanner


Q. कौन सा एक Input Device नहीं है?
[A] Mouse
[B] Digitizer
[C] Projector
[D] Image scanner

[C] Projector


Q. कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?

(i) लेजर प्रिंटर हमेशा मोनोक्रोम होते हैं।
(ii) लेजर प्रिंटर को कैरेक्टर प्रिंटर भी कहा जाता है।

कूट शब्द –
[A] केवल (i)
[B] केवल (ii)
[C] (i) और (ii) दोनों
[D] न तो (i) और ना ही (ii)

[D] न तो (i) और ना ही (ii)


Q. इनपुट-आउटपुट डिवाइस के संदर्भ में, MICR शब्द का पूर्ण रूप क्या है?
[A] Magnetic Input Character Recognition
[B] Memory Ink Character Recognition
[C] Magnetic Ink Character Recognition
[D] Memory Input Character Recognition

[C] Magnetic Ink Character Recognition


Q. कौन सा अनुक्रमिक डेटा एक्सेस डिवाइस (Sequential Data Access Device) है?
[A] RAM
[B] Hard Disk
[C] ROM
[D] Magnetic Tape

[D] Magnetic Tape


Q. कौन सा विकल्प, निम्न कथनों की सत्यता का सर्वोत्तम विवरण प्रस्तुत करता है?

(i) कैश मेमोरी, मेन मेमोरी से तेज होती है।
(ii) मेन मेमोरी हार्ड डिस्क से तेज होती है।

कूट शब्द –
[A] (i) – सत्य; (ii) – सत्य
[B] (i) – सत्य; (ii) – असत्य
[C] (i) – असत्य; (ii) – सत्य
[D] (i) – असत्य; (ii) – असत

[A] (i) – सत्य; (ii) – सत्य


Q. Microsoft Word 2013 में कीबोर्ड शॉर्टकट Ctrl + Alt + PgDown का उपयोग ____ पर जाने में किया जाता है।
[A] अगले पृष्ठ (Next Page)
[B] पिछले पृष्ठ (Previous Page)
[C] अगले शब्द (Next Word)
[D] विंडो में अंतिम संप्रतीक (Last Character)

[D] विंडो में प्रदर्शित अंतिम संप्रतीक (Last Character)


Q. Microsoft Word में, कौन सा कीबोर्ड शॉर्टकट Spelling and Grammar जाँच को Run करता है?
[A] F7
[B] F8
[C] F9
[D] Shift + F7

[A] F7


Q. Microsoft Word 2013 में, यदि ग्रिडलाइन दिखाई देती हैं, तो आप उन्हें कैसे डिसेबल करेंगे?
[A] Page Layout (पेज लेआउट) पर जाएँ -> ‘Gridlines (ग्रिडलाइन्स)’ को अनचेक करें
[B] Review (रिव्यू) पर जाएँ -> ‘Gridlines (ग्रिडलाइन्स)’ को अनचेक करें
[C] View (व्यू) पर जाएँ -> ‘Gridlines (ग्रिडलाइन्स)’ को अनचेक करें
[D] Layout (लेआउट) पर जाएँ -> ‘Gridlines (ग्रिडलाइन्स)’ को अनचेक कर


[C] View (व्यू) पर जाएँ -> ‘Gridlines (ग्रिडलाइन्स)’ को अनचेक करें


Q. Microsoft Word 2013 में, ‘Review’ के ‘Language’ मेनू ग्रुप में ‘Translate’ विकल्प के तहत _____ विकल्प उपलब्ध होते हैं।
[A] तीन
[B] चार
[C] दो
[D] पाँच

[A] तीन


Q. आप Excel Spreadsheet का उपयोग करके Microsoft Word में एक Mail Merge चलाना चाहते हैं। ऐसा करने के लिए दिए गए चरणों को सही क्रम में व्यवस्थित करें।

(a) Microsoft Word में ‘File’ -> New -> Blank Document चुनें।
(b) अपनी Excel Spreadsheet ब्राउज़ करें -> ‘ Open’ चुनें।
(c) मेलिंग टैब पर, ‘Start Mail Merge’ ग्रुप में, ‘Start Mail Merge’ चुनें -> उस प्रकार का मर्ज चुनें जिसे आप रन करना चाहते हैं।
(d) ‘Select Recipients’ चुनें -> एक Existing List का उपयोग करें।
(e) यदि Microsoft Word आपको संकेत देता है, तो ‘Sheet1 $’ -> चुनें, ‘OK’ पर क्लिक करें।

कूट शब्द –
[A] a); c); d); b); e)
[B] a); d); c); b); e)
[C] a); c); b); d); e)
[D] a); c); d;) e); b)

[A] a); c); d); b); e)


Q. कौन सा एक ऑपरेटिंग सिस्टम है?
[A] Linux
[B] Microsoft Excel
[C] Paint
[D] Microsoft Access

[A] Linux


Q. सोर्स कोड के साथ _____ एक प्रकार का सॉफ्टवेयर है जिसका कोई भी निरीक्षण, संशोधन और विस्तार कर सकता है। यह सॉफ्टवेयर मुफ्त में उपलब्ध है।
[A] Firmware
[B] Freeware
[C] Shareware
[D] Open-Source Software

[D] Open-Source Software


Q. सही जोड़ी का मिलान कीजिये-

(a) Red Hat(i) Workbook
(b) Firefox(ii) Operating System
(c) Microsoft Excel(iii) Antivirus Software
(d) McAfree(iv) Browser

कूट शब्द –
[A] a – ii; b – iv; c – i; d – iii
[B] a – iii; b – iv; c – i; d – ii
[C] a – ii; b – iii; c – i; d – iv
[D] a – ii; b – iv; c – iii; d – i

[A] a – ii; b – iv; c – i; d – iii


Q. सही जोड़ी का मिलान कीजिये-

(a) Assembly Language(i) Lightweight Data-Interchange Format
(b) JSON(ii) Assembler
(c) PHP(iii) Database Language
(d) PL/SQL(iv) Object Oriented Scripting Language

कूट शब्द –
[A] a – ii; b – i; c – iv; d – iii
[B] a – i; b – ii; c – iv; d – iii
[C] a – ii; b – iii; c – iv; d – i
[D] a – ii; b – i; c – iii; d – iv

[A] a – ii; b – i; c – iv; d – iii


Q. कौन सा/से कथन असत्य है/हैं?

(i) लेजर प्रिंटर इम्पैक्ट प्रिंटर होते हैं।
(ii) इंकजेट प्रिंटर नॉन-इम्पैक्ट प्रिंटर होते हैं।

कूट शब्द –
[A] केवल (i)
[B] केवल (ii)
[C] (i) और (ii) दोनों
[D] न तो (i) और ना ही (ii)

[A] केवल (i)


Gk Guru

Gk Guru

नमस्ते दोस्तों.! हमारा उद्देश्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले प्रतिभागियों का सहयोग करना है व अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की Help करना है।

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×
P D F