ऑनलाइन कंप्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्न-उत्तर | Computer Gk Questions

Hindi Gk Notes Join
Hindi Gk Notes Join

Online Computer Gk Questions Quiz – विभिन्न ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे – SSC CGL, IBPS PO, IBPS Clerk, RBI, TET, CTET, UPSC, CG VYAPAM, CGPSC, विधानसभा सचिवालय आदि द्वारा आयोजित ऑनलाइन कंप्यूटर दक्षता परीक्षा (Online Computer Awareness Questions) में पूछे जाने वाले (आये हुए) कंप्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर (Important Computer Gk Questions in Hindi) दी गई है।

computer gk question, computer gk in hindi, compute gk quiz
Computer Gk Questions in Hindi Quiz

ऑनलाइन कंप्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी | Online Computer Gk Questions Quiz

ऑनलाइन कंप्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर | Online Computer General Knowledge Questions in Hindi Quiz

Q.1. ऑपरेटिंग सिस्टम Windows NT के मामले में, NT का पूर्ण रूप (Full Form) क्या होता है?
[A] Nano Technology
[B] Neutral Technology
[C] New Technology
[D] Nano Tool

[C] New Technology


Q.2. कौन सा, एक Operating System सॉफ्टवेयर नहीं है?
[A] iOS
[B] MINIX
[C] Ubuntu
[D] OSi

[D] OSi


Q.3. कौन सा, Unix आधारित Operating System नहीं है?
[A] Red Hat
[B] Knoppix
[C] Fedora
[D] Windows ME

[D] Windows ME


Q.4. किस भाषा को डाटाबेस भाषा (Data Base Language) कहा जाता है?
[A] SQL
[B] PHP
[C] Java
[D] Python

[A] SQL


Q.5. कौन सी Language Interpretation आधारित नहीं है?
[A] C++
[B] Java
[C] VBScript
[D] JavaScript

[A] C++


Q.6. COBOL भाषा को __ के लिए डिज़ाइन किया गया था।
[A] Business Application
[B] System Programming
[C] Embedded Application
[D] Data Application

[A] Business Application


Q.7. __ प्राप्त करने की प्रक्रिया को Domain Name Resolution हैं।
[A] Domain Name से IP पता
[B] Domain Name से MAC पता
[C] ᗪomain Name से ISP पता
[D] Domain Name से CSP पता

[A] Domain Name से IP पता


Q.8. Pretty Good Privacy का प्रयोग, __ हेतु किया जाता है।
[A] Email Protection
[B] Antivirus
[C] Phishing Attack
[D] Web Jacking

[A] Email Protection


Q.9. ISO के OSI संदर्भित मॉडल में __ लेयर होती हैं।
[A] 3
[B] 4
[C] 7
[D] 5

[C] 7


Q.10. IP Version 6 __ Bit प्रोटोकॉल होता है।
[A] 32
[B] 64
[C] 127
[D] 128

[D] 128


Q.11. कौन सा Fiber Optic Cable का एक घटक नहीं है?
[A] Core
[B] Cladding
[C] Copper Wire
[D] Connector

[C] Copper Wire


Q.12. Computer Game खेलने हेतु प्रयुक्त किया जाने वाला एक Input Device है?
[A] प्लॉटर
[B] जॉएस्टिक
[C] स्पीकर
[D] प्रोजेक्टर

[B] जॉएस्टिक


Q.13. कंप्यूटर के Keyboard पर F1, F2 आदि के रूप में लेबल की गई कुंजियों (Keys) को __ कहते हैं?
[A] Numeric Keys
[B] Function Keys
[A] Fixed Keys
[A] Flickering Keys

[B] Function Keys


Q.14. कंप्यूटर सिस्टम के संदर्भ में, ALU शब्द का Full Form क्या है?
[A] Arithmetic Logic Unit
[B] Advanced Logic Unit
[C] Arithmetic Logic Unique
[D] Alternative Logic Unit

[A] Arithmetic Logic Unit


Q.15. निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन गलत है/हैं?

(i) Digitizer, एक Input Device है।
(ii) Keyboard की Arrow Keys की तुलना में, Mouse के जरिए Cursor को तेजी से चलाया जा सकता है।

कूट शब्द –
[A] केवल (i)
[B] केवल (ii)
[C] (i) और (ii) दोनों
[D] ना ही (i) और ना ही (ii)

[D] ना ही (i) और ना ही (ii)


Q.16. JSP का पूर्ण रूप (Full Form) क्या है?
[A] Java Server Pages
[B] Java Servlet Pages
[C] J͎ava Script Pages
[D] Java Service Page

[A] Java Server Pages (जावा सर्वर पेजस)


Q.17. ___ भाषा Scripting Language नहीं है l
[A] PowerShell
[B] JavaScript
[C] C++
[D] VBScript

[C] C++


Q.18. कंप्यूटर सिस्टम के संबंध में, CPU का पूर्ण रूप क्या है?
[A] Critical Processing Unit
[B] Central Processing Unit
[C] Critical Power Unit
[D] Central Power Unit

[B] Central Processing Unit


Q.19. दिए गए विकल्पों में से उनके Data Persistence विशेषता के आधार पर विषम/भिन्न विकल्प का चयन करें।
[A] SRAM
[B] EPROM
[C] DRAM
[D] SDRAM

[B] EPROM


Q.20. निम्नलिखित में से कौन सा/से विकल्प, नीचे उल्लिखित कथनों की सत्यता का सर्वोत्तम विवरण प्रस्तुत करता/करते है/हैं?

(i) हार्ड डिस्क में संचित डाटा को संरक्षित रखने हेतु नियमित रूप से उसका नवीनीकरण किया जाना चाहिए।
(ii) हार्ड डिस्क की रिकॉर्डिंग सरफेस को संकेंद्रित वृत्त (Concentric Circles) में विभाजित किया जाता है, जिसे सेक्टर कहते हैं।

कूट शब्द –
[A] (i) – सही, (ii) – सही
[B] (i) – सही, (ii) – गलत
[C] (̾i) – गलत, (ii) – सही
[D] (i) – गलत, (ii) – गलत

[D] (i) – गलत; (ii) – गलत


Q.21. MS-Power 2013 में, PowerPoint को बंद करने हेतु किस Shortcut Keys संयोजन का प्रयोग किया जाता है?
[A] Alt + F, X
[B] Alt + X, F
[C] A̾lt + S, X
[D] Ctr + S, X

[A] Alt + F, X


Q.22. MS-Word 2013 में, किस टैब में ‘Illustrations’ Group Menu को शामिल किया गया है?
[A] INSERT
[B] DESIGN
[C] PAGE LAYOUT
[D] HOME

[A] INSERT


Q.23. MS-Word 2013 में, INSERT Tab के तहत, ‘Tables’ ग्रूप मेनू में कौन सा विकल्प उपलब्ध नहीं होता है?
[A] Insert Tables
[B] Draw Tables
[C] Convert Text to table
[D] Convert Table to Taxt

[D] Convert Table to Taxt


Q.24. Microsoft Word 2013 में, किस Keyboard Shortcut का उपयोग Print Preview के लिए किया जाता है?
[A] Alt + Ctrl + I
[B] Ctrl + Alt + P
[C] Ctrl + Home
[D] C̾trl + Shift + P

[A] Alt + Ctrl + I


Q.25. Microsoft Word 2016 में, ‘Layout’ Tab में कौन सा विकल्प उपलब्ध नहीं है?
[A] Margins
[B] Orientation
[C] Size
[D] Document Formatting

[D] Document Formatting


Q.26. कौन सा File Extension एक Microsoft Excel File का मान्य Extension नहीं है?
[A] .xlw
[B] .xls
[C] .xlsx
[D] .slxl

[D] .slxl


Q.27. MS-Word दस्तावेज़ में आपके Text को थोड़ा बड़ा (Large) करने के लिए निम्न में से किस Keyboard Shortcut Keys का उपयोग किया जा सकता है?
[A] CTRL + L
[B] CTRL + SHIFT + >
[C] ALT + SHIFT + >
[D] ALT + L

[B] CTRL + SHIFT + >


Q.28. Home में जाएं –> _____ group पर क्लिक करें –> Tabs button पर क्लिक करें –> Text field Tab stop position में वैल्यू एंटर करें –> OK button पर क्लिक करें।
[A] Editing
[B] Paragraph
[C] Fonts
[D] Clipboard

[B] Paragraph


Q.29. एक Excel Sheet में सेल A1 से A7 में {1,2,0,4,0,6,7} के रूप में मान हैं, निम्न Excel Formula का Output क्या होगा?
=averageif(A1:A7, “<>0”)

[A] 4
[B] 5
[C] 4.9
[D] 20

[A] 4


Q.30. सही काॅलमों का मिलान करें –

(a) Excel 2013 में, पंक्तियों (Rows) की सर्वाधिक संख्या(i) 3
(b) Excel 2013 में, काॅलम (Column) की सर्वाधिक संख्या(ii) 1048576
(c) =HARMEAN (16385, 16384, 14385)(iii) 16384
(d) =COUNTA (“text”, 1, “hello”)(iv) 15658.97302

कूट शब्द –
[A] a – ii; b – iii; c – iv; d – i
[B] a – iv; b – ii; c – iii; d – i
[C] a – ii; b – i; c – iv; d – iii
[D] a – iii; b – ii; c – iv; d – i

[A] a – ii; b – iii; c – iv; d – i


Q.31. सही काॅलमों का मिलान करें –

(a) Java(i) Client-side Scripting
(b) JavaScript(ii) Platform Independent Language
(c) Assembly(iii) Customized Markup Languages
(d) XML(iv) Machine Dependent Language

कूट शब्द –
[A] a – ii; b – i; c – iv; d – iii
[B] a – i; b – ii; c – iv; d – iii
[C] a – ii; b – i; c – iii; d – iv
[D] a – iii; b – i; c – iv; d – ii

[A] a – ii; b – i; c – iv; d – iii


Q.32. HLL का पूर्ण नाम बताइए।
[A] हाई लेवल लैंग्वेज (High Level Language)
[B] हाई लैंग्वेज लाइब्रेरी (High Language Library)
[C] होस्ट लेवल लैंग्वेज (Host Level Language)
[D] हाई लिंकर लाइब्रेरी (High Linker Library)

[A] हाई लेवल लैंग्वेज (High Level Language)


Q.33. कथनों को पढ़ें तथा प्रत्येक कथन की सत्यता के संबंध में सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प का चयन करें।

(a) FORTRAN को IBM द्वारा विकसित किया गया था।
(c) विजुअल बेसिक 6.0 को माइक्रोसॉफ्ट द्वारा विकसित किया गया था।
(b) जावा भाषा को सन माइक्रोसिस्टेम्स द्वारा विकसित किया गया था।

कूट शब्द –
[A] a – सही, b – सही, c – सही
[B] a – गलत, b – सही, c – सही
[C] a – गलत, b – गलत, c – सही
[D] a – सही, b – गलत, c – सही

[A] a – सही; b – सही; c – सही;


Q.34. उस सुरक्षा विशेषता (Security Property) को क्या कहा जाता है, जो यह सुनिश्चित करने के लिए किसी सिस्टम की क्षमता को परिभाषित करती है कि किसी संपत्ति (Asset) केवल अधिकृत पार्टियों द्वारा संशोधित की जाती है।

[A] उपलब्धता (Availability)
[B] गोपनीयता (Confidentiality)
[C] सत्यनिष्ठा (Integrity)
[D] क्रिप्टोग्राफी (Cryptography)

[C] सत्यनिष्ठा (Integrity)


Q.35. ____ एक Input Device है, जिसका उपयोग ज्यादातर Pointing Device (संकेतन) के रूप में किया जाता है, यह Notebook या Laptop Computer के Keyboard पर होता है और Mouse की तरह काम करता है।

[A] Scanner
[B] Joystick
[C] Microphone
[D] Track Ball

[D] Track Ball


Q.36. किस पद का उपयोग Letters और संख्यात्मक संप्रतीकों (Numeric Characters) के संग्रह (Collection) का वर्णन (Describe) करने के लिए किया जाता है?
[A] Alphabetic Characters
[B] Alphanumeric Characters
[C] White-Space Characters
[D] Special Characters

[B] Alphanumeric Characters


Q.37. निम्न में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?

(i) डॉट-मैट्रिक्स प्वाइंट और ड्रा डिवाइसों (Point and Draw Devices) का एक उदाहरण है।
(ii) डॉट-मैट्रिक्स प्रिंटर को कैरेक्टर प्रिंटर (Character Printer) भी कहा जाता है।

कूट शब्द –
[A] केवल (i)
[B] केवल (ii)
[C] (i) और (ii) दोनों
[D] न तो (i) और ना ही (ii)

[B] केवल (ii)


Q.38. नीचे दिए गए विकल्पों में से, उनके Data Accessing Mechanism के संबंध में, असंगत (Different) विकल्प की पहचान करें।
[A] RAM
[B] Hard Disk
[C] ROM
[D] Magnetic Tape

[D] Magnetic Tape


Q.39. दिए गए विकल्पों में से कौन सा विकल्प निम्न कथनों की सत्यता का सर्वोत्तम विवरण प्रस्तुत करता है?

(i) CU का पूर्ण रूप ‘Command Unit’ है और यह कंप्यूटर सिस्टम के समग्र कामकाज को नियंत्रित करता है।
(ii) CU और ALU दोनों CPU नों के अभिन्न घटक हैं।

कूट शब्द
[A] (i) – सत्य; (ii) – सत्य
[B] (1) – सत्य; (ii) – असत्य
[C] (i) – असत्य; (ii) – सत्य
[D] (i) – असत्य; (ii) – असत

[C] (i) – असत्य; (ii) – सत्य


Q.40. DOS एक ऑपरेटिंग सिस्टम है। इस DOS में ‘D’ का पूर्ण रूप क्या है?
[A] Distributed
[B] Disk
[C] Durable
[D] Domain

[B] Disk


Q.41. स्पष्ट करें कि निम्न में से कौन सा/से कथन सही या गलत है/हैं।

(a) कंपाइलर, हाई-लेवल भाषा कोड का मशीन कोड में अनुवाद करता है।
(b) एक ऑपरेटिंग सिस्टम प्रोग्राम का वह संग्रह है, जो उपयोगकर्ता को Application Software चलाने की अनुमति देता है।

कूट शब्द –
[A] a) – सही; b) – सही
[B] a) – गलत; b) – गलत
[C] a) – गलत; b) – सही
[D] a) – सही ; b) – गलत

[A] a) – सही; b) – सही


Q.42. सही जोड़ी का मिलान कीजिये-

(a) Assembler(i) मेमोरी में प्रोग्राम और लाइब्रेरी लोड करने के लिए जिम्मेदार है
(b) Interpreter(ii) असेंबली कोड को मशीन कोड में बदलता है
(c) Compiler(iii) एक बार में एक पंक्ति का अनुवाद करता है
(d) Loader(iv) एक बार में पूरे कोड का अनुवाद करता है

कूट शब्द –
[A] a – ii; b – iii; c – iv; d – i
[B] a – ii; b – iv; c – i; d – iii
[C] a – ii; b – iv; c – iii; d – i
[D] a – ii; b – iii; c – i; d – iv

[A] a – ii; b – iii; c – iv; d – i


Q.43. सही जोड़ी का मिलान कीजिये-

(a) LISP(i) Client-side Scripting
(b) JavaScript(ii) Language for Research in Artificial Intelligence
(c) PHP(iii) Procedural Language
(d) C Language(iv) Object-oriented Server-side Scripting Language

कूट शब्द –
[A] a – ii; b – i; c – iv; d – iii
[B] a – i; b – ii; c – iv; d – iii
[C] a – ii; b – iii; c – iv; d – i
[D] a – ii; b – i; c – iii; d – iv

[A] a – ii; b – i; c – iv; d – iii


Q.44. सही जोड़ी का मिलान कीजिये-

(a) Java(i) Java Database Interface Language
(b) SQL(ii) Compiled and Interpretation based Language
(c) CSS(iii) Combination of JavaScript and XML
(d) Ajex(iv) Style Sheet

कूट शब्द –
[A] a – ii; b – i; c – iv; d – iii
[B] a – i; b – ii; c – iv; d – iii
[C] a – ii; b – iii; c – iv; d – i
[D] a – ii; b – iv; c – i; d – iii

[A] a – ii; b – i; c – iv; d – iii


Q.45. Google ____ नामक स्वचालित प्रोग्राम के साथ वेब पर खोज करता है।
[A] Crawling
[B] Indexing
[C] Serving Search Results
[D] Domain Address

[A] Crawling


Q.46. _______ एक एल्गोरिथम है, जिसका उपयोग Google खोज द्वारा वेबसाइटों को उनके Search Engine परिणामों में रैंक करने के लिए किया जाता है।
[A] PageRank
[B] PageRing
[C] PageRang
[D] PageTank

[A] PageRank


Q.47. Search Engine के संदर्भ में, कौन सा अन्यों से भिन्न है?
[A] Mozilla Firefox
[B] Baidu
[C] Ask.com
[D] Yandex

[A] Mozilla Firefox


Q.48. _______ Interconnected Computer Network की एक वैश्विक प्रणाली (global system), जो Standard Internet Protocol Suite (TCP/IP) का उपयोग करती है।
[A] Intranet
[B] Extranet
[C] Internet
[D] Topology

[C] Internet


Q.49. _____का उपयोग सुरक्षित ब्राउज़िंग के लिए किया जाता है और यह Port Number पर काम करता है।
[A] HTTPS, 443
[B] HTTP, 443
[C] FTP, 444
[D] SMTP, 443

[A] HTTPS, 443


Q.50. किसी नेटवर्क में, _____ कुछ डाटा को नेटवर्क पर इसके गंतव्य तक पहुंचने में लगने वाले समय को मापती है। यह देरी का एक माप है।
[A] Latency
[B] Bandwidth
[C] Frequency
[D] Wavelength

[A] Latency


Q.51. सॉफ्टवेयर सुरक्षा में CAPTCHA का पूर्ण रूप क्या होता है?
[A] Completely Animated Public Turing test to tell Computers and Humans Apart
[B] Completely Automated Public Turing test to tell Computers and Humans Apart
[C] Completely Authenticated Public Turing test to tell Computers and Humans Apart
[D] Completely Automated Private Turing test to tell Computers and Humans Apart

[B] Completely Automated Public Turing test to tell Computers and Humans Apart


Q.52. कंप्यूटर नेटवर्किंग में, ARPANET का पूर्ण रूप क्या है?
[A] Advanced Research Product Agency Network
[B] Advanced Reliable Project Agency Network
[C] Advanced Research Project Agency Network
[D] Advances in Research Project Agent Network

[C] Advanced Research Project Agency Network


Q.53. SNOBOL भाषा का उपयोग मुख्यतः _____ के लिए हुआ था।
[A] String Manipulation
[B] Database Management
[C] Scientific Computation
[D] System Programming

[A] String Manipulation


Q.54. AJAX का Full Form क्या है?
[A] Asynchronous JavaScript and XML
[B] Asynchronous Java and XML
[C] Asynchronous JSON and Extension
[D] Await JavaScript and XML

[A] Asynchronous JavaScript and XML


Q.55. Node.js क्या है?
[A] An Open Source Runtime Environment
[B] An Operating System
[C] An Application Program for Notes Processing
[D] A Driver Program

[A] An Open Source Runtime Environment


Q.56. सही जोड़ी का मिलान कीजिये-

(a) Laravel(i) Database Interface Language
(b) SQL(ii) Open Source PHP Framework
(c) Django(iii) Combination of JavaScript and XML
(d) Ajax(iv) A High Level Phython Web Framework

कूट शब्द –
[A] a – ii; b – i; c – iv; d – iii
[B] a – i; b – ii; c – iv; d – iii
[C] a – ii; b – iii; c – iv; d – i
[D] a – ii; b – iv; c – i; d – iii

[A] a – ii; b – i; c – iv; d – iii


Q.57.रिमोट मशीन में लॉग इन (Login) करते समय सिक्योर शेल एक सुरक्षित सत्र प्रदान करता है। यह पोर्ट नंबर ___ का उपयोग करता है।
[A] 21
[B] 22
[C] 23
[D] 24

[B] 22


Q.58. मेल प्राप्त करने के लिए ____ प्रोटोकॉल का उपयोग किया जाता है।
[A] Post Office Protocol 3
[B] Dynamic Host Control Protocol
[C] Routing Information Protocol
[D] Address Resolution Protocol

[A] Post Office Protocol 3


Q.59.संदेश या मेल के रूप में अनुपयोगी टेक्स्ट की पुनरावृत्ति को ______ कहते हैं।
[A] Spam
[B] Cookies
[C] Firewall
[D] Phishing

[A] Spam


Q.60. ____ एक अविश्वसनीय, कनेक्शन रहित प्रोटोकॉल है।
[A] User Datagram Protocol (UDP)
[B] Telnet
[C] rlogin
[D] FTP

[A] User Datagram Protocol (UDP)


Q.61. ______ का अधिकतर उपयोग एनालॉग टेलीविजन और केबल टेलीविजन के लिए किया जाता है।
[A] Coaxial Cable
[B] Twisted Pair
[C] Electric Cable
[D] Fiber Cable

[A] Coaxial Cable


Q.62. ______ एक ऐसा Protocol है, जो उपयोगकर्ता को TCP/IP Network पर दूरस्थ (Remote) Computer से Connect करने की अनुमति देता है।
[A] Telnet
[B] SMTP
[C] POP3
[D] HTTP

[A] Telnet


Q.63. निम्न में से किसे टैबलेट या ग्राफ़िक्स टैबलेट भी कहा जाता है?
[A] माउस
[B] डिजिटाइज़र
[C] स्कैनर
[D] लाइट पेन

[B] डिजिटाइज़र


Q.64. निम्नलिखित में से कौन सा एक टॉगल की (टॉगल कुंजी) है?
[A] ESC
[B] TAB
[C] Caps lock
[D] Function key

[C] Caps lock


Q.65. संग्रहण के उद्देश्य से कागजी दस्तावेजों को इलेक्ट्रॉनिक प्रारूप में रखने के लिए निम्न में से किसका उपयोग किया जाता है?
[A] Scanner
[B] Mouse
[C] Microphone
[D] Trackball

[A] Scanner


Q.66. निम्नलिखित में से कौन सा एक Input Device नहीं है?
[A] Mouse
[B] Digitizer
[C] Projector
[D] Image scanner

[C] Projector


Q.67. निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं? Computer Gk

(i) लेजर प्रिंटर हमेशा मोनोक्रोम होते हैं।
(ii) लेजर प्रिंटर को कैरेक्टर प्रिंटर भी कहा जाता है।

कूट शब्द –
[A] केवल (i)
[B] केवल (ii)
[C] (i) और (ii) दोनों
[D] न तो (i) और ना ही (ii)

[D] न तो (i) और ना ही (ii)


Q.68. इनपुट-आउटपुट डिवाइस के संदर्भ में, MICR शब्द का पूर्ण रूप क्या है?
[A] Magnetic Input Character Recognition
[B] Memory Ink Character Recognition
[C] Magnetic Ink Character Recognition
[D] Memory Input Character Recognition

[C] Magnetic Ink Character Recognition


Q.69. निम्न में से कौन सा अनुक्रमिक डेटा एक्सेस डिवाइस (Sequential Data Access Device) है?
[A] RAM
[B] Hard Disk
[C] ROM
[D] Magnetic Tape

[D] Magnetic Tape


Q.70. दिए गए विकल्पों में से कौन सा विकल्प, निम्न कथनों की सत्यता का सर्वोत्तम विवरण प्रस्तुत करता है?

(i) कैश मेमोरी, मेन मेमोरी से तेज होती है।
(ii) मेन मेमोरी हार्ड डिस्क से तेज होती है।

कूट शब्द –
[A] (i) – सत्य; (ii) – सत्य
[B] (i) – सत्य; (ii) – असत्य
[C] (i) – असत्य; (ii) – सत्य
[D] (i) – असत्य; (ii) – असत

[A] (i) – सत्य; (ii) – सत्य


Q.71. Microsoft Word 2013 में कीबोर्ड शॉर्टकट Ctrl + Alt + PgDown का उपयोग ____ पर जाने में किया जाता है।
[A] अगले पृष्ठ (Next Page)
[B] पिछले पृष्ठ (Previous Page)
[C] अगले शब्द (Next Word)
[D] विंडो में अंतिम संप्रतीक (Last Character)

[D] विंडो में प्रदर्शित अंतिम संप्रतीक (Last Character)


Q.72. Microsoft Word में, कौन सा कीबोर्ड शॉर्टकट Spelling and Grammar जाँच को Run करता है?
[A] F7
[B] F8
[C] F9
[D] Shift + F7

[A] F7


Q.73. Microsoft Word 2013 में, यदि ग्रिडलाइन दिखाई देती हैं, तो आप उन्हें कैसे डिसेबल करेंगे?
[A] Page Layout (पेज लेआउट) पर जाएँ -> ‘Gridlines (ग्रिडलाइन्स)’ को अनचेक करें
[B] Review (रिव्यू) पर जाएँ -> ‘Gridlines (ग्रिडलाइन्स)’ को अनचेक करें
[C] View (व्यू) पर जाएँ -> ‘Gridlines (ग्रिडलाइन्स)’ को अनचेक करें
[D] Layout (लेआउट) पर जाएँ -> ‘Gridlines (ग्रिडलाइन्स)’ को अनचेक कर

[C] View (व्यू) पर जाएँ -> ‘Gridlines (ग्रिडलाइन्स)’ को अनचेक करें


Q.74. Microsoft Word 2013 में, ‘Review’ के ‘Language’ मेनू ग्रुप में ‘Translate’ विकल्प के तहत _____ विकल्प उपलब्ध होते हैं।
[A] तीन
[B] चार
[C] दो
[D] पाँच

[A] तीन


Q.75. आप Excel Spreadsheet का उपयोग करके Microsoft Word में एक Mail Merge चलाना चाहते हैं। ऐसा करने के लिए दिए गए चरणों को सही क्रम में व्यवस्थित करें।

(a) Microsoft Word में ‘File’ -> New -> Blank Document चुनें।
(b) अपनी Excel Spreadsheet ब्राउज़ करें -> ‘ Open’ चुनें।
(c) मेलिंग टैब पर, ‘Start Mail Merge’ ग्रुप में, ‘Start Mail Merge’ चुनें -> उस प्रकार का मर्ज चुनें जिसे आप रन करना चाहते हैं।
(d) ‘Select Recipients’ चुनें -> एक Existing List का उपयोग करें।
(e) यदि Microsoft Word आपको संकेत देता है, तो ‘Sheet1 $’ -> चुनें, ‘OK’ पर क्लिक करें।

कूट शब्द –
[A] a); c); d); b); e)
[B] a); d); c); b); e)
[C] a); c); b); d); e)
[D] a); c); d;) e); b)

[A] a); c); d); b); e)


Q.76. निम्न में से कौन सा एक ऑपरेटिंग सिस्टम है?
[A] Linux
[B] Microsoft Excel
[C] Paint
[D] Microsoft Access

[A] Linux


Q.77. सोर्स कोड के साथ _____ एक प्रकार का सॉफ्टवेयर है जिसका कोई भी निरीक्षण, संशोधन और विस्तार कर सकता है। यह सॉफ्टवेयर मुफ्त में उपलब्ध है।
[A] Firmware
[B] Freeware
[C] Shareware
[D] Open-Source Software

[D] Open-Source Software


Q.78. सही जोड़ी का मिलान कीजिये-

(a) Red Hat(i) Workbook
(b) Firefox(ii) Operating System
(c) Microsoft Excel(iii) Antivirus Software
(d) McAfree(iv) Browser

कूट शब्द –
[A] a – ii; b – iv; c – i; d – iii
[B] a – iii; b – iv; c – i; d – ii
[C] a – ii; b – iii; c – i; d – iv
[D] a – ii; b – iv; c – iii; d – i

[A] a – ii; b – iv; c – i; d – iii


Q.79. सही जोड़ी का मिलान कीजिये-

(a) Assembly Language(i) Lightweight Data-Interchange Format
(b) JSON(ii) Assembler
(c) PHP(iii) Database Language
(d) PL/SQL(iv) Object Oriented Scripting Language

कूट शब्द –
[A] a – ii; b – i; c – iv; d – iii
[B] a – i; b – ii; c – iv; d – iii
[C] a – ii; b – iii; c – iv; d – i
[D] a – ii; b – i; c – iii; d – iv

[A] a – ii; b – i; c – iv; d – iii


Q.80. निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन असत्य है/हैं?

(i) लेजर प्रिंटर इम्पैक्ट प्रिंटर होते हैं।
(ii) इंकजेट प्रिंटर नॉन-इम्पैक्ट प्रिंटर होते हैं।

कूट शब्द –
[A] केवल (i)
[B] केवल (ii)
[C] (i) और (ii) दोनों
[D] न तो (i) और ना ही (ii)

[A] केवल (i)


Q.81. इनपुट-आउटपुट डिवाइस के संदर्भ में, OMR शब्द का पूर्ण रूप क्या है?
[A] Oval Mark Recorder
[B] Optical Mark Recorder
[C] Oval Mark Recognition
[D] Optical Mark Recognition

[D] Optical Mark Recognition


Q.82. निम्नलिखित में से कौन प्राथमिक (प्राइमरी) मेमोरी नहीं है?
[A] RAM
[B] ROM
[C] PROM
[D] Hard Disk

[D] Hard Disk


Q.83. दिए गए विकल्पों में से कौन सा विकल्प निम्नलिखित कथनों की सत्यता का सर्वोत्तम वर्णन करता है?

(i) कैश मैमोरी में मेन (मुख्य) मैमोरी की तुलना में कम संग्रहण (स्टोरेज) क्षमता होती है।
(ii) मेन मैमोरी में हार्ड डिस्क की तुलना में कम संग्रहण (स्टोरेज) क्षमता होती है।

कूट शब्द –
[A] (i) – सत्य; (ii) – सत्य
[B] (I) – सत्य; (ii) – असत्य
[C] (i) – असत्य; (ii) – सत्य
[D] (i) – असत्य; (ii) – असत

[A] (i) – सत्य; (ii) – सत्य


Q.84. Microsoft Word में, निम्नलिखित में से किस कीबोर्ड शॉर्टकट का उपयोग एक समय में फॉन्ट साइज को एक पॉइन्ट कम करने के लिए किया जाता है?
[A] Ctrl + Shift + {
[B] Alt + Ctrl + –
[C] Ctrl +]
[D] Ctrl + [

[D] Ctrl + [


Q.85. Microsoft Word 2013 में, निम्नलिखित में से कौन सा मेनू ग्रुप ‘ Review (रिव्यू)’ टैब में उपलब्ध नहीं होता है?
[A] Macros
[B] Proofing
[C] Tracking
[D] Language

[A] Macros


Q.86. नीचे दिए गए Microsoft Excel फॉर्मूले का आउटपुट क्या होगा यदि सेल्स (cells) में निम्न प्रकार से मान हैं?

A2=50, A3=100
=IF(AND(A2<A3,A2<100),A2,”The value is out of range”)

कूट शब्द –
[A] 100
[B] 50
[C] Value out of Range
[D] Error

[B] 50


Q.87. Microsoft PowerPoint 2013 में, निम्नलिखित में कौन-सा विकल्प ‘View (व्यू)’ टैब के तहत ‘Master View (मास्टर व्यू)’ मेनू ग्रुप में मौजूद नहीं है?
[A] Slide Master
[B] Handout Master
[C] Notes Master
[D] Reading View

[D] Reading View


Q.88. आप प्रत्येक Microsoft PowerPoint 2013 स्लाइड में समान छवि (इमेज़) या वॉटरमार्क जोड़ना चाहते हैं। ऐसा करने के लिए नीचे दिए गए चरणों को उचित क्रम में रखें।

(a) रिबन के ”Slide Master (स्लाइड मास्टर)’ टैब पर, ‘Background Styles (बैकग्राउन्ड स्टाइल्स)’ को क्लिक करें।
(b) ‘Format Background (फॉर्मेट बैकग्राउन्ड)’ को क्लिक करें।
(c) स्लाइड मास्टर व्यू में, बाईं ओर थंबनेल पैन के टॉप पर स्लाइड मास्टर को सेलेक्ट करें।
(d) अपने कंप्यूटर से चित्र को इन्सर्ट करने के लिए, ”Picture (पिक्चर)’ या ”texture fill (टेक्सचर फिल)’ पर क्लिक करें।
(e) ‘ View (व्यू)’ टैब पर, ‘Slide Master (स्लाइड मास्टर)’ को क्लिक करें।
(f) इन्सर्ट पिक्चर फ्रॉम के तहत ‘ File (फ़ाइल)’ पर क्लिक करें। (या, उस तस्वीर को इन्सर्ट करने के लिए जिसे आपने पहले ही क्लिपबोर्ड पर कॉपी कर लिया है, ‘Clipboard (क्लिपबोर्ड)’ को क्लिक करें।)
(g) उस चित्र का पता लगाकर उसका चयन करें जिसे आप जोड़ना चाहते हैं और फिर ‘ Insert (इन्सर्ट)’ पर क्लिक करें।
(h) यदि आप वॉटरमार्क इफेक्ट बनाना चाहते हैं, तो फॉर्मेट बैकग्राउन्ड पैन में, ओपेसिटी प्रतिशत सेट करने के लिए दाईं ओर ट्रान्सपरेन्सी बार स्लाइड करें।

कूट शब्द –
[A] e); c); a); b); d); f); g); h)
[B] a); c); e); b); d); f); h); g)
[C] e); d); a); b); c); g); f); h)
[D] d); h); a); b); e); c); f); g)

[A] e); c); a); b); d); f); g); h)


Q.89. निम्न में से कौन सा एक एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर नहीं है?
[A] iOS
[B] Microsoft Word
[C] Tally
[D] Microsoft PowerPoint

[A] iOS


Q.90. निम्नलिखित में से सही या गलत कथन स्पष्ट कीजिए।

a) हाई लेवल लैंग्वेज किसी प्रोग्राम को लो लेवल मशीन कोड में बदलने के लिए कंपाइलर का उपयोग करती है।
b) Windows 10 एक मल्टी-टास्किंग ऑपरेटिंग सिस्टम है।
c) Microsoft PowerPoint 2013 आमतौर पर प्रेजेन्टेशन (presentation) के लिए उपयोग किया जाता है।

कूट शब्द –
[A] a) – सही; b) – सही; c) – सही
[B] a) – सही; b) – गलत; c) – सही
[C] a) – गलत; b) – सही; c) – सही
[D] a) – गलत; b) – सही; c) – गलत

[A] a) – सही; b) – सही; c) – सही


Q.91. सही जोड़ी का मिलान कीजिये-

(a) z/OS(i) Apple
(b) Windows 95(ii) IBM Machine Operating System
(c) OpenOffice(iii) Single User Operating System
(d) iOS(iv) Apache

कूट शब्द –
[A] a – ii; b – iii; c – iv; d – i
[B] a – i; b – iii; c – ii; d – iv
[C] a – i; b – ii; c – iv; d – iii
[D] a – ii; b – iii; c – i; d – iv

[A] a – ii; b – iii; c – iv; d – i


Q.92. रिएक्ट (react) _____ द्वारा विकसित एक जावास्क्रिप्ट लाइब्रेरी है।
[A] Facebook
[B] Google
[C] Sun Microsystem
[D] Microsoft

[A] Facebook


Q.93. सही जोड़ी का मिलान कीजिये-

(a) PROLOG(i) JavaScript आधारित Open Source Front end Framework जोकि मुख्यतः गूूगल द्वारा अनुरक्षित है
(b) AngularJS(ii) Artificial Intelligence Programming Language
(c) VBScript(iii) Database for Modern Apps
(d) MongoDB(iv) Microsoft द्वारा विकसित Active Scripting Language

कूट शब्द –
[A] a – ii; b – i; c – iv; d – iii
[B] a – i; b – ii; c – iv; d – iii
[C] a – ii; b – iii; c – iv; d – i
[D] a – ii; b – i; c – iii; d – iv

[A] a – ii; b – i; c – iv; d – iii


Q.94. DHTML का पूर्ण विस्तारित रूप क्या है?
[A] Dynamic Hypertext Markup Language
[B] Dynamic Host Text Markup Language
[C] Durable Hypertext Markup Language
[D] Dynamic Hopetext Markup Language

[A] Dynamic Hypertext Markup Language


Q.95. Apache Cassandra Open Source एक ______ सिस्टम है।
[A] Database
[B] Operating
[C] Application
[D] Utility

[A] Database


Q.96. सही जोड़ी का मिलान कीजिये-

(a) JavaScript(i) Scripting Language used for Generating CGI Scripts
(b) Perl(ii) Client-side Scripting Language
(c) Django(iii) Document Oriented NoSQL Database
(d) Apache(iv) CouchDB A High Level Python Web Framework

कूट शब्द –
[A] a – ii; b – i; c – iv; d – iii
[B] a – i; b – ii; c – iv; d – iii
[C] a – ii; b – iii; c – iv; d –i
[D] a – ii; b – iv; c – i; d – iii

[A] a – ii; b – i; c – iv; d – iii


Q.97. _____ HTML5 और CSS का उपयोग करके वेबसाइट डिजाइन करने के बारे में है, जिससे सभी उपकरणों/डिवाइसों पर इसका आकार स्वचालित रूप से समायोजित हो जाता है।
[A] Responsive Web Design
[B] Web Quote Design
[C] Static Page Layout
[D] Dynamic Website Layout

[A] Responsive Web Design


Q.98. ______ एक ऐसा डिवाइस है जो डिजिटल कंप्यूटर सिग्नल को फ़ोन लाइनों पर गमन करने वाले एनालॉग सिग्नल फॉर्म में बदल देता है। यह एनालॉग सिग्नल को पुनः डिजिटल सिग्नल में भी बदल देता है।
[A] Modem
[B] Router
[C] Modulator
[D] Codec

[A] Modem


Q.99. ______ एक नेटवर्क कनेक्टिंग डिवाइस है जिसका उपयोग दो अलग-अलग नेटवर्क में दो डिवाइसों को जोड़ने के लिए किया जा सकता है जो विभिन्न नेटवर्किंग प्रोटोकॉल और ओवरऑल नेटवर्क आर्किटेक्चर को लागू करते हैं।
[A] Gateway
[B] Hub
[C] Bridge
[D] Switch

[A] Gateway


Q.100. निम्न में से कौन सा डिवाइस एप्लीकेशन लेयर्स को संचालित करता है?
[A] Hosts
[B] Gateways
[C] Routers
[D] Bridges

[A] Hosts


Q.101. निम्न में से कौन ग्राफ़िक्स और चित्रात्मक डेटा को बाइनरी इनपुट में परिवर्तित करता है?
[A] Mouse
[B] Digitiser
[C] Track ball
[D] OMR

[B] Digitiser


Q.102. कर्सर प्वाइंट के बाईं ओर दिखाई देने वाले संप्रतीक (कैरेक्टर) को हटाने के लिए किस कुंजी (Keys) का उपयोग किया जाता है?
[A] Esc
[B] Backspace
[C] Delete
[D] Space Bar

[B] Backspace


Q.103. निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन असत्य है/हैं?

(i) प्लॉटर इनपुट और आउटपुट दोनों डिवाइस है।
(ii) प्लॉटर का उपयोग आम तौर पर CAD सिस्टम में किया जाता है।

कूट शब्द –
[A] केवल (i)
[B] केवल (ii)
[C] (i) और (ii) दोनों
[D] न तो (i) और ना ही (ii)

[A] केवल (i)


Q.104. इनपुट-आउटपुट डिवाइस के संदर्भ में, OCR शब्द का पूर्ण रूप क्या है?
[A] Optical Character Recognition
[B] Oval Character Reader
[C] Optical Character Recorder
[D] Optical Camera Recorder

[A] Optical Character Recognition


Q.105. निजी कंप्यूटर और लैपटॉप में मेन (मुख्य) मेमोरी के रूप में निम्नलिखित में से किसका उपयोग किया जाता है?
[A] EEPROM
[B] Hard Disk
[C] PROM
[D] DRAM

[D] DRAM


Q.106. दिए गए विकल्पों में से कौन सा निम्नलिखित कथनों की सत्यता का सर्वोत्तम वर्णन करता है?

(i) एक डिस्क पर ट्रैक को सेगमेंट (अनुभागों) गों में विभाजित किया जाता है, जिन्हें सेक्टर कहा जाता है।
(ii) डिस्क एड्रेस डिस्क पर रिकॉर्ड के भौतिक स्थान को नहीं दर्शाता है।

कूट शब्द –
[A] (i) – सत्य; (ii) – सत्य
[B] (I) – सत्य; (ii) – असत्य
[C] (i) – असत्य; (ii) – सत्य
[D] (i) – असत्य; (ii) – असत

[B] (i) – सत्य; (ii) – असत्य


Q.107. निम्न में से कौन सा Microsoft Word फाइल का फाइल एक्सटेंशन है?
[A] .doc
[B] .text
[C] .xls
[D] .docu

[A] .doc


Q.108. Microsoft Excel में नीचे दिये गये Formula का Output क्या होगा यदि A1 से A5 Cells में Value कमशः 1, 2, 3, 4 और 5 हैं ?
= (2*(COUNTIF(A1:A5,”<20″)))

[A] 10
[B] 20
[C] 35
[D] 40

[A] 10


Q.109. निम्नलिखित में से सही या गलत कथन स्पष्ट कीजिए।

(a) Microsoft Excel में ब्लैंक सेल्स डालने के लिए ‘Insert (इन्सर्ट)’ डायलॉग बॉक्स खोलने का कीबोर्ड शॉर्टकट Ctrl + Shift + plus sign (+) है।
(b) Microsoft Excel में, चयनित सेल्स हटाने के लिए ‘Delete (डिलीट)’ डायलॉग बॉक्स खोलने का कीबोर्ड शॉर्टकट Ctrl + Shift + कोलन (:) है।
(c) Microsoft Excel में, मौजूदा समय (करेंट टाइम) एंटर करने (डालने) के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट Ctrl + minus sign (-) है।

कूट शब्द –
[A] a) – सही; b) – गलत; c) – गलत
[B] a) – गलत; b) – गलत; c) – गलत
[C] a) – सही; b) – सही; c) – गलत
[D] a) – सही; b) – गलत; c) – सही

[A] a) – सही; b) – गलत; c) – गलत


Q.110. यदि सेल ए1 और सेल बी2 में संग्रहित मान कमशः 3 और 4 है, तो माइकोसाफट एक्सेल में नीचे दिये गये सूत्र का आउटपुट क्या होगा ?
= IF (AND (A1>2, B2>3), “Wow”, “Na”)

[A] सही
[B] गलत
[C] Wow
[D] Na

[C] Wow


Q.111. निम्नलिखित चरणों को सही क्रम में व्यवस्थित करके PowerPoint 2013 स्लाइड में प्रेजेन्टेशन की डिलीवरी को रिहर्सल करें और समय निर्धारित करें।

(a) करेंट स्लाइड का समय पॉज आइकन के दाईं ओर प्रदर्शित है। उसके दाईं ओर का समय पूरे प्रेजेन्टेशन का समय है।
(b) नेक्स्ट (Next) सेलेक्ट करें, अगली (नेक्स्ट) स्लाइड पर जाने के लिए माउस पर क्लिक करें या राइट एरो कुंजी (की) दबाएँ।
(c) स्लाइड शो सेलेक्ट करें> टाइमिंग रिहर्सल करें।
(d) रिकॉर्डिंग को रोकने के लिए पॉज़ (Pause) सेलेक्ट करें। पुनः शुरू करने के लिए रिज्यूम रिकॉर्डिंग (Resume Recording) को सेलेक्ट करें।
(e) स्लाइड टाइमिंग्स सेव करने के लिए Yes या डिस्कार्ड करने के लिए No सेलेक्ट करें।

कूट शब्द –
[A] c); b); a); d); e)
[B] b); c); a); d); e)
[C] c); b); d); a); e)
[D] c); e); d); a); b)

[A] c); b); a); d); e)


Q.112. कौन सा सॉफ्टवेयर एक प्रकार का सिस्टम सॉफ्टवेयर नहीं है?
[A] Device Driver
[B] Utility Software
[C] Application Software
[D] Operating System

[C] Application Software


Q.113. कौन सा सॉफ्टवेयर आमतौर पर पे स्लिप तैयार करने के लिए उपयोग किया जाता है?
[A] Microsoft Excel
[B] Microsoft Word
[C] Microsoft Power Point
[D] Microsoft Paint

[A] Microsoft Excel


Q.114. निम्न में से कौन सा सॉफ्टवेयर एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है?
[A] Open Office
[B] Windows
[C] Corel Draw
[D] Microsoft Office

[A] Open Office


Q.115. निम्न में से कौन सी भाषा संकलित (कम्पाइल्ड) नहीं है?
[A] C
[B] Java
[C] Python
[D] Clojure

[C] Python


Q.116. दिये गये कॉलम का मिलान करें –

(a) F#(i) JavaScript Object Notation
(b) JSON(ii) Microsoft द्वारा विकसित Functional Programming Language
(c) Assembly(iii) An Open Source, in-memory Data Structure Store
(d) Redis(iv) Machine-Dependent Language जिसे एक Assembler की जरूरत होती है

कूट शब्द –
[A] a – ii; b – i; c – iv; d – iii
[B] a – i; b – ii; c – iv; d – iii
[C] a – ii; b – i; c – iii; d – iv
[D] a – iii; b – i; c – iv; d – ii

[A] a – ii; b – i; c – iv; d – iii


Q.117. OOP’s प्रोग्रामिंग भाषा में दूसरे O का पूर्ण रूप क्या है?
[A] Objective
[B] Orientation
[C] Oriented
[D] Operative

[C] Oriented


Q.118. कौन सा डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम डॉक्यूमेंट-ओरिएंटेड डेटाबेस का समर्थन नहीं करता है?
[A] Apache CouchDB
[B] Amazon DynamoDB
[C] Apache Cassandra
[D] dBase

[D] dBase


Q.119. निम्नलिखित कथनों को ध्यान से पढ़ें और प्रत्येक के सत्यता के सन्दर्भ में सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन करें।

(a) C++ एक OOP आधारित भाषा है।
(b) Neo4j एक ओपन-सोर्स, NoSQL, नेटिव ग्राफ डेटाबेस है, जो एप्लीकेशन के लिए ACID- कम्प्लाइअन्ट (अनुवर्ती) ट्रांजैक्शनल बैक-एन्ड उपलब्ध कराता है।

कूट शब्द –
[A] a) – सही; b) – सही
[B] a) – गलत; b) – सही
[C] a) – गलत; b) – गलत
[D] a) – सही; b) – गलत

[A] a) – सही; b) – सही


Q.120. ______ एक ऐसी इंटरनेट सेवा है जिसमें हजारों समाचार समूह (न्यूज़ ग्रुप) हैं।
[A] Usecase
[B] Usenet
[C] Useset
[D] Ucenet

[B] Usenet


Q.121. __ सूचना प्रणाली, सिस्टम सुरक्षा प्रक्रियाओं, आंतरिक नियंत्रणों, या कार्यान्वयन में एक कमजोरी है, जिसका किसी थ्रेट सोर्स द्वारा शोषण या ट्रिगर किया जा सकता है।
[A] Threat
[B] Vulnerability
[C] Control
[D] Attack

[B] Vulnerability


Q.122. विश्वसनीय संचार के लिए _____ कुल संपूर्ण (इंड-टू-इंड) समाधान प्रदान करता है।
[A] Transport Layer
[B] Network Layer
[C] Session Layer
[D] Data Link Layer

[A] Transport Layer


Q.123. क्लास 1 ब्लूटूथ डिवाइस की ऑपरेटिंग रेंज ______ तक होती है।
[A] 10 मीटर
[B] 100 मीटर
[C] 10 सेंटीमीटर
[D] 1000 मीटर

[B] 100 मीटर


Q.124. ______ पता (एड्रेस) NIC (नेटवर्क इंटरफ़ेस कार्ड) के लिए विनिर्माता द्वारा निर्दिष्ट किया गया भौतिक पता (फिजिकल एड्रेस) है।
[A] Network
[B] IP
[C] MAK
[D] MAC

[D] MAC


Q.125. सही जोड़ी का मिलान कीजिये-

(1) Hub(a) यह प्राप्त संकेतों ‘सिग्नल‘ को केवल इच्छित इंटेंडेड नोड पर पुर्ननिर्देशित करता है।
(2) Switch(b) यह एक इंटर नेटवर्किंग डिवाइस है जो वाइड एरिया नेटवर्क बनाने के लिए एक से अधिक स्वतंत्र नेटवर्क को जोड़ता है।
(3) Repeater(c) यह ब्रॉडकास्ट टाइप नेटवर्क बनाता है और नेटवर्क चैनल पर टैफिक का प्रबंधन नहीं करता है।
(4) Router(d) इसका उपयोग प्राप्त संकेतों ‘सिग्नल‘ को रीजनरेट करने और इसके गंतव्य पर पुनः संचारित करने के लिए किया जाता है।

कूट शब्द –
[A] 1-C; 2-A; 3-D; 4-B
[B] 1-A; 2-B; 3-C; 4-D
[C] 1-B; 2-C; 3-D; 4-A
[D] 1-C; 2-B; 3-D; 4-A

[A] 1-C; 2-A; 3-D; 4-B


Q.126. किसका उपयोग हल्की और गहरी पंक्तियों के रूप में कोडित डेटा को पढ़ने के लिए किया जाता है?
[A] Keyboard
[B] Digitizer
[C] Barcode Reader
[D] OMR

[C] Barcode Reader


Q.127. कर्सर बिंदु के दाईं ओर दिखाई देने वाले संप्रतीक (कैरेक्टर) को हटाने के लिए निम्नलिखित में से किस कुंजी (की) का उपयोग किया जाता है?
[A] Tab
[B] Backspace
[C] Delete
[D] Insert

[C] Delete


Q.128. निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?

(i) VDU का पूर्ण रूप virtual display unit (वर्चुअल डिस्प्ले यूनिट) है।
(ii) VDU एक इनपुट डिवाइस है।

कूट शब्द –
[A] केवल (i)
[B] केवल (ii)
[C] (i) और (ii) दोनों
[D] न तो (i) और ना ही (ii)

[D] न तो (i) और ना ही (ii)


Q.129. निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है?
[A] SRAM एक वोलेटाइल मेमोरी है।
[B] SRAM, DRAM से तेज है।
[C] SRAM और DRAM दोनों वोलेटाइल हैं।
[D] DRAM, SRAM से तेज है।

[D] DRAM, SRAM से तेज है।


Q.130. CPU में छोटे स्टोरेज यूनिट होते हैं, जिन्हें ______ कहा जाता है।
[A] Decoder
[B] Flash Memory
[C] Register
[D] Disk

[C] Register


Q.131. दिए गए विकल्पों में से कौन सा विकल्प निम्नलिखित कथनों की सत्यता का सर्वोत्तम वर्णन करता है?

(ii) डिस्क के प्रत्येक ट्रैक की स्टोरेज डेन्सिटी समान होती है।
(ii) प्रत्येक डिस्क सेक्टर में कई ट्रैक होते हैं।

कूट शब्द –
[A] (i) – सत्य; (ii) – सत्य
[B] (i) – सत्य; (ii) – असत्य
[C] (i) – असत्य; (ii) – सत्य
[D] (i) – असत्य; (ii) – असत्य

[D] (i) – असत्य; (ii) – असत्य


Q.132. Microsoft Word में निम्नलिखित में से किस कीबोर्ड शॉर्टकट का उपयोग सेलेक्टेड टेक्स्ट से फॉर्मेटिंग कॉपी करने के लिए किया जाता है?
[A] Shift + Ctrl + C
[B] Alt + Ctrl + C
[C] Shift + Ctrl + X
[D] Shift + Ctrl + F

[A] Shift + Ctrl + C


Q.133. Microsoft Office 2007 में छिपे ट्रैक चेंजों और टिप्पणियों/योंकमेंट्स को दिखाने के लिए एक उपयुक्त विकल्प के साथ रिक्त स्थान भरें।

‘Review (रिव्यू)’ टैब -> पर जाकर __ मेनू ग्रुप -> पर जाएँ। इस ग्रुप के ड्रॉ पडाउन मेनू में ‘ Final Showing Markup (फाइनल शोइंग मार्कअप)’ को सेलेक्ट करें।

कूट शब्द –
[A] Changes
[B] Tracking
[C] Protected
[D] Language

[A] Changes


Q.134. अपने Microsoft PowerPoint स्लाइड में अपने कंप्यूटर से चित्र इंसर्ट करने के लिए निम्नलिखित चरणों को सही क्रम में व्यवस्थित करें।

a) ‘ Insert (इन्सर्ट)’ टैब पर जाएँ और ‘ Images (इमेजेज)’ मेन्यू ग्रुप में, ‘ Pictures (पिक्चर्स)’ पर क्लिक करें।
b) स्लाइड में जहाँ आप चित्र इन्सर्ट करना चाहते हैं, वहाँ क्लिक करें।
d) खुलने वाले डायलॉग बॉक्स में उस चित्र को ब्राउज़ करें जिसे आप इन्सर्ट करना चाहते हैं।
d) उस चित्र पर क्लिक करें और फिर ‘ Insert (इन्सर्ट)’ पर क्लिक करें।

कूट शब्द –
[A] b); a); c); d)
[B] a); b); c); d)
[C] d); a); c); b)
[D] b); a); d); c)

[A] b); a); c); d)


Q.135. निम्नलिखित Excel (एक्सेल) फॉर्मूले का आउटपुट क्या होगा, यदि सेल्स में इस प्रकार मान दिए गए हैं-

A3 = brook trout, A4 = species और A5 = 32=CONCATENATE(“Stream population for “, A2, ” “, A3, ” “, A4, ” is “, A5, “/mile.”)

कूट शब्द –
[A] Stream population for “brook trout”, “species”, is 32/mile.
[B] Stream population for brook trout species is 32/mile.
[C] Stream population for ‘brook trout’, ‘species’ is ’32/mile.’
[D] Stream population for brook trout species is 32 mile.

[B] Stream population for brook trout species is 32/mile.


Q.136. Excel के संबंध में निम्नलिखित में से सही या गलत कथन को स्पष्ट कीजिए।

a) = CODE (“A”), A के लिए संख्यात्मक कोड प्रदर्शित करता है।
b) = CODE (“!”), ! के लिए हेक्साडेसिमल कोड प्रदर्शित करता है।
c) = ABS (-44), -44 का निरपेक्ष मान प्रदर्शित करता है जो 44 है।

कूट शब्द –
[A] a) – सही; b) – सही; c) – सही
[B] a) – सही; b) – गलत c) – गलत
[C] a) – गलत; b) – सही; c) – सही
[D] a) – सही; b) – सही; c) – गलत

[A] a) – सही; b) – सही; c) – सही


Q.137. PowerShell एक _____ कमांड-लाइन शेल है जो विशेष रूप से सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटरों के लिए डिज़ाइन किया गया है।
[A] Windows
[B] Linux
[C] DOS
[D] iOS

[A] Windows


Q.138. ____ एक ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर है।
[A] Linux
[B] Disk Fragmentary
[C] DirectX
[D] Opera

[A] Linux


Q.139. Windows NT 4.0 एक ______ और _____ ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर है।
[A] Multi-user, Multitasking
[B] Single-user, Multitasking
[C] Single-user, Single tasking
[D] Multi-user, Batch

[A] Multi-user; Multitasking


Q.140. निम्नलिखित में से कौन सा एक ऑब्जेक्ट-ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग भाषा नहीं है?
[A] C
[B] C++
[C] Visual C++
[D] Java

[A] C


Q.141. सही जोड़ी का मिलान कीजिये-

(1) Java(a) Scientific Computation प्रोग्रोमिंग के लिए Logarithmic (लघुगणक) Language
(2) Algol(b) Interpretation के लिये JVM की आवश्यकता है
(3) PHP(c) एक Open Source Database Management System
(4) MongoDB(d) Object Oriented Programming Language

कूट शब्द –
[A] a – ii; b – i; c – iv; d – iii
[B] a – i; b – ii; c – iv; d – iii
[C] a – ii; b – iii; c – iv; d – i
[D] a – ii; b – i; c – iii; d – iv

[A] a – ii; b – i; c – iv; d – iii


Q.142. PYTHON Source Code फाइल का एक्सटेंशन क्या होता है?
[A] .pythons
[B] .py
[C] .pyc
[D] .pyt

[B] .py


Q.143. PostgreSQL क्या है?
[A] A Free and Open Source Object-relational Database Management System
[B] A Proprietary Object-oriented Database System
[C] A proprietary Relational Database System
[D] Graph Database System

[A] A Free and Open Source Object-relational Database Management System


Q.144. सही जोड़ी का मिलान कीजिये-

(1) Drupal(a) Designed for Managing Data in a Relational Database Management System
(2) SQL(b) Free and Open Source Content Management Framework Written in PHP
(3) Django(c) NoSQL Database Management System
(4) Apache(d) Cassandra A High Level Python Web Framework

कूट शब्द –
[A] a – ii; b – i; c – iv; d – iii
[B] a – i; b – ii; c – iv; d – iii
[C] a – ii; b – iii; c – iv; d – i
[D] a – ii; b – iv; c – i; d – iii

[A] a – ii; b – i; c – iv; d – iii


Q.145. इंटरनेट शब्दावली में, W3C का पूर्ण रूप से क्या होता है?
[A] World Wide Web Conference
[B] World Wide Web Consortium
[C] World Wide Web Communication
[D] World Wide Web Coliseum

[B] World Wide Web Consortium


Q.146. सूचना सुरक्षा ट्रायड में, अनधिकृत व्यक्तियों के प्रतिबंधित होने पर केवल अधिकृत लोग या सिस्टम से जुड़े लोग ही संरक्षित डेटा तक पहुँच सकते हैं। इस सूचना को _____ कहा जाता है।
[A] सत्यनिष्ठा (Integrity)
[B] गोपनीयता (Confidentiality)
[C] उपलब्धता (Availability)
[D] गैर-अस्वीकरण (Non-Repudiation)

[B] गोपनीयता (Confidentiality)


Q.147. किसी इमारत में, वाई-फ़ाई कनेक्टिविटी दी जाती है। हमने लैपटॉप को एक कमरे से दूसरे कमरे में स्थानांतरित कर दिया है। लैपटॉप के मैक (Mac) पते की स्थिति क्या होगी?
[A] यह नहीं बदलेगा।
[B] यह डायनामिक रूप से बदल जाएगा।
[C] इसे मैन्युअल रूप से बदलना होगा।
[D] वाई-फ़ाई सॉल्यूशन इस पते को बदल देगा।

[A] यह नहीं बदलेगा।


Q.148. किसी कंप्यूटर नेटवर्क में, OSI स्टैक की कौन सी लेयर स्रोत से लेकर गंतव्य तक पैकेट का पाथ निर्धारित करती है?
[A] Transport
[B] Session
[C] Network
[D] Application

[C] Network


Q.149. निम्नलिखित सूची में से कौन सा ईमेल आईडी मान्य नहीं है?
[A] abc@gmail.com
[B] 1ab.cm@mps.edu
[C] mail.mit.edu
[D] abc123@yahoo.com

[C] mail.mit.edu


Q.150. किसी Computer Network में, _____ Topology डाटा भेजने या प्राप्त करने के लिए Single Shared Medium का उपयोग करते है।
[A] Tree
[B] Star
[C] Bus
[D] Mesh

[C] Bus


Q.151. जब कुछ विकल्पों में से किसी एक को पेन या पेंसिल का प्रयोग कर चयनित और चिह्नित किया जाना हो, तो निम्नलिखित में से किस इनपुट डिवाइस का उपयोग किया जाता है?
[A] MICR Device
[B] OMR Device
[C] Barcode reader
[D] Digitiser

[B] OMR Device


Q.152. ‘न्यू लाइन’ कैरेक्टर (संप्रतीक) बनाने के लिए निम्नलिखित में से किस कुंजी (की) का उपयोग किया जाता है?
[A] Tab
[B] Enter
[C] Shift
[D] Ctrl

[B] Enter


Q.153. निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?

(i) CRT का पूर्ण रूप Cathode-Ray Tube (कैथोड-रे ट्यूब) है।
(ii) LCD एक गैर-उत्सर्जक (non-emissive) डिस्प्ले डिवाइस है।

कूट शब्द –
[A] केवल (i)
[B] केवल (ii)
[C] (i) और (ii) दोनों
[D] न तो (i) और ना ही (ii)

[C] (i) और (ii) दोनों


Q.154. निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है?
[A] CPU में ALU, CU और रजिस्टर होते हैं।
[B] ALU सभी अंकगणितीय एवं तर्क गणनाएँ करता है।
[C] CPU को कंप्यूटर सिस्टम का तृतीयक संग्रहण (स्टोरेज) भी कहा जाता है।
[D] CU कंप्यूटर सिस्टम की हार्डवेयर इकाइयों के कार्य/फंक्शन को नियंत्रित करता है।

[C] CPU को कंप्यूटर सिस्टम का तृतीयक संग्रहण (स्टोरेज) भी कहा जाता है।


Q.155. CPU रजिस्टर के संबंध में, PC का पूर्ण रूप ______ है।
[A] Program Counter
[B] Program Carrier
[C] Parallel Counter
[D] Parallel Carrier

[A] Program Counter


Q.156. दिए गए विकल्पों में से कौन सा विकल्प निम्नलिखित कथनों की सत्यता का सर्वोत्तम वर्णन करता है?

(i) RAM और ROM दोनों रैंडम एक्सेस (यादृच्छिक अभिगम) मेमोरी हैं।
(ii) EPROM और EEPROM बिलकुल एक जैसे होते हैं।

कूट शब्द –
[A] (i) – सत्य; (ii) – सत्य
[B] (i) – सत्य; (ii) – असत्य
[C] (i) – असत्य; (ii) – सत्य
[D] (i) – असत्य; (ii) – असत्य

[B] (i) – सत्य; (ii) – असत्य


Q.157. निम्न में से कौन सा सॉफ्टवेयर Microsoft द्वारा विकसित किया गया था?
[A] OpenOffice
[B] Linux
[C] iOS
[D] PowerPoint 2013

[D] PowerPoint 2013


Q.158. Microsoft Excel 2013 में निम्नलिखित चरणों को सही क्रम में व्यवस्थित करें, जिससे कोई व्यक्ति एक सेल से दूसरे सेल में मौजूदा टिप्पणी (कमेंट) और नोट इन्सर्ट कर सके।

(a) ‘Home (होम)’ टैब पर जाकर-> ‘Paste (पेस्ट)’ के नीचे ऐरो (तीर के निशान) पर क्लिक करें -> ‘Paste Special (पेस्ट स्पेशल)’ पर क्लिक करें।
(b) उस सेल / सेलों को सेलेक्ट करें जिसमें ऐसी टिप्पणियाँ हों, हों जिन्हें आप कॉपी करना चाहते हैं -> Ctrl + C दबाएँ और गंतव्य सेल (destination cell) पर क्लिक करें।
(c) मोविंग बॉर्डर को रद्द करने के लिए, किसी अन्य सेल पर क्लिक करें या Esc दबाएँ।
(d) ‘Paste Special (पेस्ट स्पेशल)’ डायलॉग बॉक्स में, पेस्ट के तहत, ‘Comments (कॉमेन्ट्स)’ पर क्लिक करें -> ‘OK (ओके)’ पर क्लिक करें।

कूट शब्द –
[A] b), a), d), c)
[B] a), b), d), c)
[C] b), a), c), d)
[D] b), d), a), c)

[A] b), a), d), c)


Q.159. निम्नलिखित में से सही या गलत कथन स्पष्ट कीजिए।

(a) आपको किसी तालिका या पंक्ति-विस्तार में कुछ खोजने के लिए VLOOKUP फ़ंक्शन का उपयोग करना जरूरी है।
(b) जब आपने DBCS की समर्थक लैंग्वेज के संपादन को इनेबल किया है और फिर इसे डिफ़ॉल्ट भाषा (Excel 2013) के रूप में सेट किया है तब FINDB फ़ंक्शन प्रत्येक डबल-बाइट कैरेक्टर को 2 के रूप में गिनता है।
(c) FV फ़ंक्शन इनवेस्टमेंट के वर्तमान के साथ ही भविष्य के मान को रिटर्न करता है।

कूट शब्द –
[A] a) – सही; b) – सही; c) – गलत
[B] a) – सही; b) – सही; c) – सही
[C] a) – गलत; b) – सही; c) – गलत
[D] a) – सही; b) – गलत; c) – गलत

[A] a) – सही; b) – सही; c) – गलत


Q.160. Microsoft PowerPoint 2013 में, ‘Home (होम)’ टैब के तहत ‘Slides (स्लाइड)’ ग्रुप मेनू में निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प नहीं रहता है?
[A] Layout
[B] Reset
[C] Section
[D] Clipboard

[D] Clipboard


Q.161. निम्नलिखित चरणों को सही क्रम में व्यवस्थित करें जिससे कोई व्यक्ति YouTube से Microsoft PowerPoint 2013 स्लाइड में वीडियो इन्सर्ट कर सकता है।

a) ‘Insert (इन्सर्ट)’ टैब पर जाएँ -> ‘Video (वीडियो)’ पर क्लिक करें -> ‘Online Video (ऑनलाइन वीडियो)’ चुनें।
b) उस स्लाइड पर क्लिक करें जिससे आप एक वीडियो जोड़ना चाहते हैं।
c) सर्च रिजल्ट्स में से वीडियो का चयन करें -> ‘Insert (इन्सर्ट)’ पर क्लिक करें।
d) ‘Search YouTube’ बॉक्स में, उस वीडियो का नाम लिखें जिसे आप इन्सर्ट करना चाहते हैं, -> एंटर दबाएँ।
e) कोई आयताकार वीडियो आपकी स्लाइड पर रखा गया है, जिसे आप स्थानांतरित कर सकते हैं और जैसा चाहें वैसा आकार दे सकते हैं -> अपनी स्लाइड पर अपने वीडियो का प्रीव्यू देखने के लिए, आयताकार वीडियो पर राइट-क्लिक करें -> ‘प्रीव्यू’ का चयन करके -> वीडियो का प्ले बटन पर क्लिक करें।
f) वीडियो कैसे और कब प्ले होता है, इसके बारे में चुनाव करने के लिए रिबन के ‘Playback (प्लेबैक)’ टैब पर जाएँ।

कूट शब्द –
[A] a); b); d); c); e); f)
[B] b); a); d); c); e); f)
[C] b); a); c); d); f); e)
[D] b); d); c); a); e); f)

[B] b); a); d); c); e); f)


Q.162. GUI का पूर्ण रूप क्या है?
[A] Global User Interface
[B] Geographical User Interface
[C] Graphical User Interface
[D] Graphical User Intervention

[C] Graphical User Interface


Q.163. बताएं कि निम्नलिखित कथन सही हैं या गलत।

a) OpenOffice Writer एक फ्रीवेयर नहीं है।
b) Microsoft Office सूट का Microsoft Word एक फ्रीवेयर है।
c) Windows XP एक ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है।

कूट शब्द –
[A] a) – गलत; b) – गलत; c) – गलत
[B] a) – सही; b) – गलत; c) – गलत
[C] a) – सही; b) – गलत; c) – सही
[D] a) – गलत; b) – सही; c) – गलत

[A] a) – गलत; b) – गलत; c) – गलत


Q.164. सही जोड़ी मिलान कीजिए-

(a) Calc(i) UC Web
(b) Linux(ii) Apache
(c) Microsoft Word(iii) Red Hat
(d) UC Browser(iv) Microsoft

कूट शब्द –
[A] a – ii; b – iii; c – iv; d – i
[B] a – iv; b – iii; c – ii; d – i
[C] a – ii; b – i; c – iv; d – iii
[D] a – iii; b – ii; c – iv; d – i

[A] a – ii; b – iii; c – iv; d – i


Q.165. क्लाइंट-साइड वेलिडेशन (प्रमाणन) के लिए निम्नलिखित में किस भाषा का प्रयोग नहीं होता है?
[A] JavaScript
[B] PHP
[C] ASP
[D] ASP.NET

[B] PHP


Q.166. सही जोड़ी का मिलान कीजिये-

(a) VC.Net(i) Lightweight Data-interchange Format
(b) JSON(ii) Object Oriented Programming Language, implemented on the .NET Framework
(c) PHP(iii) An Open Source relational Database Management System
(d) MariaDB(iv) Object Oriented Scripting Language

कूट शब्द –
[A] a – ii; b – i; c – iv; d – iii
[B] a – i; b – ii; c – iv; d – iii
[C] a – ii; b – iii; c – iv; d – i
[D] a – ii; b – i; c – iii; d – iv

[A] a – ii; b – i; c – iv; d – iii


Q.167. पॉवरशेल _____ का एक टास्क ऑटोमेशन और कॉन्फ़िगरेशन मैनेजमेंट फ्रेम-वर्क है।
[A] Microsoft
[B] IBM
[C] Sun Microsystem
[D] HP

[A] Microsoft


Q.168. Linus में Shell Script क्या होता है?
[A] Linus Shell द्वारा संचालित Computer Program
[B] Linux Shell के लिए GUI आधारित कंप्यूटर प्रोग्राम
[C] Linux Administrator Command
[D] Linux Kernel Interface

[A] Linus Shell द्वारा संचालित Computer Program


Q.169. सही जोड़ी का मिलान कीजिये-

(a) DB2(i) Relational Database Management System by Microsoft
(b) SQL Server(ii) Database Product from IBM
(c) Django(iii) Open Source relational Database Management System
(d) MariaDB(iv) High Level Python Web Framework

कूट शब्द –
[A] a – ii; b – i; c – iv; d – iii
[B] a – i; b – ii; c – iv; d – iii
[C] a – ii; b – iii; c – iv; d – i
[D] a – ii; b – iv; c – i; d – iii

[A] a – ii; b – i; c – iv; d – iii


Q.170. सुरक्षा में, ______ ऐसी परिस्थितियों का समूह है जिसमें क्षति या नुकसान की संभावना होती है।
[A] Threat
[B] Vulnerability
[C] Control
[D] Repudiation

[A] Threat


Q.171. किसी मान्य ईमेल पते में किसका होना ज़रूरी है?
[A] @
[B] #
[C] http
[D] www

[A] @


Q.172. किसी ईमेल पते में दो भाग कौन-कौन से होते हैं?
[A] Email Prefix and Email Domain
[B] Name and Country
[C] Data and Country
[D] Name and Company

[A] Email Prefix and Email Domain


Q.173. RFC दस्तावेज़ श्रृंखला के मेमो में इंटरनेट के बारे में तकनीकी और संगठनात्मक नोट होते हैं। RFC का पूर्ण रूप क्या होता है?
[A] Request For Comments
[B] Request For Contents
[C] Recall For Comments
[D] Received For Comments

[A] Request For Comments


Q.174. फ़ाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल का उपयोग निम्नलिखित में से किसके लिए किया जाता है?
[A] केवल सर्वर पर फ़ाइल अपलोड करने के लिए
[B] केवल सर्वर से फाइल डाउनलोड करने के लिए
[C] फ़ाइल को सर्वर पर अपलोड और सर्वर से फ़ाइल डाउनलोड करने के लिए
[D] प्रक्रिया संचार (प्रोसेस कम्युनिकेशन) के लिए

[C] फ़ाइल को सर्वर पर अपलोड और सर्वर से फ़ाइल डाउनलोड करने के लिए


Q.175. किसी स्कूल बिल्डिंग की नेटवर्किंग के लिए आप किस प्रकार के नेटवर्क का सुझाव देंगे?
[A] WAN
[B] LAN
[C] MAN
[D] PAN

[B] LAN


Q.176. निम्नलिखित में से किस इनपुट डिवाइस का उपयोग विशेष रूप से बहुविकल्पीय प्रश्न वाली परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं की जाँच हेतु किया जाता है?
[A] OCR डिवाइस
[B] OMR डिवाइस
[C] Barcode Reader
[D] Digitiser

[B] OMR डिवाइस


Q.177. की-बोर्ड का उपयोग करते हुए निम्नलिखित में से किस कुंजी (की) का उपयोग बड़े (कैपिटल) अक्षरों को लिखने के लिए किया जाता है?
[A] Tab
[B] Enter
[C] Caps lock
[D] Ctrl

[C] Caps lock


Q.178. निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?

(i) मॉनिटर कंप्यूटर के मुख्य आउटपुट डिवाइस होते हैं।
(ii) मॉनिटर पर प्रदर्शित आउटपुट को आउटपुट डेटा की ‘हार्ड कॉपी’ कहा जाता है।

कूट शब्द –
[A] केवल (i)
[B] केवल (ii)
[C] (i) और (ii) दोनों
[D] न तो (i) और ना ही (ii)

[A] केवल (i)


Q.179.निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है?
[A] मदरबोर्ड कंप्यूटर सिस्टम के सभी घटकों को जोड़ने वाला मुख्य सर्किट बोर्ड है।
[B] मदरबोर्ड एक हार्डवेयर इकाई/यूनिट है।
[C] मदरबोर्ड को माइक्रोप्रोसेसर भी कहा जाता है।
[D] मेमोरी, CPU और अन्य हार्डवेयर इकाइयाँ (यूनिट्स) मदरबोर्ड के माध्यम से एक-दूसरे से जुड़ी होती हैं।

[C] मदरबोर्ड को माइक्रोप्रोसेसर भी कहा जाता है।


Q.180. अरिथमेटिक और लॉजिक ऑपरेशन करते समय ALU ऑपरेंड या मध्यवर्ती परिणामों को संग्रहीत करने के लिए निम्नलिखित में से किसका उपयोग करता है?
[A] Program Counter
[B] Stack Pointer
[C] Data Register
[D] Address Register

[C] Data Register


Q.181. दिए गए विकल्पों में से कौन सा विकल्प निम्नलिखित कथनों की सत्यता का सर्वोत्तम वर्णन करता है?

(i) SDRAM एक स्टैटिक रैंडम एक्सेस मेमोरी है।
(ii) DRAM की तुलना में SRAM अधिक महंगा होता है।

कूट शब्द –
[A] (i) – सत्य; (ii) – सत्य
[B] (i) – सत्य; (ii) – असत्य
[C] (i) – असत्य; (ii) – सत्य
[D] (i) – असत्य; (ii) – असत

[C] (i) – असत्य; (ii) – सत्य


Q.182. Microsoft Word में, निम्नलिखित में से किस कीबोर्ड शॉर्टकट का उपयोग बाईं ओर से पैराग्राफ इंडेंट को हटाने के लिए किया जाता है?
[A] Ctrl + Shift + M
[B] Ctrl + R
[C] Ctrl + T
[D] Ctrl + I

[A] Ctrl + Shift + M


Q.183. Microsoft Word 2013 में, निम्नलिखित में से कौन सा मेनू ग्रुप ‘रेफ़रेंसेस (References)’ टैब में मौजूद नहीं है?
[A] Captions
[B] Index
[C] Footnote
[D] Views

[D] Views


Q.184. Microsoft Excel में नीचे दिए गए सूत्र का आउटपुट क्या होगा यदि सेल में मान इस प्रकार हैं?

A2=FALSE, A3=100, A4=1, A5=101=MINA(A2:A5)

कूट शब्द –
[A] 0
[B] 100
[C] 50.5
[D] 101

[A] 0


Q.185. Microsoft PowerPoint 2013 में, निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प ‘स्लाइड शो (Slide Show)’ टैब के भीतर ‘सेटअप (Setup)’ मेनू ग्रुप में मौजूद नहीं है?
[A] Setup Slide Show
[B] Hide Slide
[C] Rehearse Timing
[D] Present Online

[D] Present Online


Q.186. उस उपयुक्त विकल्प के साथ रिक्त स्थान को भरें, जो Microsoft Word के टेबल को कॉपी करने और उसे Microsoft PowerPoint 2013 स्लाइड में पेस्ट करने के चरणों को पूरा करेगा।

(a) Microsoft Word में, उस टेबल पर क्लिक करें जिसे आप कॉपी करना चाहते हैं -> ‘लेआउट (Layout)’ टैब पर जाएं > चुनें।
(b) ‘होम (Home)’ टैब के अंदर, ‘क्लिपबोर्ड’ समूह पर जाएं और चुनें।
(c) अपनी PowerPoint Presentation में, उस स्लाइड का चयन करें जिसके लिए आप टेबल कॉपी करना चाहते हैं -> ‘क्लिपबोर्ड (Clipboard)’ समूह में ____ पर जाकर ‘पेस्ट (Paste)’ पर क्लिक करें।

कूट शब्द –
[A] a) Table, b) Copy, c) Home tab
[B] a) Table, b) Home tab, c) Copy
[C] a) Copy), b) Table, c) Home tab
[D] a) Home tab, b) Copy, c) Table

[A] a) Table, b) Copy, c) Home tab


Q.187. निम्न में से किस सॉफ्टवेयर को Apple द्वारा बनाया गया है?
[A] iOS
[B] Microsoft Word
[C] Tally
[D] Microsoft PowerPoint

[A] iOS


Q.188. स्पष्ट करें कि निम्नलिखित कथन सत्य हैं या असत्य।

a) iOS को IBM द्वारा बनाया गया था।
b) विंडोज 10 एक मल्टीटास्किंग ऑपरेटिंग सिस्टम है।
c) PowerPoint 2013, Microsoft Office सुइट का भाग नहीं है।

कूट शब्द –
[A] a) – असत्य; b) – सत्य; c) – असत्य
[B] a) – असत्य; b) – असत्य; c) – असत्य
[C] a) – असत्य; b) – सत्य; c) – सत्य
[D] a) – सत्य; b) – असत्य; c) – असत

[A] a) – असत्य; b) – सत्य; c) – असत्य


Q.189. सही जोड़ी का मिलान कीजिये-

(a) KNOPPIX(i) Apache
(b) Windows ME(ii) Disk Operating System
(c) OpenOffice(iii) Single-user GUI based Operating System
(d) DOS(iv) Linux Operating System

कूट शब्द –
[A] a – iv; b – iii; c – i; d – ii
[B] a – iii; b – i; c – ii; d – iv
[C] a – i; b – iii; c – iv; d – ii
[D] a – iv; b – ii; c – i; d – iii

[A] a – iv; b – iii; c – i; d – ii


Q.190. कौन सी भाषा .NET फ्रेमवर्क के अनुकूलित नहीं है?
[A] C#
[B] F#
[C] C
[D] VB.NET

[C] C


Q.191. सही जोड़ी का मिलान कीजिये-

(a) J#(i) Lightweight Data-interchange Format
(b) JSON(ii) .Net based Language developed by Microsoft
(c) Eiffel(iii) An Open Source relational Database Management System
(d) MariaDB(iv) Third Party language that is compatible with .Net Framework

कूट शब्द –
[A] a – ii; b – i; c – iv; d – iii
[B] a – i; b – ii; c – iv; d – iii
[C] a – ii; b – iii; c – iv; d – i
[D] a – ii; b – i; c – iii; d – iv

[A] a – ii; b – i; c – iv; d – iii


Q.192. ______ एक सांख्यिकीय रूप से टाइप की गई विशुद्ध रूप से कार्यात्मक प्रोग्रामिंग भाषा है, जिसमें टाइप इन्फरन्स और मंदित मूल्यांकन हैं।
[A] Haskell
[B] F#
[C] PHP
[D] VB.NET

[A] Haskell


Q.193. फायरबर्ड (Firebird) क्या है?
[A] एक ओपन सोर्स SQL रिलेशनल डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम
[B] ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर
[C] एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
[D] स्क्रिप्टिंग भाष

[A] एक ओपन सोर्स SQL रिलेशनल डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम


Q.194. सही जोड़ी का मिलान कीजिये-

(a) DDL(i) Text-based Scripting Language
(b) PERL(ii) SQL commands that can be used to define the Database Schema
(c) Drupal(iii) Open Source relational Database Management System
(d) MariaDB(iv) Free and Open Source content Management Framework written in PHP

कूट शब्द –
[A] a – ii; b – i; c – iv; d – iii
[B] a – i; b – ii; c – iv; d – iii
[C] a – ii; b – iii; c – iv; d – i
[D] a – ii; b – iv; c – i; d – iii

[A] a – ii; b – i; c – iv; d – iii


Q.195. इंटरनेट प्रोटोकॉल के संदर्भ में, SMTP के संक्षिप्त नाम का पूर्ण रूप क्या है?
[A] Simple Mail Transfer Protocol
[B] Simple Mail Transmission Protocol
[C] Server Mail Transfer Protocol
[D] Simple Mode Transfer Protocol

[A] Simple Mail Transfer Protocol


Q.196. Mozilla प्रोजेक्ट द्वारा बनाए गए लेआउट इंजन का नाम क्या है?
[A] Gecko
[B] Trident
[C] Webkit
[D] Presto

[A] Gecko


Q.197. URL के तीन प्रमुख घटकों का क्रम क्या है?
[A] < protocol > ://< domain name/ < path >
[B] < protocol > ://< domain name >/ < domain name >
[C] < protocol >://< path >/< path >
[D] //< protocol >< path >/< domain name >

[A] It is Right Answer..


Q.198. TCP प्रोटोकॉल किस लेयर पर काम करता है?
[A] Transport
[B] Data Link
[C] Network
[D] Application

[A] Transport


Q.199. WWW के लिए कौन सा प्रोटोकॉल आधार है?
[A] HTTP
[B] FTP
[C] SMTP
[D] ICMP

[A] HTTP


Q.200. _____ प्रोटोकॉल कनेक्शन रहित है जबकि ______ प्रोटोकॉल कनेक्शन-उन्मुख है।
[A] UDP, TCP
[B] TCP, UDP
[C] TCP, HTTP
[D] UDP, IP

[A] UDP, TCP


Q.201.कुछ लैपटापों में DVI पोर्ट होते हैं। DVI (डी.वी.आई.) का पूर्ण रूप क्या है?
[A] Digital Visual Interface
[B] Digital Virtual Interface
[C] Data Virtual Interface
[D] Digital Visual Integration

[A] Digital Visual Interface


Q.202. लैपटॉप/पर्सनल कंप्यूटर कीबोर्ड पर निम्नलिखित में से कौन सी कुंजी (की) केवल एक ही होती है?
[A] Tab
[B] Alt
[C] Ctrl
[D] Shift

[A] Tab


Q.203. निम्नलिखित में से कौन से कथन सत्य हैं?

(i) एल.ई.डी. (LED) डिवाइस, एमिसिव डिस्प्ले डिवाइस होते हैं।
(ii) एमिसिव डिस्प्ले डिवाइस, विद्यु त ऊर्जा को प्रकाश में परिवर्तित कर सकते हैं।

कूट शब्द –
[A] केवल (i)
[B] केवल (ii)
[C] (i) और (ii) दोनों
[D] न तो (i) न ही (ii)

[C] (i) और (ii) दोनों


Q.204. निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है?
[A] कैश मेमोरी, सामान्यतः मुख्य मेमोरी की तुलना में आकार (size) में छोटी होती है।
[B] कैश मेमोरी, मुख्य मेमोरी से तेज होती है।
[C] कैश मेमोरी, मुख्य मेमोरी की तुलना में अधिक महंगी होती है।
[D] कैशे मेमोरी का उपयोग डेटा को स्थायी रूप से स्टोर करने के लिए किया जाता है।

[D] कैशे मेमोरी का उपयोग डेटा को स्थायी रूप से स्टोर करने के लिए किया जाता है


Q.205. CPU, सीधे ______ से/में डेटा रीड/राइट करता है।
[A] मेन मेमोरी (Main Memory)
[B] हार्ड डिस्क (Hard Disk)
[C] द्वितीयक मेमोरी (Secondary Memory)
[D] तृतीयक मेमोरी (Tertiary Memory)

[A] मेन मेमोरी (Main Memory)


Q.206. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प नीचे दिए गए कथनों की सत्यता का सर्वोत्तम वर्णन करता है?

(i) मैग्नेटिक टेप (Magnetic tape), अनुक्रमिक अभिगमित (sequential accessed) होते हैं।
(ii) हार्ड डिस्क को सेकेंडरी मेमोरी भी कहा जाता है।

कूट शब्द –
[A] (i) – सत्य; (ii) – सत्य
[B] (i) – सत्य; (ii) – असत्य
[C] (i) – असत्य; (ii) – सत्य
[D] (i) – असत्य; (ii) – असत

[A] (i) – सत्य; (ii) – सत्य


Q.207. VB.NET भाषा (लैंग्वेज), ______ के लिए डिज़ाइन की गई थी।
[A] Web-Services and Web Development
[B] System Programming
[C] Embedded Application
[D] Data Application

[A] Web-Services and Web Development


Q.208. सही जोड़ी का मिलान कीजिये-

(a) PROLOG(i) Client-side Scripting Language
(b) JavaScript(ii) Language for research in Artificial Intelligence
(c) ASP.Net(iii) JavaScript Library for Building User Interfaces
(d) React(iv) Web Development platform provided by Microsoft

कूट शब्द –
[A] a – ii; b – i; c – iv; d – iii
[B] a – i; b – ii; c – iv; d – iii
[C] a – ii; b – iii; c – iv; d – i
[D] a – ii; b – i; c – iii; d – iv

[A] a – ii; b – i; c – iv; d – iii


Q.209. जावा, _______ भाषा (लैंग्वेज) है।
[A] Object-Oriented Programming
[B] Scripting
[C] Second-Generation Programming
[D] Assembly

[A] Object-Oriented Programming


Q.210. निम्नलिखित कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और प्रत्येक कथन की सत्यता के संदर्भ में सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प का चयन करें।

a) COBOL, PASCAL और BASIC तीसरी पीढ़ी की भाषाएं (लैंग्वेज) हैं।
b) तीसरी पीढ़ी की भाषाएं (लैंग्वेज) मशीन पराश्रित (machine dependent) हैं।

कूट शब्द –
[A] a) – सत्य; b) – असत्य
[B] a) – असत्य; b) – असत्य
[C] a) – असत्य; b) – सत्य
[D] a) – सत्य; b) – सत्य

[A] a) – सत्य; b) – असत्य


Q.211. सही जोड़ी का मिलान कीजिये-

(a) WML(i) A computer language that is used to interact with and manage a Database
(b) SQL(ii) Handheld Devices Markup Language
(c) DB2(iii) Combination of JavaScript and XML
(d) Ajax(iv) A database server developed by IBM

कूट शब्द –
[A] a – ii; b – i; c – iv; d – iii
[B] a – i; b – ii; c – iv; d – iii
[C] a – ii; b – iii; c – iv; d – i
[D] a – ii; b – iv; c – i; d – iii

[A] a – ii; b – i; c – iv; d – iii


Q.212. _______, सफारी ब्राउज़र (Safari Browser) द्वारा उपयोग किया जाने वाला वेब ब्राउज़र इंजन है।
[A] WebKit
[B] Gecko
[C] Trident
[D] Presto

[A] WebKit


Q.213. ________, HTML, CSS और अन्य मार्कअप पार्सिंग को हैंडल करने के लिए इंटरनेट एक्सप्लोरर द्वारा उपयोग किया जाने वाला एक लेआउट और रेंडरिंग इंजन है।
[A] WebKit
[B] Gecko
[C] Trident
[D] Presto

[C] Trident


Q.214. निम्नलिखित में से कौन सा शैक्षिक सर्च इंजन (Academic Search Engine) नहीं है?
[A] Google Scholar
[B] BASE
[C] Google Books
[D] Science.in

[D] Science.in


Q.215. ________, यूनिक नेम है, जो वायरलेस नेटवर्क की पहचान करता है।
[A] Service Set Identifier (SSID)
[B] Mobile Station Identifier (MSID)
[C] Network Station Identifier (NSID)
[D] Service Entity Identifier (SEID)

[A] Service Set Identifier (SSID)


Q.216. संचार नेटवर्क में, _____ अनिर्देशित (Unguided) मीडिया है।
[A] Twisted Pair
[B] Terrestrial Microwave
[C] Fiber Optic
[D] Copper Wire

[B] Terrestrial Microwave


Q.217. DHCP सर्वर एड्रेस का _______आवंटन प्रदान कर सकता है।
[A] Dynamic, IP
[B] Static, IP
[C] Dynamic, MAC
[D] Static, MAC

[A] Dynamic, IP


Q.218. विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्‍टम में, डिलीट किए गए फाइल या फोल्‍डर कहां स्‍टोर होते हैं?
[A] Recycle Bin
[B] Desktop
[C] Floppy
[D] CD Drive

[A] Recycle Bin


Q.219. किसी फाइल या फोल्‍डर हेतु डेस्‍कटॉप शॉर्टकट क्रिएट करने के लिए उपयुक्त निम्नलिखित चरणों में प्रश्नचिन्ह (?) के स्थान पर आने वाले विकल्प का चयन कीजिए।

अपने कंप्यूटर पर फाइल या फोल्‍डर को नेवीगेट करें –> ? –> एक मेनू दिखेगा। दिखने वाले मेनू को स्किम डाउन करें –> लिस्‍ट के सेंट टू आइटम पर लेफ्ट क्लिक करें –> लिस्‍ट के डेस्‍कटॉप (क्रिएट शॉर्टकट) आइटम पर लेफ्ट क्लिक करें –> खुले हुए सभी विंडोज़ को बंद या मिनिमाइज़ करें।

कूट शब्द –
[A] फाइल या फोल्‍डर पर राइट क्लिक करें
[B] फाइल या फोल्‍डर पर लेफ्ट क्लिक करें
[C] फाइल या फोल्‍डर पर डबल क्लिक करें
[D] फाइल या फोल्‍डर को सेलेक्‍ट करें

[A] फाइल या फोल्‍डर पर राइट क्लिक करें


Q.220. कौन सा विंडोज़ एप्‍लीकेशन आपको टेक्‍स्‍ट फाइल्‍स को एडिट करने की सुविधा देता है?
[A] Internet Explorer
[B] Windows Explorer
[C] Notepad
[D] Files and Settings Transfer Wizard

[C] Notepad


Q.221. कौन सा विंडोज़ माइक्रोसॉफ्ट द्वारा ज़ारी नहीं किया गया है?
[A] Windows XP
[B] Windows 8
[C] Windows 9
[D] Windows 10

[C] Windows 9


Q.222. MS Word 2016 में, लेफ्ट इंडेंटेशन बढ़ाने के लिए, आप जिस पैराग्राफ को इंडेंट करना चाहते हैं उस पर कहीं भी क्लिक करें और ______ कीज़ को दबाएं।
[A] Alt + M
[B] Ctrl + L
[C] Ctrl + I
[D] Ctrl + M

[D] Ctrl + M


Q.223. MS-Excel 2016 के नवीनतम संस्‍करण में, कॉलम लेबल्‍स की रेंज से _______ तक होती है।
[A] A, XXX
[B] A, WFD
[C] A, XXD
[D] A, XFD

[D] A; XFD


Q.224. निम्‍नलिखित कथनों में से सही/ग़लत की पहचान कीजिए।

(a) Ctrl + Down arrow की-बोर्ड शॉर्टकट का उपयोग करके आप Excel शीट की अंतिम रो पर जा सकते हैं।
(b) Ctrl + Right arrow की-बोर्ड शॉर्टकट का उपयोग करके आप Excel शीट के अंतिम कॉलम में जा सकते हैं।

कूट शब्द –
[A] (a) – सही; (b) – सही
[B] (a) – सही; (b) – गलत
[C] (a) – गलत; (b) – सही
[D] (a) – गलत; (b) – गलत

[A] (a) – सही; (b) – सही


Q.225. =DATE(98, 1, 35) _____ रिटर्न करता है?
[A] January 1, 1998
[B] February 4, 1998
[C] January 4, 1998
[D] February 1, 1998

[B] February 4, 1998


Q.226. एक S-वीडियो पोर्ट से आप लैपटॉप को टेलीविजन से कनेक्ट करके अपने क्रिएशन्स को बड़ी स्क्रीन पर देख सकते हैं। S-वीडियो में ‘S’ अक्षर का पूर्ण रूप क्या है?
[A] Sine wave
[B] Super/Separate
[C] Simpler
[D] Synchronous

[B] Super/Separate


Q.227. कौन सी कंप्यूटर कीबोर्ड पर मौजूद टॉगल की (कुंजी) नहीं है?
[A] Esc
[B] Num lock
[C] Caps lock
[D] Scroll lock

[A] Esc


Q.228. निम्नलिखित में से कौन से कथन असत्य हैं?

(i) लेज़र प्रिंटर, नॉन-इम्पैक्ट पेज प्रिंटर होते हैं।
(ii) ड्रम प्रिंटर, इम्पैक्ट प्रिंटर होते हैं।

कूट शब्द –
[A] केवल (i)
[B] केवल (ii)
[C] (i) और (ii) दोनों
[D] न तो (i) न ही (ii)

[D] न तो (i) न ही (ii)


Q.229. निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है?
[A] RAM, समान आकार वाले एड्रेसेबल यूनिट (इकाइयों) यों में विभाजित होती है, जिन्हें पेज कहा जाता है।
[B] RAM, रीड एंड राइट मेमोरी दोनों है।
[C] DRAM, वोलेटाइल मेमोरी है।
[D] SRAM, नॉन- वोलेटाइल मेमोरी है।

[D] SRAM, नॉन- वोलेटाइल मेमोरी है।


Q.230. निम्न में से किसका उपयोग सी.पी.यू. (CPU) की क्लॉक स्पीड (clock speed) को मापने के लिए होता है?
[A] गीगाहर्ट्ज़ (Gigahertz)
[B] अभिधारण काल (Seek time)
[C] अभिगम काल (Access time)
[D] बिट्स प्रति सेकंड (Bits per second)

[A] गीगाहर्ट्ज़ (Gigahertz)


Q.231. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प नीचे दिए गए कथनों की सत्यता का सर्वोत्तम वर्णन करता है?

(i) चुंबकीय टेप (magnetic tape) में लंबवत कॉलम (स्तंभ) होते हैं, जिन्हें चैनल या ट्रैक कहा जाता है।
(ii) चुंबकीय टेप में क्षैतिज रो (पंक्तियाँ) होती हैं, जिन्हें फ़्रेम कहा जाता है।

कूट शब्द –
[A] (i) – सत्य; (ii) – सत्य
[B] (i) – सत्य; (ii) – असत्य
[C] (i) – असत्य; (ii) – सत्य
[D] (i) – असत्य; (ii) – असत्य

[D] (i) – असत्य; (ii) – असत्य


Q.232. कौन सी भाषा (Language), कंपाइलेशन (Compilation) आधारित प्रोग्रामिंग भाषा है?
[A] PowerShell
[B] JavaScript
[C] VBScript
[D] Visual Basic 6

[D] Visual Basic 6


Q.233. सही जोड़ी का मिलान कीजिये-

(a) F#(i) Client-side Scripting
(b) JavaScript(ii) Open Source, Cross platform, Functional-first Programming Language
(c) Drupal(iii) Customized Markup Language
(d) XML(iv) Open Source Content Management Framework

कूट शब्द –
[A] a – ii; b – i; c – iv; d – iii
[B] a – i; b – ii; c – iv; d – iii
[C] a – ii; b – i; c – iii; d – iv
[D] a – iii; b – i; c – iv; d – I

[A] a – ii; b – i; c – iv; d – iii


Q.234. ‘DLL’ फ़ाइल एक्सटेंशन का पूर्ण रूप क्या है?
[A] Dynamic Link Library
[B] Data Loading Library
[C] Data Linker Language
[D] Dynamic Loading Linker

[A] Dynamic Link Library


Q.235. कौन सी भाषा (लैंग्वेज) सर्वर-साइड स्क्रिप्टिंग भाषा के रूप में उपयोग की जाती है?
[A] AJAX
[B] PHP
[C] JavaScript
[D] HTML

[B] PHP


Q.236. निम्नलिखित कथनों को ध्यान से पढ़ें और प्रत्येक कथन की सत्यता के संदर्भ में सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प का चयन करें।

(a) FORTRAN, IBM द्वारा विकसित किया गया था।
(b) MariaDB, एक ओपन सोर्स रिलेशनल डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम है।
(c) जावा लैंग्वेज, सन माइक्रोसिस्टम्स द्वारा विकसित की गई थी।

कूट शब्द –
[A] a) – सत्य; b) – सत्य; c) – सत्य
[B] a) – असत्य; b) – सत्य; c) – सत्य
[C] a) – असत्य; b) – असत्य; c) – सत्य
[D] a) – सत्य; b) – असत्य; c) – सत

[A] a) – सत्य; b) – सत्य; c) – सत्य


Q.237. कौन सा वेब ब्राउज़र माइक्रोसॉफ्ट कार्पोरेशन द्वारा विकसित किया गया है?
[A] Chrome
[B] Internet Explorer
[C] Opera
[D] Safari

[B] Internet Explorer


Q.238. https://www.geeksforgeeks.org/client-server-model/ क्या है?
[A] Client-Server
[B] Peer-to-Peer
[C] Client-Client
[D] Pool of Server

[A] Client-Server


Q.239. कौन सा वेब ब्राउज़र नए विंडोज़ कंप्यूटर के साथ डिफ़ॉल्ट रूप से इंस्टाल होता है और इसे अलग से डाउनलोड या इंस्टाल नहीं किया जा सकता है?
[A] Microsoft Edge
[B] Safari
[C] Chrome
[D] Mozilla

[A] Microsoft Edge


Q.240. निम्नलिखित सूची में से कौन सा नेटवर्क डिवाइस नहीं है?
[A] Switch
[B] Modem
[C] Hub
[D] Internet

[D] Internet


Q.241. निम्नलिखित सूची से अनिर्देशित (अनगाइडेड) मीडिया के लिए उपयोग की जाने वाली विधि ज्ञात करें।

Twisted Pair, Microwave, Coaxial Cable, Infrared, Radio Wave, Optical Fibre

कूट शब्द –
[A] Microwave, Coaxial Cable, Infrared, Radio Wave
[B] Microwave, Infrared, Radio Wave
[C] Microwave, Infrared, Radio Wave, Twisted Pair
[D] Infrared, Radio Wave, Optical Fibre

[B] Microwave, Infrared, Radio Wave


Q.242. सही जोड़ी का मिलान कीजिये-

(a) LAN(i) ऐसा नेटवर्क, जो किसी शहर या आस-पास के काॅर्पोरेट कार्यालयों में फैला होता है
(b) MAN(ii) ऐसा नेटवर्क, जो देशों और महाद्वीपों में दीर्घ भौगोलिक क्षेत्र में फैला होता है
(c) PAN(iii) ऐसा कम्प्यूटर नेटवर्क जो किसी स्थानीय क्षेत्र, कार्यालय या किसी भवन के भीतर सीमित होता है
(d) WAN(iv) छोटा नेटवर्क, जो 10 मीटर की छोटी निकटता में मौजूद कम्प्यूटर और अन्य हैंड-हेल्ड उपकरणों के बीच संचार स्थापित करने के लिए उपयोग किया जाता है।

कूट शब्द –
[A] A – 3; B – 1; C – 4; D – 2
[B] A – 3; B – 1; C – 2; D – 4
[C] A – 3; B – 2; C – 4; D – 1
[D] A – 3; B – 4; C – 1; D – 2

[A] A – 3; B – 1; C – 4; D – 2


Q.243. CLI का पूर्ण रूप क्या है?
[A] Command Line Interactivity
[B] Common Library Interface
[C] Command Linked Interface
[D] Command Line Interface

[D] Command Line Interface


Q.244. Windows 7 एक GUI आधारित ______ ऑपरेटिंग सिस्टम है।
[A] Multitasking
[B] Single Tasking
[C] Command Oriented
[D] Hybrid

[A] Multitasking


Q.245. निम्न में से क्या एक ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है?
[A] Mac OS
[B] JVM
[C] Kali Linux
[D] DragonFly

[B] JVM


Q.246. कौन सा बटन लगभग सभी विंडोज़ के ऊपरी दाएं कोने में मौजूद नहीं होता है?
[A] Minimize
[B] Maximize
[C] Close
[D] Open

[D] Open


Q.247. कौन सा Microsoft PowerPoint 2013 का एक मान्य ‘व्यू’ विकल्प नहीं है?
[A] Slide Sorter
[B] Outline View
[C] Reading View
[D] Presentation Views

[D] Presentation Views


Q.248. MS Word टेबल में, Alt + PgDn दबाने पर क्या होगा?
[A] कर्सर अगली सेल में चला जाएगा
[B] कर्सर पिछली सेल में चला जाएगा
[C] कर्सर कॉलम की आखिरी सेल में चला जाएगा
[D] कर्सर कॉलम की पहली सेल में चला जाएग

[C] कर्सर कॉलम की आखिरी सेल में चला जाएगा


Q.249. किसी निर्दिष्ट सीमा में भरी हुई (Non-Empty) सेल्स की संख्या की गणना के लिए निम्नलिखित में से किस सूत्र का उपयोग किया जाता है?
[A] =COUNT(range)
[B] =COUNTA(range)
[C] =COUNTBLANK(range)
[D] =LEN(range)

[B] =COUNTA(range)


Q.250. PowerPoint 2016 में, एनीमेशन टैब के, एनीमेशन ग्रुप के ‘Emphasis’ में कितने स्पेशल इफेक्ट्स मौजूद होते है?
[A] 45
[B] 19
[C] 55
[D] 65

[B] 19


Q.251. निम्नलिखित में से किस इनपुट डिवाइस में शीर्ष पर रोलर बॉल होता है और ग्राफिक्स कर्सर को स्थानांतरित (मूव) करने के लिए उपयोगकर्ता को पूरे डिवाइस को स्थानांतरित करने की आवश्यकता नहीं होती है?
[A] Mechanical Mouse
[B] Optical Mouse
[C] Trackball
[D] Joystick

[C] Trackball


Q.252. एक कंप्यूटर सिस्टम में एक या अधिक यू.एस.बी. (USB) पोर्ट होते हैं। USB (यू.एस.बी.) का पूर्ण रूप क्या है?
[A] Unique Serial Bus
[B] Universal Serial Bus
[C] Universal Service Bus
[D] Universal Serial Buffer

[B] Universal Serial Bus


Q.253. निम्नलिखित में से कौन से कथन सत्य हैं?

(i) बार कोड रीडर, इनपुट डिवाइस है, जिसका उपयोग बार-कोडेड डेटा को डीकोड करने के लिए होता है।
(ii) डॉट-मैट्रिक्स प्रिंटर, संप्रतीक (characters) और छवियों (images) यों को डॉट्स पैटर्न के रूप में प्रिंट करते हैं।

कूट शब्द –
[A] केवल (i)
[B] केवल (ii)
[C] (i) और (ii) दोनों
[D] न तो (i) न ही (ii)

[C] (i) और (ii) दोनों


Q.254. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
[A] कंप्यूटर सिस्टम के प्राथमिक (Primary) स्टोरेज को द्वितीयक (Secondary) मेमोरी के रूप में भी जाना जाता है।
[B] कंप्यूटर सिस्टम के प्राथमिक (Primary) स्टोरेज को तृतीयक मेमोरी (Tertiary Memory) के रूप में भी जाना जाता है।
[C] EEPROM का उपयोग सामान्यतः पर्सनल कंप्यूटर में प्राथमिक (Primary) स्टोरेज के रूप में होता है।
[D] SRAM और SDRAM दोनों वोलेटाइल होते है

[D] SRAM और SDRAM दोनों वोलेटाइल होते है


Q.255. कौन सा कंप्यूटर रजिस्टर का एक उदाहरण है?
[A] Word Size
[B] Program Counter
[C] Megahertz
[D] Gigabytes

[B] Program Counter


Q.256. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प नीचे दिए गए कथनों की सत्यता का सर्वोत्तम वर्णन करता है?

(i) PROM में ‘P’ अक्षर का पूर्ण रूप ‘ Permanent’ होता है।
(ii) EEPROM को UVPROM भी कहा जाता है।

कूट शब्द –
[A] (i) – सत्य; (ii) – सत्य
[B] (i) – सत्य; (ii) – असत्य
[C] (i) – असत्य; (ii) – सत्य
[D] (i) – असत्य; (ii) – असत्य

[D] (i) – असत्य; (ii) – असत्य


Q.257. कौन सी भाषा ‘एप्लेट (Applet)’ नामक क्लाइंट-साइड एक्जीक्यूटेबल कोड प्रदान करती है?
[A] Java
[B] PHP
[C] ASP
[D] C#

[A] Java


Q.258. सही जोड़ी का मिलान कीजिये-

(a) ASP.Net(i) Lightweight Data-Interchange Format
(b) JSON(ii) Server-side Scripting Language developed by Microsoft
(c) Clang(iii) Open Source relational Database Management System
(d) MariaDB(iv) Compiler front end for the C, C++, Objective-C and Objective-C++ Programming Languages

कूट शब्द –
[A] a – ii; b – i; c – iv; d – iii
[B] a – i; b – ii; c – iv; d – iii
[C] a – ii; b – iii; c – iv; d – i
[D] a – ii; b – i; c – iii; d – iv

[A] a – ii; b – i; c – iv; d – iii


Q.259. विजुअल J++ प्रोग्रामिंग भाषा (लैंग्वेज) _____ द्वारा पेश की गई थी।
[A] Microsoft
[B] IBM
[C] Sun Microsystems
[D] HP

[A] Microsoft


Q.260. WML, _____ का एप्लिकेशन है।
[A] SGML
[B] XML
[C] DHTML
[D] F#

[B] XML


Q.261. सही जोड़ी का मिलान कीजिये-

(a) DB2(i) Simple, Modern, Object-oriented and type-safe Programming Language developed by Microsoft
(b) C#(ii) Database System developed by IBM
(c) Django(iii) Lightweight Data-interchange format
(d) JSON(iv) High Level Python Web Framework

कूट शब्द –
[A] a – ii; b – i; c – iv; d – iii
[B] a – i; b – ii; c – iv; d – iii
[C] a – ii; b – iii; c – iv; d – i
[D] a – ii; b – iv; c – i; d – iii

[A] a – ii; b – i; c – iv; d – iii


Q.262. IETF का पूर्ण रूप क्या है?
[A] Internet Engineering Task Force
[B] Intranet Engineering Task Force
[C] Internet Engine Task Force
[D] Internet Engineering Task Ford

[A] Internet Engineering Task Force


Q.263. सूचना सुरक्षा (Information Security) के संबंध में असंगत का चयन करें।
[A] एन्क्रिप्शन (Encryption)
[B] स्टेग्नोग्राफ़ी (Steganography)
[C] डिजिटल प्रमाण पत्र (Digital certificate)
[D] सूचना पुनः प्राप्ति (Information retrieval)

[D] सूचना पुनः प्राप्ति (Information retrieval)


Q.264. ______, डेटा को बड़े, जटिल और अनावश्यक डेटा (Redundant Data) सेट में छिपाने की अनुमति देता है।
[A] Steganography
[B] Cryptography
[C] Geography
[D] Cryology

[A] Steganography


Q.265. TCP/IP की इंटरनेट लेयर में प्रयुक्त ICMP का पूर्ण रूप क्या है?
[A] Internet Control Message Protocol
[B] Internet Control Manage Protocol
[C] Intranet Control Message Protocol
[D] Internet Computing and Manage Protocol

[A] Internet Control Message Protocol


Q.266. कौन सी क्लाउड कंप्यूटिंग की विशेषता नहीं है?
[A] On-demand Self-service
[B] Measured Service
[C] Resource Pooling
[D] Capital Expenses

[D] Capital Expenses


Q.267. सही जोड़ी का मिलान कीजिये-

(a) LAN(i) A cable TV Network
(b) MAN(ii) Network within School Campus
(c) PAN(iii) Internet
(d) Public WAN(iv) Wi-Fi Network at Home for connecting Mobile, Printer, Laptop etc.

कूट शब्द –
[A] A – 2; B – 1; C – 4; D – 3
[B] A – 2; B – 1; C – 3; D – 4
[C] A – 2; B – 4; C – 1; D – 3
[D] A – 2; B – 3; C – 4; D – 1

[A] A – 2; B – 1; C – 4; D – 3


Q.268. Windows, Microsoft द्वारा विकसित एक _____ है।
[A] Operating System
[B] Compiler
[C] Utility Program
[D] Interpreter

[A] Operating System


Q.269. किसी फाइल का एक प्राथमिक और एक द्वितीयक नाम होता है। द्वितीयक नाम को _____ भी कहा जाता है।
[A] Extension
[B] Tuple
[C] Characteristics
[D] Type

[A] Extension


Q.270. किस सॉफ्टवेयर का उपयोग डेटाबेस को क्रिएट करने और स्टोर करने के लिए किया जाता है?
[A] Operating System
[B] Utility Software
[C] Database Management System
[D] Data Manager

[C] Database Management System


Q.271. सही जोड़ी का मिलान कीजिये-

(a) Character(i) 01-Feb-1979
(b) Date(ii) “hello friends”
(c) Float(iii) 199
(d) Integer(iv) 19.9

कूट शब्द –
[A] a – ii; b – i; c – iv; d – iii
[B] a – i; b – ii; c – iv; d – iii
[C] a – ii; b – i; c – iii; d – iv
[D] a – iii; b – i; c – iv; d – I

[A] a – ii; b – i; c – iv; d – iii


Q.272. PowerPoint का उपयोग _______ किया जाता है।
[A] मैसेज को प्रिंट करने के लिए
[B] प्रेजेंटेशन बनाने के लिए
[C] गणनाएं करने के लिए
[D] डेटाबेस के प्रबंधन के लिए

[B] प्रेजेंटेशन बनाने के लिए


Q.273. MS-Excel में, की-बोर्ड शॉर्टकट “Ctrl + Shift + :” का आउटपुट क्या होगा?
[A] वर्तमान तिथि
[B] वर्तमान माह
[C] वर्तमान वर्ष
[D] वर्तमान समय

[D] वर्तमान समय


Q.274. निम्नलिखित MS Excel सूत्र का क्या आउटपुट होगा?

=REPT(“MMA”,3)

कूट शब्द –
[A] MMA
[B] MMAMMA
[C] MMAMMAMMA
[D] MMAMMAMM

[C] MMAMMAMMA


Q.275. MS Excel 2016 की वर्कशीट में पंक्तियों (rows) यों की संख्या कितनी होती है?
[A] 1048576
[B] 55555
[C] 65536
[D] 65555

[A] 1048576


Q.276. नीचे दिए गए विकल्पों में से असंगत विकल्प का चयन कीजिए।
[A] Plotter
[B] VDU
[C] Printer
[D] Scanner

[D] Scanner


Q.277. VGA मॉनिटर पोर्ट से आप बाह्य मॉनिटर को अपने लैपटॉप से कनेक्ट कर सकते हैं। VGA का पूर्ण रूप क्या है?
[A] Video Graphics Array
[B] Virtual Graphics Array
[C] Video Gigabyte Array
[D] Virtual Gigabyte Array

[A] Video Graphics Array


Q.278. निम्नलिखित में से कौन से कथन असत्य हैं?

(i) ट्रैकबॉल, CAD/CAM एप्लीकेशन (अनुप्रयोगों) गों के लिए अधिमानित इनपुट डिवाइस है।
(ii) लाइट पेन में फोटोइलेक्ट्रिक सेल और पेन आकार वाले केस में लगा ऑप्टिकल लेंस प्रयुक्त होता है।

कूट शब्द –
[A] केवल (i)
[B] केवल (ii)
[C] (i) और (ii) दोनों
[D] न तो (i) न ही (ii)

[D] न तो (i) न ही (ii)


Q.279. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
[A] SRAM का पूर्ण रूप “synchronous random access memory” है।
[B] SRAM और DRAM दोनों ही स्थायी (परमानेंट) स्टोरेज मेमोरी के रूप हैं।
[C] DRAM में संग्रहित डेटा को सुरक्षित रखने के लिए समय-समय पर स्टोरेज चार्ज को रीफ्रेश करने के लिए बाह्य सर्किटरी प्रयुक्त होता है।
[D] SRAM में संग्रहित डेटा को सुरक्षित रखने के लिए समय-समय पर स्टोरेज चार्ज को रीफ्रेश करने के लिए बाह्य सर्किटरी प्रयुक्त होता है।

[C] DRAM में संग्रहित डेटा को सुरक्षित रखने …. बाह्य सर्किटरी प्रयुक्त होता है।


Q.280. कौन सा प्रोसेसर का वैध/मान्य प्रकार नहीं है?
[A] TPIC
[B] CISC
[C] RISC
[D] EPIC

[A] TPIC


Q.281. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प नीचे दिए गए कथनों की सत्यता का सर्वोत्तम वर्णन करता है?

(i) EPROM में ‘P’ अक्षर का पूर्ण रूप ‘Persistent’ होता है।
(ii) EEPROM, विद्युतीय रूप से मिटाने योग्य (Electrically Erasable) होता है।

कूट शब्द –
[A] (i) – सत्य; (ii) – सत्य
[B] (i) – सत्य; (ii) – असत्य
[C] (i) – असत्य; (ii) – सत्य
[D] (i) – असत्य; (ii) – असत

[C] (i) – असत्य; (ii) – सत्य


Q.282. कौन सी ऑब्जेक्ट-ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग भाषा (लैंग्वेज) है?
[A] C
[B] Pascal
[C] Fortran
[D] Java

[D] Java


Q.283. सही जोड़ी का मिलान कीजिये-

(a) Python(i) Logarithmic Language for Programming Scientific Computation
(b) Algol(ii) An interpreted, High-Level, General-purpose Programming Language
(c) VBScript(iii) Document-Oriented Database Program
(d) MongoDB(iv) Active Scripting Language developed by Microsoft

कूट शब्द –
[A] a – ii; b – i; c – iv; d – iii
[B] a – i; b – ii; c – iv; d – iii
[C] a – ii; b – iii; c – iv; d – i
[D] a – ii; b – i; c – iii; d -iv

[A] a – ii; b – i; c – iv; d – iii


Q.284. C++ सोर्स कोड फ़ाइल के लिए फ़ाइल एक्सटेंशन क्या है?
[A] .c++
[B] .cpp
[C] .cp
[D] .ccp

[B] .cpp


Q.285. SQLite क्या है?
[A] C-भाषा (लैंग्वेज) लाइब्रेरी, जो छोटे, तेज, स्व-निहित, उच्च-विश्वसनीयता, पूर्ण विशेषताओं वाले, SQL डेटाबेस इंजन को क्रियान्वित करती है
[B] ऑब्जेक्ट-ओरिएंटेड डेटाबेस सिस्टम
[C] वह डेटाबेस सिस्टम, जो GPL के अंतर्गत नहीं आता है
[D] नेटवर्क मॉडल आधारित डेटाबेस सिस्टम

[A] C-भाषा (लैंग्वेज) लाइब्रेरी, जो छोटे,….क्रियान्वित करती है


Q.286. सही जोड़ी का मिलान कीजिये-

(a) AngularJS(i) Structured Query Language
(b) SQL(ii) JavaScript Framework
(c) C#(iii) NoSQL Database
(d) Apache Cassandra(iv) .NET Platform based programming language developed by Microsoft

कूट शब्द –
[A] a – ii; b – i; c – iv; d – iii
[B] a – i; b – ii; c – iv; d – iii
[C] a – ii; b – iii; c – iv; d – i
[D] a – ii; b – iv; c – i; d – iii

[A] a – ii; b – i; c – iv; d – iii


Q.287. ______, ज्ञात या अज्ञात स्रोतों द्वारा बल्क-मेल (जंक-मेल) भेजने को संदर्भित करता है।
[A] Spamming
[B] Snooping
[C] Phishing
[D] Vishing

[A] Spamming


Q.288. ______, नेटवर्क पर डेटा के गंतव्य तक पहुंचने से पहले, किसी अन्य व्यक्ति के निजी संचार या सूचना को गुप्त रूप से सुनने/ व्याख्या करने का कृत्य है।
[A] Eavesdropping
[B] Spamming
[C] Vishing
[D] Smishing

[A] Eavesdropping


Q.289. _____, छोटा सा टेक्स्ट या फ़ाइल है, जो वेब सर्वर और ब्राउज़र के बीच अनुरोधों और पृष्ठों को एक साथ जोड़ता है।
[A] Cookie
[B] Blog
[C] Crawler
[D] Spider

[A] Cookie


Q.290. तीव्र ईथरनेट प्रोटोकॉल की गति _______ Mbps होती है।
[A] 100
[B] 1000
[C] 10000
[D] 1

[A] 100


Q.291. कोई छात्र दूरस्थ (रिमोट) इंटरनेट सर्वर में/से फाइलों को अपलोड/डाउनलोड करना चाहता है। उपयुक्त संचार प्रोटोकॉल का सुझाव दें।
[A] UTP
[B] FTP
[C] SMTP
[D] IP

[B] FTP


Q.292. सही जोड़ी का मिलान कीजिये-

(a) बस (BUS)(i) प्रत्येक नोड सीधे केन्द्रीय नोड (सर्वर/हब) से जुड़ा होता है।
(b) स्टार (STAR)(ii) संचरण माध्यम की एक ही लंबाई का उपयोग होता है, जिसमें विभिन्न नोड जुड़े होते हैं। यह दोनों दिशाओं में डेटा संचारित कर सकता है।
(c) रिंग (RING)(iii) कई कनेक्शनों के साथ नोड़स एक दूसरे से व्यतिरिक्त तरीके (redundant fashion) से जुड़े होते हैं
(d) मेश (MESH)(iv) प्रत्येक डिवाइस/नोड ठीक उन दो अन्य अन्य नोड़स से जुड़ा होता है, जो इसके दोनों ओर एक बंद लूप फैशन (close up fashion) में होता है।

कूट शब्द –
[A] A – 2, B – 1, C – 4, D – 3
[B] A – 1, B – 2, C – 4, D – 3
[C] A – 2, B – 1, C – 3, D – 4
[D] A – 3, B – 1, C – 4, D – 2

[A] A – 2, B – 1, C – 4, D – 3


Q.293. कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम स्मार्टफ़ोन्स में प्रयुक्‍त होता है?
[A] LineageOS
[B] Window XP
[C] Windows Vista
[D] Linux

[A] LineageOS


Q.294. प्रश्‍नचिन्ह (?) के स्‍थान पर आने वाले सही विकल्प का चयन कीजिए।

Windows 10 में, डेस्कटॉप पर This PC, Recycle Bin और अन्य जैसे आइकन्स जोड़ने के लिए, Start > Settings > Personalization > __?__ > Desktop icon settings अनुक्रम का उपयोग किया जाता है।

कूट शब्द –
[A] Themes
[B] Background
[C] Color
[D] Start

[A] Themes


Q.295. निम्नलिखित कथनों में से सही अथवा गलत का चयन कीजिए।

a) Ubuntu एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है।
b) यदि हार्डवेयर कंप्यूटर का ह्रदय है, तो सॉफ्टवेयर कंप्यूटर की आत्मा है।
c) ऑपरेटिंग सिस्टम, सिस्टम प्रोग्राम्स का वह संग्रह होता है, जो यूजर को एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर रन करने की अनुमति प्रदान करता है।

कूट शब्द –
[A] a) – गलत; b) – सही; c) – सही
[B] a) – सही; b) – सही; c) – सही
[C] a) – गलत; b) – सही; c) – गलत
[D] a) – गलत; b) – गलत; c) – सह

[A] a) – गलत; b) – सही; c) – सही


Q.296. Windows 10 सिस्टम के डेस्कटॉप पर राइट क्लिक करने के बाद, आप विभिन्न मानदंडों के आधार पर डेस्कटॉप आइटम्स को व्यवस्थित करने के लिए ड्रॉ पडाउन सूची पर सॉर्ट बाय (Sort by) विकल्प का उपयोग कर सकते हैं। निम्नलिखित में से कौन सा मान्य सॉर्टिंग मानदंड नहीं है?
[A] Name
[B] Size
[C] Date Modified
[D] Date Created

[D] Date Created


Q.297. MS Excel में, “=MIN()” फंक्शन का उपयोग किसलिए किया जाता है?
[A] निर्दिष्ट रेंज में सबसे बड़ा मान ज्ञात करने के लिए
[B] निर्दिष्ट रेंज में सबसे छोटा मान ज्ञात करने के लिए
[C] केवल एक ही निर्दिष्ट रेंज में सबसे छोटा ऋणात्मक मान ज्ञात करने के लिए
[D] निर्दिष्ट रेंज में दिए गए मानों का औसत ज्ञात करने के लिए

[B] निर्दिष्ट रेंज में सबसे छोटा मान ज्ञात करने के लिए


Q.298. Lotus 1-2-3, QuattroPro, Calc और Oleo _____ पैकेज हैं।
[A] Internet
[B] PowerPoint
[C] Text
[D] Spreadsheet

[D] Spreadsheet


Q.299. MS Word 2016 में, ले-आउट टैब का उपयोग ___ को स्पेसिफाई करने के लिए किया जाता है।
[A] Headers and Footer
[B] Format Text
[C] Insert Table
[D] Border

[B] Format Text


Q.300. MS Word में, निम्नलिखित में से कौन सा एक वैध एक पैराग्राफ एलाइनमेंट विकल्प नहीं है?
[A] Center
[B] Right
[C] Bottom
[D] Justify

[C] Bottom


Q.301. प्रिंटर या प्लॉटर से उत्पन्न आउटपुट को _____ कहा जाता है।
[A] Soft Copy
[B] Hard Copy
[C] Virtual Copy
[D] Imaginary Copy

[B] Hard Copy


Q.302. कौन सा पोर्ट आपको कंप्यूटर संसाधनों या इंटरनेट कनेक्शनों को साझा करने के लिए वायर्ड नेटवर्क (wired network) से कनेक्ट करने में सक्षम बनाता है?
[A] USB
[B] S-Video
[C] RJ-45 (Ethernet)
[D] VGA

[C] RJ-45 (Ethernet)


Q.303. निम्नलिखित में से कौन से कथन सत्य हैं?

(i) OMR ऐसी तकनीक है, जो पेंसिपें ल या पेन द्वारा निर्मित पूर्व-निर्दिष्ट प्रकार के निशानों की पहचान करती है।
(ii) OCR-A और OCR-B दो मानक फ़ॉन्ट हैं, जिसका उपयोग OMR द्वारा किया जाता है।

कूट शब्द –
[A] केवल (i)
[B] केवल (ii)
[C] (i) और (ii) दोनों
[D] न तो (i) न ही (ii)

[C] (i) और (ii) दोनों


Q.304. निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है?
[A] चुंबकीय टेप (magnetic tape) सतत माध्यम है, जो क्रमिक रूप से डेटा रिकॉर्ड करता है।
[B] चुंबकीय टेप में कोई भी एड्रेसिंग नहीं होती है।
[C] चुंबकीय टेप का उपयोग सामान्यतः डेटा बैकअप के उद्देश्य के लिए होता है।
[D] चुंबकीय टेप में लंबवत स्तंभ (कॉलम) होते हैं, जिन्हें चैनल या ट्रैक कहा जाता है।

[D] चुंबकीय टेप में लंबवत स्तंभ (कॉलम) होते हैं, जिन्हें चैनल या ट्रैक कहा जाता है।


Q.305. निम्नलिखित में से कौन सी CPU की गति मापने की इकाई नहीं है?
[A] MIPS
[B] MFLOPS
[C] GHz
[D] GB

[D] GB


Q.306. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प दिए गए कथनों की सत्यता का सर्वोत्तम वर्णन करता है?

(i) डिस्क ट्रैक को शून्य से शुरू करके बाह्यतम से अंतरतम तक यथाक्रम क्रमांकित किया जाता है।
(ii) डिस्क ट्रैक को शून्य से शुरू करके अंतरतम से बाह्यतम तक यथाक्रम क्रमांकित किया जाता है।

कूट शब्द –
[A] (i) – सत्य; (ii) – सत्य
[B] (i) – सत्य; (ii) – असत्य
[C] (i) – असत्य; (ii) – सत्य
[D] (i) – असत्य; (ii) – असत

[B] (i) – सत्य; (ii) – असत्य


Q.307. किस भाषा (लैंग्वेज) का उपयोग वेब प्रोग्रामिंग के लिए नहीं होता है?
[A] Java
[B] C
[C] ASP
[D] JavaScript

[B] C


Q.308. सही जोड़ी का मिलान कीजिये-

(a) PHP5(i) Lightweight Data-interchange Format
(b) JSON(ii) Object Oriented Scripting Language
(c) Assembly(iii) Cascade Style Sheets
(d) CSS(iv) Machine Dependent Language

कूट शब्द –
[A] a – ii; b – i; c – iv; d – iii
[B] a – i; b – ii; c – iv; d – iii
[C] a – ii, b – i; c – iii; d – iv
[D] a – iii; b – i; c – iv; d – i

[A] a – ii; b – i; c – iv; d – iii


Q.309. SGML का पूर्ण रूप _____ है।
[A] Standard Generalized Markup Language
[B] Structured General Markup Language
[C] Standard General Mode Language
[D] Structure Generalized Mode Language

[A] Standard Generalized Markup Language


Q.310. पहचानें कि निम्नलिखित कथन सत्य हैं या असत्य।

(a) JSON, जावास्क्रिप्ट ऑब्जेक्ट नोटेशन है।
(b) रेडिस (Redis) एक ओपन सोर्स, इन-मेमोरी डेटा स्ट्रक्चर स्टोर है।
(c) F#, सन माइक्रोसिस्टम्स द्वारा निर्मित फंक्शनल प्रोग्रामिंग भाषा (लैंग्वेज) है।

कूट शब्द –
[A] a) – सत्य; b) – सत्य; c) – असत्य
[B] a) – सत्य; b) – असत्य; c) – असत्य
[C] a) – असत्य; b) – सत्य; c) – असत्य
[D] a) – सत्य; b) – सत्य; c) – सत

[A] a) – सत्य; b) – सत्य; c) – असत्य


Q.311. पहचानें कि निम्नलिखित कथन सत्य हैं या असत्य।

(a) फोरट्रान (FORTRAN) प्रोग्रामिंग भाषा (लैंग्वेज), आई.बी.एम. (IBM) में विकसित हुई थी।
(b) C++, आंशिक रूप से ऑब्जेक्ट-ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग भाषा (लैंग्वेज) है।
(c) ASP, सर्वर-साइड स्क्रिप्टिंग भाषा (लैंग्वेज) है।
(d) जावा भाषा (लैंग्वेज), माइक्रोसॉफ्ट द्वारा विकसित की गई थी।

कूट शब्द –
[A] a) – सत्य; b) – सत्य; c) – सत्य; d) – असत्य
[B] a) – सत्य; b) – असत्य; c) – असत्य; d) – सत्य
[C] a) – असत्य; b) – सत्य; c) – सत्य; d) – असत्य
[D] a) – असत्य; b) – असत्य; c) – असत्य; d) – असत

[A] a) – सत्य; b) – सत्य; c) – सत्य; d) – असत्य


Q.312. उत्पादों को बेचने के लिए उपयोग की जाने वाली वेबसाइट को _ कहा जाता है।
[A] E-commerce Website
[B] Web Browser
[C] Search Engine
[D] E-Governance Website

[A] E-commerce Website


Q.313. वेब पेज विकसित करने के लिए किस भाषा/सॉफ्टवेयर का उपयोग होता है?
[A] HTML
[B] C
[C] COBOL
[D] SQL

[A] HTML


Q.314. सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन में स्पाइडर को _____ या ____ भी कहा जाता है।
[A] Robots, Crawlers
[B] Worms, Viruses
[C] Crawlers, Viruses
[D] Wanderers, Climbers

[A] Robots, Crawlers


Q.315. ____, नियमों का समूह है, जो नेटवर्क पर कंप्यूटर के बीच संचार को नियंत्रित करता है।
[A] Protocol
[B] RFC
[C] Standards
[D] Session

[A] Protocol


Q.316. राउटरों द्वारा इंटरनेट के संचालन की बारीकी से निगरानी की जाती है। जब राउटर पर पैकेट प्रोसेसिंग के दौरान कुछ अनपेक्षित होता है, तो प्रेषक को ____ प्रोटोकॉल द्वारा घटना की सूचना मिलती है।
[A] ICMP
[B] SMTP
[C] FTP
[D] HTTP

[A] ICMP


Q.317. कौन सा एप्लीकेशन लेयर प्रोटोकॉल नहीं है?
[A] FTP
[B] HTTP
[C] SMTP
[D] ICMP

[D] ICMP


Q.318. Windows ऑपरेटिंग सिस्टम रीसायकल बिन का सबसे अच्छा फायदा ____ करने की क्षमता है।
[A] डिलीट किए गए आइटम्स की रिकवरी
[B] फाइल्स को कंप्रेस
[C] फाइल्स को एन्क्रिप्ट
[D] हटाई गई फाइलों को संस्करणित

[A] डिलीट किए गए आइटम्स की रिकवरी


Q.319. कौन सी कंप्यूटर लैंग्वेज की एक मानक श्रेणी नहीं है?
[A] High Level Language
[B] Medium Level Language
[C] Low Level Language
[D] Assembly Language

[B] Medium Level Language


Q.320. एम्बेडेड सॉफ्टवेयर का उपयोग ______ में किया जाता है।
[A] Online Railway Information System
[B] Mobile Phones
[C] E-learning Software
[D] Websites

[B] Mobile Phones


Q.321. कौन सा एक डायग्नोस्टिक सॉफ्टवेयर है?
[A] Ubuntu
[B] Oleo
[C] Norton Antivirus
[D] Unix

[C] Norton Antivirus


Q.322. कौन सा MS-Word का एक वैध पैराग्राफ इंडेंट विकल्प नहीं है?
[A] Left
[B] Right
[C] Hanging
[D] Bottom

[D] Bottom


Q.323. MS-Word में उस टेक्स्ट को क्या कहा जाता है, जो मूल पंक्ति के ऊपर लिखा जाता है?
[A] Subscript
[B] Superscript
[C] Italic
[D] Strikethrough

[B] Superscript


Q.324. MS-Word में, लाइन स्पेसिंग 1.5 का क्या अर्थ है?
[A] डेढ़ गुनी लाइन स्पेसिंग
[B] दोगुनी लाइन स्पेसिंग
[C] तीन गुनी लाइन स्पेसिंग
[D] सिंगल लाइन स्पेसिंग

[A] डेढ़ गुनी लाइन स्पेसिंग


Q.325. PowerPoint 2016 में, ‘स्क्रीनशॉट’ विकल्प किस मेनू में मौजूद होता है?
[A] Home
[B] Insert
[C] Design
[D] Animation

[B] Insert


Q.326. VDU या मॉनिटर से उत्पन्न आउटपुट को _____ कहा जाता है।
[A] Soft Copy
[B] Hard Copy
[C] Virtual Copy
[D] Imaginary Copy

[A] Soft Copy


Q.327. डॉक्यूमेंट (दस्तावेज़) का प्रिंटआउट प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित में से किसमें नोजल प्रयुक्त होता है, जो कागज पर स्याही स्प्रे करता है?
[A] Laser Printer
[B] Inkjet Printer
[C] Dot-matrix Printer
[D] VDU

[B] Inkjet Printer


Q.328. निम्नलिखित में से कौन से कथन सत्य हैं?

(i) प्रिंटरों का उपयोग कागज पर हार्ड कॉपी आउटपुट तैयार करने के लिए होता है।
(ii) लेजर प्रिंटर, ऊष्मा द्वारा स्याही को कागज पर फ्यूज करता है।

कूट शब्द –
[A] केवल (i)
[B] केवल (ii)
[C] (i) और (ii) दोनों
[D] न तो (i) न ही (ii)

[C] (i) और (ii) दोनों


Q.329. निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है?
[A] हार्ड डिस्क को द्वितीयक (secondary) मेमोरी भी कहा जाता है।
[B] हार्ड डिस्क, सीक्वेंशियल एक्सेस मेमोरी है।
[C] हार्ड डिस्क, रैंडम एक्सेस मेमोरी है।
[D] हार्ड डिस्क में कई डिस्क होते हैं, जो डिस्क पैक के रूप में एक साथ स्टैक्ड होते हैं।

[B] हार्ड डिस्क, सीक्वेंशियल एक्सेस मेमोरी है।


Q.330. CPU रजिस्टर के आकार (Size) को सामान्यतः _____ की संख्या में व्यक्त किया जाता है, जिन्हें यह स्टोर कर सकता है।
[A] बिट्स (Bits)
[B] संप्रतीकों (Characters) कों
[C] दशमलव अंकों (Decimal digits) कों
[D] अष्टक अंकों (Octal digits )

[A] बिट्स (Bits)


Q.331. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प निम्नलिखित कथनों की सत्यता का सर्वोत्तम वर्णन करता है?

(i) CPU का CU वह स्थान है, जहां डेटा प्रोसेसिंग के दौरान निर्देशों का वास्तविक निष्पादन (actual execution) होता है।
(ii) CPU का ALU वह स्थान है, जहां डेटा प्रोसेसिंग के दौरान निर्देशों का वास्तविक निष्पादन होता है।

कूट शब्द –
[A] (i) – सत्य; (ii) – सत्य
[B] (i) – सत्य; (ii) – असत्य
[C] (i) – असत्य; (ii) – सत्य
[D] (i) – असत्य; (ii) – असत्य

[C] (i) – असत्य; (ii) – सत्य


Q.332. रिएक्ट (React), फेसबुक द्वारा निर्मित ______ लाइब्रेरी है।
[A] JavaScript
[B] VBScript
[C] Python
[D] ASP.net

[A] JavaScript


Q.333. सही जोड़ी का मिलान कीजिये-

(a) LISP(i) गूगल द्वारा अनुरक्षित JavaScript आधारित Open Source Front-end Framework
(b) AngularJS(ii) अत्यधिक प्रयुक्त Artificial Intelligence Programming
(c) VBScript(iii) Server-side Programming Technology
(d) JSP(iv) Microsoft द्वारा विकसित Active Scripting Language

कूट शब्द –
[A] a – ii; b – i; c – iv; d – iii
[B] a – i; b – ii; c – iv; d – iii
[C] a – ii; b – iii; c – iv; d – I
[D] a – ii; b – i; c – iii; d – iv

[A] a – ii; b – i; c – iv; d – iii


Q.334. ASP.NET स्रोत कोड फ़ाइल का एक्सटेंशन क्या है?
[A] .aspx
[B] .asp
[C] .as
[D] .pyc

[A] .aspx


Q.335. अपाचे कैसेंड्रा ओपन सोर्स _______ भाषा (लैंग्वेज) में लिखा गया है।
[A] Java
[B] Visual Basic 6.0
[C] C++
[D] Python

[A] Java


Q.336. सही जोड़ी का मिलान कीजिये-

(a) C#(i) Scripting Language used CGI Applications
(b) Perl(ii) .NET Framework based Language developed by Microsoft
(c) Django(iii) Content Management Framework written in PHP
(d) Drupal(iv) High-level Python Web Framework

कूट शब्द –
[A] a – ii; b – i; c – iv; d – iii
[B] a – i; b – ii; c – iv; d – iii
[C] a – ii; b – iii; c – iv; d – i
[D] a – ii; b – iv; c – i; d – iii

[A] a – ii; b – i; c – iv; d – iii


Q.337. पब्लिक की क्रिप्टोग्राफी (Public Key Cryptography) में _______ कुंजी की आवश्यकता होती है।
[A] 2
[B] 1
[C] 3
[D] 4

[A] 2


Q.338. निम्न में से कौन सा डिनायल ऑफ सर्विस अटैक (denial-of-service attack) है?
[A] Flood Attack
[B] Encryption
[C] Eavesdropping
[D] Interception

[A] Flood Attack


Q.339. दक्षता के लिए, DNS सर्वर हाल ही में उपयोग किए गए डोमेन नामों का कैश बनाता है; _ नामक अटैक के साथ, अटैकर उस कैश में गलत प्रविष्टियां डालने का प्रयास करते हैं, ताकि भावी अनुरोध अटैकरों द्वारा चुने गए एड्रेस पर पुनर्निर्देशित हो जाएं। Computer Gk
[A] DNS Poisoning
[B] DNS Tracking
[C] Eavesdropping
[D] Masquerading

[A] DNS Poisoning


Q.340. DHCP का पूर्ण रूप ____ है।
[A] Dynamic Host Configuration Protocol
[B] Dynamic Host Control Protocol
[C] Dynamic Host Configuration Pair
[D] Double Host Configuration Protocol

[A] Dynamic Host Configuration Protocol


Q.341. ______, पीयर टू पीयर मीडिया शेयरिंग टूल है।
[A] BitTorrent
[B] iMovie
[C] Quicktime
[D] Rapid Miner

[A] BitTorrent


Q.342. ____ एक विशिष्ट यूडीपी (UDP) एप्लिकेशन नहीं है।
[A] VoIP
[B] Simple Network Management Protocol
[C] DHCP
[D] Ping

[D] Ping


Q.343. Assembly Language और High-Level Language प्रोग्रामों को Machine Language में बदलने के लिए निम्न में से किस सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है?
[A] Utilities Software
[B] Operating System
[C] Language Processor
[D] Package

[C] Language Processor


Q.344. यदि एक मशीन में अनसाइन्‍ड इंट डेटा टाइप (unsigned int data type) का आकार 2 bytes है, तो निम्न में से कौन सा मान्य अनसाइन्‍ड इंट वैल्यू (unsigned int value) होगा?
[A] 65536
[B] 65535
[C] 65537
[D] -32768

[B] 65535


Q.345. सही जोड़ी का मिलान कीजिये-

(a) Machine Language(i) 2nd Generation
(b) Assembly Language(ii) 3rd Generation
(c) Non-Procedural Language(iii) 1st Generation
(d) High Level Language(iv) 4th Generation

कूट शब्द –
[A] A – 1; B – 2; C – 3; D – 4
[B] A – 3; B – 1; C – 4; D – 2
[C] A – 1; B – 3; C – 4; D – 2
[D] A – 3; B – 2; C – 1; D – 4

[B] A – 3; B – 1; C – 4; D – 2


Q.346. प्रोग्रामिंग लैंग्‍वेज C में, निम्न में से कौन सा Identifier का एक वैध नाम है?
[A] For
[B] Return
[C] Default
[D] Roll No

[D] Roll No


Q.347. प्रोग्रामिंग लैग्वेज सी के निम्न Variable Declaration पर विचार कीजिये-

int a =0, b = 1, c = -1;
flot x =2.5, y = 0.0;

निम्न व्यंजक का मान क्या होगा ?

(x>y) + !a || c++

कूट शब्द –
[A] 0
[B] 1
[C] –1
[D] 2.5

[B] 1


Q.348. यदि एक मशीन में अनसाइन्‍ड इंट डेटा टाइप (unsigned int data type) का आकार 2 बाइट है, तो अनसाइन्‍ड इंट डेटा टाइप की लिमिट रेंज क्या होगी?
[A] 0 से 32768
[B] 0 से 32767
[C] 0 से 65535
[D] 0 से 65536

[C] 0 से 65535


Q.349. मनुष्य के विपरीत कंप्यूटर केवल 0s और 1s की भाषा को समझता है। 0s और 1s में लिखा हुआ प्रोग्राम क्या कहलाता है?
[A] Machine Language Program
[B] Symbolic language Program
[C] Assembly Language Program
[D] Zero level Language Program

[A] Machine Language Program


Q.350. कंप्यूटर नेटवर्क्स में, _____ दो या अधिक संचार संस्थाओं के बीच भेजे जाने वाले संदेशों का प्रारूप और क्रम निर्धारित करता है, तथा साथ ही साथ संदेश को प्रेषित करने या प्राप्‍त करने या अन्‍य गतिविधि के संदर्भ में कार्यवाही भी करता है।
[A] Procedure
[B] Parameter
[C] Protocol
[D] Process

[C] Protocol


Q.351. कौन सा एक पॉइंट और ड्रा इनपुट डिवाइस नहीं है?
[A] Mouse
[B] Plotter
[C] Trackball
[D] Joystick

[B] Plotter


Q.352. अपना संचालन करने के लिए, निम्नलिखित में से किसमें फोनेम्स (phonemes) नामक एक बेसिक यूनिट (basic unit) होता है?
[A] Speech Synthesizer
[B] Inkjet Printers
[C] Flatbed Plotters
[D] Screen image Projector

[A] Speech Synthesizer


Q.353. निम्नलिखित में से कौन से कथन असत्य हैं?

(i) स्कैनर वह इनपुट डिवाइस हैं, जो सीधे स्रोत डॉक्यूमेंट (दस्तावेज़ों) ज़ों से डेटा एंट्री (प्रविष्टि) की अनुमति देते हैं।
(ii) कुछ स्कैनर चिह्नों या संप्रतीकों को पहचानने में सक्षम होते हैं।

कूट शब्द –
[A] केवल (i)
[B] केवल (ii)
[C] (i) और (ii) दोनों
[D] न तो (i) न ही (ii)

[D] न तो (i) न ही (ii)


Q.354. निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है?
[A] CPU को कंप्यूटर सिस्टम का मस्तिष्क भी कहा जाता है।
[B] RAM, CPU का अभिन्न घटक है।
[C] CPU में स्वयं की स्टोरेज यूनिट होती हैं, जिन्हें रजिस्टर कहा जाता है।
[D] प्रत्येक CPU के अपने इंस्ट्रक्शन सेट होते हैं।

[B] RAM, CPU का अभिन्न घटक है।


Q.355. 32-बिट CPU रजिस्टर, _____ स्टोर कर सकता है।
[A] 8 Bytes
[B] 8 Nibbles
[C] 2 Kilobits
[D] 64 Bits

[B] 8 Nibbles


Q.356. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प निम्नलिखित कथनों की सत्यता का सर्वोत्तम वर्णन करता है?

(i) DRAM और SRAM दोनों ही हार्ड डिस्क से तेज होते हैं।
(ii) रैम (RAM) और हार्ड डिस्क दोनों ही सेमी-रैंडम एक्सेस मेमोरी हैं।

कूट शब्द –
[A] (i) – सत्य; (ii) – सत्य
[B] (i) – सत्य; (ii) – असत्य
[C] (i) – असत्य; (ii) – सत्य
[D] (i) – असत्य; (ii) – असत

[B] (i) – सत्य; (ii) – असत्य


Q.357. गो लैंग्वेज (Go Language) मूलतः ____ में विकसित हुई थी।
[A] Facebook
[B] Google
[C] Microsoft
[D] IBM

[B] Google


Q.358. सही जोड़ी का मिलान कीजिये-

(a) LISP (i) तृतीय पक्ष भाषा, जो .NET फ्रेमवर्क के अनुकूल है
(b) Eiffel(ii) Artificial Intelligence में Research के लिये भाषा
(c) PHP5(iii) एक प्रोग्रामिंग भाषा, जिसका उपयोग Relational Database Management System में संग्रहीत डेटा के साथ संचार (communicate) करने के लिये होता है
(d) SQL(iv) Object-oriented Server side Scripting Language

कूट शब्द –
[A] a – ii; b – i; c – iv; d – iii
[B] a – i; b – ii; c – iv; d – iii
[C] a – ii; b – iii; c – iv; d – i
[D] a – ii; b – i; c – iii; d – iv

[A] a – ii; b – i; c – iv; d – iii


Q.359. जावा बाइटकोड फ़ाइल का फ़ाइल एक्सटेंशन क्या है?
[A] .java
[B] .class
[C] .jav
[D] .bytecode

[B] .class


Q.360. _____ भाषा (लैंग्वेज), मार्कअप भाषा है।
[A] PHP
[B] SGML
[C] Java
[D] VB.net

[B] SGML


Q.361. सही जोड़ी का मिलान कीजिये-

(a) Java(i) पीएचपी में लिखित Free and Open Source Content Management Framework
(b) Drupal(ii) Compiled and Interpretation आधारित भाषा
(c) Internal CSS(iii) JavaScript and XML का संयोजन
(d) Ajex(iv) किसी विशिष्ट पेज के <head> सेक्शन में डाला जाने वाला Stylesheet Code

कूट शब्द –
[A] a – ii; b – i; c – iv; d – iii
[B] a – i; b – ii; c – iv; d – iii
[C] a – ii; b – iii; c – iv; d – i
[D] a – ii; b – iv; c – i; d – iii

[A] a – ii; b – i; c – iv; d – iii


Q.362. _____ एक लैंग्वेज प्रोसेसर है, जो असेंबली लैंग्वेज में लिखे गए संपूर्ण सोर्स प्रोग्राम को मशीन द्वारा निष्पादित किये जा सकने वाले ऑब्जेक्ट कोड में परिवर्तित करता है।
[A] Compiler
[B] Interpreter
[C] Assembler
[D] Coder

[C] Assembler


Q.363. HTML में < br > Tag का उपयोग किसलिए किया जाता है ?

[A] Page Break के लिए
[B] Line Break के लिए
[C] Font Underlined करने के लिए
[D] Font Bold करने के लिए

[B] Line Break के लिए


Q.364. यदि एक मशीन में इंट ‘(int)’ डेटा टाइप का आकार 2 बाइट्स होता है, तो निम्न में से कौन-सा एक आउट ऑफ रेंज इंटीजर वैल्यू है?
[A] –32768
[B] +32766
[C] –32000
[D] +32768

[D] +32768


Q.365. Programming Language ‘C’ के संदर्भ में निम्नलिखित सूचियों को सुमेलित कीजिये-

Header FileMeaning
(a) stdio.h(i) Dynamic Memory Allocation
(b) stdlib.h(ii) String Heading Functions
(c) alloc.h(iii) Standard Library Functions for Input and Output
(d) string.h(iv) Some Miscellaneous Functions

कूट शब्द –
[A] A – 3; B – 4; C – 1; D – 2
[B] A – 4; B – 3; C – 1; D – 2
[C] A – 1; B – 2; C – 3; D – 4
[D] A – 4; B – 3; C – 2; D – 1

[A] A – 3; B – 4; C – 1; D – 2


Q.366. ______ एक लैंग्वेज प्रॉसेसर है जो हाई लेवल लैंग्वेज में लिखे हुए सोर्स प्रोग्राम को मशीन द्वारा निष्पादित किये जा सकने वाले ऑब्जेक्ट कोड में परिवर्तित करता है।
[A] Compiler
[B] Interpreter
[C] Assembler
[D] Language Coder

[A] Compiler


Q.367. प्रोग्रामिंग लैंग्वेज C में, निम्नलिखित में से क्या एक वैध आइडेंटिफायर नाम नहीं है?
[A] UniveRse
[B] %Uni
[C] Uni_123
[D] _UniVerse

[B] %Uni


Q.368. प्रत्येक विकल्प में C लैंग्वेज ऑपरेटर्स की वरीयता समान होती है। निम्नलिखित में से किस ऑपरेटर की सहचारिता (associativity) बाएं से दाएं होगी?
[A] !, ~, ++, __
[B] =, +=, -=, *=, /=, %=, &=, ^=, |=, <<=, >=
[C] <<=, >>=
[D] ?;

[C] .its a right answer..


Q.369. यदि मशीन में int डेटा टाइप का आकार 2 बाइट्स है, तो इसकी डेटा स्टोरेज सीमा क्या होगी?
[A] –32768 से +32767
[B] –32767 से +32768
[C] –65536 से +65535
[D] –65535 से +65536

[A] –32768 से +32767


Q.370. कौन सी ऑब्जेक्ट-ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग लैंग्वेज नहीं है?
[A] JAVA
[B] C++
[C] C
[D] C#

[C] C


Q.371. ANSI का पूर्ण रूप क्या है?
[A] American Network Standards Institute
[B] American National Study Institute
[C] American National Standards Institute
[D] American Network Study Institute

[C] American National Standards Institute


Q.372. सही जोड़ी का मिलान कीजिये-

(1) TCP(a) Transfer Control Protocol
(2) IP(b) Information Protocol
(3) RFC(c) Transmission Control Protocol
(4) CCT(d) Computers and Communication Technology
(e) Request for Comment
Computer Gk(f) Request for Communication
(g) Internetworking Protocol

कूट शब्द –
[A] 1 – A; 2 – G; 3 – F; 4 – D
[B] 1 – C; 2 – G; 3 – E; 4 – D
[C] 1 – A; 2 – G; 3 – E; 4 – D
[D] 1 – C; 2 – G; 3 – F; 4 – D

[B] 1 – C; 2 – G; 3 – E; 4 – D


Q.373. वेब एप्लीकेशन को कनेक्ट करने के लिए HTTP सबसे लोकप्रिय प्रोटोकॉल है। HTTP का पूर्ण रूप क्‍या है?
[A] Hyper Text Transfer Protocol
[B] Hyper Text Transfer Procedure
[C] Highlighted Text Transfer Protocol
[D] Hyper Text Transmission Protocol

[A] Hyper Text Transfer Protocol


Q.374. किसी भी विषय पर जानकारी खोजने के लिए कई प्रोग्राम उपलब्ध हैं, जिन्हें सर्च इंजन कहा जाता है। निम्नलिखित में से कौन सा एक सर्च इंजन नहीं है?
[A] MSN
[B] Google
[C] Yahoo
[D] MSIE

[D] MSIE


Q.375. नीचे एक Email Address के घटक (Component) दिए गए हैं। इन घटकों का सही क्रम क्या होगा?

(A) यूजरनेम
(B) डोमेन नेम
(C) @

कूट शब्द –
[A] A, B, C
[B] A, C, B
[C] C, A, B
[D] B, C, A

[B] A, C, B


Q.376. HTML के किस टैग के लिए क्लोजिंग टैग </> की आवश्यकता नहीं होती है?
[A] <HTML>
[B] <title>
[C] <b>
[D] <br>

[D]


Q.377. उन भाषाओं (languages) को ____ कहा जाता है, जिनमें प्रोग्रामर कैसे करना है को निर्दिष्ट किए बिना निर्दिष्ट करें कि क्या करना है।
[A] Procedural Languages
[B] Non-Procedural Languages
[C] Machine Level Language
[D] Assembly Language

[B] Non-Procedural Languages


Q.378. स्क्रीन को क्लियर करने के लिए किस MS-DOS कमांड का उपयोग किया जाता है?
[A] TRANSPARENT
[B] CLEAN
[C] CLS
[D] ERASE

[C] CLS


Q.379. C’ लैंग्वेज में, वैरिएबल्स, एरे और फंक्शन जैसे प्रोग्राम एलीमेंट्स को निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है?
[A] Identifiers
[B] Keywords
[C] Data Types
[D] Constants

[A] Identifiers


Q.380. C भाषा विभिन्न प्रकार के ऑपरेटरों का समर्थन करती है, जिनका उपयोग वैरिएबल्स (variables) और कान्स्टन्टस (constants) के साथ व्यंजक बनाने के लिए किया जा सकता है। निम्नलिखित में से किस ऑपरेटर की सर्वोच्च प्राथमिकता (highest precedence) है?
[A] <<
[B] Size of ()
[C] !=
[D] *

[B] Size of ()


Q.381. MS-DOS की किस कमांड का उपयोग वर्तमान डायरेक्टरी के नाम को दर्शाने के लिए या वर्तमान डायरेक्टरी को किसी अन्य किसी विशिष्ट डायरेक्टरी को बदलने के लिए किया जाता है?
[A] CHDIR
[B] DIR
[C] MD
[D] CHCP

[A] CHDIR


Q.382. प्रोग्रामिंग लैंग्वेज C में, 32-बिट आर्किटेक्चर के ‘डबल’ डेटा टाइप का आकार क्या होता है?
[A] 4 बाइट
[B] 8 बाइट
[C] 12 बाइट
[D] 16 बाइट

[B] 8 बाइट


Q.383. निम्न एचटीएमएल कोड पर विचार कीजिये –

< font face=”Arial” >text < /font >

उपरोक्त कथन में उपयुक्त शब्द के संदर्भ में कौन सा विकल्प सही है –

कूट शब्द –
[A] यह एक Tag Name है।
[B] यह एक Attribute Name है।
[C] यह एक Attribute का Value है।
[D] यह एक Letter का Size है।

[C] यह एक Attribute का Value है।


Q.384. C लैंग्वेज विभिन्न प्रकार के ऑपरेटरों का समर्थन करती है, जिनका उपयोग वैरिएबल्स (Variables) और कान्स्टन्टस (Constants) के साथ व्यंजक बनाने के लिए किया जा सकता है। निम्न में से किस ऑपरेटर की सहचारिता (Associativity) दाएं से बाएं होगी?
[A] &&
[B] ?:
[C] ||
[D] ,

[B] ?:


Q.385. सही जोड़ी का मिलान कीजिये-

(a) Assembly Language(1) Program को Binary Form में लिखा जाता है
(b) Machine Language(2) Human Language से मेल खाती है, जिसके Program Translation के लिए Complier की आवश्यकता होती है
(c) High-Level Language(3) एक Low-Level Language है, जिसके Program Translation के लिये Assembler की आवश्यकता होती है

कूट शब्द –
[A] A – 3; B – 1; C – 2
[B] A – 1; B – 3; C – 2
[C] A – 2; B – 1; C – 3
[D] A – 3; B – 2; C – 1

[A] A – 3; B – 1; C – 2


Q.386. प्रोग्रामिंग लैंग्वेज C के संदर्भ में, निम्न में से कौन सी डिक्लेरेशन गलत है?
[A] int emp_num;
[B] float _salary;
[C] char grade.des;
[D] double balance_amount

[C] char grade.des;


Q.387. Windows के संस्करण को दर्शाने के लिए किस कमांड का उपयोग किया जाता है?
[A] VERIFY
[B] VOL
[C] TYPE
[D] VER

[D] VER


Q.388. प्रोग्रामिंग लैंग्वेज C में, कुछ रिज़र्व वर्ड्स जो वेरिएबल, ऐरे अथवा फंक्शन नामों के रूप में प्रयुक्‍त नहीं किए जा सकते हैं। ऐसे रिज़र्व वर्ड्स क्‍या कहलाते हैं?
[A] Identifiers
[B] Keywords
[C] Process
[D] Sequence

[B] Keywords


Q.389. हाई-लेवल लैंग्वेज में लिखे संपूर्ण सोर्स प्रोग्राम को एक बार में ही इक्विवलन्ट ऑब्जेक्ट प्रोग्राम (Equivalent Object Program), जो मशीन पर एग्जिक्यूशन के लिए तैयार होता है, में परिवर्तित करने के लिए लैंग्वेज प्रॉसेसर का उपयोग किया जाता है, जो कि ____ कहलाता है।
[A] इंटरप्रेटर (Interpreter)
[B] कंपाइलर (Compiler)
[C] डिबगर (Debugger)
[D] लैंग्वेज कोडर (Language Coder)

[B] कंपाइलर (compiler)


Q.390. प्रोग्रामिंग लैग्वेज सी के निम्न वैरिएबल डिक्लेरेशन पर विचार कीजिये-

int a =0, b = 1, c = -1;
flot x =2.5, y = 0.0;

निम्न व्यंजक का मान क्या होगा ?
x * y > a + b || c

कूट शब्द –
[A] 0
[B] –1
[C] 1
[D] 2.5

[C] 1


Q.391. स्ट्रक्चर्ड क्वेरी लैंग्वेज (SQL) गैर प्रक्रियात्मक भाषा (non-procedural language) का एक प्रकार है। निम्नलिखित में से क्या SQL का एक घटक नहीं है?
[A] Data Definition Language (DDL)
[B] Transaction Control Language (TCL)
[C] Data Manipulation Language (DML)
[D] Data Transfer Language (DTL)

[D] Data Transfer Language (DTL)


Q.392. DOS माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन द्वारा निर्मित एक सिस्टम सॉफ्टवेयर है, जिसे सामान्यतः MS-DOS कहा जाता है। DOS का पूर्ण रूप क्‍या है?
[A] Drive Operating System
[B] Domain Operating System
[C] Disk Operating System
[D] Disk Operation System

[C] Disk Operating System


Q.393. निम्न HTML Code पर विचार कीजिये –

< font face=”Arial” >text < /font >

उपरोक्त कथन में उपयुक्त शब्द के संदर्भ में कौन सा विकल्प सही है –

कूट शब्द –
[A] टैग नेम ‘Font’ है
[B] एट्रिब्यूट नेम ‘Face’ है
[C] एट्रिब्यूट की वैल्यू ‘Arial’ दी गयी है
[D] टैग नेम ‘Text’ है

[D] टैग नेम ‘Text’ है


Q.394. ‘C’ भाषा व्यंजक (Language Expression) “9 && 4 % 2 || 5” का परिणाम क्या होगा ?
[A] 1
[B] 0
[C] 9
[D] 5

[A] 1


Q.395. संचार नेटवर्क में अंतर्राष्ट्रीय कनेक्टिविटी की सुविधा के लिए ITU की स्थापना 1865 में की गई थी। ITU का पूर्ण रूप क्‍या है?
[A] International Telecommunication Union
[B] Inter-connectivity Telecommunication Union
[C] Institute of Telecommunication Union
[D] Information Telecommunication University

[A] International Telecommunication Union


Q.396. कंप्यूटर नेटवर्क के OSI मॉडल में सात क्रमिक परतें होती हैं। OSI का पूर्ण रूप क्‍या है?
[A] Open Study Institute
[B] Organization of Standard Institute
[C] Open System Interconnection
[D] Open Systems Institute

[C] Open System Interconnection


Q.397. सही जोड़ी का मिलान कीजिये-

(a) LAN(a) Metropolitan Area Network
(b) PAN(b) Local Area Network
(c) MAN(c) World Area Network
(d) WAN(d) Process Area Network
Computer Gk(e) Wide Area Network
(f) Light Ara Network
(g) Personal Area Network

कूट शब्द –
[A] 1 – F; 2 – G; 3 – A; 4 – E
[B] 1 – B; 2 – D; 3 – A; 4 – C
[C] 1 – B; 2 – G; 3 – A; 4 – C
[D] 1 – B; 2 – G; 3 – A; 4 – E

[D] 1 – B; 2 – G; 3 – A; 4 – E


Q.398. इंटरनेट पर प्रदर्शित होने वाले इलेक्‍ट्रॉनिक पेज ____ कहलाते हैं।
[A] Websites
[B] Web Pages
[C] Web Content
[D] Webcast

[B] Web Pages


Q.399. निम्न में से क्या सुरक्षित संचार (Secure Communication) की एक विशेषता नहीं है?
[A] गोपनीयता (Confidentiality)
[B] अखंडता (Integrity)
[C] प्रामाणिकता (Authenticity)
[D] विश्वसनीयता (Reliability)

[D] विश्वसनीयता (Reliability)


Q.400. ई-मेल भेजने के लिए प्रेषक और प्राप्तकर्ता दोनों का Email Account होना अनिवार्य है। Email भेजने के लिए इसके तीन विकल्पों To, CC और BCC में से किसी एक में प्राप्तकर्ता का Email Address लिखना होता है। इन संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?
[A] To: इस बॉक्स में लिखा एड्रेस सभी प्राप्‍तकर्ताओं को दिखाई देता है
[B] CC: का पूर्ण रूप कार्बन कॉपी (Carbon Copy) है
[C] CC: का पूर्ण रूप काम्प्लेक्स कॉपी (Complex Copy) है
[D] BCC: का पूर्ण रूप ब्लाइंड कार्बन कॉपी (Blind Carbon Copy) है

[C] CC: का पूर्ण रूप काम्प्लेक्स कॉपी (Complex Copy) है


इन्हें भी पढ़ें <

कम्प्यूटर का इतिहास और विकास

India GkComputer GkHindi Grammar

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *