Telegram Group Join
WhatsApp Group Join
Fecebook Group Join

महत्वपूर्ण कंप्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

इस लेख में आपको Important Computer Gk Question in Hindi – विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे – CG VYAPAM, CGPSC, छ.ग. विधानसभा सचिवालय आदि द्वारा आयोजित ऑनलाइन कंप्यूटर दक्षता परीक्षा (Online Computer Exam) में आये हुए (पूछे जाने वाले) कंप्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्न-उत्तर (Computer Gk in Hindi Quiz) दी गई है।

computer gk in hindi, compute gk quiz, computer gk, computer gk question in hindi, top computer general knowledge questions and answers, important computer gk question,
Important Computer Gk Question in Hindi Quiz

महत्वपूर्ण कंप्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी | Computer Gk Question Quiz

ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले (आये हुए) महत्वपूर्ण कंप्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी (प्रश्न-उत्तर) | Important Computer General Knowledge Question and Answer in Hindi

Q.1ऑपरेटिंग सिस्टम Windows NT के मामले में, NT का पूर्ण रूप (Full Form) क्या होता है?
[A] Nano Technology
[B] Neutral Technology
[C] New Technology
[D] Nano Tool

[C] New Technology

Q.2कौन सा, एक Operating System सॉफ्टवेयर नहीं है?
[A] iOS
[B] MINIX
[C] Ubuntu
[D] OSi

[D] OSi

Q.3.कौन सा, Unix आधारित Operating System नहीं है?
[A] Red Hat
[B] Knoppix
[C] Fedora
[D] Windows ME

[D] Windows ME

Q.4.किस भाषा को डाटाबेस भाषा (Data Base Language) कहा जाता है?
[A] SQL
[B] PHP
[C] Java
[D] Python

[A] SQL

Q.5. कौन सी Language Interpretation आधारित नहीं है?
[A] C++
[B] Java
[C] VBScript
[D] JavaScript

[A] C++

Q.6. COBOL भाषा को ____ के लिए डिज़ाइन किया गया था।
[A] Business Application
[B] System Programming
[C] Embedded Application
[D] Data Application

[A] Business Application

Q.7. _____ प्राप्त करने की प्रक्रिया को Domain Name Resolution हैं।
[A] Domain Name से IP पता
[B] Domain Name से MAC पता
[C] ᗪomain Name से ISP पता
[D] Domain Name से CSP पता

[A] Domain Name से IP पता

Q.8. Pretty Good Privacy का प्रयोग, ______ हेतु किया जाता है।
[A] Email Protection
[B] Antivirus
[C] Phishing Attack
[D] Web Jacking

[A] Email Protection

Q.9. ISO के OSI संदर्भित मॉडल में ____ लेयर होती हैं।
[A] 3
[B] 4
[C] 7
[D] 5

[C] 7

Q.10. IP Version 6 ____ Bit प्रोटोकॉल होता है।
[A] 32
[B] 64
[C] 127
[D] 128

[D] 128

पढ़ें > कम्प्यूटर वायरस और उनके प्रकार

Q.11. कौन सा Fiber Optic Cable का एक घटक नहीं है?
[A] Core
[B] Cladding
[C] Copper Wire
[D] Connector

[C] Copper Wire

Q.12. Computer Game खेलने हेतु प्रयुक्त किया जाने वाला एक Input Device है?
[A] प्लॉटर
[B] जॉएस्टिक
[C] स्पीकर
[D] प्रोजेक्टर

[B] जॉएस्टिक

Q.13. कंप्यूटर के Keyboard पर F1, F2 आदि के रूप में लेबल की गई कुंजियों (Keys) को _____ कहते हैं?
[A] Numeric Keys
[B] Function Keys
[A] Fixed Keys
[A] Flickering Keys

[B] Function Keys

Q.14. कंप्यूटर सिस्टम के संदर्भ में, ALU शब्द का Full Form क्या है?
[A] Arithmetic Logic Unit
[B] Advanced Logic Unit
[C] Arithmetic Logic Unique
[D] Alternative Logic Unit

[A] Arithmetic Logic Unit

Q.15. निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन गलत है/हैं?

(i) Digitizer, एक Input Device है।
(ii) Keyboard की Arrow Keys की तुलना में, Mouse के जरिए Cursor को तेजी से चलाया जा सकता है।

कूट शब्द –
[A] केवल (i)
[B] केवल (ii)
[C] (i) और (ii) दोनों
[D] ना ही (i) और ना ही (ii)

[D] ना ही (i) और ना ही (ii)

Q.16. JSP का पूर्ण रूप (Full Form) क्या है?
[A] Java Server Pages
[B] Java Servlet Pages
[C] J͎ava Script Pages
[D] Java Service Page

[A] Java Server Pages (जावा सर्वर पेजस)

Q.17. ______ भाषा Scripting Language नहीं है l
[A] PowerShell
[B] JavaScript
[C] C++
[D] VBScript

[C] C++

Q.18. कंप्यूटर सिस्टम के संबंध में, CPU का पूर्ण रूप क्या है?
[A] Critical Processing Unit
[B] Central Processing Unit
[C] Critical Power Unit
[D] Central Power Unit

[B] Central Processing Unit

Q.19. दिए गए विकल्पों में से उनके Data Persistence विशेषता के आधार पर विषम/भिन्न विकल्प का चयन करें।
[A] SRAM
[B] EPROM
[C] DRAM
[D] SDRAM

[B] EPROM

Q.20. निम्नलिखित में से कौन सा/से विकल्प, नीचे उल्लिखित कथनों की सत्यता का सर्वोत्तम विवरण प्रस्तुत करता/करते है/हैं?

(i) हार्ड डिस्क में संचित डाटा को संरक्षित रखने हेतु नियमित रूप से उसका नवीनीकरण किया जाना चाहिए।
(ii) हार्ड डिस्क की रिकॉर्डिंग सरफेस को संकेंद्रित वृत्त (Concentric Circles) में विभाजित किया जाता है, जिसे सेक्टर कहते हैं।

कूट शब्द –
[A] (i) – सही, (ii) – सही
[B] (i) – सही, (ii) – गलत
[C] (̾i) – गलत, (ii) – सही
[D] (i) – गलत, (ii) – गलत

[D] (i) – गलत; (ii) – गलत

पढ़ें > कम्प्यूटर का इतिहास और विकास

पढ़ें > कंप्यूटर की पीढ़ियों का इतिहास

Q.21. MS-Power 2013 में, PowerPoint को बंद करने हेतु किस Shortcut Keys संयोजन का प्रयोग किया जाता है?
[A] Alt + F, X
[B] Alt + X, F
[C] A̾lt + S, X
[D] Ctr + S, X

[A] Alt + F, X

Q.22. MS-Word 2013 में, किस टैब में ‘Illustrations’ Group Menu को शामिल किया गया है?
[A] INSERT
[B] DESIGN
[C] PAGE LAYOUT
[D] HOME

[A] INSERT

Q.23. MS-Word 2013 में, INSERT Tab के तहत, ‘Tables’ ग्रूप मेनू में कौन सा विकल्प उपलब्ध नहीं होता है?
[A] Insert Tables
[B] Draw Tables
[C] Convert Text to table
[D] Convert Table to Taxt

[D] Convert Table to Taxt

Q.24. Microsoft Word 2013 में, किस Keyboard Shortcut का उपयोग Print Preview के लिए किया जाता है?
[A] Alt + Ctrl + I
[B] Ctrl + Alt + P
[C] Ctrl + Home
[D] C̾trl + Shift + P

[A] Alt + Ctrl + I

Q.25. Microsoft Word 2016 में, ‘Layout’ Tab में कौन सा विकल्प उपलब्ध नहीं है?
[A] Margins
[B] Orientation
[C] Size
[D] Document Formatting

[D] Document Formatting

Q.26. कौन सा File Extension एक Microsoft Excel File का मान्य Extension नहीं है?
[A] .xlw
[B] .xls
[C] .xlsx
[D] .slxl

[D] .slxl

Q.27. MS-Word दस्तावेज़ में आपके Text को थोड़ा बड़ा (Large) करने के लिए निम्न में से किस Keyboard Shortcut Keys का उपयोग किया जा सकता है?
[A] CTRL + L
[B] CTRL + SHIFT + >
[C] ALT + SHIFT + >
[D] ALT + L

[B] CTRL + SHIFT + >

Q.28. Home में जाएं –> _____ group पर क्लिक करें –> Tabs button पर क्लिक करें –> Text field Tab stop position में वैल्यू एंटर करें –> OK button पर क्लिक करें।
[A] Editing
[B] Paragraph
[C] Fonts
[D] Clipboard

[B] Paragraph

Q.29. एक Excel Sheet में सेल A1 से A7 में {1,2,0,4,0,6,7} के रूप में मान हैं, निम्न Excel Formula का Output क्या होगा?
=averageif(A1:A7, “<>0”)

[A] 4
[B] 5
[C] 4.9
[D] 20

[A] 4

Q.30. सही काॅलमों का मिलान करें –

(a) Excel 2013 में, पंक्तियों (Rows) की सर्वाधिक संख्या(i) 3
(b) Excel 2013 में, काॅलम (Column) की सर्वाधिक संख्या(ii) 1048576
(c) =HARMEAN (16385, 16384, 14385)(iii) 16384
(d) =COUNTA (“text”, 1, “hello”)(iv) 15658.97302

कूट शब्द –
[A] a – ii; b – iii; c – iv; d – i
[B] a – iv; b – ii; c – iii; d – i
[C] a – ii; b – i; c – iv; d – iii
[D] a – iii; b – ii; c – iv; d – i

[A] a – ii; b – iii; c – iv; d – i

Q.31. सही काॅलमों का मिलान करें –

(a) Java(i) Client-side Scripting
(b) JavaScript(ii) Platform Independent Language
(c) Assembly(iii) Customized Markup Languages
(d) XML(iv) Machine Dependent Language

कूट शब्द –
[A] a – ii; b – i; c – iv; d – iii
[B] a – i; b – ii; c – iv; d – iii
[C] a – ii; b – i; c – iii; d – iv
[D] a – iii; b – i; c – iv; d – ii

[A] a – ii; b – i; c – iv; d – iii

Q.32. HLL का पूर्ण नाम बताइए।
[A] हाई लेवल लैंग्वेज (High Level Language)
[B] हाई लैंग्वेज लाइब्रेरी (High Language Library)
[C] होस्ट लेवल लैंग्वेज (Host Level Language)
[D] हाई लिंकर लाइब्रेरी (High Linker Library)

[A] हाई लेवल लैंग्वेज (High Level Language)

Q.33. कथनों को पढ़ें तथा प्रत्येक कथन की सत्यता के संबंध में सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प का चयन करें।

(a) FORTRAN को IBM द्वारा विकसित किया गया था।
(c) विजुअल बेसिक 6.0 को माइक्रोसॉफ्ट द्वारा विकसित किया गया था।
(b) जावा भाषा को सन माइक्रोसिस्टेम्स द्वारा विकसित किया गया था।

कूट शब्द –
[A] a – सही, b – सही, c – सही
[B] a – गलत, b – सही, c – सही
[C] a – गलत, b – गलत, c – सही
[D] a – सही, b – गलत, c – सही

[A] a – सही; b – सही; c – सही;

Q.34. उस सुरक्षा विशेषता (Security Property) को क्या कहा जाता है, जो यह सुनिश्चित करने के लिए किसी सिस्टम की क्षमता को परिभाषित करती है कि किसी संपत्ति (Asset) केवल अधिकृत पार्टियों द्वारा संशोधित की जाती है।

[A] उपलब्धता (Availability)
[B] गोपनीयता (Confidentiality)
[C] सत्यनिष्ठा (Integrity)
[D] क्रिप्टोग्राफी (Cryptography)

[C] सत्यनिष्ठा (Integrity)

Q.35. _____ एक Input Device है, जिसका उपयोग ज्यादातर Pointing Device (संकेतन) के रूप में किया जाता है, यह Notebook या Laptop Computer के Keyboard पर होता है और Mouse की तरह काम करता है।

[A] Scanner
[B] Joystick
[C] Microphone
[D] Track Ball

[D] Track Ball

Q.36. किस पद का उपयोग Letters और संख्यात्मक संप्रतीकों (Numeric Characters) के संग्रह (Collection) का वर्णन (Describe) करने के लिए किया जाता है?
[A] Alphabetic Characters
[B] Alphanumeric Characters
[C] White-Space Characters
[D] Special Characters

[B] Alphanumeric Characters

Q.37. निम्न में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?

(i) डॉट-मैट्रिक्स प्वाइंट और ड्रा डिवाइसों (Point and Draw Devices) का एक उदाहरण है।
(ii) डॉट-मैट्रिक्स प्रिंटर को कैरेक्टर प्रिंटर (Character Printer) भी कहा जाता है।

कूट शब्द –
[A] केवल (i)
[B] केवल (ii)
[C] (i) और (ii) दोनों
[D] न तो (i) और ना ही (ii)

[B] केवल (ii)

Q.38. नीचे दिए गए विकल्पों में से, उनके Data Accessing Mechanism के संबंध में, असंगत (Different) विकल्प की पहचान करें।
[A] RAM
[B] Hard Disk
[C] ROM
[D] Magnetic Tape

[D] Magnetic Tape

Q.39. दिए गए विकल्पों में से कौन सा विकल्प निम्न कथनों की सत्यता का सर्वोत्तम विवरण प्रस्तुत करता है?

(i) CU का पूर्ण रूप ‘Command Unit’ है और यह कंप्यूटर सिस्टम के समग्र कामकाज को नियंत्रित करता है।
(ii) CU और ALU दोनों CPU नों के अभिन्न घटक हैं।

कूट शब्द
[A] (i) – सत्य; (ii) – सत्य
[B] (i) – सत्य; (ii) – असत्य
[C] (i) – असत्य; (ii) – सत्य
[D] (i) – असत्य; (ii) – असत

[C] (i) – असत्य; (ii) – सत्य

Q.40. DOS एक ऑपरेटिंग सिस्टम है। इस DOS में ‘D’ का पूर्ण रूप क्या है?
[A] Distributed
[B] Disk
[C] Durable
[D] Domain

[B] Disk

Q.41. स्पष्ट करें कि निम्न में से कौन सा/से कथन सही या गलत है/हैं।

(a) कंपाइलर, हाई-लेवल भाषा कोड का मशीन कोड में अनुवाद करता है।
(b) एक ऑपरेटिंग सिस्टम प्रोग्राम का वह संग्रह है, जो उपयोगकर्ता को Application Software चलाने की अनुमति देता है।

कूट शब्द –
[A] a) – सही; b) – सही
[B] a) – गलत; b) – गलत
[C] a) – गलत; b) – सही
[D] a) – सही ; b) – गलत

[A] a) – सही; b) – सही

Q.42. सही जोड़ी का मिलान कीजिये-

(a) Assembler(i) मेमोरी में प्रोग्राम और लाइब्रेरी लोड करने के लिए जिम्मेदार है
(b) Interpreter(ii) असेंबली कोड को मशीन कोड में बदलता है
(c) Compiler(iii) एक बार में एक पंक्ति का अनुवाद करता है
(d) Loader(iv) एक बार में पूरे कोड का अनुवाद करता है

कूट शब्द –
[A] a – ii; b – iii; c – iv; d – i
[B] a – ii; b – iv; c – i; d – iii
[C] a – ii; b – iv; c – iii; d – i
[D] a – ii; b – iii; c – i; d – iv

[A] a – ii; b – iii; c – iv; d – i

Q.43. सही जोड़ी का मिलान कीजिये-

(a) LISP(i) Client-side Scripting
(b) JavaScript(ii) Language for Research in Artificial Intelligence
(c) PHP(iii) Procedural Language
(d) C Language(iv) Object-oriented Server-side Scripting Language

कूट शब्द –
[A] a – ii; b – i; c – iv; d – iii
[B] a – i; b – ii; c – iv; d – iii
[C] a – ii; b – iii; c – iv; d – i
[D] a – ii; b – i; c – iii; d – iv

[A] a – ii; b – i; c – iv; d – iii

Q.44. सही जोड़ी का मिलान कीजिये-

(a) Java(i) Java Database Interface Language
(b) SQL(ii) Compiled and Interpretation based Language
(c) CSS(iii) Combination of JavaScript and XML
(d) Ajex(iv) Style Sheet

कूट शब्द –
[A] a – ii; b – i; c – iv; d – iii
[B] a – i; b – ii; c – iv; d – iii
[C] a – ii; b – iii; c – iv; d – i
[D] a – ii; b – iv; c – i; d – iii

[A] a – ii; b – i; c – iv; d – iii

Q.45. Google _______ नामक स्वचालित प्रोग्राम के साथ वेब पर खोज करता है।
[A] Crawling
[B] Indexing
[C] Serving Search Results
[D] Domain Address

[A] Crawling

Q.46. _______ एक एल्गोरिथम है, जिसका उपयोग Google खोज द्वारा वेबसाइटों को उनके Search Engine परिणामों में रैंक करने के लिए किया जाता है।
[A] PageRank
[B] PageRing
[C] PageRang
[D] PageTank

[A] PageRank

Q.47. Search Engine के संदर्भ में, कौन सा अन्यों से भिन्न है?
[A] Mozilla Firefox
[B] Baidu
[C] Ask.com
[D] Yandex

[A] Mozilla Firefox

Q.48. _______ Interconnected Computer Network की एक वैश्विक प्रणाली (global system), जो Standard Internet Protocol Suite (TCP/IP) का उपयोग करती है।
[A] Intranet
[B] Extranet
[C] Internet
[D] Topology

[C] Internet

Q.49. __________का उपयोग सुरक्षित ब्राउज़िंग के लिए किया जाता है और यह Port Number पर काम करता है।
[A] HTTPS, 443
[B] HTTP, 443
[C] FTP, 444
[D] SMTP, 443

[A] HTTPS, 443

Q.50. किसी नेटवर्क में, _____ कुछ डाटा को नेटवर्क पर इसके गंतव्य तक पहुंचने में लगने वाले समय को मापती है। यह देरी का एक माप है।
[A] Latency
[B] Bandwidth
[C] Frequency
[D] Wavelength

[A] Latency

विषय संबंधित पोस्ट
2 Comments
  1. Kamal says

    Nice question for cg compitative exam

  2. Kunal raj says

    More questions

Your email address will not be published.