कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान | Computer Gk in Hindi

यहां विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं SSC CGL, IBPS PO, IBPS Clerk, RBI, TET, CTET, UPSC इत्यादि में पूछे गए कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान (Computer Gk) अध्ययन जैसे- कंप्यूटर का इतिहास, पीढ़ी, कंप्यूटर के प्रकार और अन्य कंप्यूटर जागरूकता (Computer Awareness Gk) के महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह सहित जानकारी दी है।

कंप्यूटर सामान्य ज्ञान (Computer General Knowledge in Hindi) – कम्प्यूटर के सामान्य अध्ययन प्रश्न और उत्तर (प्रश्नोत्तरी) (Computer Gk MCQ) दिया गया है, जो बहुत ही महत्वपूर्ण और उपयोगी है।

👇 अन्य GK विषय 👇
हिंदी व्याकरण अंग्रेजी व्याकरण

Computer Gk Question Paper

FAQs – Computer General Knowledge In Hindi

भारत में कंप्यूटर के जनक कौन हैं ?

भारतीय वैज्ञानिक ‘विजय पांडुरंग भाटकर’ ने मार्च 1988 में एडवांस्ड कंप्यूटिंग (सी-डैक) नामक स्वदेशी सुपरकंप्यूटर का विकास किया।

भारत में इंटरनेट की शुरुआत कब हुई ?

भारत में पहली सार्वजनिक रूप से 15 अगस्त 1995 को ‘विदेश संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) द्वारा शुरू किया गया।

इंटरनेट आर्किटेक्चर के जनक कौन हैं ?

अमेरिकी इंटरनेट अग्रणी ‘विंटन ग्रे सेर्फ’ एवं सह-डिज़ाइनर ‘रॉबर्ट ई. कान’ दोनों ने मिलकर टीसीपी/आईपी प्रोटोकॉल और इंटरनेट आर्किटेक्चर को डिज़ाइन किया।

भारत में ई-मेल के जनक कौन हैं ?

भारतीय मूल के अमेरिकी ‘समीर भाटिया’ को ईमेल का जन्मदाता कहा जाता है। परन्तु, आधिकारिक रूप से भारतीय अमेरिकी ‘वीए शिवा अय्यदुरई’ को वर्ष 1978 में ईमेल की खोज करने वाले के रूप में मान्यता दिया गया।

कंप्यूटर की माता कौन हैं ?

अंग्रेज गणितज्ञ तथा कंप्यूटर प्रोग्रामिंग अन्वेषक ‘आगस्ता एडा किंग-नोएल’ को कंप्यूटर की माता कहा हटा है।

कंप्यूटर के आविष्कारक कौन हैं ?

महान गणितज्ञ, दार्शनिक, आविष्कारक और यांत्रिक इंजीनियर ‘चार्ल्स बैबेज’ ने 1822 में कंप्यूटर का अविष्कार किया। जिन्हे ‘फ़ादर ऑफ़ कंप्यूटर’ भी कहते है।

WA Join TG Join YT Join