कंप्यूटर की पीढ़ियां

हम जानते है, कम्प्यूटर का विकास (Computer History) 16वीं शताब्दी के आरंभ में हुआ था। इसके फलस्वरूप वह जिस रूप में पहुंचा है, जो आज हमारे सामने कम्प्यूटर की पीढ़ियां (Computer Generation in Hindi) कहलाती है। परन्तु आज के कम्प्यूटर में भी पिछले पचास सालों के दौरान तेजी से परिवर्तन हुआ है।

कम्प्यूटर की पीढ़ियां (Generation of Computer), कंप्यूटर की कार्य क्षमता के आधार पर विकसित होती जा रही है, जो इस प्रकार है-

generation of computer in hindi, classification of computer generation in hindi, history of computer generation
Generation of Computer in Hindi Notes

कम्प्यूटर के विकास की अवधि को हम पांच अलग-अलग अवस्थाओं (Timeline) में विभाजित कर सकते है। जिन्हें कम्प्यूटर की पीढ़ियां (Generation of Computer) के रूप में जाना जाता है।

कम्प्यूटरों में प्रयोग किये गये स्विच के परिपथ (सर्किट) के प्रत्येक अवस्था के कम्प्यूटर को एक दूसरे से अलग किया जा सकता है।

कम्प्यूटर के विकास की अवधि (History of Computers) को पांच अलग-अलग अवस्थाओं (Timeline) में विभाजित किया जाता है-

कम्प्यूटर की पीढ़ियां (Generation of Computer) को पांच भागों में बांटा गया है-

समयपीढ़ीकंप्यूटर घटक
1940 – 1956पहली पीढ़ीवैक्यूम ट्यूब (Vacuum tube)
1956 – 1963दूसरी पीढ़ीट्रांजिस्टर (Transistor)
1964 – 1971तीसरी पीढ़ीइंटीग्रेटेड सर्किट (IC Chip)
1972 – 1989चौथी पीढ़ीमाइक्रोप्रोसेसर (Microprocessor)
1989 – अब तकपांचवी पीढ़ीकृत्रिम बुद्धि (Artificial Intelligence)

कम्प्यूटर की प्रथम पीढ़ी की शुरूआत 1940 से 1945 तक मानी जाती है। पहली पीढ़ी के कम्प्यूटरों में ‘Vacuum Tube’ या ‘Thermionic Valve’ (थर्मीऑन वाल्व) प्रयुक्त किये जाते थे। ये कम्प्यूटर बहुत बड़े आकार के होते थे और उन पर प्रोग्राम लिखना कठिन होता था।

प्रथम पीढ़ी के कुछ विशेष कम्प्यूटर का नाम ‘ENIAC’, ‘EDVAC’, ‘EDSAC’, ‘UNIVAC’ इस प्रकार है –

एनिएक क्या है ? (ENIAC in Hindi)– यह पहला इलेक्ट्राॅनिक कम्प्यूटर (Electronic Computer) था, जिसे ‘जाॅन एकर्ट और जाॅन माचले’ (J. Presper Eckert and John Mauchly) ने 15 फरवरी 1946 में University of Pennsylvania, USA में बनाया था। इसे ‘Electronic Numerical Integrator and Computer’ (ENIAC) नाम दिया गया था।

first generation of computer, first generation of computer features, first generation of computer in hind
First Generation of Computer

एनिएक (ENIAC) का आकार (Size) 30 x 50 फीट, भार (Weight) 30 टन था और इनमें 18,000 निर्वात टूयूबें, 70,000 ट्राॅजिस्टर, 10,000 कैपेसिटर थे तथा इसे 15,0000 वाॅट बिजली की आवश्यकता होती थी। आज के कम्प्यूटर एनिएक से कई गुणा शक्तिशाली होते हुए भी आकार में बहुत छोटा है।

एडवैक क्या है? (EDVAC in Hindi) इसका विकास 1950 में हुआ था। EDVAC का पूरा नाम ‘Electronic Discrete Variable Automatic Computer’ है। इसमें कम्प्यूटर के अंदर आंकड़े (Data) और अनुदेशों (Instructions) को सुरक्षित रखना शुरू किया गया था।

इससे कम्प्यूटर के काम की गति (Computer Speed) तेज हुई क्योंकि कम्प्यूटर तक आंकड़े (Data) और अनुदेश (Instructions) जल्दी पहुंचते थे।

अनुदेशों (Instructions) को सुरक्षित रखने का एक और लाभ यह भी था कि कम्प्यूटर द्वारा स्वयं तर्कसंगत (Self Rational Decision) निर्णय लिया जा सकता था।

एडसैक क्या है? (EDSAC in Hindi)– एडसैक (EDSAC) का पूरा नाम ‘Electronic Delay Storage Automatic Calculator’ है। EDSAC को 1949 में एम.वी.विल्के (Maurice Wilkes) ने कैंब्रिज विश्वविद्यालय में विकसित किया था।

यूनिवैक क्या है? (UNIVAC in Hindi)– यूनिवैक I (UNIVAC I) यूनिवर्सल अकांउटिंग कम्प्यूटर संगठन द्वारा J. Eckert और John Mauchly ने 1951 में तैयार किया था। UNIVAC का पूरा नाम ‘Universal Automatic Computer’ है। यह व्यावसायिक अनुप्रयोग (Business Purpose) के लिए पहला Electronic Digital Computer Design था।

  • ‘वेक्यूम ट्यूब’ (Vacuum Tube) उस समय उपलब्ध अकेले इलेक्ट्राॅनिक कंपोनेंट थे।
  • इलेक्ट्राॅनिक डिजिटल कम्प्यूटर का अविष्कार ट्यूब ने ही संभव बनाया।
  • इस समय तीव्र गति से गणना करने वाले अकेले यंत्र थे, जो ‘मिलीसेकण्ड’ (ms) में गणना कर सकते थे।
  • आकार में बहुत बड़े थे।
  • विश्वसनीय नहीं थे।
  • हजारों वेक्यूम ट्यूब नियमित रूप से बड़ी मात्रा में गर्मी पैदा करती थी।
  • वातानुकुलन की आवश्यकता पड़ती थी।
  • हार्डवेयर में टूट-फूट खराबी आदि की संभावना अधिक थी।
  • नियमित देखभाल की आवश्यकता थी।
  • अवहनीय थे।
  • कार्य करने योग्य बनाने के लिए कम्प्यूटर के प्रभाग स्वयं जोड़ने पड़ते थे।
  • महंगे थे व्यवसायिक उत्पादन कम होता था।

कम्प्यूटर की दूसरी पीढ़ी की शुरूआत 1956 से 1963 तक मानी जाती है। 1955 के आसपास ‘ट्रांजिस्टर’ (Transistor) नाम के यंत्र ने पहली पीढ़ी के कम्प्यूटरों की विद्युत ट्यूबों (Electric Vacuum Tube) का स्थान ले लिया।

विद्युत ट्यूबों (Electric Tube) की अपेक्षा ट्रांजिस्टर (Transistor) बहुत छोटे होते हैं और उनकी काम करने की गति अधिक होती है।

second generation of computer, second generation of computer features, second generation of computer in hind
Second Generation of Computer

इनमें कोई फिलामेंट नहीं होता है और उन्हें उष्मा की आवश्यकता भी नहीं होती है। इनकी निर्माण लागत भी बहुत कम थी। इस प्रकार कम्प्यूटर के आकार में भी काफी कमी आयी।

दूसरी पीढ़ी के कम्प्यूटरों (Second Generation of Computer) में Central Processing Unit (CPU), स्मृति (Memory), प्रोग्राम की भाषा (Programming Language) और इनपुट एवं आउटपुट यूनिटों (I/O Units) की अवधारणा विकसित की गई थी।

प्रोग्राम की भाषा (Programme Language), जैसे- ‘COBOL’, ‘FORTRAN’ इस दौरान विकसित की गई थी।

दूसरी पीढ़ी के कुछ कम्प्यूटर (Second Generation of Computer Examples) उदाहरण निम्न है –

IBM 1620, पहली पीढ़ी के कम्प्यूटरों की तुलना में इसका आकार छोटा था और इसे अधिकांशतः ‘वैज्ञानिक कार्यो’ (Scientific Work) के लिए काम में लिया जाता था।

IBM 1401, इसका आकार अपेक्षाकृत छोटे से मध्यम था और व्यवसायिक कामों के लिए इस्तेमाल होता था।

CDC 3600, इसका आकार बड़ा था और वैज्ञानिक कार्यो के लिए प्रयोग में लाया जाता था।

  • साथ ही अन्य ‘IBM 1620’, ‘IBM 7094’, ‘CDC 1604’, ‘CDC 3600’ एवं ‘UNIVAC 1108’ इत्यादि इसके उदाहरण है।
  • पहली पीढ़ी के कम्प्यूटर से आकार में छोटे थे।
  • अधिक विश्वसनीय।
  • कम गर्मी पैदा करते थे।
  • गणना समय और कम, मिलिसेकण्ड (ms) से माइक्रोसेकण्ड (μs) हो गया, अतः तीव्र गणना करने लगे।
  • हार्डवेयर टूट-फूट कुद कम हुई।
  • व्यवसायिक उत्पादन होने लगा।
  • वातानुकूलन आवश्यक था।
  • नियमित देखरेख भी आवश्यक था।
  • इनके कलपुर्जो को स्वयं जोड़ना होता था।
  • व्यावसायिक उत्पादन अब भी महंगा व जटिल था।

कम्प्यूटर की तीसरी पीढ़ी की शुरूआत 1964 से 1971 तक मानी जाती है। इलेक्ट्राॅनिक तकनीक में सुधार होते रहे।

‘Micro Electronics‘ तकनीक के अविष्कार ने बड़ी संख्या में Circuit Element को बहुत छोटी Silicon Chips में समाहित करने में सफलता अर्जित की। यह तकनीक ‘एकीकृत परिपथ’ (Integrated Circuit) कहलाई।

इन ‘Integrated Circuit’ (IC) की मदद से निर्मित कम्प्यूटर तीसरी पीढ़ी की प्रतिनिधित्व/शुरुआत करते हैं।

third generation of computer features, third generation of computer in hind
Third Generation of Computer

तीसरी पीढ़ी के कुछ कम्प्यूटर (Third Generation of Computer Examples) उदाहरण निम्न हैं –

  • ‘IBM-360’, ‘Honeywell-6000’, ‘PDP’ (Personal Data Processor) और ‘IBM-370/168’
  • अन्य पिछले कम्प्यूटरों से आकार में छोटे थे।
  • दूसरी पीढ़ी के कम्प्यूटरों से अधिक विश्वसनीय थे।
  • कम गर्मी व उष्मा छोड़ते थे।
  • इन्होंने गणना समय और कम लिया जो माइको सेकण्ड (μs) से नेनो सेकण्ड (ns) हो गया।
  • देखरेख पर व्यय हार्डवेयर टूट-फूट कम होने से कम हो गया।
  • आसानी से वहनीय थे।
  • बड़ी संख्या में व्यवसायिक उत्पादन किया गया।
  • ऊर्जा की आवश्यकता इन्हें कम पड़ती थी।
  • अब सभी कलपुर्जे स्वयं जोड़ने की आवश्यकता नहीं रही। श्रम व समय की बचत संभव हुई।
  • आईसी चिप्स (IC) को बनाए रखना (Maintenance) मुश्किल होता है।
  • आईसी चिप्स के निर्माण के लिए अति जटिल तकनीक (High Sophisticated Technology) की आवश्यक होती है।
  • वातानुकूल बनाये रखने हेतु एयर कंडीशनिंग की आवश्यकता है।

कम्प्यूटर की चौथी पीढ़ी की शुरूआत 1972 से 2010 तक मानी जाती है। प्रारंभ में IC’s में मात्र 10 से 20 की संख्या में ही सर्किट समाहित किए गए थे, जो ‘Small Scale Integration’ (SSI) तकनीक कहलाती है।

आगे चलकर उन्नत तकनीक के विकास से यह संख्या 100 तक पहुंच गई। जो ‘Medium Scale Integration (MSI)‘ के नाम से प्रचलित हुई।

fourth generation of computer features, fourth generation of computer in hind
Fourth Generation of Computer

उसके पश्चात ‘Large Scale Integration (LSI)‘ का समय आया। जिसमें 30,000 से भी अधिक सर्किट एक छोटी ‘Chip‘ में समाहित करना संभव बनाया।

इसके पश्चात ‘Very Large Scale Integration (VLSI)‘ तकनीक के विकसित होने में एक मिलियन से भी अधिक सर्किट एक चिप पर समाहित किए जा सकते है।

भविष्य में कम्प्यूटर की तकनीक में ओर भी विकास होगा। इसी LSI -‘Large Scale Integration’ तकनीक ने छोटे किन्तु अधिक क्षमता वाले कम्प्यूटर का विकास (Future Computer Development) को संभव बनाया।

चौथी पीढ़ी के कुछ कम्प्यूटर (Fourth Generation of Computer Examples) उदाहरण निम्नलिखित हैं-

  • ‘IBM 4341’, ‘DEC 10’, ‘STAR 1000’ एवं ‘PUP 11’ इत्यादि।
  • आकार में बहुत छोटे हो गए क्योंकि कंपोनेंट को पास-पास जोड़ना संभव हो गया।
  • अत्यधिक विश्वसनीय है।
  • उष्मा बहुत कम उत्सर्जित करते है।
  • बहुत सी स्थितियों में वातानुकूलन आवश्यक नहीं है।
  • पिछली पीढ़ियों से अधिक तेजी से गणना करते है।
  • इसकी गणना की गति अर्थात गणना समय नैनो सेकण्ड (ns) से पीको सेकण्ड (ps) में होती थी।
  • हार्डवेयर में टूटफूट अत्यंत कम हो जाने से रखरखाव व्यय में कमी आयी।
  • छोटे आकार के कारण वहनीयता का गुण रखते है।
  • सामान्यतः दैनिक कार्यो में भी प्रयुक्त होते है।
  • इन्हें स्वयं जोड़कर तैयार करना पड़ता साथ ही जोड़ने आदि का खर्च अत्यंत कम है।
  • सभी पिछली पीढ़ियों के कम्प्यूटरों में सबसे सस्ते है।
  • LIC चिप्स के निर्माण में बहुत अधिक आधुनिक व उन्नत तकनीक की आवश्यकता होती है।

1990 शताब्दी के कम्प्यूटरों को पांचवी पीढ़ी का कम्प्यूटर (Fifth Generation of Computer) कहा जाता है। पांचवी पीढ़ी के कम्प्यूटर की गति अत्यधिक तीव्र है। इसके अलावा, यह साथ-साथ प्रासेसिंग कर सकता है।

fifth generation of computer, fifth generation of computer features, fifth generation of computer in hindi
Fifth Generation of Computer

इनमें कृत्रिम बुद्धि (Artificial Intelligence Generation) की अवधारणा आरंभ की गई है। ताकि कम्प्यूटर अपना निर्णय स्वयं ले सके। यह अभी भी विकास की अवस्था में है।

पांचवी पीढ़ी के कुछ कम्प्यूटर (Fifth Generation of Computer Examples) उदाहरण निम्नलिखित हैं-

  • ‘Desktop’, ‘Laptop’, ‘NoteBook’, ‘UltraBook’ एवं ‘Chromebook’ इत्यादि।
  • यह विभिन्न आकारों और अनूठी विशेषताओं में उपलब्ध है।
  • ये अधिक विश्वसनीय है और तेजी से काम करता है।
  • यह Multimedia features द्वारा उपयोगकर्ता के सरल इंटरफेस (user friendly) के साथ कंप्यूटर संचलित होता है।
  • यह बहुत निम्न-स्तरीय भाषा (low level language) का उपयोग करता है।
  • मानव मस्तिष्क को सुस्त और कमजोर कर सकते हैं।

कम्प्यूटर की पीढ़ियों का इतिहास संबंधी सामान्य ज्ञान प्रश्न-उत्तर (प्रश्नोत्तरी) | Generation of Computer Questions and Answers in Hindi Quiz

Q. अबेकस (Abacus) पहला था –
[A] इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर (Electronic Computer)
[B] यांत्रिक कंप्यूटर (Mechanical Computer) 
[C] इलेक्ट्रॉनिक कैलकुलेटर (Electronic Calculator)
[D] यांत्रिक कैलकुलेटर (Mechanical Calculator)


[D] यांत्रिक कैलकुलेटर (mechanical calculator)


Q. किस Integrated Circuit (IC) का उपयोग तीसरी पीढ़ी के कंप्यूटर (Third Generation of Computer) में किया गया था?
[A] Small Scale Integration (SSI)
[B] Medium-Scale Integration (MSI)
[C] Large scale Integration (LSI)
[D] A और B दोनों

[D] A और B दोनों


Q. UNIVAC है –
[A] Universal Automated Computer
[B] Automated Computer
[C] Universal Array Computer
[D] Unique Automated Computer

[A] Universal Automated Computer


Q. कौन एक विशेष उद्देश्य वाला कंप्यूटर (Special Purpose Computer) था?
[A] ABC
[B] ENIAC
[C] EDVAC
[D] ऊपर सभी

[A] ABC


Q. Attanasoff और Clifford द्वारा आविष्कार किया गया Computer क्या था?
[A] MARK 1
[B] ABC
[C] Z3
[D] इनमें से कोई नहीं

[B] ABC (Atanasoff-Berry Computer- 1942)


Q. किस कंप्यूटर को 1973 तक पहला इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर (First Electronic Computer) माना गया था, जब Court ने Patent को अमान्य (Invalidate) कर दिया था?
[A] ENIAC
[B] ABC
[C] MARK 1
[D] Z3

[A] ENIAC


Q. Microprocessor Memory और Microcomputer के अन्य भागों के मध्य Physical Connection के रूप में जाना जाता है –
[A] Path
[B] Address Bus
[C] Route
[D] ऊपर के सभी

[B] Address Bus


Q. एक आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर (Modern Electronic Computer) एक मशीन है, जो के लिए है-
[A] शीघ्र गणितीय कैलकुलेशन कर रहा है
[B] Input, Manipulation, Storage और Data का Output
[C] Electronic Data Processing
[D] Repetitive Tasks को सही ढंग से करना


[B] Input, manipulation, storage और data का output


Q. Vacuum Tube का आविष्कार कब हुआ था?
[A] 1900
[B] 1904
[C] 1910
[D] 1880

[B] 1904


Q. Digital Computer मुख्य रूप से विकसित (Develop) किया गया था –
[A] सोवियत संघ (USSR)
[B] जापान
[C] अमेरीका (USA)
[D] यूके (UK)

[C] अमेरीका (USA)


Q. आज के कंप्यूटर दिग्गज IBM को पहले अलग नाम से जाना जाता था, जो 1924 में परिवर्तन था, वह नाम क्या था?
[A] Tabulator Machine Company
[B] Computing Tabulating Recording Company
[C] The Tabulating Ltd.
[D] International Computer Ltd.

[B] Computing Tabulating Recording Company


Q. नेपाल 1971 की जनगणना (Census) के लिए एक कंप्यूटर लाया, यह कंप्यूटर था –
[A] First Generation of Computer
[B] Second Generation of Computer
[C] Third Generation of Computer
[D] Fourth Generation of Computer

[B] Second Generation of Computer


Q. सबसे लोकप्रिय पहली पीढ़ी का कंप्यूटर (First Generations of Computer Name) कौन सा था?
[A] IBM 650
[B] IBM 360
[C] ĨBM 1130
[D] IBM 168

[A] IBM 650


Q. Napier’s Bones के प्रत्येक सेट में ___ Rods (छड़ें) होती हैं।
[A] 5
[B] 9
[C] 11
[D] 13

[C] 11


Q. दुनिया का पहला Laptop Computer बाजार में किसके द्वारा पेश (Present) किया गया था?
[A] Laplink Traveling Software Inc, 1982
[B] Hewlett-packard, 1980
[C] Epson, 1981
[D] Tandy Model-200, 1985

[C] Epson, 1981


Q. एक Integrated Circuit (IC) है –
[A] एक जटिल सर्किट
[B] एंक एकीकृत डिवाइस
[C] ऐक ट्रांजिस्टर की तुलना में बहुत अधिक
[D] एक छोटे सिलिकॉन चिप पर निर्मित


[D] एक छोटे सिलिकॉन चिप पर निर्मित


Q. पास्कलीन (Pascaline) का आविष्कार (Design) कब हुआ था?
[A] 1617
[B] 1620
[C] 1642
[D] 1837

[C] 1642 (इसे Arithmetic machine भी कहा जाता है, पहला कैलकुलेटर या जोड़ने वाली मशीन है, फ्रांसीसी गणितज्ञ-दार्शनिक ब्लाइस पास्कल (Blaise Pascal) द्वारा 1642 और 1644 के बीच design कर बनाया था)


Q. कौन सा कथन मान्य है?
[A] Lady Augusta पहली प्रोग्रामर है
[B] Ada एक प्रसिद्ध अंग्रेजी कवि, लॉर्ड बायरन (Lord Byron) की बेटी है
[C] Ada अमेरिकी रक्षा (US Defense) द्वारा विकसित एक Programming Language है
[D] ऊपर के सभी

[D] ऊपर के सभी


Q. संग्रहीत प्रोग्राम अवधारणा (Stored Program Concept) का उपयोग करने वाला पहला कंप्यूटर कौन सा है?
[A] ENIAC
[B] EDSAC
[C] UNIVAC
[D] इनमें से कोई नहीं

[B] EDSAC


Q. चार्ल्स बैबेज ने विश्लेषणात्मक इंजन (Analytical Engine) की कल्पना कब की है –
[A] 1642
[B] 1800
[C] 1837
[D] 1850

[C] 1837


Q. फोरट्रान प्रोग्रामिंग भाषा (FORTRAN Programming) किसके लिये अधिक उपयुक्त है?
[A] Business applications
[B] Scientific applications
[C] Marketing applications
[D] इनमें से कोई नहीं

[B] Scientific applications


Q. पहला Macintosh Computer कौन सी पीढ़ी से था ?
[A] पहली पीढ़ी कंप्यूटर
[B] दूसरी पीढी कंप्यूटर
[C] चौथी पीढ़ी कंप्यूटर
[D] पांचवी पीढ़ी कंप्यूटर

[C] चौथी पीढ़ी कंप्यूटर (Macintosh 128K- 24 January 1984)


Q. कंप्यूटर की पहली पीढ़ी से पहले निर्मित कंप्यूटर होते थे ?
[A] मैकेनिकल
[B] इलेक्ट्रिकल
[C] इलेक्ट्रो-मैकेनिकल
[D] इनमे से कोई नहीं

[C] इलेक्ट्रो-मैकेनिकल


Q. कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence) किस पीढ़ी से जुड़ा है?
[A] दूसरी पीढी
[B] तीसरी पीढ़ी
[C] चौथी पीढ़ी
[D] पांचवीं पीढ़ी

[D] पांचवीं पीढ़ी


Q. Microprocessor का आविष्कार किसने किया?
[A] Marcian E Huff
[B] Joseph Jacquard
[C] Herman H Goldstein
[D] ये सभी

[A] Marcian E Huff


Q. अनुवाद कार्यक्रम (Without Translation Program) के बिना कंप्यूटर सीधे किस भाषा (Language) को समझती है?
[A] Assembly language
[B] Machine language
[C] High level language
[D] इनमें से कोई नहीं

[B] Machine language


Q. Magnetic Tape के रूप में Serve करते हैं –
[A] Input media
[B] Output media
[C] Secondary storage media
[D] ऊपर के सभी

[C] Secondary storage media


Q. IC Chips के साथ निर्मित पहला डिजिटल कंप्यूटर को किस नाम से जाना जाता था –
[A] Apple 1
[B] IBM 7090
[C] IBM 360
[D] VAX 10

[C] IBM 360


Q. Magnetic Tape के बारे में कौन सा कथन मान्य है?
[A] यह एक प्लास्टिक रिबन है
[B] यह लोहे के ऑक्साइड के साथ दोनों तरफ लेपित है
[C] इसे पुन: उपयोग और मिटाया जा सकता है
[D] ऊपर के सभी

[B] यह लोहे के ऑक्साइड के साथ दोनों तरफ लेपित है


कम्प्यूटर की पीढ़ियों का इतिहास संबंधी सामान्य ज्ञान प्रश्न-उत्तर (प्रश्नोत्तरी) | Computer Generation Questions and Answers in Hindi Quiz

Q. संसार का प्रथम प्रोग्रामर (First Programmar) माना जाता है ?
[A] चार्ल्स बैबेज
[B] लेडी एडा आगस्टा
[C] एप्पल कंपनी
[D] आईबीएम कंपनी

[B] लेडी एडा आगस्टा


Q. घरों और व्यक्तिगत उपयोग में आने वाला Personal Computer वास्तव में होते है ?
[A] माइक्रो कम्प्यूटर
[B] मिनी कम्प्यूटर
[C] मेनफ्रेम कम्प्यूटर
[D] सुपर कम्प्यूटर

[A] माइक्रो कम्प्यूटर


Q. विश्व का प्रथम इलेक्ट्रानिक कम्प्यूटर (First Electronic Computer) कौन सा है ?
[A] एनिएक (ENIAC)
[B] यूनीवैक (UNIVAC)
[C] माॅर्क-1 (MARK 1)
[D] कोई नहीं

[A] एनिएक (ENIAC)


Q. Integrated Circuit Chip (IC Chips) के विकास का श्रेय (Founder) जाता है ?
[A] चार्ल्स बैबेज को
[B] जे.एस. किल्वी को
[C] रॉबर्ट नोयस को
[D] B व C दोनों

[D] B व C दोनों


Q. कौन भारत में विकसित Super Computer नहीं है ?
[A] परम (Param)
[B] अनुपम (Anupam)
[C] पेस (PACE)
[D] विप्रो (Wipro)

[D] विप्रो (Wipro)


Q. भारत में Silicon Valley स्थित है ?
[A] चेन्नई
[B] दिल्ली
[C] बैंगलोर
[D] मुबई

[C] बैंगलोर


Q. Centre for Development of Advanced Computing अथवा सी-डैक (C-Dac) का संबंध है ?
[A] कम्प्यूटर
[B] टीवी कोड
[C] टैलीमैटिक्स
[D] कोई नहीं

[A] कम्प्यूटर


Q. भारत में बना सुपर कम्प्यूटर फ्लोसाल्वर (Flowsolver Supercomputer) विकसित व डिजाइन किया गया था ?
[A] नाल (NAL), बैंगलोर
[B] सी-डैक (C-DAC), पुणे
[C] बार्क (BARC), मंबई
[D] कोई नहीं

[A] नाल (NAL), बैंगलोर


Q. मार्क-I (Mark-I) के निर्माता का क्या नाम है ?
[A] होवार्ड ऐकेन
[B] होवार्ड एंड
[C] जेम्स वाट
[D] जेम्स जेटकिन

[A] होवार्ड ऐकेन


Q. शुरुआती पीढ़ी के कम्प्यूटर में Transistor की जग़ह क्या इस्तेमाल होता था ?
[A] वैक्यूम ट्यूब
[B] आई.सी.
[C] ट्यूब
[D] मरकरी

[A] वैक्यूम ट्यूब


Q. कालांतर में Vacuum Tube की जगह किसने लिया ?
[A] वैक्यूब ट्यूब
[B] आइ.सी.
[C] ट्रांजिस्टर
[D] रिसीवर

[C] ट्रांजिस्टर


Q. Transistor लगे हुए कम्प्यूटर किस पीढ़ी (Generation) के है ?
[A] पहली पीढी
[B] दूसरी पीढी
[C] तीसरी पीढी
[D] चौथी पीढी

[B] दूसरी पीढी


Q. Integrated Circuit (IC) वाले कम्प्यूटर किस पीढी के है ?
[A] पहली पीढी
[B] दूसरी पीढी
[C] तीसरी पीढी
[D] चौथी पीढी

[C] तीसरी पीढी


Q. Micro Processor वाले कम्प्यूटर किस पीढ़ी के थे ?
[A] पहली पीढी
[B] दूसरी पीढी
[C] तीसरी पीढी
[D] चौथी पीढी

[D] चौथी पीढी


Q. Transistor क्या होता है ?
[A] सेमीकंडक्टर
[B] गुडकंडक्टर
[C] बैडकंडक्टर
[D] सैडकंडक्टर

[A] सेमीकंडक्टर


Q. Transistor किस धातु (Material) का बना होता है ?
[A] जस्ता (Zinc)
[B] तांबा (Copper)
[C] सोना (Gold)
[D] सिलिकन या जर्मेनियम (‘Si’ or ‘Ge’)


[D] सिलिकन या जर्मेनियम (‘Si’ or ‘Ge’)


Q. तीसरी पीढ़ी के कम्प्यूटरों (Third Generation of Computer) में पहली बार किसका इस्तेमाल हुआ ?
[A] प्राइमरी मेमोरी
[B] सेकेण्डरी मेमोरी
[C] कैश मेमोरी
[D] टरशियरी मेमोरी

[C] कैश मेमोरी


Q. चौथी पीढ़ी के कम्प्यूटर (Fourth Generations of Computer) का मुख्य पुर्जा क्या था ?
[A] ट्रांजिस्टर
[B] वाॅल्व
[C] आईसी
[D] माइको प्रोसेसर

[D] माइको प्रोसेसर


Q. Micro Processor होता है –
[A] एक ही चिप पर हजारो आइसी का एक समूह है
[B] एक ही चिप सैकड़ो आइसी का एक समूह है
[C] ऐक ही चिप पर लाखों आइसी का एक समूह है
[D] एक ही चिप पर करोड़ो आइसी का एक समूह है


[B] एक ही चिप सैकड़ो आइसी का एक समूह है


Q. चौथी पीढ़ी (Fourth Generations of Computer) के कम्प्यूटरों की एक विशेषता क्या थी ?
[A] डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम (DBMS)
[B] मानव संसाधन प्रबंधन व्यवस्था
[C] फाइल प्रबंधन
[D] कोई नहीं

[A] डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम (DBMS)


Q. Notebook, Laptop और PalmTop Computer किस पीढ़ी के है ?
[A] दूसरी पीढ़ी
[B] तीसरी पीढ़ी
[C] चौथी पीढ़ी
[D] पांचवी पीढ़ी

[D] पांचवी पीढ़ी


Q. Digital Computer को कितने वगों में बांट सकते है ?
[A] एक
[B] दो
[C] तीन
[D] चार

[D] चार (1- Input output equipment 2- Main memory 3- Control unit और 4- Arithmetic logic unit)


Q. Micro Computer को –
[A] पर्सनल कम्प्यूटर भी कहते है
[B] सुपर कम्प्यूटर भी कहते है
[C] मेनफ्रेम कम्प्यूटर भी कहते है
[D] कोई नहीं

[A] पर्सनल कम्प्यूटर भी कहते है


Q. Micro Computer के वर्गीकरण का क्या आधार है ?
[A] कम्प्यूटर की कम्प्यूटिंग शक्ति
[B] आकार
[C] ध्वनि
[D] कीमत

[A] कम्प्यूटर की कम्प्यूटिंग शक्ति


Q. आजकल के कंप्यूटर (Fifth Generations of Computer) किस श्रेणी के उपयोग में आते हैं?
[A] एनाॅलाॅग कंप्यूटर
[B] डिजिटल कंप्यूटर
[C] मैनुअल कंप्यूटर
[D] मैकेनिकल कंप्यूटर

[B] डिजिटल कंप्यूटर


Q. एक आदमी जो कम्प्यूटर का जनक (Father of Computer) समझा जाता है ?
[A] चार्ल्स बैबेज
[B] होलरिप
[C] लेबनिज
[D] ब्लेज पास्कल

[A] चार्ल्स बैबेज


Q. भारत ने Super Computer ‘PARAM’ का निर्माण किया ?
[A] चेन्नई में
[B] बैंगलोर में
[C] दिल्ली में
[D] पुणे में

[D] पुणे में


Q. संसार का पहला गणक यंत्र (First Calculation Gadget) है ?
[A] अबेकस
[B] एनियक
[C] मार्क-1
[D] कोई नहीं

[A] अबेकस


Q. Micro Processor का आविष्कार (Invention) किया था ?
[A] आईबीएम
[B] एप्पल
[C] इंटेल
[D] एचसीएल

[C] इंटेल


Q. IBM: International Business Machines Corp क्या है ?
[A] एक चीप
[B] एक कंपनी
[C] कम्प्यूटर का प्रकार
[D] मेमोरी डिवाइस

[B] एक कंपनी


कम्प्यूटर का इतिहास की संपूर्ण जानकारी

India GkComputer GkHindi Grammar
Gk Guru

Gk Guru

नमस्ते दोस्तों.! मेरा उद्देश्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले प्रतिभागियों का सहयोग करना है व अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की Help करना है।

6 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *