WhatsApp Group Join
Telegram Group Join

कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी | Computer Fundamental Mcq with Answer

बेसिक कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी | Fundamental of Computer Gk Questions and Answers Quiz in Hindi | Computer Fundamental Notes for Important Computer General Knowledge MCQs in Hindi Gk Online Quiz Series

computer fundamental, computer fundamental mcq, fundamental of computer gk, computer general knowledge, computer general knowledge questions and answers, computer awareness questions quiz
fundamental of Computer General Knowledge quiz | Computer Awareness Gk MCQs
Q(1): MS Word डाक्युमेंट में किसी स्थान पर निम्न Keys (की-बोर्ड बटन) का उपयोग कर हाइपरलिंक डाला जा सकता है ?
[A] Ctrl + K
[B] Alt + K
[C] Shift + K
[D] Ctrl + Shift + K

[A] Ctrl + K

Q(2): MS Excel वर्कशीट में सूत्र (Formula) = 15/0 की गणना करने पर दिखने वाली त्रुटि है?
[A] #NULL
[B] #DIV/0!
[C] #NAME ?
[D] इनमें से कोई नहीं

[B] #DIV/0!

Q(3): निम्नलिखित में से कौन सा Device (साधन) बैकअप के लिये भी प्रयुक्त होता है ?
[A] रैम (RAM)
[B] हार्ड डिस्क (HARD DISK)
[C] रोम (ROM)
[D] प्रोसेसर (PROCESSOR) 

[B] हार्ड डिस्क (HARD DISK)

Q(4): इस डिवाइस के उपयोग से एक कम्प्यूटर पेरिफेरल को कम्प्यूटर से जोड़ा नहीं जा सकता है?
[A] यू.एस.बी. (USB)
[B] पैरेलल पोर्ट (PERIPHERAL PORT)
[C] बायोस (BIOS)
[D] सिरियल पोर्ट (SERIAL PORT)

[C] बायोस [BIOS]

Q(5): ई-मेल भेजते समय, _________ लाईन संदेश को प्रदर्शित करता है ?
[A] TO
[B] CC

[C] CONTENTS
[D] SUBJECT

[D] SUBJECT

Q(6): यू.आर.एल. (URL) का तात्पर्य है ?
[A] यूनिफार्म रिसोर्स लोडर
[B] यूनिफार्म रिसोर्स लोकेटर
[C] यूनिवर्सल रिसोर्स लोडर
[D] यूनिवर्सल रिसोर्स लोकेटर

[B] यूनिफार्म रिसोर्स लोकेटर

Q(7): Cookie क्या है ?
[A] हार्डवेयर (Hardware)
[B] वेब ब्राउजर (Web Browser)
[C] आपके कम्प्यूटर में एक फाइल
[D] माॅडम (Modem)

[C] आपके कम्प्यूटर में एक फाइल

Q(8): IMAGE का संक्षिप्त रूप कहलाता है ?
[A] क्लिपआर्ट (Clipart)
[B] पोर्टेबल नेटवर्क ग्राफिक (Portable Network Graphic)
[C] थम्बनेल (Thumbnail)
[D] बिटमैप (Bitmap)

[C] थम्बनेल (Thumbnail)

Q(9): कौन सा वीडियो फाइल एक्सटेंशन (Video Extension) नहीं है ?
[A] .MP4
[B] .JPG
[C] .AVI
[D] .QT computer fundamental notes

[B] .JPG

Q(10): फायरवाॅल (Firewall) क्या है ?
[A] ऑपरेटिंग सिस्टम
[B] नेटवर्क सिक्युरिटी सिस्टम
[C] कम्प्यूटर वायरस
[D] उपरोक्त में कोई नहीं

[B] नेटवर्क सिक्युरिटी सिस्टम

Q(11): कौन फेसबुक का संस्थापक (Facebook Founder) है?
[B] जिमी वेल्स
[A] टिक बैरनर्स – ली
[C] जूलियन असांजे
[D] मार्क ज़करबर्ग

[D] मार्क ज़करबर्ग

Q(12): किस क्षेत्र में स्प्रेडशीट सॉफ्टवेयर अधिक उपयोगी है?
[A] मनोविज्ञान (Psychology)
[B] आंकड़े (Statistics)
[C] प्रकाशन (Publishing)
[D] संदेश भेजने (Message Sending)

[B] आंकड़े (Statistics)

Q(13): विंडोज एक्सप्लोरर क्या है?
[A] एक वेब ब्राउज़र (Web Browser)
[B] एपीसी
[C] एक फ़ाइल प्रबंधक (File Manager)
[D] एक ड्राइव (Drive)

[C] एक फ़ाइल प्रबंधक (File Manager)

Q(14): ग्रुपवेयर (Groupware) एक है –
[A] नेटवर्क
[B] हार्डवेयर
[C] फर्मवेयर
[D] सॉफ्टवेयर

[D] सॉफ्टवेयर

Q(15): पर्सनल कम्प्यूटर (Personal Computer) के कुछ व्यावसायिक कार्य निम्न हैं ?
[A] एकाउन्टिंग (Accounting)
[B] साॅफ्टवेयर निर्माण
[C] पहले दोनों कार्य सम्पादन
[D] पहले दोनों कार्य विहीन

[C] पहले दोनों कार्य सम्पादन

Q(16): पर्सनल कम्प्यूटर (PC) के मुख्य भाग होते हैं ?
[A] माइक्रोप्रोसेसर (Microprocessor)
[B] माॅनीटर (Monitor)
[C] पहले दोनों
[D] इनमें से कोई नहीं

[C] पहले दोनों

Q(17): कौन सी इनपुट इकाई (Input Device) नहीं हैं?
[A] की बोर्ड (Key Board)
[B] कम्प्यूटर माउस (Mouse)
[C] स्कैनर (Scanner)
[D] स्पीकर (Speaker)

[D] स्पीकर (Speaker)

Q(18): कम्प्यूटर (Computer) का इनपुट यूनिट हैं ?
[A] माॅनीटर (Monitor)
[B] की बोर्ड computer fundamental notes
[C] दोनों सही
[D] इनमें से कोई नहीं

[B] की-बोर्ड

Q(19): कम्प्यूटर  में संचित करने वाले युक्ति (Storage Devices) निम्न में से कौन सा हैं ?
[A] डिस्क ड्राइव (Disk Drive)
[B] टेप ड्राइव (Tap Drive)
[C] उपर्युक्त दोनों सही
[D] दोनों गलत

[C] उपर्युक्त दोनों सही

Q(20): CPU के मुख्य भाग है?
[A] कन्ट्रोल यूनिट (Control Unit)
[B] ए.एल.यू. (A.L.U.)
[C] स्मृति (Memory)
[D] उपर्युक्त में से तीनों

[D] उपर्युक्त में से तीनों

Q(21): कम्प्यूटर (Computer) इकाई बिट (Bit) हैं –
[A] यह कम्प्यूटर की स्मृति की सबसे छोटी इकाई है

[B] डिस्क ड्राइव
[C] टेप ड्राइव
[D] कोई सही नहीं

[A] यह कम्प्यूटर की स्मृति की सबसे छोटी इकाई है

Q(22): कप्यूटर के गणितीय ऑक्टल (Octal) प्रणाली में –
[A] 0, 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7
[B] इसमें दशमलव की भाँति 8 या 9 का प्रयोग नहीं किया जाता
[C] दोनों गलत
[D] दोनों सही

[D]  *

Q(23): कम्प्यूटर हार्ड वेयर (Computer Hardware) में समाहित है ?
[A] यांत्रिक प्रभाग
[B] कम्प्यूटर साॅफ्टवेयर (Computer Software)
[C] आपरेटिंग सिस्टम (Operating System)
[D] उपर्युक्त में से सभी

[D] उपर्युक्त में से सभी

Q(24): निम्नलिखित में से स्टैण्डर्ड युक्तियाँ (Standard Devices) है-
[A] की बोर्ड
[B] हार्ड डिस्क (Hard Disk)
[C] माॅनिटर
[D] उपर्युक्त में से सभी

[D] उपर्युक्त में से सभी

Q(25): निम्नलिखित इनपुट (Input) के लिये प्रयुक्त की जाने वाली युक्ति (Device) है?
[A] हैण्ड हेल्ड टर्मिनल (Hand Held Terminal)
[B] बार कोड रिक्गनेशन (Bar Code Recognition)
[C] OMR, OCR, MICR
[D] उपर्युक्त में से सभी

[D] उपर्युक्त में से सभी

Q(26): कम्प्यूटर रीड-राइट मेमोरी (Read Write Memory) के लिये सही है –
[A] इस मेमोरी में प्रयोगकर्ता अपने प्रोग्राम को कुछ देर के लिये स्टोर कर सकते हैं
[B] इसे रैम (RAM) कहते हैं
[C] यह कम्प्यूटर की बेसिक मैमोरी भी है
[D] उपर्युक्त तीनों सही

[D] उपर्युक्त तीनों सही

Q(27): स्टैटिक रैम (Static Ram) के लिये सही है –
[A] स्टैटिक रैम में संचित किये गये आँकड़े स्थिर रहते है
[B] इसे रोम (ROM) कहते है
[C] उपर्युक्त दोनों सही
[D] दोनों सही नहीं

[A] स्टैटिक रैम में संचित किये गये आँकड़े स्थिर रहते है

Q(28): कम्प्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) है –
[A] सिस्टम साॅफ्टवेयर (System Software)
[B] एप्लीकेशन साॅफ्टवेयर (Application Software)
[C] कम्पाईलर
[D] इनमें से कोई नहीं

[A] सिस्टम साॅफ्टवेयर (System Software)

Q(29): कम्पाइलर (Compiler) क्या है ?
[A] सिस्टम साॅफ्टवेयर
[B] एरर साॅफ्टवेयर (Error Software)
[C] डिबगींग साॅफ्टवेयर (Debugging Software)
[D] उपर्युक्त में से सभी

[A] सिस्टम साॅफ्टवेयर

Q(30): विंडोज ऑपरेटिंग (Windows Operating) सिस्टम है –
[A] सिंगल यूजर (Singal User)
[B] मल्टी यूजर (Multi User)
[C] नो यूजर (No User)
[D] कोई भी नहीं

[A] सिंगल यूजर (Singal User)

Q(31): कम्प्यूटर मैमोरी (Computer Memory) में रखे एक से अधिक प्रक्रियाओं में परस्पर नियंत्रण कहलाता है-
[
A] मल्टी प्रोसेसिंग (Multi Processing)
[B] मल्टी टास्किंग (Multi Tasking)
[C] उपर्युक्त दोनों
[D] इनमें से कोई नहीं

[B] मल्टी टास्किंग (Multi Tasking)

Q(32): कम्प्यूटर वायरस (Computer Virus) के लिये सही है –
[A] यह कम्प्यूटर को अपने तरीके से निर्देशित कर सकता है
[B] ये प्रोग्राम किसी सामान्य कम्प्यूटर के साथ जुड़ जाते है
[C] दोनों सही
[D] दोनों गलत

[C] दोनों सही

Q(33): वायरस (Virus) के प्रकार है –
[A] बूट सेक्टर (Boot Sector)
[B] फाइल वायरस (File Virus)
[C] (a) और (b) दोनों computer fundamental notes
[D] उपर्युक्त सभी गलत 

[C] अ और ब दोनों

Q(34): कम्प्यूटर डाॅस ऑपरेटिंग (Dos Operating System) सिस्टम है –
[A] कैरेक्टर यूजर इंटरफेस (Character User Interface)
[B] ग्राफिक्स यूजर इंटरफेस (Graphics User Interface)
[C] डाटा संचार युनिट (Data Process Unit)
[D] सुगम संचार युनिट (Simple Process Unit)

[B] ग्राफिक्स यूजर इंटरफेस (Graphics User Interface)
इन्हें भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *