कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी | Computer Fundamental Mcq with Answer
बेसिक कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी | Fundamental of Computer Gk Questions and Answers Quiz in Hindi | Computer Fundamental Notes for Important Computer General Knowledge MCQs in Hindi Gk Online Quiz Series –
[A] Ctrl + K
[B] Alt + K
[C] Shift + K
[D] Ctrl + Shift + K
Q(2): MS Excel वर्कशीट में सूत्र (Formula) = 15/0 की गणना करने पर दिखने वाली त्रुटि है?
[A] #NULL
[B] #DIV/0!
[C] #NAME ?
[D] इनमें से कोई नहीं
Q(3): निम्नलिखित में से कौन सा Device (साधन) बैकअप के लिये भी प्रयुक्त होता है ?
[A] रैम (RAM)
[B] हार्ड डिस्क (HARD DISK)
[C] रोम (ROM)
[D] प्रोसेसर (PROCESSOR)
Q(4): इस डिवाइस के उपयोग से एक कम्प्यूटर पेरिफेरल को कम्प्यूटर से जोड़ा नहीं जा सकता है?
[A] यू.एस.बी. (USB)
[B] पैरेलल पोर्ट (PERIPHERAL PORT)
[C] बायोस (BIOS)
[D] सिरियल पोर्ट (SERIAL PORT)
Q(5): ई-मेल भेजते समय, _________ लाईन संदेश को प्रदर्शित करता है ?
[A] TO
[B] CC
[C] CONTENTS
[D] SUBJECT
Q(6): यू.आर.एल. (URL) का तात्पर्य है ?
[A] यूनिफार्म रिसोर्स लोडर
[B] यूनिफार्म रिसोर्स लोकेटर
[C] यूनिवर्सल रिसोर्स लोडर
[D] यूनिवर्सल रिसोर्स लोकेटर
Q(7): Cookie क्या है ?
[A] हार्डवेयर (Hardware)
[B] वेब ब्राउजर (Web Browser)
[C] आपके कम्प्यूटर में एक फाइल
[D] माॅडम (Modem)
Q(8): IMAGE का संक्षिप्त रूप कहलाता है ?
[A] क्लिपआर्ट (Clipart)
[B] पोर्टेबल नेटवर्क ग्राफिक (Portable Network Graphic)
[C] थम्बनेल (Thumbnail)
[D] बिटमैप (Bitmap)
Q(9): कौन सा वीडियो फाइल एक्सटेंशन (Video Extension) नहीं है ?
[A] .MP4
[B] .JPG
[C] .AVI
[D] .QT computer fundamental notes
Q(10): फायरवाॅल (Firewall) क्या है ?
[A] ऑपरेटिंग सिस्टम
[B] नेटवर्क सिक्युरिटी सिस्टम
[C] कम्प्यूटर वायरस
[D] उपरोक्त में कोई नहीं
Q(11): कौन फेसबुक का संस्थापक (Facebook Founder) है?
[B] जिमी वेल्स
[A] टिक बैरनर्स – ली
[C] जूलियन असांजे
[D] मार्क ज़करबर्ग
Q(12): किस क्षेत्र में स्प्रेडशीट सॉफ्टवेयर अधिक उपयोगी है?
[A] मनोविज्ञान (Psychology)
[B] आंकड़े (Statistics)
[C] प्रकाशन (Publishing)
[D] संदेश भेजने (Message Sending)
Q(13): विंडोज एक्सप्लोरर क्या है?
[A] एक वेब ब्राउज़र (Web Browser)
[B] एपीसी
[C] एक फ़ाइल प्रबंधक (File Manager)
[D] एक ड्राइव (Drive)
Q(14): ग्रुपवेयर (Groupware) एक है –
[A] नेटवर्क
[B] हार्डवेयर
[C] फर्मवेयर
[D] सॉफ्टवेयर
Q(15): पर्सनल कम्प्यूटर (Personal Computer) के कुछ व्यावसायिक कार्य निम्न हैं ?
[A] एकाउन्टिंग (Accounting)
[B] साॅफ्टवेयर निर्माण
[C] पहले दोनों कार्य सम्पादन
[D] पहले दोनों कार्य विहीन
Q(16): पर्सनल कम्प्यूटर (PC) के मुख्य भाग होते हैं ?
[A] माइक्रोप्रोसेसर (Microprocessor)
[B] माॅनीटर (Monitor)
[C] पहले दोनों
[D] इनमें से कोई नहीं
Q(17): कौन सी इनपुट इकाई (Input Device) नहीं हैं?
[A] की बोर्ड (Key Board)
[B] कम्प्यूटर माउस (Mouse)
[C] स्कैनर (Scanner)
[D] स्पीकर (Speaker)
Q(18): कम्प्यूटर (Computer) का इनपुट यूनिट हैं ?
[A] माॅनीटर (Monitor)
[B] की बोर्ड computer fundamental notes
[C] दोनों सही
[D] इनमें से कोई नहीं
Q(19): कम्प्यूटर में संचित करने वाले युक्ति (Storage Devices) निम्न में से कौन सा हैं ?
[A] डिस्क ड्राइव (Disk Drive)
[B] टेप ड्राइव (Tap Drive)
[C] उपर्युक्त दोनों सही
[D] दोनों गलत
Q(20): CPU के मुख्य भाग है?
[A] कन्ट्रोल यूनिट (Control Unit)
[B] ए.एल.यू. (A.L.U.)
[C] स्मृति (Memory)
[D] उपर्युक्त में से तीनों
Q(21): कम्प्यूटर (Computer) इकाई बिट (Bit) हैं –
[A] यह कम्प्यूटर की स्मृति की सबसे छोटी इकाई है
[B] डिस्क ड्राइव
[C] टेप ड्राइव
[D] कोई सही नहीं
Q(22): कप्यूटर के गणितीय ऑक्टल (Octal) प्रणाली में –
[A] 0, 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7
[B] इसमें दशमलव की भाँति 8 या 9 का प्रयोग नहीं किया जाता
[C] दोनों गलत
[D] दोनों सही
Q(23): कम्प्यूटर हार्ड वेयर (Computer Hardware) में समाहित है ?
[A] यांत्रिक प्रभाग
[B] कम्प्यूटर साॅफ्टवेयर (Computer Software)
[C] आपरेटिंग सिस्टम (Operating System)
[D] उपर्युक्त में से सभी
Q(24): निम्नलिखित में से स्टैण्डर्ड युक्तियाँ (Standard Devices) है-
[A] की बोर्ड
[B] हार्ड डिस्क (Hard Disk)
[C] माॅनिटर
[D] उपर्युक्त में से सभी
Q(25): निम्नलिखित इनपुट (Input) के लिये प्रयुक्त की जाने वाली युक्ति (Device) है?
[A] हैण्ड हेल्ड टर्मिनल (Hand Held Terminal)
[B] बार कोड रिक्गनेशन (Bar Code Recognition)
[C] OMR, OCR, MICR
[D] उपर्युक्त में से सभी
Q(26): कम्प्यूटर रीड-राइट मेमोरी (Read Write Memory) के लिये सही है –
[A] इस मेमोरी में प्रयोगकर्ता अपने प्रोग्राम को कुछ देर के लिये स्टोर कर सकते हैं
[B] इसे रैम (RAM) कहते हैं
[C] यह कम्प्यूटर की बेसिक मैमोरी भी है
[D] उपर्युक्त तीनों सही
Q(27): स्टैटिक रैम (Static Ram) के लिये सही है –
[A] स्टैटिक रैम में संचित किये गये आँकड़े स्थिर रहते है
[B] इसे रोम (ROM) कहते है
[C] उपर्युक्त दोनों सही
[D] दोनों सही नहीं
Q(28): कम्प्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) है –
[A] सिस्टम साॅफ्टवेयर (System Software)
[B] एप्लीकेशन साॅफ्टवेयर (Application Software)
[C] कम्पाईलर
[D] इनमें से कोई नहीं
Q(29): कम्पाइलर (Compiler) क्या है ?
[A] सिस्टम साॅफ्टवेयर
[B] एरर साॅफ्टवेयर (Error Software)
[C] डिबगींग साॅफ्टवेयर (Debugging Software)
[D] उपर्युक्त में से सभी
Q(30): विंडोज ऑपरेटिंग (Windows Operating) सिस्टम है –
[A] सिंगल यूजर (Singal User)
[B] मल्टी यूजर (Multi User)
[C] नो यूजर (No User)
[D] कोई भी नहीं
Q(31): कम्प्यूटर मैमोरी (Computer Memory) में रखे एक से अधिक प्रक्रियाओं में परस्पर नियंत्रण कहलाता है-
[A] मल्टी प्रोसेसिंग (Multi Processing)
[B] मल्टी टास्किंग (Multi Tasking)
[C] उपर्युक्त दोनों
[D] इनमें से कोई नहीं
Q(32): कम्प्यूटर वायरस (Computer Virus) के लिये सही है –
[A] यह कम्प्यूटर को अपने तरीके से निर्देशित कर सकता है
[B] ये प्रोग्राम किसी सामान्य कम्प्यूटर के साथ जुड़ जाते है
[C] दोनों सही
[D] दोनों गलत
Q(33): वायरस (Virus) के प्रकार है –
[A] बूट सेक्टर (Boot Sector)
[B] फाइल वायरस (File Virus)
[C] (a) और (b) दोनों computer fundamental notes
[D] उपर्युक्त सभी गलत
Q(34): कम्प्यूटर डाॅस ऑपरेटिंग (Dos Operating System) सिस्टम है –
[A] कैरेक्टर यूजर इंटरफेस (Character User Interface)
[B] ग्राफिक्स यूजर इंटरफेस (Graphics User Interface)
[C] डाटा संचार युनिट (Data Process Unit)
[D] सुगम संचार युनिट (Simple Process Unit)