Basic Computer Gk Questions in Hindi Quiz | कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Computer Knowledge : Course on Computer Concepts CCC Question Paper with Answer for Government of India : National Institute of Electronics & Information Technology. Computer basic knowledge questions and answers in hindi. Basic computer general knowledge mcq.

Q(1): कम्प्यूटर वायरस (Computer Virus) के लिये सही तर्क है?
[A] यह कम्प्यूटर को अपने तरीके से निर्देशित कर सकता है
[B] ये प्रोग्राम किसी भी सामान्य कम्प्यूटर प्रोग्राम के साथ जुड़ जाते हैं और उनके माध्यम से कम्प्यूटरों में प्रवेश पाकर अपने उद्देश्य अर्थात् डाटा और प्रोग्राम को नष्ट करने के उद्देश्य को पूरा करते हैं
[C] दोनों सही
[D] दोनों गलत
Q(2): कम्प्यूटर नेटवर्क [Computer Network] के लिये सही तर्क है ?
[A] सभी प्रकार के कम्प्यूटर को आपस में जोड़ता है जिससे वे उसकी सूचना पर प्रक्रिया कर सकें
[B] डाटा संग्रह करता है
[C] डाटा प्रोसेस करता है
[D] कोई भी नहीं
Q(3): लाईट पेन [Light Pen] के लिये सही तर्क है ?
[A] इसमें एक फोटो सेल होता है
[B] ये कम्प्यूटर में किसी पृष्ठ पर बनी आकृति या लिखित सूचना को सीधे इनपुट करता है
[C] इसका मुख्य लाभ यह है कि सूचना टाइप नहीं करनी पड़ती है
[D] उपर के तीनों सही
Q(4): कम्प्यूटर वायरस [Computer Virus] के लिये सही तर्क है?
[A] प्रत्येक वायरस प्रोग्राम कुछ कम्प्यूटर निर्देशों का एक समूह होता है जिसमें उसके अस्तित्व को बनाए रखने का तरीका, संक्रमण फैलाने का तरीका तथा हानि का प्रकार निर्दिष्ट होता है
[B] सभी कम्प्यूटर वायरस [Computer Virus] प्रोग्राम मुख्यतः असेम्बली भाषा [Assembly] या किसी उच्च स्तरीय भाषा जैसे ‘पास्कल‘ या ‘सी‘ में लिखे जाते हैं
[C] दोनों सही
[D] दोनों गलत
Q(5): वायरस [Virus] के प्रकार होते हैं?
[A] बूट सेक्टर
[B] फाइल वायरस
[C] दोनों सही
[D] दोनों गलत
Q(6): याहू [Yahoo], गूगल [Google] और एम.एस.एन [MSN] है –
[A] इंटरनेट साइट
[B] कम्प्यूटर ब्रैन्ड
[C] सैच्यूराॅन रिंग
[D] कोई भी नहीं
Q(7): आई.टी. [Information Technology] बताता है –
[A] इंटरनेट टैक्नोलाॅजी
[B] इंटीग्रेटेड टेक्नोलाॅजी
[C] इंटेलीजेंट टैक्नोलाॅजी
[D] इनमें कोई नहीं
Q(8): इंटरनेट [Internet] से हम –
[A] ई-मेल भेज सकते है
[B] वेब पेज देख सकते है
[C] ये सभी
[D] इनमें कोई भी नहीं
Q(9): वेबसाइट [Web Page] का होम पेज [Home Page] होता है –
[A] सबसे बड़ा पेज
[B] आखिरी पेज
[C] फर्स्ट पेज
[D] कलर कूल पेज
Q(10): इंटसेट [Int-set] किसका सिस्टम होता है–
[A] साॅफ्टवेयर बंडल
[B] वेब पेज
[C] वेब साइट
[D] इंटर कनेक्टेड नेटवर्क
Q(11): CTRL + R शार्टकट कुंजी का प्रयोग किया जाता है?
[A] मुद्रण संवाद बाॅक्स खोले
[B] वर्तमान वेब पेज अद्यतन
[C] वर्तमान विंडो बंद करें
[D] इनमें से कोई नहीं
Q(12): F1 Function कुंजी का प्रयोग किया जाता है?
[A] मदद के लिये
[B] काटने के लिये
[C] चिपकाने के लिये
[D] इनमें से कोई नहीं
Q(13): माइक्रोसाॅफ्ट वर्ड [MS Word] में शब्द संसाधन का प्रारूप है –
[A] .PDF
[B] .EXE
[C] .DOC
[D] .TXT
Q(14): एक प्रमुख प्रतिस्पद्र्धा लोटस 1-2-3 का है –
[A] माइक्रोसाॅफ्ट एक्सेल [MS Excel]
[B] माइक्रोसाॅफ्ट वर्ड [MS Word]
[C] माइक्रॉसाॅफ्ट पावर पाईंट [MS PowerPoint]
[D] माइक्रोसाॅफ्ट एक्सेस [MS Access]
Q(15): यह साॅफ्टवेयर समाचार-पत्र, व्यवसाय कार्ड्स, Flyess, ग्रीटिंग कार्ड या पोस्ट कार्डो को बनाने के लिये कार्य में आता है ?
[A] माइक्रोसाॅफ्ट प्रकाशक
[B] माइक्रोसाॅफ्ट पावर पाईंट
[C] माइक्रॉसाॅफ्ट एक्सेस
[D] माइक्रोसाॅफ्ट वर्ड
Q(16): यह आपकी हार्ड डिस्क पर स्थान खाली करने में मदद करता है –
[A] डिस्क डीफ्रेग्मेंट [Disk Defragment]
[B] डिस्क क्लीनअप [Disk Cleanup]
[C] कम्प्यूटर व्यवस्थापक [Compute Admin]
[D] (अ) एवं (ब) दोनों
Q(17): कम्प्यूटर बंद करने के लिये –
[A] प्रारंभ क्लिक करें, कम्प्यूटर बंद करें, क्लिक करें और तब पुन प्र्रारम्भ करें, क्लिक करें
[B] प्रारंभ क्लिक करें, कम्प्यूटर बंद करें, क्लिक करें और तब बंद करें, क्लिक करें
[C] अपने माउस सूचक को किसी चिन्ह पर रखे, इसका नाम या सामग्री बताने वाला पाठ प्रकट होगा
[D] कोई भी नहीं
Q(18): यह उन कम्प्यूटर प्रोग्रामों से बना होता है जो कि कार्य करते हैं, कम्प्यूटर वायरस को पहचानने का और उनके उन्मुलन का और अन्य दुर्भावनापूर्ण साॅफ्टवेयर (मैलवेयर) की पहचान करते हैं ?
[A] फायरवाॅल [Firewall]
[B] एण्टीवायरस [Anti virus]
[C] वर्म [Worm]
[D] ट्रोजन हार्स [Trojan Horse]
Q(19): अनुप्रयोगों के आधार पर कम्प्यूटरों के प्रकार होते हैं ?
[A] एनाॅलाॅग कम्प्यूटर [Analog Computer]
[B] डिजिटल कम्प्यूटर [Digital Computer]
[C] हाइब्रिड कम्प्यूटर[Hybrid Computer]
[D] तीनों सही
Q(20): पर्सनल कम्प्यूटर के कुछ व्यावसायिक कार्य निम्नलिखित है-
[A] इन्वेन्ट्री तथा प्रोडक्शन कन्ट्रोल [Inventory and Production Control]
[B] स्प्रेडशीड कार्य [Spreadsheet Work]
[C] पहले दोनों सही है
[D] पहलें दोनों गलत हैं
Q(21): हार्ड काॅपी प्राप्त होती ह निम्नलिखित से –
[A] प्रिन्टर से
[B] माॅनीटर से
[C] की-बोर्ड से
[D] कोई नहीं
Q(22): वैक्यूम ट्यूब [Vacum Tube] का उपयोग किया जाता है –
[A] प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटर
[B] द्वितीय पीढ़ी के कम्प्यूटर
[C] तृतीय पीढ़ी के कम्प्यूटर
[D] पाँचवी पीढ़ी के कम्प्यूटर
Q(23): इस संस्करण के लिये पहले माइक्रोसाफ्ट ऑफिस [MS Office] जारी किया गया था –
[A] विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम [Windows Operating System]
[B] एप्पल मैकन्टोस OS [Apple Macintosh OS]
[C] यूनिक्स [Unix]
[D] इनमें से कोई नहीं
Q(24): एक एम.एस. ऑफिस [MS Office] का हिस्सा होता है –
[A] माइक्रोसाॅफ्ट वर्ड [MS Word]
[B] माइक्रोसाॅफ्ट एक्सेल [MS Excel]
[C] माइक्रॉसाॅफ्ट एक्सेस [MS Access]
[D] इनमें से सभी
Q(25): यह आपको अपने कम्प्यूटर की सुरक्षा स्थिति बताता है और वह कार्य दर्शाता है, जिनकी आपको अपने कम्प्यूटर को अधिक सुरक्षित बनाने के लिये आवश्यकता होती है ?
[A] सुरक्षा केन्द्र
[B] एण्टी वायरस
[C] वर्म
[D] ट्रोजन हाॅर्स
Q(26): ऑप्टिकल मार्क रीडर [OMR] के लिये होती है-
[A] यह एक उपकरण है जो किसी कागज पर पेन्सिल या पेन के चिन्ह की उपस्थिति और अनुपस्थिति को जांचती है
[B] इसमें चिन्हित कागज पर प्रकाश डाला जाता है और परिवर्तित प्रकाश को जांचा , चिन्ह उपस्थित होगा, कागज के उस भाग में परावर्तित प्रकाश की तीव्रता कम होगी
[C] यह तकनीकी केवल छपे हुए कार्ड या फार्म पर निश्चित स्थानों पर बने बाॅक्सों और पेन्सिल से भरे बाॅक्सों को जांचती है
[D] तीनों सही है
Q(27): निम्नलिखित इनपुट के लिये प्रयुक्त की जाने वाली युक्ति है –
[A] हैण्ड-हैल्ड टर्मिनल
[B] बार कोड रिकाॅग्नीशन
[C] OMR, OCR एवं MICR
[D] उपर की तीनों
Q(28): शाॅर्टकट के लिये प्रयोग किया जाता है – CTRL + C
[A] काटें
[B] चिपकाएं
[C] प्रतिलिपि बनायें
[D] छुपाये
Q(29): माइक्रोसाॅफ्ट ऑफिस [Microsoft Office] सूट का स्प्रैडशीट प्रोग्राम है –
[A] माइक्रोसाॅफ्ट एक्सेल [Microsoft Excel]
[B] माइक्रॉसाॅफ्ट एक्सेस [Microsoft Access]
[C] माइक्रो-साॅफ्ट पावर प्वाईंट [Microsoft PowerPoint]
[D] माइक्रोसाॅफ्ट वर्ड [Microsoft Word]
Q(30): कम्प्यूटर वायरस [Computer Virus] के लिये सही है –
[A] वायरस प्रोग्रामों का प्रमुख उद्देश्य केवल कम्प्यूटर मैमोरी में एकत्रित आकड़ों व सम्पर्क में आने वाले सभी प्रोग्रामों को अपने संक्रमण से प्रभावित करना है
[B] वास्तव में यह कुछ निर्देशों का एक कम्प्यूटर प्रोग्राम होता है जो अत्यन्त सूक्ष्म किन्तु शक्तिशाली होता है
[C] दोनों सही
[D] दोनो गलत
Nice sir these quesion is very good i am impress
Hello