छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान अध्ययन- CG Vyapam राजभवन कर्मचारी (RBOS) भर्ती परीक्षा

Hindi Gk Notes Join
Hindi Gk Notes Join

छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान अध्ययनCG Vyapam राजभवन कर्मचारी भर्ती परीक्षा (RBOS17) Gk in Hindi Quiz | Chhattisgarh General Knowledge Question in Hindi

it's cg vyapam rajbhawan karmchari bharti exam questions in Hindi (CG RBOS question papers) | chhattisgarh general knowledge question in Hindi quiz PDF | online objective cg general knowledge questions and answers quiz for cgtet, cgpsc, b.ed.,d.ed., shikshakarmi, model questions with answer etc.
CG VYAPAM Rajbhawan office staff exam | RBOS17 Question Paper | CG Gk in Hindi Quiz

CG Vyapam Exam: छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान अध्ययन (CG GK Questions) राजभवन कर्मचारी भर्ती परीक्षा (RBOS17) Previous Year Question Papers with Answer Quiz

Q.1: छत्तीसगढ़ में ‘‘सौर सुजला योजना‘‘ का शुभारंभ किसने किया ?
[A] प्रणव मुखर्जी
[B] बलरामजी दास टंडन
[C] नरेन्द्र मोदी
[D] गौरीशंकर अग्रवाल

[C] श्री नरेन्द्र मोदी ✔

Q.2: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh State) का कौन सा जिला अपनी 6 खदानों से टिन का उत्पादन करता है ?
[A] दंतेवाड़ा
[B] बिलासपुर
[C] बालोद
[D] बीजापुर

[A] दंतेवाड़ा ✔

Q.3: छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में बेरोजगारी की समस्या से निपटने के लिए 2012 में किसकी शुरूआत की थी ?
[A] कौशल उन्नयन काॅलेजों को स्थापित करना
[B] सौर ऊर्जा संचालित मिलों की शुरूआत की
[C] शीर्ष 6 शहरों में साॅफ्टवेयर जोन स्थापित किए
[D] बढ़ईगिरी प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत की

[A] कौशल उन्नयन काॅलेजों को स्थापित करना ✔

Q.4: भारत के प्रथम वाणिज्यिक विवाद सामाधान केन्द्र और वाणिज्यिक न्यायालय का उद्घाटन नया रायपुर, छत्तीसगढ़ में कब किया गया था ?
[A] जून 2016
[B] जुलाई 2016
[C] जुलाई 2015
[D] अगस्त 2015

[B] जुलाई 2016 ✔

Q.5: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की किस दिशा में झारखण्ड की सीमा लगती है ?
[A] उत्तर-पश्चिम
[B] दक्षिण-पूर्व
[C] उत्तर-पूर्व
[D] पूर्व chhattisgarh general knowledge question

[C] उत्तर-पूर्व ✔

Q.6: छत्तीसगढ़ में अधिसूचित सौर SZE (विशेष आर्थिक क्षेत्र) कहाँ है ?
[A] राजनांदगांव
[B] रायगढ़
[C] बालोद
[D] कवर्धा

[A] राजनांदगांव ✔

Q.7: इस राज्य का सबसे प्रसिद्ध वन्यजीव उद्यान कौन सा है? जो राज्य का एक मात्र बाघ अभ्यारण्य भी है ?
[A] कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान
[B] बारनावापारा वन्यजीव अभ्यारण्य
[C] गुरू घासीदास राष्ट्रीय उद्यान
[D] इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान

[D] इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान ✔

Q.8: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) का लगभग कितना भाग वनों से आच्छादित है ?
[A] 44 प्रतिशत
[B] 47 प्रतिशत
[C] 37 प्रतिशत
[D] 51 प्रतिशत

[A] 44 प्रतिशत ✔

Q.9: छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित किस स्थान को विश्व की सबसे प्राचीन नाट्यशाला माना जाता है ?
[A] गढ़धनोरा का ईटों का टीला
[B] सीमा बेंगरा और जोगीमारा गुफाएं
[C] मल्हार गढ़
[D] रतनपुरा का कंठी देउल

[B] सीमा बेंगरा और जोगीमारा गुफाएं ✔

Q.10: ‘‘गोंडवनातील प्रियंवदा‘‘ और ‘‘ब्राम्हणकन्या‘‘ नामक उपन्यास छत्तीसगढ़ के किस विद्वान ने लिखे हैं ?
[A] डाॅ. श्रीधर व्यंकटेश केतकर
[B] विनोद कुमार शुक्ला
[C] क्रांति त्रिवेदी
[D] सुरेन्द्र दुबे

[A] डाॅ. श्रीधर व्यंकटेश केतकर ✔

Q.11: छत्तीसगढ़ में अच्छी फसल के लिए मानसून हेतु कौन सा त्यौहार मनाया जाता है, जिसमें देवी ‘‘कुटकी दाई‘‘ की पूजा-अर्चना की जाती है ?
[A] मडई
[B] हरेली
[C] भगोरिया
[D] नवाखाना

[B] हरेली ✔
Q.12: भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम (Indian Freedom Struggle) में छत्तीसगढ़ के पहले शहीद कौन थे ?

[A] दादा धर्माधिकारी
[B] ठाकुर प्यारेलाल सिंह
[C] वीर नारायण सिंह
[D] हनुमान सिंह

[C] वीर नारायण सिंह ✔

Q.13: प्राचीन काल में छत्तीसगढ़ क्षेत्र को क्या कहा जाता था ?
[A] दक्षिण कोशल
[B] उत्तर कोशल
[C] पूर्व कोशल
[D] पश्चिम कोशल

[A] दक्षिण कोशल ✔

Q.14: विश्व प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी लोक गोयिका तीजनबाई, लोक संगीत की किस शैली का प्रतिनिधित्व करती है ?
[A] गोंधल
[B] लावणी
[C] पंडवानी
[D] भारूड

[C] पंडवानी ✔

Q.15: खुद को गवान कृष्ण का वंशज मानने वाला यदुवंशी कुल किस शैली का लोक नृत्य (CG Folk Dance) करता है ?
[A] राउत नाचा
[B] झिरलिती
[C] गेंडी
[D] पंथी chhattisgarh general knowledge question

[A] राउत नाचा ✔

Q.16: कौन छत्तीसगढ़ की जनजातियों (CG Tribes) में से एक नहीं है ?
[A] मुरिया
[B] इरूलर
[C] गोंड
[D] धुर्वा

[B] इरूलर ✔

पढ़ें भारतीय संविधान के प्रमुख विदेशी स्त्रोत- संबंधी देश : कौन, कहाँ से

पढ़ेंभारतीय संविधान संबंधित राजनीतिक शब्दकोष | Constitution Vocabulary

Q.17: काष्ठ शिल्प (CG Wood Crafts) क्या है ?
[A] लकड़ी की कारीगारी
[B] बेल धातु कारीगारी
[C] मृदा नक्काशी कार्य
[D] ताड्य लौह कारीगरी

[A] लकड़ी की कारीगारी ✔

Q.18: छत्तीसगढ़ में भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) की स्थापना किस प्रमुख विश्व शक्ति के सहयोग से हुई थी ?
[A] सोवियत संघ
[B] संयुक्त राज्य अमेरिका
[C] जर्मनी
[D] ग्रेट ब्रिटेन

[A] सोवियत संघ ✔

Q.19: कौन छत्तीसगढ़ की ऊर्जा राजधानी (ऊर्जा उत्पादक) कहलाती है ?
[A] दंतेवाड़ा
[B] बस्तर
[C] सरगुजा
[D] कोरबा

[D] कोरबा ✔

Q.20: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में स्थित गर्म पानी के उस स्त्रोत का नाम बताइये, जो पूरे वर्ष लगातार बहता रहता है और जिले औषधीय गुणों से युक्त माना जाता है ?
[A] तातापानी
[B] बेन्दू तीर्थ
[C] धुनी पानी
[D] थरिया पानी

[A] तातापानी ✔

Q.21: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की प्रसिद्ध जूट मिल जिसे मोहन जूट मिल कहा जाता है, किस जिले में स्थित है?
[A] रायपुर
[B] दंतेवाड़ा
[C] नारायणपुर
[D] रायगढ़

[D] रायगढ़ ✔

Q.22: भारत के केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने रायपुर, छत्तीसगढ़ के माना हवाई अड्डे का नाम बदलने की मंजूरी दी थी? छत्तीसगढ़ के इस हवाई अड्डे का नया नाम क्या है ?

[A] स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डा
[B] सावित्री जिंदल हवाई अड्डा
[C] डाॅ. बाबासाहेब अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
[D] छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा

[A] स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डा ✔

Q.23: छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री कौन थे ?
[A] रमन सिंह
[B] महेश गागड़ा
[C] अजीत अमित जोगी
[D] अमर अग्रवाल

[C] अजीत अमित जोगी ✔

Q.24: छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय (CG High Court) कहाँ स्थित है ?
[A] नया रायपुर
[B] रायपुर
[C] दुर्ग
[D] बिलासपुर

[D] बिलासपुर ✔

Q.25: छत्तीसगढ़ राज्य (CG State) कब अस्तित्व में आया ?
[A] 1 नवम्बर 2000
[B] 2 नवम्बर 2001
[C] 1 दिसम्बर 2000
[D] 7 अप्रैल 2000

[A] 1 नवम्बर 2000 ✔

इन्हें भी पढ़ें

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *