Q. छत्तीसगढ़ में कृषि क्षेत्र के लिए बनाए गए इकोसिस्टम का नाम क्या है जिसमें किसानों का डेटाबेस होगा?
[A] किसान कनेक्ट
[B] एग्री- छत्तीसगढ़
[C] छत्तीसगढ़ फार्मर रजिस्ट्री (एग्रीस्टेक)
[D] ई-कृषि
C) छत्तीसगढ़ फार्मर रजिस्ट्री (एग्रीस्टेक) – कृषि क्षेत्र के लिए ‘छत्तीसगढ़ फार्मर रजिस्ट्री’ (एग्रीस्टेक) नाम से एक इकोसिस्टम तैयार किया गया है, जिसमें किसानों का भूमि रिकॉर्ड, आय, ऋण, फसल और बीमा जैसी सभी जानकारियों का एक डेटाबेस होगा
Q. ऑपरेशन निश्चय का फुल फॉर्म क्या है?
[A] नारकोटिक्स इन्वेस्टिगेशन एंड सोशल कंट्रोल
[B] नेशनल इन्वेस्टिगेशन फॉर सोशल एंड क्रिमिनल हार्म
[C] नारकोटिक्स इन्वेस्टिगATION सप्रेशन कंट्रोल हॉल्ट एक्शन फॉर यूथ एंड सोसाइटी
[D] नारकोटिक्स एंड क्राइम हॉल्ट एक्शन फॉर यूथ
C) नारकोटिक्स इन्वेस्टिगATION सप्रेशन कंट्रोल हॉल्ट एक्शन फॉर यूथ एंड सोसाइटी – ऑपरेशन निश्चय का पूरा नाम नारकोटिक्स इन्वेस्टिगेशन सप्रेशन कंट्रोल हॉल्ट एक्शन फॉर यूथ एंड सोसाइटी है, जिसका उद्देश्य युवाओं को नशे से बचाना और ड्रग्स नेटवर्क को खत्म करना है
Q. लिंगेश्वरी माता मंदिर में भगवान शिव किस स्वरूप में विराजमान है?
[A] नटराज
[B] अर्धनारीश्वर
[C] स्त्री स्वरूप
[D] बाल स्वरूप
C) स्त्री स्वरूप – कोंडागांव के आलौर गुफा में स्थित लिंगेश्वरी माता मंदिर में भगवान शिव की पूजा स्त्री स्वरूप में की जाती है, जो एक अनूठी परंपरा है
Q. पुलचा घूमर जलप्रपात किस नदी पर स्थित है?
[A] कांगेर नदी
[B] मुनगाबहार नाला
[C] शबरी नदी
[D] इंदुल नाला
B) मुनगाबहार नाला – बस्तर के कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में खोजा गया नया जलप्रपात ‘पुलचा घूमर’ मुनगाबहार नाले पर स्थित है
Q. चक्रधर समारोह का आयोजन किस तिथि से प्रारंभ होता है?
[A] गणेश चतुर्थी
[B] नाग पंचमी
[C] हरेली
[D] पोला
[A] गणेश चतुर्थी – रायगढ़ का प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीत और नृत्य का महोत्सव ‘चक्रधर समारोह’ प्रतिवर्ष गणेश चतुर्थी के दिन से प्रारंभ होता है और 10 दिनों तक चलता है
Q. अटल श्रम सशक्तिकरण योजना के तहत कितने राज्यों में ‘मोर चिन्हारी भवन’ का निर्माण किया जाएगा?
[A] 3
[B] 5
[C] 7
[D] 8
[B] 5 – अटल श्रम सशक्तिकरण योजना के पहले चरण में 5 राज्यों – उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, गुजरात और महाराष्ट्र में प्रवासी छत्तीसगढ़ी श्रमिकों के लिए ‘मोर चिन्हारी भवन’ का निर्माण किया जाएगा
Q. शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना के तहत श्रमिकों को कितने रुपये में भोजन मिलता है?
[A] ₹1
[B] ₹5
[C] ₹8
[D] ₹10
B) ₹5 – शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना के तहत पंजीकृत श्रमिकों को मात्र ₹5 में भरपेट और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाता है
Q. अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना के तहत किस कक्षा से किस कक्षा तक नि:शुल्क आवासीय शिक्षा दी जाएगी?
[A] पहली से बारहवीं
[B] छठवीं से दसवीं
[C] छठवीं से बारहवीं
[D] नौवीं से बारहवीं
C) छठवीं से बारहवीं – अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना के तहत पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को कक्षा छठवीं से लेकर बारहवीं तक प्रतिष्ठित निजी आवासीय विद्यालयों में नि:शुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी
Q. बोधघाट परियोजना किस नदी पर प्रस्तावित है?
[A] महानदी
[B] शबरी
[C] इंद्रावती
[D] शिवनाथ
C) इंद्रावती – बहुउद्देशीय बोधघाट परियोजना बस्तर संभाग में इंद्रावती नदी पर प्रस्तावित है, जिसका उद्देश्य सिंचाई और जलविद्युत उत्पादन है
Q. डाटपानी और शेखरपुर वृहद जलाशय परियोजनाएं किस जिले में प्रस्तावित है?
[A] सरगुजा
[B] बस्तर
[C] जशपुर
[D] रायगढ़
C) जशपुर – डाटपानी परियोजना (ईब नदी पर) और शेखरपुर वृहद जलाशय परियोजना (मैनी नदी पर) जशपुर जिले में प्रस्तावित है, जो इस जिले की सबसे बड़ी सिंचाई परियोजनाओं में से एक होगी
Q. नमी राय पारिक ने किस भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है?
[A] 49 किग्रा
[B] 57 किग्रा
[C] 64 किग्रा
[D] 71 किग्रा
B) 57 किग्रा – पावरलिफ्टर नमी राय पारिक ने जापान में आयोजित एशियन अफ्रीकन पेसिफिक पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में 57 किलोग्राम डेडलिफ्ट वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है
Q. राज्य का पहला डिजिटल पंचायत जिला बनने वाला रायगढ़, किस मंत्री का गृह जिला है?
[A] अरुण साव
[B] विजय शर्मा
[C] ओ.पी. चौधरी
[D] केदार कश्यप
C) ओ.पी. चौधरी – प्रदेश का पहला डिजिटल पंचायत वाला जिला रायगढ़, छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी का गृह जिला और विधानसभा क्षेत्र है
Q. रेडियो कार्यक्रम ‘दीदी के गोट’ का प्रसारण कब होता है?
[A] प्रत्येक रविवार सुबह 10 बजे
[B] हर महीने के अंतिम रविवार दोपहर 12:15 बजे
[C] हर महीने के पहले सोमवार शाम 5 बजे
[D] प्रत्येक शनिवार रात 8 बजे
B) हर महीने के अंतिम रविवार दोपहर 12:15 बजे – रेडियो कार्यक्रम ‘दीदी के गोट’ का प्रसारण 31 अगस्त 2025 से शुरू हुआ और यह हर महीने के अंतिम रविवार को दोपहर 12:15 बजे आकाशवाणी के सभी केंद्रों से प्रसारित होगा
Q. ‘अटल श्रम सशक्तिकरण योजना’ का पूर्व नाम क्या था?
[A] श्रमिक कल्याण योजना
[B] अंब्रेला योजना
[C] प्रवासी मजदूर योजना
[D] श्रम जयते योजना
B) अंब्रेला योजना – श्रम विभाग द्वारा संचालित ‘अंब्रेला योजना’ का नाम बदलकर अब ‘अटल श्रम सशक्तिकरण योजना’ कर दिया गया है
Q. ‘ऑपरेशन निश्चय’ किस पुलिस रेंज में चलाया गया?
[A] दुर्ग रेंज
[B] बिलासपुर रेंज
[C] सरगुजा रेंज
[D] रायपुर रेंज
D) रायपुर रेंज – नशे और ड्रग्स के खिलाफ ‘ऑपरेशन निश्चय’ रायपुर पुलिस रेंज के अंतर्गत आने वाले पांच जिलों (रायपुर, गरियाबंद, बलौदाबाजार, धमतरी, महासमुंद) में एक साथ चलाया गया


Very helpful content, thank you so much