Q. निक्षाय मित्र पहल, जिसके तहत राज्यपाल ने टीबी मरीजों को गोद लिया है, किस बीमारी से संबंधित है?
[A] मलेरिया
[B] कैंसर
[C] टीबी (क्षय रोग)
[D] एड्स
C) टीबी (क्षय रोग) – प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत ‘निक्षाय मित्र पहल’ चलाई जा रही है। राज्यपाल रमेश बैस (यह स्रोत में रमेश डेका लिखा है, जिसे सुधारा जाना चाहिए) ने 33 जिलों के 330 टीबी मरीजों को गोद लिया है
Q. ‘मोर आवास मोर अभिमान’ अभियान का संबंध किस जिले से है?
[A] रायपुर
[B] बस्तर
[C] सरगुजा
[D] दुर्ग
C) सरगुजा – ‘मोर आवास मोर अभिमान’ अभियान विशेष रूप से सरगुजा जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत चलाया जा रहा है
Q. इंद्रावती टाइगर रिजर्व के तहत आने वाले कितने गांवों को विस्थापित किया जाएगा?
[A] 50
[B] 75
[C] 100
[D] 120
[C] 100 – बीजापुर जिले में स्थित इंद्रावती टाइगर रिजर्व के अंतर्गत आने वाले 100 गांवों को विस्थापित करने की योजना है, जिसके लिए प्रत्येक परिवार को ₹15 लाख और जमीन दी जाएगी
Q. राष्ट्रीय शिक्षा पुरस्कार 2025 के लिए छत्तीसगढ़ से चयनित दो शिक्षक कौन है?
[A] डॉ. प्रज्ञा सिंह और संतोष कुमार चौरसिया
[B] रमेश कुमार और सुनीता शर्मा
[C] आलोक गुप्ता और प्रिया वर्मा
[D] इनमें से कोई नहीं
डॉ. प्रज्ञा सिंह और संतोष कुमार चौरसिया – राष्ट्रीय शिक्षा पुरस्कार 2025 के लिए देशभर के 45 शिक्षकों का चयन हुआ, जिसमें छत्तीसगढ़ से डॉ. प्रज्ञा सिंह और कोरबा के संतोष कुमार चौरसिया शामिल है
Q. ‘लखपति दीदी’ योजना के तहत प्रत्येक जिले की कितनी महिलाओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य है?
[A] 25,000
[B] 30,000
[C] 35,000
[D] 40,000
C) 35,000 – ‘लखपति दीदी’ योजना के तहत प्रत्येक जिले की 35,000 महिलाओं को प्रशिक्षण और वित्तीय सहायता देकर आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा रहा है
Q. ‘आदिकर्म योगी’ अभियान कब से कब तक चलाया जाएगा?
[A] 17 सितंबर से 2 अक्टूबर
[B] 15 अगस्त से 26 जनवरी
[C] 1 नवंबर से 31 दिसंबर
[D] 2 अक्टूबर से 14 नवंबर
17 सितंबर से 2 अक्टूबर – जनजातीय परिवारों को मूलभूत सुविधाएं पहुँचाने के लिए ‘आदिकर्म योगी’ अभियान 17 सितंबर (प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन) से 2 अक्टूबर (गांधी जयंती) तक चलाया जाएगा
Q. रायपुर में सूचना प्रौद्योगिकी (IT) उद्योग को प्रोत्साहित करने के लिए कितने एकड़ भूमि रियायती दर पर आवंटित करने का निर्णय लिया गया है?
[A] 50 एकड़
[B] 70 एकड़
[C] 90 एकड़
[D] 100 एकड़
[C] 90 एकड़ – छत्तीसगढ़ मंत्रिपरिषद ने नवा रायपुर में सूचना प्रौद्योगिकी (IT/ITES) उद्योगों की स्थापना को प्रोत्साहित करने के लिए 90 एकड़ भूमि रियायती दर पर आवंटित करने का निर्णय लिया है
Q. छत्तीसगढ़ में पुलिस कमिश्नर प्रणाली सबसे पहले कहाँ लागू होगी?
[A] बिलासपुर
[B] दुर्ग
[C] रायपुर
[D] रायगढ़
C) रायपुर – कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए छत्तीसगढ़ में पहली बार पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू की जाएगी, जिसकी शुरुआत रायपुर से होगी
Q. छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल में तीन नए मंत्रियों के शामिल होने के बाद कुल मंत्रियों की संख्या कितनी हो गई है?
[A] 13
[B] 14
[C] 15
[D] 12
B) 14 – हाल ही में श्री गजेंद्र यादव, श्री गुरु खुशवंत साहिब और श्री राजेश अग्रवाल को मंत्री बनाए जाने के बाद छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री सहित कुल सदस्यों की संख्या 11 से बढ़कर 14 हो गई है
Q. गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय (GGU) ने जनजातीय अनुसंधान के लिए किस संस्था के साथ एमओयू किया है?
[A] भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण
[B] ट्राइबल रिसर्च एंड नॉलेज सेंटर, दिल्ली
[C] इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय
[D] नीति आयोग
B) ट्राइबल रिसर्च एंड नॉलेज सेंटर, दिल्ली – गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय, बिलासपुर ने बस्तर और सरगुजा के जनजातीय समुदायों पर अनुसंधान के लिए ट्राइबल रिसर्च एंड नॉलेज सेंटर, नई दिल्ली के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए है
Q. दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना के तहत कितनी सहायता राशि दी जाती है?
[A] ₹5,000
[B] ₹7,500
[C] ₹10,000
[D] ₹12,000
C) ₹10,000 – दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना के तहत भूमिहीन परिवारों, चरवाहों, बढ़ई, लोहार आदि को ₹10,000 की वार्षिक सहायता प्रदान की जाती है
Q. महतारी सदन योजना के तहत प्रत्येक सदन के निर्माण पर कितना खर्च किया जाएगा?
[A] ₹20 लाख
[B] ₹25 लाख
[C] ₹30 लाख
[D] ₹40 लाख
C) ₹30 लाख – महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू की गई महतारी सदन योजना के तहत प्रदेश में 166 सदन बनाए जाएंगे, जिनमें से प्रत्येक के निर्माण पर ₹30 लाख खर्च होंगे
Q. भारतीय रेलवे का स्वदेशी ऑटोमेटिक ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम ‘कवच’ किस रेलवे जोन में प्रारंभ हुआ है?
[A] उत्तर मध्य रेलवे
[B] दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे
[C] पश्चिम मध्य रेलवे
[D] पूर्वी तट रेलवे
B) दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे – ट्रेनों की टक्कर को रोकने के लिए विकसित स्वदेशी प्रणाली ‘कवच’ को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR), बिलासपुर जोन में प्रारंभ किया गया है
Q. धुरवा जनजाति द्वारा वर्षा के लिए किया जाने वाला नृत्य कौन सा है?
[A] सरहुल
[B] परब
[C] गौर
[D] मेढकी नृत्य
D) मेढकी नृत्य – धुरवा जनजाति द्वारा वर्षा के देवता को प्रसन्न करने के लिए वर्षा ऋतु में ‘मेढकी नृत्य’ किया जाता है
Q. शिवनाथ और तांदुला नदी का संगम स्थल भद्रा गाँव किस जिले में है?
[A] बालोद
[B] बेमेतरा
[C] दुर्ग
[D] राजनांदगांव
C) दुर्ग – शिवनाथ नदी और उसकी सहायक तांदुला नदी का संगम दुर्ग जिले के भद्रा गाँव में होता है


Very helpful content, thank you so much