बस्तर ओलंपिक 2024 की सम्पूर्ण जानकारी

छत्तीसगढ़ राज्य में गृह विभाग द्वारा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहयोग से बस्तर ओलंपिक 2024 (Bastar Olympic 2024) का आयोजन एक महत्वाकांक्षी पहल की शुरुआत है। जिसमें कमजोर समुदायों को सशक्त बनाने और खेल प्रतिभाओं एवं युवा खिलाड़ियों के माध्यम से सकारात्मक बदलाव लाने, सामुदायिक गौरव को बढ़ावा देने, सांस्कृतिक संरक्षण और सामाजिक समरसता लाने में बस्तर ओलंपिक की प्रमुख भूमिका है।

bastar olympic 2024, chhattisgarh bastar olympic, cg bastar olympic 2024
Bastar Olympic 2024 in Chhattisgarh

बस्तर ओलंपिक 2024 छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा बस्तर संभाग के अनुसूचित जनजातिय बाहुल्य क्षेत्र में आयोजित समावेशी खेल है। जिसका उद्देश्य उग्रवाद प्रभावित बस्तर के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति और युवा खेल प्रतिभा को बढ़ावा देना है। जिसमें आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली और विकलांग व्यक्ति भी शामिल है।

इस बस्तर ओलंपिक 2024 में ‘गिल्ली-डंडा’, ‘खो-खो’, ‘कबड्डी’ और ‘रस्साकशी’ सहित 11 पारंपरिक खेलों के साथ अन्य आधुनिक खेल को भी शामिल किया गया है।

बस्तर ओलंपिक, बस्तर के अनुसूचित जनजातीय बाहुल्य क्षेत्र में शासन एवं जनता के मध्य मजबूत एवं प्रत्यक्ष संबंध स्थापित कर नक्सलवाद और नक्सली विचारधारा को समाप्त कर युवाओं की रचनात्मक एवं खेल प्रतिभाओं को निखारना और देश सेवा का संदेश देना है।

bastar olympic logo, turhi instrument
Bastar Olympic Logo

बस्तर ओलंपिक के लोगो (प्रतीक चिन्ह) में छत्तीसगढ़ के पारंपरिक संगीत वाद्य यंत्र ‘तुरही’ को दर्शाया गया है। इसके दोनों ओर ‘तुरही’ को ध्वनिनाद के रूप में दिखाया गया है और बीच में ‘बस्तर ओलंपिक 2024’ तथा नीचे ‘करसाय ता बस्तर बरसाय ता बस्तर’ स्लोगन लिखा है, जो बस्तर की संस्कृति, परंपरा और आधुनिकता का मिश्रण है।

bastar olympic mascot, chhattisgarh wild water buffalo and hill myna
Bastar Olympic Mascot

बस्तर ओलंपिक 2024 का शुभंकर (मस्कट) छत्तीसगढ़ ‘वन भैंसा’ और ‘पहाड़ी मैना’ बनाया गया है। इसे बस्तर की संस्कृति और परंपराओं को ध्यान में रखते हुए राज्य के जीव-जंतुओं के प्रतीक के रूप में तैयार किया गया है। यह शुभंकर बस्तर क्षेत्र में रहने वाले वन्यजीवों के संरक्षण के लिए समर्पित है।

बस्तर ओलंपिक 2024 का स्लोगन वाक्य या नारा है ‘करसाय ता बस्तर बरसाय ता बस्तर’। जो बस्तर क्षेत्र की प्रसिद्ध स्थानीय बोली भाषा ‘गोंडी’ में लिखा गया है। इसका हिंदी अनुवाद है ‘बस्तर खेलेगा, बस्तर बढ़ेगा’, जो स्थानीय आकांक्षाओं को दर्शाता है।

बस्तर में कुल 07 (सात) जिले है, जिनमें कांकेर, कोंडागांव, बीजापुर, बस्तर, सुकमा, दंतेवाड़ा और नारायणपुर शामिल हैं। इन जिलों में बस्तर ओलंपिक खेला जाएगा। ओलंपिक के पहले चरण में संभाग के सभी जिलों में ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

बस्तर ओलंपिक का आयोजन सबसे पहले विकासखंड में किया जाएगा, इसके बाद जिला स्तर पर इसका आयोजन किया जाएगा। बस्तर ओलंपिक का आयोजन विकासखंड स्तर, जिला स्तर और संभाग स्तर पर किया जाएगा।

इस तरह नवंबर माह में ही बस्तर ओलंपिक का समापन हो जाएगा। बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे।

Bastar Olympic 2024 में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों का पंजीयन अनिवार्य किया गया। जिसमें खिलाड़ियों का पंजीयन Online और Offline दोनों तरह से किया जाएगा।

खिलाड़ियों का पंजीयन खेल विभाग सहित संबंधित ‘जनपद पंचायत कार्यालय’ और ‘जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय’, ‘नगर पंचायत’, ‘नगर निगम’ और ‘विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय’ में भी किया जाएगा।

पंजीयन के लिए खिलाड़ियों को आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और बैंक खाते का विवरण जैसे दस्तावेज जमा करने होंगे।

इस आयोजन में विकासखण्ड स्तर से लेकर संभाग स्तर तक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है। बस्तर ओलंपिक 2024 के लिए आयु जूनियर वर्ग में 14 से 17 वर्ष और सीनियर वर्ग में 17 वर्ष से अधिक आयु के पुरुष और महिलाएं भाग लेंगे।

इसमें माओवाद से प्रभावित दिव्यांग और आत्मसमर्पित माओवादियों को भी खेल प्रतियोगिताओं में जोड़ा गया है। वे संभाग स्तर पर सीधे भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता में विकासखंड स्तर से विजेता खिलाड़ी जिला स्तर पर और जिला स्तर विजेता खिलाड़ी संभाग स्तर पर भाग ले सकेंगे।

बस्तर ओलंपिक 2024 में ‘गिल्ली-डंडा’, ‘खो-खो’, ‘कबड्डी’, ‘एथलेटिक्स’, ‘बैडमिंटन’, ‘फुटबॉल’, ‘वॉलीबॉल’, ‘हॉकी’, ‘तीरंदाजी’, ‘कराटे’, ‘भारोत्तोलन’ और ‘रस्साकशी’ को शामिल किया गया है, जिसमें हॉकी और भारोत्तोलन सीधे जिला स्तर पर होंगे।

नवंबर से शुरू होने वाले बस्तर ओलंपिक 2024 में गिल्ली-डंडा, खो-खो, कबड्डी और रस्साकशी जैसे 11 पारंपरिक खेलों के साथ आधुनिक खेल भी को शामिल किया गया है, जो निम्नानुसार है:-

क्र.खेल
1एथलेटिक्स (100 मी., 200 मी., 400 मी., लंबी कूद, ऊंची कूद, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो, जैवेलिन थ्रो, 4×100 मी. रिले रेस)
2तीरंदाजी (इंडियन राउंड 30 मी., 50 मी.)
3बैडमिंटन
4फुटबॉल
5हॉकी (जिला स्तर पर)
6वेटलिफ्टिंग (जिला स्तर पर) जूनियर वर्ग बालक 03 वेटग्रुप – 55 किलोग्राम, 61 किलोग्राम, 67 किलोग्राम; जूनियर वर्ग बालिका 03 वेटग्रुप – 45 किलोग्राम, 49 किलोग्राम, 55 किलोग्राम, सीनियर पुरुष वर्ग 03 वेटग्रुप – 55 किलोग्राम, 61 किलोग्राम, 67 किलोग्राम, सीनियर महिला वर्ग 03 वेटग्रुप – 49 किलोग्राम, 55 किलोग्राम, 59 किलोग्राम
7कराते जूनियर वर्ग बालक (14 से 15 आयुवर्ग) .45 किलोग्राम, .50 किलोग्राम, जूनियर वर्ग बालक (16 से 17 आयुवर्ग) .55 किलोग्राम, .61 किलोग्राम, जूनियर वर्ग बालिका (14 से 15 आयुवर्ग) – .42 किलोग्राम, .47 किलोग्राम, जूनियर वर्ग बालिका (16 से 17 आयुवर्ग) – .53 किलोग्राम, .59 किलोग्राम, सीनियर पुरुष वर्ग वेटग्रुप – .60 किलोग्राम, .67 किलोग्राम, सीनियर महिला वर्ग वेटग्रुप – .55 किलोग्राम, .61 किलोग्राम
8कबड्डी
9खो-खो
10वॉलीबॉल
11रस्साकसी प्रदर्शनात्मक (महिला सीनियर)
  • हॉकी और भारोत्तोलन सीधे जिला स्तर पर होंगे।
बस्तर ओलम्पिक 2024 का स्लोगन है?

बस्तर ओलंपिक 2024 का स्लोगन वाक्य या नारा ‘करसाय ता बस्तर बरसाय ता बस्तर’, जिसका हिंदी अर्थ है ‘बस्तर खेलेगा, बस्तर बढ़ेगा’।

बस्तर ओलंपिक 2024 के शुभंकर क्या है?

स्तर ओलंपिक 2024 का शुभंकर (मस्कट) छत्तीसगढ़ ‘वन भैंसा’ और ‘पहाड़ी मैना’ को बनाया गया है।

बस्तर ओलम्पिक 2024 का प्रतीक चिन्ह क्या है?

बस्तर ओलंपिक के लोगो (प्रतीक चिन्ह) में छत्तीसगढ़ के पारंपरिक संगीत वाद्य यंत्र ‘तुरही’ को दर्शाया गया है।

बस्तर ओलंपिक 2024 के लिए आयु सीमा है?

बस्तर ओलंपिक में भाग लेने का कोई आयु सीमा नही है। अलग-अलग खेलों और प्रतियोगिताओं के लिए आयु आधारित श्रेणियां बनाई गई है।

छत्तीसगढ़ राज्य खेल अलंकरण पुरस्कार 2024

# chhattisgarh bastar olympic 2024

Gk Guru

Gk Guru

नमस्ते दोस्तों.! मेरा उद्देश्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले प्रतिभागियों का सहयोग करना है व अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की Help करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *