छत्तीसगढ व्यवसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा लिए गये राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, नया रायपुर (CG Vyapam Patwari Question Paper for Selection Examination) के पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा हेतु आयोजित प्रतियोगिता परिक्षा में दिये गये सम्पूर्ण कम्प्यूटर भाग संबंधी प्रश्नोत्तरी (Computer Gk Questions and Answers Quiz) इस प्रकार है:-
Computer Gk in Hindi Quiz | CG VYAPAM Patwari Exam Question Paper
विषय
CG VYAPAM Patwari Computer Question Paper in Hindi
Q. किसमें चुम्बकीय डिस्क (Magnetic Disk) की तुलना में अधिक डेटा एक्सेस करने की गति होती है ?
[A] CD-ROM
[B] CG-RW
[C] DVD
[D] उपर्युक्त में कोई नहीं
Q. सर्च इंजन क्या होता है ?
[A] एक हार्डवेयर कम्पोनेट
[B] एक प्रोग्राम जो इंजनों की खोज करता है
[C] ऐक प्रोग्राम जो वल्र्ड वाइड वेब में दस्तावेजों की खोज करता है
[D] एक मशीनरी इंजन जो डेटा की खोज करता है
Q. कौन सा कम्प्यूटर का आधारभूत कार्य नहीं है ?
[A] इनपुट एक्सेप्ट करना
[B] टेक्स्ट काॅपी करना
[C] डेटा प्रोसेस करना
[D] डेटा स्टोर करना
Q. कौन सा सभी आउटपुट डिवाइसों का एक समूह है ?
[A] स्कैनर, प्रिन्टर, माॅनिटर
[B] की-बोर्ड, प्रिन्टर, माॅनिटर
[C] माउस, प्रिन्टर, माॅनिटर
[D] प्लाॅटर, प्रिन्टर, माॅनिटर
Q. एक निर्गम (Output) कागज के मुद्रण हेतु वह प्रिन्टर जो प्रकाश किरण का प्रयोग करता है और स्याही के कण कागज पर संचारित होते हैं उसे सबसे अच्छा वर्गीकृत किया जाता है ?
[A] बीम प्रिन्टर के रूप में
[B] कैरेक्टर प्रिन्टर के रूप में
[C] लेजर प्रिन्टर के रूप में
[D] लाइन प्रिन्टर के रूप में
Q. कौन से सिर्फ लाइन प्रिन्टर के ग्रुप है ?
[A] डाॅट-मैट्रिक्स प्रिन्टर, ड्रम प्रिन्टर
[B] ड्रम प्रिन्टर, चेन/बैण्ड प्रिन्टर
[C] चेन/बैण्ड प्रिन्टर, इन्कजेट प्रिन्टर
[D] उपर्युक्त में कोई नहीं
Q. वह प्रिन्टर, जिस पर कैरेक्टर (छाप) या अक्षर किसी मैकेनिकल इम्पैक्ट के बिना बनते है, उसे कहते है ?
[A] Line Printer
[B] Impact Printer
[C] Non-Impact Printer
[D] Page Printer
Q. कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है ?
[A] लिनक्स [Linux]
[B] विन्डोज [Windows]
[C] ओपन सोलारिस [Open Solaris]
[D] उपर्युक्त में कोई नहीं
Q. ऑपरेटिंग सिस्टम, एडिटर्स और डी-बगर्स आते है ?
[A] सिस्टम साॅफ्टवेयर के अन्तर्गत
[B] ऐप्लिकेशन साॅफ्टवेयर के अन्तर्गत
[C] युटिलिटिज के अन्तर्गत
[D] उपर्युक्त में कोई नहीं
Q. ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा सही है,
[A] उबुन्टू [Ubuntu], स्यूज [Suse]
[B] स्यूज [Suse], मैनड्रीवा [Mandriva]
[C] उबुन्टू [Ubuntu], डेबियन [Debian]
[D] उपर्युक्त सभी
Q. माइक्रोसाॅफ्ट एक्सेल (MS Excel) स्प्रेडसीट में A2 : A4 इंगित करता है ?
[A] केवल सेल A3
[B] सेल A2 से सेल A4 तक
[C] केवल सेल A2 और सेल A4
[D] उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q. एक पैराग्राफ इन्डेन्ट बढ़ाने के लिये ____ शाॅर्टकट कुंजी का प्रयोग करते है ?
[A] CTRL+ 1
[B] CTRL+ E
[C] ČTRL+ L
[D] CTRL+ M
Q. वेरिफिकेशन की प्रक्रिया है –
[A] ऐक्सेस की
[B] लाॅगिन की
[C] लाॅग आउट की
[D] औथेन्टिकेशन की
Q. कौन ऐड्रेस हर रोज नहीं बदलता है ?
[A] स्टैटिक आई.पी [Static IP]
[B] डायनामिक आई.पी [Dynamic IP]
[C] यूनिक आई.पी. [Unique IP]
[D] काॅमन नेम और नम्बर
Q. एफटीपी [FTP] का उपयोग होता है ?
[A] वेबसाइट डिजाइनिंग में
[B] इन्टरनेट से जोड़ने के लिये
[C] इन्टरनेट पर एक कम्प्यूटर से दूसरे कम्प्यूटर में फाइलों को ट्रान्सफर करने के लिये
[D] उपयुक्त में से कोई नहीं
Q. कौन सा मैलिसियस प्रोग्राम अपने आप नकल नहीं करता ?
[A] वायरस [Virus]
[B] ट्रोजन हाॅर्स [Trojan Horse]
[C] वाॅर्म [Worm]
[D] उपयुक्त में कोई नहीं
Q. सामान्य रूप में एक मल्टिमीडिया कम्प्यूटर सिस्टम के लिये निम्नलिखित में से कौन सी अनिवार्य आवश्यकता नहीं है ?
[A] तेज सीपीयू
[B] छोटी स्टोरेज डिवाइज
[C] बड़ी मेन मेमोरी
[D] अच्छा ग्राफिक्स टर्मिनल
👇 इन्हें भी पढ़ें 👇
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस वर्ड शॉर्टकट की
Nice