Computer Awareness Gk: CG Vyapam खाघ नागरिक आपूर्ति निरीक्षक (Food Inspector) भर्ती परीक्षा GK Quiz. खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अंतर्गत खाद्य नागरिक आपूर्ति निरीक्षक (CSFI17) भर्ती परीक्षा के CG Vyapam Exam द्वारा Computer Questions सम्बन्धी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी दी गई है।
खाद्य निरीक्षक परीक्षा संबंधी कम्प्यूटर प्रश्न-उत्तर | Food Inspector Computer Question Quiz
Q. Social Networking Sites का उपयोग किया जाता है ?
[A] नाॅलेज साझा करने के लिये (Knowledge Sharing)
[B] बात करने के लिये (Communicating)
[C] सूचना रखने के लिये (Information Hosting)
[D] उपरोक्त सभी
Q. ‘VIRUS’ का अर्थ है:-
[A] Very Important Resource Under Search
[B] Vital Information Resource Under Siege
[C] Verify Interchanged Result Until Source
[D] उपरोक्त में कोई नहीं
Q. कोई एक Computer का Output Device है:-
[A] Optical Mark Reader
[B] Plotter
[C] Bar Codes
[D] Smart Cards
Q. PRINTER की गुणवत्ता मापी जाती है ?
[A] Dots Per CM (DPC)
[B] Pages Per Minute (PPM)
[C] Dots Per Inch (DPI)
[D] कोई नहीं
Q. GOOGLE Services प्रदान करता है ______।
[A] मेलिंग और सर्चिंग
[B] ब्राउजिंग और सर्चिंग
[C] दोनों (A) और (B)
[D] केवल (A) लेकिन (B) नहीं
Q. एक MULTIMEDIA Document में होता है –
[A] आडियोस् और विडियो
[B] स्टेक्स्ट्स और ईमेजेस्
[C] दोनों (A) और (B)
[D] कोई नहीं
Q. PDF का पूर्ण रूप है:-
[A] Portable Document File
[B] Portable Document Format
[C] Portable Data File
[D] Portable Data Format
Q. ANTI-VIRUS एक ______ है।
[A] एप्लीकेशन साॅफ्टवेयर
[B] सिस्टम साॅफ्टवेयर
[C] ओपन सोर्स साॅफ्टवेयर
[D] नेटवर्किंग साॅफ्टवेयर
Q. DOS का पूर्ण रूप है –
[A] Disk Operating System
[B] Data Operating System
[C] Disk Operating Software
[D] Data Operating Software
Q. एक विडियो _______ का क्रम होता है –
[A] Slots
[B] Packets
[C] Signals
[D] Frames
Q. कोई एक ई-मेल सुविधा प्रदान नहीं करता है ?
[A] Google
[B] Yahoo
[C] Oracle
[D] Rediff
Q. PERIPHERAL Devices को वर्गीकृत कर सकते है ?
[A] इनपुट डिवाइसेस्
[B] आउटपुट डिवाइसेस्
[C] स्टोरेज डिवाइसेस्
[D] उपरोक्त सभी
Q. कोई एक IMPACT Printer नहीं है ?
[A] लाईन प्रिंटर
[B] डाॅट मैट्रिक्स प्रिंटर
[C] थर्मल प्रिंटर
[D] डेजी व्हील प्रिंटर
Q. ‘NON-VOLATILE Memory’ कौन सा है ? जिसमें एक ही बार लिखा जा सकता है ?
[A] RAM
[B] ROM
[C] PROM
[D] EEROM
Q. एक SEARCH Engine नहीं है?
[A] GOOGLE
[B] YAHOO
[C] MSN
[D] QUORA
Q. 1 TB बराबर होता है ?
[A] 210 Byte
[B] 220 Byte
[C] 230 Byte
[D] 240 Byte
Q. एक OPERATING SYSTEM नहीं है ?
[A] Android OS
[B] Ubantu
[C] Solaris
[D] कोई नहीं
Q. ______ का उपयोग Selected TEXT को Word Document से हटाने के लिये किया जाता है ?
[A] CTRL + C
[B] CTRL + X
[C] CTRL + Z
[D] CTRL + Y
Q. Computer के Input Device का कार्य है:
[A] अन्य सभी Units को निर्देश देने के लिये
[B] Units से Data प्राप्त करने के लिये
[C] CPU या Memory में डाटा डालने के लिये
[D] उपरोक्त सभी
Q. AUXILIARY Storage Devices है ______ ।
[A] CD, DVD
[B] DVD, HDD
[C] CD, DVD, HDD
[D] उपरोक्त सभी
👇 इन्हें भी पढ़ें 👇
कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान (Computer Gk) संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी