छत्तीसगढ़ व्यापम (CG VYAPAM) द्वारा वर्ष 2018 के संयुक्त भर्ती परीक्षा (DEAG 18) संबंधी CG VYAPAM Computer Questions Paper Quiz प्रश्न-पत्र (प्रश्नोत्तरी). जिसमें CGVYAPAM Combined Exam (DEAG 2018) के डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO), सहायक ग्रेड -03 (AG-III), स्टेनो टाइपिस्ट एवं स्टैनोग्राफर परीक्षाएं में आये हुए प्रश्न-उत्तर. CGVYAPAM Computer Questions Quiz.
CGVYAPAM Computer Questions Paper Quiz | संयुक्त भर्ती परीक्षा (DEAG) प्रश्न-उत्तर
विषय
छत्तीसगढ़ संयुक्त भर्ती परीक्षा (DEAG) संबंधी CGVYAPAM Computer Questions Quiz प्रश्न-पत्र
व्यापम संयुक्त भर्ती परीक्षा में पूछे जाने वाले कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्न-उत्तर (प्रश्नोत्तरी) | CG VYAPAM Computer Questions and Answers Quiz
Q. कौन सा अमान्य विडियो रिसाॅल्यूशन (Invalid Video Resolution) (विडियो संकल्प) है?
[A] 640 x 480
[B] 800 x 680
[C] 1024 x 768
[D] 1152 x 864
Q. ‘साॅफ्टवेयर शब्द (SOFTWARE Word)’ का उपयोग सर्वप्रथम किसने किया था?
[A] Dennis Ritche
[B] Winston Turkey
[C] Ronald Duking
[D] John W. Tukey
Q. ____ के द्वारा Hyper Threading का सपोर्ट/प्रदर्शन किया जाता है?
[A] सिस्टम बस
[B] सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU)
[C] रोम
[D] हार्ड डिस्क
Q. _____ भाषा को समझने के लिये Computer को अनुवादक (Translator) की आवश्यकता नहीं है?
[A] उच्च स्तर भाषा (हाई लेवल लैंग्वेज)
[B] चौथी पीढ़ी
[C] मशीन
[D] असेम्बली भाषा
Q. IBM स्वचालित अनुक्रम नियंत्रित कैलकुलेटर (ASCC: Automatic Sequence Controlled Calculator) को कहा जाता है?
[A] ENIAC
[B] MARK-I
[C] ANALYTICAL Engine (विश्लेषणात्मक इंजन)
[D] UNIVAC-I
Q. एक कम्प्यूटर में ____ से पंखा (Fan) जुड़ा होता है?
[A] रैम (RAM)
[B] वीडीयू (VDU)
[C] रोम (ROM)
[D] सीपीयू (CPU)
Q. कौन से Device में एक बेलनाकार ड्रम (Cylindrical Drum) होता है, जिसे Photoreceptor (तस्वीरग्राही) कहा जाता है?
[A] डिजिटल कैमरा
[B] स्कैनर
[C] इंकजेट प्रिंटर
[D] लेजर प्रिंटर
Q. गोल्फ बाॅल (Golf Ball) प्रिंटर है, एक –
[A] लाइन प्रिंटर
[B] लेजर प्रिंटर
[C] डेजी व्हिल प्रिंटर
[D] पिटल प्रिंटर
Q. कौन सा एक युग्म ‘मुफ्ट ऑपरेटिंग सिस्टम (Free Operating System)’साॅफ्टवेयर नहीं है?
[A] माई एसक्यूएल (My-Sql)
[B] उबंतू (Ubantu)
[C] सिलेबस डेस्कटाॅप (Syllable Desktop)
[D] कुबंतू (Kubantu)
Q. कौन सा ‘विडोंज-7 ऑपरेटिंग सिस्टम’ साॅफ्टवेयर का एक संस्करण (Version) नहीं है?
[A] अल्टीमेट (Ultimate)
[B] प्रोफेशनल (Professional)
[C] मैक्सिमम (Maximum)
[D] होम प्रिमीयम (Home Premium)
Q. ‘Window Operating System’ से एक कम्प्यूटर को ‘Boot’ करने पर ____ स्क्रीन पर प्रदर्शित होता है, जब आप ‘Login’ कर लेते हैं?
[A] आइकाॅन
[B] फोल्डर
[C] डेस्कटाॅप
[D] लोगो (प्रतीक चिन्ह)
Q. ‘एम.एस. वर्ड (MS-Word)’ साॅफ्टवेयर में F12 बटन दबाने पर कौन सा क्रिया होगी?
[A] Save As डाॅयलाॅग बाॅक्स (संवाद बाॅक्स) खुलता है.
[B] Save डाॅयलाॅग बाॅक्स (संवाद बाॅक्स) खुलता है.
[C] Open File डाॅयलाॅग बाॅक्स (संवाद बाॅक्स) खुलता है.
[D] Current Document (वर्तमान दस्तावेज) बंद हो जाता है.
Q. ‘एम.एस.वर्ड (MS-Word)’साॅफ्टवेयर एक पेज की सेटिंग (Page Setting) के लिये _____ मार्जिन प्रदान करता है?
[A] क्षैतिज और उध्र्वाधर (Horizontal and Vertical)
[B] ऊपर और नीचे (Top and Bottom)
[C] बाएँ और दाएँ (Left and Right)
[D] ऊपर, नीचे, बाँए और दाँए (Top, Bottom, Left and Right)
Q. Home Computer को INTERNET से कनेक्ट करने के लिये _____ उपकरण की आवश्यकता होती है?
[A] MODEM
[B] GATEWAY
[C] MONITOR
[D] PERIPHERAL DEVICE
Q. सर्च इंजनों का उपयोग है –
[A] Search Videos
[B] Search Documents
[C] Download Software
[D] उपर्युक्त सभी
Q. INTERNET में शामिल होने के लिए, कम्प्यूटर ____ में जुड़ा होता है?
[A] Internet Architecture Board (IAB)
[B] Ĩnternet Society (IS)
[C] Internet Service Provider (ISP)
[D] कोई नहीं
Q. ‘कम्प्यूटर वायरस’ प्रोग्राम सामान्यतः ____ में छिपा होता है?
[A] Operating System
[B] Application Program
[C] Hard Disk Driver
[D] (A) और (B) दोनों
Q. कौन सा साॅफ्टवेयर एक बार आपके कम्प्यूटर में जमने के बाद आपके इंटरनेट ब्राउजिंग आदत को Track कर आपके द्वारा Visited Sites और Topic संबंधित विज्ञापन (Ads) आपकी ओर भेजता है?
[A] Backdoor
[B] Adware
[C] Malware
[D] Bots
Q. _____ आमतौर पर गुप्त रूप (Typically Covertly) से Keyboard पर Keys की रिकाॅर्डिंग करना है ताकि Keyboard का उपयोग करने वाले व्यक्ति इससे अनजान होता है कि कोई उसके कार्य पर नजर रख रहा है?
[A] Denial of Service
[B] Key-logging
[C] Exploit
[D] Scam
Q. ‘IMAGE’ का छोटा रूप (Smaller Version) कहलाता है?
[A] CLIPART
[B] BITMAP
[C] Portable Network Graphic
[D] THUMBNAIL
Q. Moving Picture Experts Groups (MPEG) को कंप्रेस करने में उपयोग होता है?
[A] Frames
[B] Images
[C] Audios
[D] Videos
Q. इंटरनेट में Audio या Video Signal भेजने से पहले _____ करना आवश्यक होता है?
[A] Channelized
[B] Managed
[C] Digitized
[D] Organized
Q. एक हार्ड डिस्क Tracks में विभाजित होता है, जो पुनः _____ में उपविभाजित (Sub-Divided) होता है?
[A] Clusters
[B] Sectors
[C] Vectors
[D] Heads
Q. कौन सा अलग (Odd) है?
[A] CD/DVD
[B] Floppy Disk
[C] SD Disk
[D] BIOS
Q. ‘फ्लाॅपी डिस्क’ में होता है?
[A] सिर्फ Circular Tracks
[B] सिर्फ Sectors
[C] (A) और (B) दोनों
[D] उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q. CD-ROM में File काॅपी करने की प्रक्रिया कहलाती है?
[A] Burning
[B] Zipping
[C] Digitizing
[D] Ripping
Q. कौन सा GOOGLE का ‘Payment Processing System’ है?
[A] Paytm
[B] Checkout
[C] Code
[D] उपर्युक्त सभी
Q. कौन सा ‘WEB Browser’का उदाहरण है?
[A] Yahoo
[B] Google
[C] Mozilla Firefox
[D] Alta Vista
Q. Chatting के उपयोग होने वाला ‘Instant Messenger’ कौन सा है?
[A] Google Talk
[B] Alta Vista
[C] MAC
[D] You Tube
Q. _____ आपके कम्प्यूटर और बाहरी दुनिया (Outside World) के बीच बाधा उत्पन्न करता है?
[A] फाॅयरवाॅल
[B] नेटवर्किंग
[C] इन्ट्रानेट
[D] इन्टरनेट
👇 इन्हें भी पढ़ें 👇
छत्तीसगढ़ ऑनलाइन कम्प्यूटर परीक्षा प्रश्नोत्तरी
Very amazing post & very usefull thankyou …