CG Vyapam Food Inspector– राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं राज्य खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम सम्बन्धी जानकारी. CG VYAPAM Food Inspector Exam Question Quiz
छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं राज्य खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम संबंधी जानकारी
Q.1: छत्तीसगढ़ राज्य सरकार, ऐसे बालकों की, जो कुपोषण से ग्रस्त है, पहचान करेगी:
[A] स्थानीय आंगनबाड़ी के माध्यम से
[B] स्थानीय महिला बाल विकास अधिकारी के माध्यम से
[C] दोनों सही हैं
[D] कोई नहीं
Q.2: प्रत्येक राज्य आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया जाता है:
[A] राज्य सरकार द्वारा
[B] उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश द्वारा
[C] सर्वोच्च न्यायालय द्वारा
[D] राज्य सरकार द्वारा उच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश के परामर्श से
Q.3: छत्तीसगढ़ खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2012 के अंतर्गत ‘‘खाद्यान्न‘‘ की परिभाषा में कौन आते हैं तथा किस धारा के अंतर्गत –
[A] चांवल धारा 2(1)(E) के अंतर्गत
[B] गेहूँ धारा 2(1)(J) के अंतर्गत
[C] ‘‘मोटे अनाज‘‘ द्वारा 2(1)(R) के अंतर्गत
[D] उपरोक्त सभी
Q.4: एक ‘उपभोक्ता विवाद प्रतितोष फोरम’ या ‘जिला फोरम’ की स्थापना की जायेगी ?
[A] केन्द्र सरकार द्वारा
[B] राज्य सरकार द्वारा
[C] राष्ट्रपति द्वारा
[D] राज्यपाल द्वारा
Q.5: आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 की धारा (2) में चीनी से अभिप्राय है:-
[A] किसी भी प्रकार की चीनी जिसमें मिश्री भी शामिल है
[B] खांडसारी चीनी या बूरा चीनी या पीसी हुई चीनी
[C] वैक्यूम पैन चीनी कारखाने में प्रक्रियाधीन चीनी
[D] उपरोक्त सभी
Q.6: यदि कोई व्यक्ति छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम की धारा (25) के अंतर्गत किन्हीं प्रावधानों का उल्लंघन करता है तो वह दण्डनीय होगा ?
[A] आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 के अंतर्गत
[B] राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के अंतर्गत
[C] उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 1986 के अंतर्गत
[D] छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम, 2012 के अंतर्गत
Q.7: आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा (3) के अधीन दिया गया हर आदेश यथाशक्य शीघ्र ही इनके समक्ष रखा जाएगा?
[A] संसद
[B] प्राधिकरण
[C] उच्चतम न्यायालय
[D] उपभोक्ता फोरम
Q.8: निम्न स्तरीय खाद्य पदार्थ के विक्रय हेतु खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2006 की किस धारा में प्रावधान है ?
[A] धारा 51
[B] धारा 52
[C] धारां 53
[D] धारा 54
Q.9: छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम के प्रावधानों के क्रियान्वयन हेतु राज्य के सभी स्थानीय निकाय निम्न कार्य के लिये उत्तरदायी होंगे ?
[A] पात्र परिवारों की पहचान
[B] पात्र परिवारों को राशन कार्ड जारी करना
[C] उचित मूल्यों की दुकानों की निगरानी एवं पर्यवेक्षण
[D] उपरोक्त सभी
Q.10: आवश्यक वस्तु अधिनियम (Essential Commodities Act) के अंतर्गत सभी अपराध विचार योग्य होंगे:-
[A] किसी भी न्यायालय द्वारा
[B] जिला न्यायालय द्वारा
[C] विशेष न्यायालय द्वारा
[D] उपरोक्त सभी में
Q.11: जिला फोरम, राज्य आयोग या राष्ट्रीय आयोग अपराधों के परीक्षण के लिए शक्ति रखेंगे –
[A] प्रथम श्रेणी न्यायिक दण्डाधिकारी
[B] द्वितीय श्रेणी न्यायिक दण्डाधिकारी
[C] जिला मजिस्ट्रेट
[D] उच्च न्यायालय न्यायाधीश
Q.12: उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की धारा (13) के अधीन की गई कार्यवाही के पश्चात् जब जिला पीठ का यह समाधान हो जाता है कि उस माल में जिसके बारे में परिवाद किया गया है कोई त्रुटि है तो वह विरोधी पक्षकार को आदेश जारी करेगा ?
[A] प्रश्नगत माल में से त्रुटि को दूर करना
[B] माल को उसी वर्णन के नए और त्रुटिहीन माल से बदलना
[C] ऐसी रकम की संदाय करना जो विरोधी पक्षकार की उपेक्षा के कारण उपभोक्ता द्वारा सहन की गई किसी हानि या क्षति के लिये परिवादी को प्रतिकार के रूप में अधिनिर्णीत की जाए
[D] उपरोक्त कोई भी
Q.13: उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत धारा 24ख में सभी राज्य आयोगों पर प्रशासनिक नियंत्रण रखेगा:
[A] राष्ट्रीय आयोग
[B] राज्य आयोग
[C] जिला फोरम
[D] प्रशासनिक अधिकरण
Q.14: उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत ‘‘सेवा‘‘ से अभिप्रेत हैं ‘‘कोई भी सेवा‘‘ किन्तु ‘‘सेवा‘‘ में शामिल नहीं है?
[A] बैंककारी, वित्तपोषण, बीमा
[B] विद्युत या अन्य ऊर्जा के प्रदाय
[C] मनोरंजन, आमोद प्रमोद, समाचार एवंअन्य जानकारी की सुविधाओं का प्रबंध
[D] निःशुल्क या व्यक्तिगत सेवा संविदा के अधीन सेवा किया जाना
Q.15: वर्तमान में आवश्यक वस्तु अधिनियम (Essential Commodities Act) के अंतर्गत दण्डनीय हर एक अपराध होगा:
[A] संज्ञेय और अजमानतीय
[B] जमानतीय
[C] संज्ञेय और जमानतीय
[D] असंज्ञेय और अजमानतीय
Q.16: ‘‘मान्यता प्राप्त त्यौहारी‘‘ से अभिप्राय है:
[A] चीनी का क्रय करने वाला व्यक्ति
[B] चीनी का विक्रय करने वाला व्यक्ति
[C] चींनी का वितरण करने वाला व्यक्ति
[D] उपरोक्त सभी
Q.17: समुचित प्रयोगशाला से अभिप्रेत है –
[A] केन्द्रीय सरकार से मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला
[B] केन्द्रीय सरकार के अनुदेश पर राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला
[C] (A) एवं (B) दोनों सही
[D] उपरोक्त कोई नहीं
Q.18: धारा(9) आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत ‘‘मिथ्या कथन‘‘ के लिये कारावास की अवधि होगी:
[A] सात वर्ष
[B] तीन वर्ष
[C] पांच वर्ष
[D] दो वर्ष
Q.19: उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के तहत राष्ट्रीय आयोग का अध्यक्ष होगा:
[A] एक ऐसा व्यक्ति जो उच्चतम न्यायालय का न्यायाधीश है या रह चुका है
[B] एक ऐसा व्यक्ति जो उच्च न्यायालय का न्यायाधीश है या रह चुका है
[C] एंक ऐसा व्यक्ति जो जिला न्यायालय का न्यायधीश है या रह चुका है
[D] उपरोक्त कोई भी
Q.20: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं मानकअधिनियम 2006 के अंतर्गत धारा(6) के भारतीय खाद्य प्राधिकरण के अध्यक्ष तथा सदस्य की नियुक्ति होती है:
[A] केन्द्र सरकार द्वारा चयन समिति की अनुशंसा के साथ
[B] केन्द्र सरकार द्वारा राज्य शासन की अनुशंसा के पश्चात्
[C] (A) एवं (B) दोनों
[D] उपरोक्त कोई नहीं
Q.21: उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 1986 के तहत जिला पीठ द्वारा किए गए आदेश से किसी व्यक्ति को हुई हानि के लिए वह राज्य आयोग को _____ के अंतर्गत अपील प्रस्तुत कर सकता है –
[A] अनुच्छेद 15
[B] अनुच्छेद 16
[C] अनुच्छेंद 17
[D] अनुच्छेद 18
Q.22: आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 (Essential Commodities Act, 1955) के अंतर्गत ‘‘आवश्यक वस्तु‘‘ की परिभाषा ‘‘अन्य वस्तुओं‘‘ को शामिल किया जा सकता है:
[A] अधिनियम में संशोधन के द्वारा
[B] राज्य सरकार की अधिसूचना के द्वारा
[C] केन्द्र सरकार द्वारा अधिसूचना जारी करके
[D] अनूसूची में संशोधन के द्वारा
Q.23: छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम के तह राशन कार्ड जारी करने के प्रयोजन के लिये परिवार की मुखिया मानी जाएगी परिवार की सबसे वरिष्ठ महिला जो आयु से कम न हो:
[A] 21 वर्ष
[B] 18 वर्ष
[C] 25 वर्ष
[D] 30 वर्ष
Q.24: आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा(3) के अधीन किए गए आदेश के अनुसरण जहां आवश्यक वस्तु का अभिग्रहण किया जाता है वहां ऐसे अधिग्रहण की रिपोर्ट की जाएगी:
[A] राज्य सरकार को
[B] केन्द्र सरकार को
[C] कलेक्टर को
[D] उच्च न्यायालय को
Q.25: आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा (6)(क) के अधीन अधिकरण के किसी आदेश से व्यथित कोई व्यक्ति राज्य सरकार द्वारा नियुक्त न्यायिक प्राधिकारी को अपील कर सकेगा ऐसे आदेश की संसूचना की तारीख से:
[A] एक मास के भीतर
[B] दो मास के भीतर
[C] तीन मास के भीतर
[D] चार मास के भीतर
Q.26: उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 अधिनियमित किया गया:
[A] उपभोक्ताओं के हितों के श्रेष्ठतर संरक्षण के लिये
[B] उपभोक्ता विवादों के निपटारे हेतु अन्य प्राधिकारियों एवं उपभोक्ता परिषदों की स्थापना करने के लिये
[C] केवल (B) सही है
[D] (A) एवं (B) दोनों सही है
Q.27: निम्नलिखित में क्या सुमेलित नहीं है ?
[A] मिल्क एवं मिल्क प्रोडक्ट आर्डर – 1992
[B] एडिबल ऑयल पैकेजिंग आर्डर – 1988
[C] सोलव्हेंट एक्स्ट्रॅस्टेड ऑयल, डियाऑयल मील एवं एडिबल फ्लोर आर्डर – 1967
[D] कोई नहीं
Q.28: आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 द्वारा निरसित की गई विधि है –
[A] आवश्यक वस्तु अध्यादेश 1955
[B] किसी राज्य में प्रवृत्त ऐसी कोई अन्य विधि जो किसी आवश्यक वस्तु का उत्पादन, प्रदाय, वितरण को नियंत्रित करती है
[C] उपरोक्त दोनों सहीं है
[D] उपरोक्त दोनों गतल है
Q.29: छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रत्येक गर्भवती महिला एवं शिशुवती माता पात्र होगी:
[A] गर्भावस्था के दौरान निःशुल्क भोजन
[B] बच्चे के जन्म के पश्चात 6 माह तक निःशुल्क भोजन
[C] योजना के अनुसार मातृव्य लाभ
[D] उपरोक्त सभी
Q.30: छत्तीसगढ़ खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2012 के किस अध्याय में भूख की स्थिति में तत्काल राहत हेतु प्रावधान किया गया है ?
[A] अध्याय III
[B] अध्याय IV
[C] अंध्याय V
[D] अध्याय VI
> इन्हें भी पढ़ें <
छत्तीसगढ़ के प्राकृतिक प्रदेश एवं विभाजन, धरातलीय संरचना