छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान (CG GK) | Chhattisgarh Gk

यहां छत्तीसगढ़ राज्य के बारे में सामान्य ज्ञान (Chhattisgarh Gk) की सम्पूर्ण जानकारी शामिल है (प्रश्न और उत्तर)। जो कि छत्तीसगढ़ राज्य से संबंधित प्रतियोगी परीक्षाओं में छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान का अध्ययन (CG Gk in Hindi) करने के लिए अतिमहत्वपूर्ण है।

छत्तीसगढ़ राज्य का परिचय (CG Gk): छत्तीसगढ़ मध्य भारत का एक महत्वपूर्ण राज्य है। इसे ‘धान का कटोरा’ भी कहा जाता है। यह प्राचीन काल में ‘दक्षिण कौशल’ के नाम से जाना जाता है, जिसका उल्लेख ‘रामायण और महाभारत’ में भी मिलता है। छत्तीसगढ़ की स्थापना 1 नवंबर 2000 को मध्यप्रदेश के पृथक होकर भारत के 26वां राज्य बना। जिसकी राजधानी रायपुर है और एक विकसित स्मार्ट सिटी ‘नया रायपुर (अटल नगर)’ के रूप में उभर रहा है।

👇 अन्य GK विषय 👇
छत्तीसगढ़ घटनाचक्र व्यापम पेपर

प्राकृतिक क्षेत्र: छत्तीसगढ़ को जैव विविधता का केंद्र माना जाता है। इसका 44% क्षेत्र वनों से घिरा हुआ है, जिसमें प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान- ‘कांगेर घाटी’ और ‘इंद्रावती राष्ट्रिय उद्यान’ शामिल है। यह राज्य अपनी सांस्कृतिक धरोहर, प्राकृतिक सौंदर्य और ऐतिहासिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है। छत्तीसगढ़ में लौह अयस्क, कोयला और बॉक्साइट आदि खनिज संसाधनों की प्रचुरता मात्रा पायी जाती है।

कला एवं संस्कृति: छत्तीसगढ़ का बस्तर क्षेत्र अपनी आदिवासी लोककला, संस्कृति और दशहरा महोत्सव के लिए प्रसिद्ध है। छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों में चित्रकूट जलप्रपात, तीरथगढ़ जलप्रपात, माँ बम्लेश्वरी मंदिर और सिरपुर मंदिर आदि ऐतिहासिक स्थल भी शामिल है।

छत्तीसगढ़ राज्य से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान (Chhattisgarh Gk) नीचे दी गई है-

Chhattisgarh Gk in Hindi

Chhattisgarh Gk Quiz

Chhattisgarh Gk Questions Paper

26 Comments

  1. Learn and practice Current Affairs, GK, Education, Aptitude questions and answers with explanation for interview & Govt. Exams

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *