CG Current Affairs in Hindi- CG VYAPAM पटवारी परीक्षा सॉल्व्ड पेपर
Chhattisgarh Gk (Current Affairs) in Hindi -CG VYAPAM Patwari Exam Solved Previous Year Question Papers
![CG Current Affairs in Hindi pdf | CG Patwari Exam Question Paper chhattisgarh gk [cg current affairs] in hindi -CGVYAPAM patwari exam solved paper with general knowledge questions and answers in hindi of the cg state quiz.](https://cggkquiz.in/wp-content/uploads/2016/03/cgcurrentaffairshindi.jpg)
CG Current Affairs in Hindi with General Knowledge Questions of the CG State Quiz:
Q(1): छत्तीसगढ़ [Chhattisgarh] राज्य के मैनपाट [Mainpat] में कौन सा खनिज पाया जाता है ?
[A] लौह अयस्क
[B] बाॅक्साइट
[C] कोयला
[D] चूना पत्थर
Q(2): राज्य के रावांघाट में कौन सा खनिज पाया जाता है ?
[A] बाॅक्साइट
[B] डोलोमाइट
[C] चूना पत्थर
[D] लौह अयस्क
Q(3): अबूझमाड़िया [Abujamadia] इस राज्य की निम्नलिखित में से किस जनजाति की उपजाति कहलाती है?
[A] गोंड
[B] बैगा cg gk and current affairs
[C] कमार
[D] कंवर
Q(4): इस राज्य की विशेष परम्परा विनिमय विवाह को निम्नलिखित में से किस नाम से जाना जाता है ?
[A] लमसेना
[B] पैठुल
[C] गुरांवट
[D] पायसोतुर
Q(5): वनाच्छादित क्षेत्र के लिये छत्तीसगढ़ [Chhattisgarh] राज्य का भारत में कौन सा क्रम है ?
[A] प्रथम
[B] द्वितीय
[C] तृतीय
[D] चतुर्थ
Q(6): वर्ष 2014-15 के लिये छत्तीसगढ़ राज्य [Chhattisgarh State] सरकार को किस कृषि उत्पाद के लिये राष्ट्रीय कृषि कर्मण पुरस्कार [National Krishi Karman Award] दिया जायेगा ?
[A] धान
[B] गेहूँ
[C] उद्यानिकी
[D] दलहन
Q(7): छत्तीसगढ़ राज्य [Chhattisgarh] के कलचूरि वंश के इनमें से किस राजा ने बस्तर के नागवंशीय शासक सोमेश्वर को पराजित किया ?
[A] जाजल्लदेव (प्रथम)
[B] रत्नदेव (प्रथम)
[C] पृथ्वीदेव (प्रथम)
[D] जाजल्लदेव द्वितीय
Q(8): ‘‘सूबा व्यवस्था‘‘ के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य में मराठा सूबेदारों का मुख्यालय निम्नलिखित में से कौन सा स्थान था ?
[A] रायपुर
[B] रतनपुर
[C] जांजगीर
[D] राजिम
Q(9): इस छत्तीसगढ़ राज्य [Chhattisgarh] की निम्नलिखित में से किस इस्टेट [State] के जमींदार ने अंग्रेजी सेना की सहायता की, जिसने सन् 1857 में सोनाखान के जमींदार नारायण सिंह को पराजित किया ?
[A] भटगांव
[B] बिलईगढ़
[C] फिंगेश्वर
[D] देवरी
Q(10): सन् 1917 में छत्तीसगढ़ राज्य [Chhattisgarh] के रायपुर में इनमें से किसने होम रूल लीग की शाखा की स्थापना की ?
[A] रविशंकर शुक्ल
[B] वामन राव लाखे
[C] लक्ष्मी नारायण दास
[D] बाबू राव दानी
Q(11): छत्तीसगढ़ राज्य में कर्क रेखा किस जिले से होकर गुजरती है ?
[A] रायपुर
[B] धमतरी
[C] जशपुर
[D] जांजगीर-चांपा
Q(12): निम्नलिखित में से कौन सा ‘‘तीज‘‘ इस छत्तीसगढ़ की अविवाहित लड़कियों द्वारा बैसाख माह में मनायी जाती है ?
[A] हरियाली
[B] हरतालिका
[C] हलछट
[D] उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q(13): सारंगढ़ और रायगढ़ के दरबारों द्वारा सम्मानित छत्तीसगढ़ राज्य के संगीतकार कौन थे, जिन्हें हारमोनियम बजाने में दक्षता प्राप्त थी ?
[A] पं. कार्तिक राम
[B] पं. पचकौड़ प्रसाद पाण्डे
[C] करीमुल्ला खाँ
[D] मुकुत राम ठाकुर
Q(14): इस छत्तीसगढ़ राज्य [Chhattisgarh] की बोली में रचित कविता – संग्रह, “सुरता के चंदन” के गीतकार इसमें से कौन थे?
[A] प्यारेलाल गुप्त
[B] अमृतलाल दुबे
[C] श्याम लाल चतुर्वेदी
[D] हरि ठाकुर
Q(15): वर्ष 2014-15 में छत्तीसगढ़ राज्य [Chhattisgarh] के सकल राज्य घरेलु उत्पाद में 2004-05 के लिये कीमतों पर खनिज क्षेत्र का क्या योगदान है ?
[A] 9.38 प्रतिशत
[B] 9.24 प्रतिशत
[C] 9.23 प्रतिशत
[D] उपर्युक्त में से कोई नहीं
:: इन्हें भी पढ़ें ::
बहुत ही अच्छा ढंग से प्रतियोगिता जानकारी दी