कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी | Basic of Computer Knowledge Questions

Hindi Gk Notes JOIN
Hindi Gk Notes JOIN

Basic of Computer Knowledge Questions and Answers in Hindi Quiz | Computer Questions in Hindi | Computer mcqs with Answers in Hindi | Computer Basic Knowledge in Hindi

basic computer knowledge, basic of computer knowledge question, computer general knowledge, basic of computer knowledge, computer awareness questions. computer awareness questions in Hindi
Computer Gk Questions and Answers in Hindi | Basic Computer Knowledge Question in hindi

कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी | Computer Gk Questions and Answers in Hindi Quiz

प्रतियोगी परीक्षाओं में आये हुए कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी | Computer General Knowledge Quiz for Competitive Exams

Q.1. कम्पाइलर (Compiler) एक हाई लेवल लैंग्वेज (High Level Language) में लिखे गये प्रोग्राम को _____ में ट्रांसलेट करता है ?
[A] मशीनी लैंग्वेज (Machine Language)
[B] स्ल्गोरिज्म (Algorithm)
[C] डीवग्ड प्रोग्राम
[D] जावा (Java)

[A] मशीनी लैंग्वेज (Machine Language)

Q.2. साॅफ्टवेयर (Software) का प्राथमिक उद्देश्य है, डाटा को _____ में बदलना।
[A] वेबसाइट (Website)
[B] इनफार्मेशन (Information)
[C] प्रोग्राम (Programme)
[D] आब्जेक्ट (Object)

[B] इनफार्मेशन [Information]

Q.3. इनमें कौन कम्प्यूटर का ऐच्छिक भाग (External Device) नहीं है ?
[A] प्रिंटर
[B] हार्ड डिस्क
[C] माॅडेम
[D] चिप ड्राइव

[B] हार्ड डिस्क

कम्प्यूटर वायरस और उनके प्रकार | Computer Virus and Types

कम्प्यूटर वायरस (Computer Virus Mcqs) संबंधी प्रश्न-उत्तर

Computer Network संबंधी पूछे जाने वाले प्रश्न-उत्तर

Q.4. एक काॅलम में टेक्स्ट सामान्यतः किस लाइन का होता है ?
[A] जस्टीफाइड
[B] राइट
[C] सेण्टर
[D] लेफ्ट

[A] जस्टीफाइड

Q.5. री-यूज होने वाले ऑप्टिकल स्टोरेज (Optical Storage) का टिपिकली प्रथमाक्षर क्या होता है ?
[A] सी.डी. (CD)
[B] डी.व्ही.डी (DVD)
[C] रोम (ROM)
[D] व्ही.सी.डी.(VCD)

[C] रोम [ROM]

Q.6. _____ सबसे काॅमन (Common) प्रकार की स्टोरेज डिवाइसेज (Storage Device) है ।
[A] परसिस्टेंट
[B] ऑप्टिकल
[C] मैग्नेटिक
[D] फ्लैश

[B] आॅप्टिकल

Q.7. अनेक से अनेक को इनमें से किस प्रारूप में देखा जा सकता है –
[A] नेटवर्क माॅडेल (Network Model)
[B] ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड माॅडेल (Object Oriented Model)
[C] रिलेशन माॅडेम (Relation Model)
[D] डिस्ट्रीब्यूडेट माॅडेम (Distributed Model)

[D] डिस्ट्रीब्यूडेट माॅडेम (Distributed Model)

Q.8. मैमोरी की क्षमता (Memory Capacity) मापी जाती है ?
[A] बीट (Bit) में
[B] मेगा बाइट (Mega Byte) में
[C] बाइट (Byte) में
[D] निब्बल (Nibble) में

[B] मेगा बाइट [Mega Byte] में

Q.9. किसी डायरेक्टरी (Directory) को हटाने के लिये कौन सा आदेश (Command) दिया जाता है ?
[A] एम.डी. (MD)
[B] सी.डी. (CD)
[C] आर.डी. (RD)
[D] एन.डी. (ND)

[C] आर.डी. (RD)

Q.10. लेन (LAN) से जुडे़ कम्प्यूटर –
[A] तेज चलते हैं
[B] ऑनलाईन जा सकते हैं
[C] इनफार्मेशन और पेरिफेरल उपकरण शेयर कर सकते हैं
[D] ई मेल कर सकते हैं

[C] इनफार्मेशन और पेरिफेरल उपकरण शेयर कर सकते हैं

Q.11. आपके कम्प्यूटर में निम्न में से कौन सी मेमोरी दर्शाते हैं ?
[A] रैम (RAM)
[B] डी.एस.एल. (DSL)
[C] यू.सी.बी. (USB)
[D] लेन (LAN)

[A] रैम (RAM)

Q.12. ट्रेप ड्राइव डाटा (TRAP Drive Data) को _____ एक्सेस ऑफर करता है ?
[A] टाइमली
[B] स्पीरेडिक
[C] रैण्डम
[D] सिक्वेंशियल 

[C] रैण्डम

Q.13. प्रिडिफान्ड मीनिंग (Predefine) वाले कैरेक्टर (Character) का एक समूह है –
[A] फाइल (File)
[B] डाटाबेस (Database)
[C] फील्ड (Field)
[D] की-बोर्ड (Keyboard)

[A] फाइल (File)

Q.14. ____ एक यूनिक नाम होता है जो आप सूचना की किसी फाइल को देते हैं ?
[A] फोल्डर (Folder)
[B] डिवाइस लेटर (Device Letter)
[C] फाइल नेम (File Name)
[D] फाइलनेम एक्सटेंशन (Filename Extension)

[C] फाइल नेम (File Name)

Q.15. प्रथम विद्युत कम्प्यूटर (Electronic Computer) का क्या नाम था ?
[A] एप्पल- I
[B] इन्टेल-I
[C] पायनियर-I
[D] मार्क-I basic of computer knowledge

[D] मार्क-I

Q.16. ट्राॅजिस्टर (Transistor) क्या होता है ?
[A] सेमी कन्डक्टर
[B] सैड कन्डक्टर
[C] गुड कन्डक्टर
[D] वैड कन्डक्टर

[A] सेमी कन्डक्टर

Q.17. माइक्रो कम्प्यूटर (Micro Computer) की इन्टरनल मैमोरी (Internal Memory) कितनी होती है ?
[A] 260 KB
[B] 250 KB
[C] 270 KB
[D] 256 KB

[D] 256 के.बी. (KB)

Q.18. आज कल इस्तेमाल हो रहे कम्प्यूटर किस श्रेणी के होते हैं ?
[A] डिजिटल (Digital)
[B] मैकेनिकल  (Mechanical)
[C] एनाॅलाॅग (Analog)
[D] मैनुअल (Manual)

[A] डिजिटल (Digital)

Q.19. 0 और 1 को _____ या बिट कहते है ?
[A] बाइनरी अंक
[B] गिनती के अंक
[C] दशमिक अंक
[D] ‘1‘ और ‘2‘

[A] बाइनरी अंक

Q.20. कम्प्यूटर में तैयार किये गये प्रोग्रामों के समूह को कहते हैं –
[A] हार्डवेयर
[B] कार्डवेयर
[C] साॅफ्टवेयर
[D] ‘अ‘ और ‘ब‘ दोनों

[C] साॅफ्टवेयर

माइक्रोसॉफ्ट की-बोर्ड एम.एस.एक्सेल शाॅर्टकट की, फॉर्मूला | MS Excel shortcut keys

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस वर्ड शॉर्टकट की (हिंदी में) | MS Word Shortcut Keys

Q.21. आगणना सूचना में सामान्य तौर पर कितने उपतन्त्र होते हैं ?
[A] दो [2]
[B] तीन [3]
[C] चार [4]
[D] पाँच [5]

[B] तीन [3]

Q.22. टेप [Tape] किस चीज का बना होता है ?
[A] रबर
[B] प्लास्टिक पोलिस्टर
[C] कागज
[D] स्टील

[B] प्लास्टिक पोलिस्टर

Q.23. ____ कुंजी (Keys) स्टार्ट करने को शुरू करती है ?
[A] इस्केप (ESC)
[B] शिफ्ट (Shift)
[C] विन्डोज (Windows)
[D] शार्टकट (Shortcut)

[A] इस्केप (ESC)

Q.24. ई-मेल (E-mail) भेजते समय ____ की लाइन सन्देश की विषय-वस्तु के बारे में बता देती है ?
[A] टू (To)
[B] सब्जेक्ट (Subject)
[C] कन्टेन्ट्स (Contant)
[D] सी.सी. (CC)

[B] सब्जेक्ट [Subject]

Q.25. कोई चीज जिसने आसानी से इंस्ट्रक्शन्स (Instruction) समझ लिये गये है, उसे ____कहते है?
[A] यूजर फ्रेंडली (User Friendly)
[B] इनफाॅर्मेशन ([Information)
[C] वर्ड प्रोसेसिंग (Word Processing)
[D] आइकन (Icon)

[B] इनफाॅर्मेशन (Information)

Q.26. प्रथम माइक्रो प्रोसेसर (First Micro Processor) कौन सा था ?
[A] इंटेल 4005 (Intel 4005) 
[B] इन्टेल 200 (Intel 200)
[C] इंटेल 4004 (Intel 4004) 
[D] इन्टेल 100 (Intel 100)

[C] इंटेल 4004 (Intel 4004)

Q.27. प्राइमरी मैमोरी (Primary Memory) को ____ भी कहते है ?
[A] केश मैमोरी (Cache Memory)
[B] सेल मैमोरी (Cell Memory)
[C] मैन मैमोरी (Main Memory)
[D] (ब) व (स) दोनों

[C] मैन मैमोरी (Main Memory)

Q.28. सी.डी.-रोम (CD-ROM) किसका उदाहरण है –
[A] ऑप्टिकल मैमोरी (Optical Memory)
[B] विनचैस्टर डिस्क (Winchester Disk)
[C] मैग्नेटिक टेप (Magnetic Tape)
[D] मैग्नेटिक डिस्क (Magnetic Disk)

[A] ऑप्टिकल मैमोरी (Optical Memory)

Q.29. माउस को और किस नाम से पुकारते है ?
[A] माइस
[B] कन्ट्रोल डिवाइस (Control Device)
[C] रैट (Rat)
[D] प्वाॅइन्टिंग डिवाइस (Pointer Device)

[D] प्वाॅइन्टिंग डिवाइस (Pointer Device)

Q.30. ओ.बी.आर. (OBR) किसका संक्षिप्त रूप है ?
[A] ऑप्टिकल वाॅल रीडर (Optical Wall Rider)
[B] आप्टिकल वाॅल रेट (Optical Wall Rate)
[C] ऑप्टिकल बारकोड रीडर (Optical Bar code Rider)
[D] ऑनलाइन बार लीडर (Online Bar Rider)

[C] ऑप्टिकल बारकोड रीडर (Optical Bar code Rider)

Q.31. यी.पी.एस. (UPS) के माइक्रो प्रोसेसर पर तीन भागों का परिपथ होता है, वे है –
[A] सी. यू. (Control Unit)
[B] ए.एल.यू. (Arithmetic logic unit)
[C] रजिस्टर (Register)
[D] ये सभी

[D] ये सभी

Q.32. पेज (Page) पर तत्वों की भौतिक व्यवस्था को डाक्यूमेंट का _____ कहते हैं ?
[A] फीचर (Feature)
[B] फार्मेट (Format)
[C] पेजीनेशन (Pagination)
[D] ग्रिड (Grid)

[B] फार्मेट [Format]

Q.33. एक यूनिट के रूप में सेव (SAVE) किया गया सूचना का संग्रह है –
[A] फोल्डर (Folder)
[B] फाइल (File)
[C] पाथ (Path)
[D] फाइल एक्सेंटशन (File Extension)

[A] फोल्डर [Folder]

Q.34. कौन सा कम्पीनेन्ट कम्प्यूटर का मस्तिष्क है ?
[A] सर्किट बोर्ड
[B] सी.पी.यू.
[C] मैमोरी
[D] नेटवर्क कार्ड

[B] सी.पी.यू.

Q.35. साॅफ्टवेयर के लिए एक अल्प शब्द है ?
[A] इनपुट
[B] आउटपुट
[C] प्रोग्राम
[D] सिस्टम

[C] प्रोग्राम

Q.36. रैम (RAM) को कम्प्यूटर का प्रोसेस _____ कहा जाता है ?
[A] फैक्टरी
[B] आपरेटिंग सम
[C] वेटिंग सम
[D] इनमें से कोई नहीं

[D] इनमें से कोई नहीं

Q.37. दो असमान लैन नेटवर्क को जोड़ने के लिये किस उपकरण का प्रयोग होता है ?
[A] ब्रिज (Bridge)
[B] रूटर
[C] गेटवे (Getaway)
[D] ये सभी

[C] गेटवे (Getaway)

Q.38. लेजर किरणों की मदद से मुद्रण करने वाला प्रिन्टर क्या कहलाता है ?
[A] लेजर प्रिन्टर (Ledger Printer)
[B] डेली वील प्रिन्टर (Desi-wheel Printer)
[C] इंकजेट प्रिन्टर (Inkjet Printer)
[D] डाॅट मैट्रिक्स प्रिन्टर (Dot Matrix Printer)

[A] लेजर प्रिन्टर (Ledger Printe)

Q.39. ____ एक यूनिक नाम है जो आप सूचना की एक फाइल को देते है ?
[A] डिवाइस लेटर
[B] फोल्डर
[C] फाइल नेम
[D] फाइल नेम एक्सटेन्शन

[C] फाइल नेम

Q.40. कट, काॅपी एवं पेस्ट (Cut, Copy & Paste) करने के लिए कौन सा Menu सलेक्ट किया जाता है ?
[A] फाइल (File Menu)
[B] टूल्स (Tools Menu)
[C] स्पेशल (Special Menu)
[D] एडिट (Edit Menu)

[D] एडिट (Edit Menu)

◄ इन्हें भी पढ़ें ►

सभी हिंदी व्याकरण (Hindi Grammar) सामान्य ज्ञान प्रश्न-उत्तर

Gk Guru

Gk Guru

नमस्कार दोस्तों.! मेरा उद्देश्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले प्रतिभागियों का सहयोग करना है व अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की Help करना है..!

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *