Basic of Computer Knowledge Questions and Answers in Hindi Quiz | Computer Questions in Hindi | Computer mcqs with Answers in Hindi | Computer Basic Knowledge in Hindi
कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी | Computer Gk Questions and Answers in Hindi Quiz
प्रतियोगी परीक्षाओं में आये हुए कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी | Computer General Knowledge Quiz for Competitive Exams
Q.1. कम्पाइलर (Compiler) एक हाई लेवल लैंग्वेज (High Level Language) में लिखे गये प्रोग्राम को _____ में ट्रांसलेट करता है ?
[A] मशीनी लैंग्वेज (Machine Language)
[B] स्ल्गोरिज्म (Algorithm)
[C] डीवग्ड प्रोग्राम
[D] जावा (Java)
Q.2. साॅफ्टवेयर (Software) का प्राथमिक उद्देश्य है, डाटा को _____ में बदलना।
[A] वेबसाइट (Website)
[B] इनफार्मेशन (Information)
[C] प्रोग्राम (Programme)
[D] आब्जेक्ट (Object)
Q.3. इनमें कौन कम्प्यूटर का ऐच्छिक भाग (External Device) नहीं है ?
[A] प्रिंटर
[B] हार्ड डिस्क
[C] माॅडेम
[D] चिप ड्राइव
कम्प्यूटर वायरस और उनके प्रकार | Computer Virus and Types
कम्प्यूटर वायरस (Computer Virus Mcqs) संबंधी प्रश्न-उत्तर
Computer Network संबंधी पूछे जाने वाले प्रश्न-उत्तर
Q.4. एक काॅलम में टेक्स्ट सामान्यतः किस लाइन का होता है ?
[A] जस्टीफाइड
[B] राइट
[C] सेण्टर
[D] लेफ्ट
Q.5. री-यूज होने वाले ऑप्टिकल स्टोरेज (Optical Storage) का टिपिकली प्रथमाक्षर क्या होता है ?
[A] सी.डी. (CD)
[B] डी.व्ही.डी (DVD)
[C] रोम (ROM)
[D] व्ही.सी.डी.(VCD)
Q.6. _____ सबसे काॅमन (Common) प्रकार की स्टोरेज डिवाइसेज (Storage Device) है ।
[A] परसिस्टेंट
[B] ऑप्टिकल
[C] मैग्नेटिक
[D] फ्लैश
Q.7. अनेक से अनेक को इनमें से किस प्रारूप में देखा जा सकता है –
[A] नेटवर्क माॅडेल (Network Model)
[B] ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड माॅडेल (Object Oriented Model)
[C] रिलेशन माॅडेम (Relation Model)
[D] डिस्ट्रीब्यूडेट माॅडेम (Distributed Model)
Q.8. मैमोरी की क्षमता (Memory Capacity) मापी जाती है ?
[A] बीट (Bit) में
[B] मेगा बाइट (Mega Byte) में
[C] बाइट (Byte) में
[D] निब्बल (Nibble) में
Q.9. किसी डायरेक्टरी (Directory) को हटाने के लिये कौन सा आदेश (Command) दिया जाता है ?
[A] एम.डी. (MD)
[B] सी.डी. (CD)
[C] आर.डी. (RD)
[D] एन.डी. (ND)
Q.10. लेन (LAN) से जुडे़ कम्प्यूटर –
[A] तेज चलते हैं
[B] ऑनलाईन जा सकते हैं
[C] इनफार्मेशन और पेरिफेरल उपकरण शेयर कर सकते हैं
[D] ई मेल कर सकते हैं
Q.11. आपके कम्प्यूटर में निम्न में से कौन सी मेमोरी दर्शाते हैं ?
[A] रैम (RAM)
[B] डी.एस.एल. (DSL)
[C] यू.सी.बी. (USB)
[D] लेन (LAN)
Q.12. ट्रेप ड्राइव डाटा (TRAP Drive Data) को _____ एक्सेस ऑफर करता है ?
[A] टाइमली
[B] स्पीरेडिक
[C] रैण्डम
[D] सिक्वेंशियल
Q.13. प्रिडिफान्ड मीनिंग (Predefine) वाले कैरेक्टर (Character) का एक समूह है –
[A] फाइल (File)
[B] डाटाबेस (Database)
[C] फील्ड (Field)
[D] की-बोर्ड (Keyboard)
Q.14. ____ एक यूनिक नाम होता है जो आप सूचना की किसी फाइल को देते हैं ?
[A] फोल्डर (Folder)
[B] डिवाइस लेटर (Device Letter)
[C] फाइल नेम (File Name)
[D] फाइलनेम एक्सटेंशन (Filename Extension)
Q.15. प्रथम विद्युत कम्प्यूटर (Electronic Computer) का क्या नाम था ?
[A] एप्पल- I
[B] इन्टेल-I
[C] पायनियर-I
[D] मार्क-I basic of computer knowledge
Q.16. ट्राॅजिस्टर (Transistor) क्या होता है ?
[A] सेमी कन्डक्टर
[B] सैड कन्डक्टर
[C] गुड कन्डक्टर
[D] वैड कन्डक्टर
Q.17. माइक्रो कम्प्यूटर (Micro Computer) की इन्टरनल मैमोरी (Internal Memory) कितनी होती है ?
[A] 260 KB
[B] 250 KB
[C] 270 KB
[D] 256 KB
Q.18. आज कल इस्तेमाल हो रहे कम्प्यूटर किस श्रेणी के होते हैं ?
[A] डिजिटल (Digital)
[B] मैकेनिकल (Mechanical)
[C] एनाॅलाॅग (Analog)
[D] मैनुअल (Manual)
Q.19. 0 और 1 को _____ या बिट कहते है ?
[A] बाइनरी अंक
[B] गिनती के अंक
[C] दशमिक अंक
[D] ‘1‘ और ‘2‘
Q.20. कम्प्यूटर में तैयार किये गये प्रोग्रामों के समूह को कहते हैं –
[A] हार्डवेयर
[B] कार्डवेयर
[C] साॅफ्टवेयर
[D] ‘अ‘ और ‘ब‘ दोनों
माइक्रोसॉफ्ट की-बोर्ड एम.एस.एक्सेल शाॅर्टकट की, फॉर्मूला | MS Excel shortcut keys
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस वर्ड शॉर्टकट की (हिंदी में) | MS Word Shortcut Keys
Q.21. आगणना सूचना में सामान्य तौर पर कितने उपतन्त्र होते हैं ?
[A] दो [2]
[B] तीन [3]
[C] चार [4]
[D] पाँच [5]
Q.22. टेप [Tape] किस चीज का बना होता है ?
[A] रबर
[B] प्लास्टिक पोलिस्टर
[C] कागज
[D] स्टील
Q.23. ____ कुंजी (Keys) स्टार्ट करने को शुरू करती है ?
[A] इस्केप (ESC)
[B] शिफ्ट (Shift)
[C] विन्डोज (Windows)
[D] शार्टकट (Shortcut)
Q.24. ई-मेल (E-mail) भेजते समय ____ की लाइन सन्देश की विषय-वस्तु के बारे में बता देती है ?
[A] टू (To)
[B] सब्जेक्ट (Subject)
[C] कन्टेन्ट्स (Contant)
[D] सी.सी. (CC)
Q.25. कोई चीज जिसने आसानी से इंस्ट्रक्शन्स (Instruction) समझ लिये गये है, उसे ____कहते है?
[A] यूजर फ्रेंडली (User Friendly)
[B] इनफाॅर्मेशन ([Information)
[C] वर्ड प्रोसेसिंग (Word Processing)
[D] आइकन (Icon)
Q.26. प्रथम माइक्रो प्रोसेसर (First Micro Processor) कौन सा था ?
[A] इंटेल 4005 (Intel 4005)
[B] इन्टेल 200 (Intel 200)
[C] इंटेल 4004 (Intel 4004)
[D] इन्टेल 100 (Intel 100)
Q.27. प्राइमरी मैमोरी (Primary Memory) को ____ भी कहते है ?
[A] केश मैमोरी (Cache Memory)
[B] सेल मैमोरी (Cell Memory)
[C] मैन मैमोरी (Main Memory)
[D] (ब) व (स) दोनों
Q.28. सी.डी.-रोम (CD-ROM) किसका उदाहरण है –
[A] ऑप्टिकल मैमोरी (Optical Memory)
[B] विनचैस्टर डिस्क (Winchester Disk)
[C] मैग्नेटिक टेप (Magnetic Tape)
[D] मैग्नेटिक डिस्क (Magnetic Disk)
Q.29. माउस को और किस नाम से पुकारते है ?
[A] माइस
[B] कन्ट्रोल डिवाइस (Control Device)
[C] रैट (Rat)
[D] प्वाॅइन्टिंग डिवाइस (Pointer Device)
Q.30. ओ.बी.आर. (OBR) किसका संक्षिप्त रूप है ?
[A] ऑप्टिकल वाॅल रीडर (Optical Wall Rider)
[B] आप्टिकल वाॅल रेट (Optical Wall Rate)
[C] ऑप्टिकल बारकोड रीडर (Optical Bar code Rider)
[D] ऑनलाइन बार लीडर (Online Bar Rider)
Q.31. यी.पी.एस. (UPS) के माइक्रो प्रोसेसर पर तीन भागों का परिपथ होता है, वे है –
[A] सी. यू. (Control Unit)
[B] ए.एल.यू. (Arithmetic logic unit)
[C] रजिस्टर (Register)
[D] ये सभी
Q.32. पेज (Page) पर तत्वों की भौतिक व्यवस्था को डाक्यूमेंट का _____ कहते हैं ?
[A] फीचर (Feature)
[B] फार्मेट (Format)
[C] पेजीनेशन (Pagination)
[D] ग्रिड (Grid)
Q.33. एक यूनिट के रूप में सेव (SAVE) किया गया सूचना का संग्रह है –
[A] फोल्डर (Folder)
[B] फाइल (File)
[C] पाथ (Path)
[D] फाइल एक्सेंटशन (File Extension)
Q.34. कौन सा कम्पीनेन्ट कम्प्यूटर का मस्तिष्क है ?
[A] सर्किट बोर्ड
[B] सी.पी.यू.
[C] मैमोरी
[D] नेटवर्क कार्ड
Q.35. साॅफ्टवेयर के लिए एक अल्प शब्द है ?
[A] इनपुट
[B] आउटपुट
[C] प्रोग्राम
[D] सिस्टम
Q.36. रैम (RAM) को कम्प्यूटर का प्रोसेस _____ कहा जाता है ?
[A] फैक्टरी
[B] आपरेटिंग सम
[C] वेटिंग सम
[D] इनमें से कोई नहीं
Q.37. दो असमान लैन नेटवर्क को जोड़ने के लिये किस उपकरण का प्रयोग होता है ?
[A] ब्रिज (Bridge)
[B] रूटर
[C] गेटवे (Getaway)
[D] ये सभी
Q.38. लेजर किरणों की मदद से मुद्रण करने वाला प्रिन्टर क्या कहलाता है ?
[A] लेजर प्रिन्टर (Ledger Printer)
[B] डेली वील प्रिन्टर (Desi-wheel Printer)
[C] इंकजेट प्रिन्टर (Inkjet Printer)
[D] डाॅट मैट्रिक्स प्रिन्टर (Dot Matrix Printer)
Q.39. ____ एक यूनिक नाम है जो आप सूचना की एक फाइल को देते है ?
[A] डिवाइस लेटर
[B] फोल्डर
[C] फाइल नेम
[D] फाइल नेम एक्सटेन्शन
Q.40. कट, काॅपी एवं पेस्ट (Cut, Copy & Paste) करने के लिए कौन सा Menu सलेक्ट किया जाता है ?
[A] फाइल (File Menu)
[B] टूल्स (Tools Menu)
[C] स्पेशल (Special Menu)
[D] एडिट (Edit Menu)
◄ इन्हें भी पढ़ें ►
सभी हिंदी व्याकरण (Hindi Grammar) सामान्य ज्ञान प्रश्न-उत्तर
Nice gk quiz