बेसिक कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान – CG Vyapam Exams Basic Computer Knowledge Question with Answers in Hindi | Basic Computer Gk in Hindi Quiz | Computer General Knowledge in Hindi Quiz
कम्प्यूटर सामान्य अध्ययन | Basic Computer Objective General Knowledge
बेसिक कंप्यूटर वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान- कंप्यूटर सामान्य ज्ञान संबंधित सीजी व्यापम के पिछले वर्ष के प्रश्न-उत्तर प्रश्नोत्तरी (हिंदी में)
Q.1. हमारे द्वारा आमतौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले Computer Keyboard को ___ Keyboard के रूप में जाना जाता है ?
[A] QUERTY
[B] QWERTY
[C] WYSIWYG
[D] AZERTY
Q.2. बैंको द्वारा चेक संबंधित करने के लिए किसका इस्तेमाल किया जाता है ?
[A] ओसीआर (OCR)
[B] एमआइसीआर (MICR)
[C] लाइट पेन
[D] बारकोड रीडर basic computer knowledge question
Q.3. चार बिट्स के संयोजन को दर्शाने के लिए किसका इस्तेमाल किया जाता है ?
[A] बिट
[B] निब्बल
[C] बाइट
[D] डिजिट
Q.4. कौन सा कथन असत्य/गलत है ?
[A] कम्प्यूटर की गति बाइट्स में मापी जाती है
[B] IPO का अर्थ है- इनपुट-प्रोसेसिंग-आउटपुट
[C] RAM एक अस्थायी मेमोरी है
[D] आठ बिट्स से एक बाइट बनता है
Q.5. ___ उन इलेक्ट्रानिक सर्किट्स से बना होता है, जो उसको गणितीय तथा लाॅजिक आॅपरेशन निष्पादित करने में सक्षम बनाते हैं ?
[A] BUS
[B] ALU
[C] REGISTER
[D] CU
Q.6. CD-RW में, ‘RW’ का क्या अर्थ होता है ?
[A] पुनर्लेखन योग्य (ReWritable)
[B] लाल और सफेद (Red and White)
[C] पुनः कार्य योग्य (ReWorkable)
[D] पठन और लेखन (Read and Write)
Q.7. कौन सा काॅम्पेक्ट डीस्क (CD)के समान दिखाई देता है, लेकिन इसकी भंडारण क्षमता CD से कहीं अधिक होती है ?
[A] फ्लैश ड्राइव
[B] बाह्य हार्ड डिस्क (External HDD)
[C] डिजिटल वीडियो डिस्क (DVD)
[D] पेन ड्राइव
Q.8. निम्न में कौन सा कथन सही है ?
(I) नाॅन-इम्पेक्ट प्रिंटर, इम्पेक्ट प्रिंटर की अपेक्षा तीव्र होते है
(II) प्लाॅटर का इस्तेमाल आमतौर पर कम्प्यूटर वर्धित डिजाइन (CAD) में किया जाता है
(III) CD-R पुनर्लेखन योग CD है
(IV) DPI जितना अधिक होगा, PRINTER की गुणवत्ता उतनी बेहतर होगी
कोड:
[A] केवल (I) और (II)
[B] केवल (I), (II) और (IV)
[C] केवळ (II) और (IV)
[D] केवल (I) और (IV)
Q.9. सूचियों का उचित मिलान कीजिये –
सूची -I सूची -II
(I) माॅनीटर (A) नाॅन- इम्पेक्ट प्रिंटर
(II) लेजर प्रिंटर (B) शोर करता है
(III) इम्पेक्ट प्रिंटर (C) ध्वनि और आवाज निकालता है
(IV) स्पीकर (D) विजुअल डिस्प्ले यूनिट
कोड:
[A] I-D, II-A, III-B, IV-C
[B] I-D, II-B, III-A, IV-C
[C] I- C, II-A, III-B, IV-D
[D] I-C, II-D, III-A, IV-B
Q.10. मिलान कीजिये –
सूची -I सूची -II
(I) प्लाॅटर (A) इनपुट डिवाइस
(II) स्कैनर (B) मेमोरी डिवाइस
(III) फ्लैश ड्राइव (C) कम्प्यूटर का मस्तिष्क
(IV) सीपीयू (D) आउटपुट डिवाइस
कोड:
[A] I-A, II-D, III-B, IV-C
[B] I-D, II-A, III-C, IV-B
[C] I- C, II-A, III-B, IV-D
[D] I-D, II-A, III-B, IV-C
Q.11. कौन सा Open Source Operating System है ?
[A] MS- DOS
[B] MS- Windows
[C] MAC OS X
[D] LINUX basic computer knowledge question
Q.12. आवेदन, पत्र या निमंत्रण कार्ड तैयार करने के लिये कौन सा उपयुक्त साॅफ्टवेयर है ?
[A] MS-Power Point
[B] MS-Excel
[C] Notepad
[D] MS-Word
Q.13. __ एक स्प्रेडशीट है, जिसका इस्तेमाल सामान्यतः लेखांकन के उद्देश्य से किया जाता है ?
[A] MS-Access
[B] MS-Word
[C] MS-Excel
[D] MS-PowerPoint
Q.14. रवि एक सेल्स पर्सन है, जो ग्राहकों के समूह को उत्पाद की मूल विशेषताओं के बारे में बताना चाहता है। रवि के लिए कौन सा साॅफ्टवेयर ज्यादा फायदेमंद हो सकता है ?
[A] MS-Word
[B] MS-Visio
[C] MS-PowerPoint
[D] MS-Excel
Q.15. File या अन्य Folder स्टोर करने के लिए ___ एक Container है ?
[A] फोल्डर
[B] फाइल
[C] दस्तावेज
[D] स्लाइड
Q.16. किसका इस्तेमाल Library और Folder में से Navigate करने, अंतर्वस्तु का विवरण देखने और विशिष्ट दस्तावेजों के लिए प्रमुख शब्दों पर आधारित खोज करने के लिए किया जाता है ?
[A] दस्तावेज विंडो (Document Window)
[B] Desktop
[C] कार्य पट्टी (Taskbar)
[D] Windows Explorer
Q.17. MS-Word दस्तावेज में पंक्तियों के बीच Default दूरी कितनी होती है ?
[A] Single
[B] Double
[C] 1.5 Lines
[D] 1.15 Lines
Q.18. कोष्ठक A1 और B2 की अंतर्वस्तु को क्रमशः 14 और 7 मानते हुए, MS-Excel Expression (समीकरण) ‘=A1-B2/B2*2’ का मान क्या होगा ?
[A] 02
[B] 26
[C] 12
[D] 25
Q.19. निम्न में कौन सा कथन सही हैं ?
(I) INTERNET EXPLORER वेब खोज इंजन है
(II) INTERNET EXPLORER का इस्तेमाल WEB SURFING के लिए किया जाता है
(III) INTERNET EXPLORER को पूर्व में MICROSOFT INTERNET EXPLORER के रूप में जाना जाता था
(IV) FIREFOX वेब ब्राउजर है
कोड:
[A] केवल (I), (III), और (IV)
[B] सभी (IV)
[C] केवल (II) और (III)
[D] केवल (I), (II) और (III)
Q.20.मिलान करो –
सूची -I सूची -II
(I) इंटरनेट (A) एमएस-वर्ड
(II) मेल मर्ज (B) एमएस-एक्सेल
(III) स्प्रेडशीट (C) ई-मेल सेवा
(IV) ईमेल (D) वैन
कोड:
[A] I-D, II-A, III-C, IV-B
[B] I-D, II-B, III-A, IV-C
[C] I- D, II-A, III-B, IV-C
[D] I-C, II-A, III-B, IV-D
Q.21. कौन सा एक प्रोग्राम है, जो खुद को किसी दूसरे प्रोग्राम के साथ अटैच करके Computer System में प्रवेश करता है और फिर खुद को Computer System में फैला देता है?
[A] Firmware
[B] Software basic computer knowledge question
[C] Virus
[D] System Software
Q.22. कौन सा Antivirus System नहीं है ?
[A] Stuxnet
[B] Norton
[C] McAfee
[D] Quick Heal
Q.23. Multimedia के संबंध में, JPEG का क्या अर्थ होता है ?
[A] Joint Picture Experience Group
[B] Joint Photographic Experiment Group
[C] Ĵoint Picture Experiment Group
[D] Joint Photographic Experts Group
Q.24. OPERA किसका उदाहरण है ?
[A] Web Browser
[B] Antivirus
[C] Multimedia Tools
[D] Spyware
Q.25. कौन सा कथन गलत/असत्य है ?
[A] EPROM का अर्थ है व्यामार्जनीय क्रमादेश पठन मात्र मेमोरी
[B] EPROM गैर अस्थिर (Non Volatile) मेमोरी है
[C] ĔPROM को अल्ट्रावाॅयलट रोशनी में लाकर मिटाया नहीं जा सकता है
[D] EPROM पुनले्रखन योग्य मेमोरी है
Q.26. __ पहला पृष्ठ है जो आपको WEBSITE में प्रवेश करने पर दिखाई देता है ?
[A] Home Page
[B] URL
[C] IP Address
[D] Sitemap
Q.27. ___ छवियों के संक्षिप्त संस्करण है, जिनका इस्तेमाल पहचान करने तथा उन्हें व्यवस्थित करने के लिए किया जाता है ,
[A] Popups
[B] Bitmaps
[C] Clip arts
[D] Thumbnail
Q.28. कौन सा Computer Virus Programme है, जो केवल कोई विशिष्ट शर्त पूरी होने पर क्रियान्वित हो जाता है?
[A] Resident Virus
[B] File Infector
[C] Logic Bomb
[D] Boot Sector Virus
Q.29. मिलान करें – basic computer knowledge question
सूची -I सूची -II
(I) फ्लैश वीडियो (A) .WMV
(II) क्विक टाइम फाइल फाॅर्मेट (B) .Gifv
(III) गीफ का वीडियो विकल्प (C) .MOV
(IV) विंडोज मीडिया वीडियो (D) .FlV
कोड:
[A] I-C, II-D, III-B, IV-A
[B] I-D, II-C, III-A, IV-B
[C] I- D, II-C, III-B, IV-A
[D] I-D, II-B, III-C, IV-A
Q.30. कौन सा/से कथन सही है/हैं –
(I) Hacker वो व्यक्ति होता है, जो बिना अनुमति के Computer System में प्रवेश करता है
(II) Cracker एक दुर्भावनापूर्ण Programmer है, जो गलत इरादों के साथ Computer System तक अनाधिकृत पहुंच प्राप्त करता है
(III) Worm कभी भी खुद की प्रति दूसरे System को मेल नहीं करता है
कोड:
[A] केवल (I) और (II)
[B] केवल (II)
[C] केवळ (I)
[D] सभी तीनों
> इन्हें भी पढ़ें <
good article
Good..👍