कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी | Basic Computer Knowledge Questions

Basic Computer General Knowledge Quiz (कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी) with Basic Computer Knowledge in Hindi Gk Questions and Answers for Competitive Exams.

basic computer knoweldge, computer question answer in hindi, computer general knowledge, computer gk in hindi
computer question answer in hindi, computer general knowledge

Q. हार्ड डिस्क (Hard Disk) है, एक प्रकार की –
[A] प्रायमरी मेमोरी (Primary Memory)
[B] टर्शियरी मेमोरी (Tertiary Memory)
[C] सेकेण्डरी मेमोरी (Secondary Memory)
[D] इनमें के कोई नहीं (None of these)

[C] सेकेण्डरी मेमोरी [Secondary Memory] ✔


Q. भारत के पहले द्विभाषिक कम्प्यूटर (Bilingual Computer) का नाम क्या है ?
[A] सिद्धार्थ (Siddharth)
[B] परम (Param)
[C] महावीर
[D] अनुपम

[A] सिद्धार्थ [Siddharth] ✔


Q. कम्प्यूटर को रिस्टार्ट (Computer Restart) करने के लिये निम्न में से किन कुंजियों (keys) के संयोजन का प्रयोग किया जाता है ?
[A] डिलीट और कंटोल
[B] इंटर और कंटोल
[C] बैकस्पेस और कंटोल
[D] कंटोल और आल्ट और डिलीट

[D] कंटोल और आल्ट और डिलीट ✔


Q. भारतीय भाषा के पहले सर्ज इंजन (Search Engine) का नाम क्या था ?
[A] अर्जुन
[B] तलाश
[C] द्रोण
[D] खोज

[B] तलाश ✔


Q. मल्टीमीडिया के क्षेत्र में रोजगार के कौन-कौन से अवसर हैं ?
[A] प्रिंट और पब्लिशिंग
[B] डिजाईनिंग
[C] विज्ञापन
[D] उपर्युक्त सभी

[D] उपर्युक्त सभी ✔


    Q. प्रथम लोकप्रिय मिनी कम्प्यूटर का नाम बताईए ?
    [A] CRC-11
    [B] PDP-11
    [C] वैक्स-75
    [D] PDP-8

    [D] PDP-8 ✔


    Q. सी-डेक (C-Dac) की स्थापना कब हुई थी ?
    [A] सन् 1978
    [B] सन् 1958
    [C] सन 1988
    [D] सन् 1968

    [C] सन् 1988 ✔


    Q. नेटवर्क का अनाधिकार प्रवेश करने वाले उपभोक्ताओं से कौन बचाता है ?
    [A] स्क्रीन सेवर (Screen Saver)
    [B] साईबर वाॅल (Cyber wall)
    [C] फायर वाॅल (Firewall)
    [D] इनमें से काई नहीं

    [C] फायर वाॅल [Firewall] ✔


    Q. बिजली के बाधित होने पर गुम होने वाली मेमोरी को क्या कहते हैं ?
    [A] रैंडम मेमोरी (Random Memory)
    [B] वोलेटाईल मेमोरी (Volatile Memory)
    [C] नाॅन-वोलेटाईल मेमोरी (Non-Volatile Memory)
    [D] रीड ओनली मेमोरी (Read Only Memory)

    [B] वोलेटाईल मेमोरी [Volatile Memory] ✔


    Q. पास्कल ने यांत्रिक गणना मशीन का निर्माण क्यों किया था ?
    [A] टैक्स के काम में पिता की ममद के लिये
    [B] धन कमाने के लिये
    [C] व्यापार करने के लिये
    [D] छोटी मशीन बनाने के लिये

    [A] टैक्स के काम में पिता की ममद के लिये ✔


    Q. दूसरी पीढ़ी के कम्प्यूटर (Second Generation Computer) का मुख्य पुर्जा क्या था ?
    [A] आई.सी. (Integrated Circuit)
    [B] प्रोसेसर (Processor)
    [C] वाल्व (Valve)
    [D] ट्रांजिस्टर (Transistor)

    [D] ट्रांजिस्टर (Transistor) ✔


    Q. प्रिंटर को दाएं-बाएं ले जाने का काम कौन करता है ?
    [A] पोर्ट (Port)
    [B] प्रिंटर हैंड
    [C] हैंड असेंबल
    [D] मदर बोर्ड (Motherboard)

    [C] हैंड असेंबल ✔


    Q. भारतीय इंफोटेक उद्योग (Indian Info-tech Industry) के पितामह की संज्ञा किसे दी जाती है ?
    [A] अजीम पे्रमजी
    [B] फकीर चंद कोहली
    [C] नारायण मुर्ति
    [D] केदार प्रसाद सिंह

    [B] फकीर चंद कोहली ✔


    Q. वर्क स्टेशन जिस माध्यम से सूचना के प्रसार के लिये सामान्य चैनल का उपयोग करते हैं, वे क्या कहलाते हैं ?
    [A] एक्सेस मेथड
    [B] रिसीविंग मेथड
    [C] सेंडिंग मेथड
    [D] इनमें से कोई नहीं

    [A] एक्सेस मेथड ✔


    Q. असेंबलर (Assembler) का क्या कार्य होता है ?
    [A] जोडना
    [B] मशीनी लेंग्वेज (Machine language) को असेंबली लेंग्वेज (Assembly Language) में बदलना
    [C] असेंबली लेंग्वेज [Assembly Language] को मशीनी लेंग्वेज (Machine Language) में बदलना
    [D] कोई नहीं

    [C] असेंबली लेंग्वेज (Assembly Language) को मशीनी लेंग्वेज (Machine Language) में बदलना ✔


    Q. प्रिंटर की इंक में उपयोग में लिया गया कार्बन है –
    [A] चारकोल
    [B] कार्बन ब्लैक
    [C] गैस कार्बन
    [D] कोक

    [C] गैस कार्बन ✔


    Q. _____ साफ्टवेयर कोड में त्रुटियाँ ढूंढने की एक प्रक्रिया है –
    [A] कम्पाइलिंग (Compiling)
    [B] टेस्टिंग (Testing)
    [C] रनिंग (Running)
    [D] डीबगिंग (Debugging)

    [D] डीबगिंग (Debugging) ✔


    Q. कम्प्यूटर वायरस सिस्टम को किस प्रकार संक्रमित करता है ?
    [A] तापक्रम बढ़ने से
    [B] संक्रमित प्रोग्राम या डिस्क चलाने में
    [C] पर्याप्त मात्रा में बिजली आपूर्ति नहीं होने से
    [D] इनमें से कोई नहीं

    [B] संक्रमित प्रोग्राम या डिस्क चलाने में ✔


    Q. विश्व के प्रथम सुपर कम्प्यूटर की आकृति कैसी थी ?
    [A] बेलनाकार
    [B] चैकोर
    [C] त्रिभुजाकार
    [D] गोल

    [A] बेलनाकार ✔


    Q. <, > , ? , ! , & , ~ , / ,   किस प्रकार की की (Keys) के श्रेणी में आते है ?
    [A]  स्पेशल ‘की‘ (Special Keys)
    [B] साईन ‘की‘ (Sign Keys)
    [C] लाॅजिकल ‘की‘ (Logical Keys)
    [D] न्यूमेरिक ‘की‘ (Numerical Keys)

    [C] लाॅजिकल ‘की‘ (Logical Keys) ✔


    Q. एक Printer जिसका उपयोग Graphics Print करने हेतु नहीं किया जा सकता है ?
    [A] इंकजेट प्रिंटर (Inkjet Printer)
    [B] थर्मल प्रिंटर (Thermal Printer)
    [C] डेजीव्हील प्रिंटर (Deliy Wheel Printer)
    [D] लेजर प्रिंटर (Laser Printer)

    [C] डेजीव्हील प्रिंटर (Deliy Wheel Printer)


    Q. क्लिपबोर्ड के कंटेन्ट को ___ करने के लिये Ctrl + V का इस्तेमाल होता है ?
    [A] कट (Cut)
    [B] काॅपी (Copy)
    [C] पेस्ट (Paste)
    [D] अंडु (Undo)

    [C] पेस्ट (Paste)


    Q. MS Excel वर्कशीट में निम्न Keys का उपयोग कर Insert Function डायलाॅग बाॅक्स खोल सकते हैं ?
    [A] F3
    [B] Alt + F3
    [C] Shift + F3
    [D] Ctrl + F3

    [C] Shift + F3


    Q. MS PowerPoint साफ्टवेयर की स्लाईडस् में वांछित टेक्स्ट खोजने हेतु प्रदत्त FIND कमाण्ड ____ टैब में उपलब्ध है।
    [A] फार्मेट (Format)
    [B] इंसर्ट (Insert)
    [C] होम (Home)
    [D] व्यू (View)

    [C] होम [Home]

    Q. कौन सा प्रारंभिक विकसित (पुराने समय का) कम्प्यूटर का नाम नहीं है ?
    [A] MARK- I
    [B] ENIAC
    [C] UNIVAC- I
    [D] ADA -I

    [D] ADA -I


    Q. कौन सा वोलाटाईल मेमोरी (अस्थिति स्मृति) है ?
    [A] PROM
    [B] ROM
    [C] RAM
    [D] EPROM

    [C] RAM


    Q. YOUTUBE क्या है ?
    [A] विडियो मेकिंग साइट (Video Making Site)
    [B] विंडिओ चेटिंग साइट (Video Chatting Site)
    [C] विडियो शेयरिंग साइट (Video Sharing Site)
    [D] उपरोक्त सभी

    [C] विडियो शेयरिंग साइट [Video Sharing Site]

    Q. Linux एक ___ ऑपरेटिंग सिस्टम है ?
    [A] विंडोज [Windows]
    [B] माइक्रोसाफ्ट [Microsoft]
    [C] मैक [Mac]
    [D] ओपन सोर्स [Open Source]

    [D] ओपन सोर्स [Open Source]

    Q. एक कम्प्यूटर Animation साफ्टवेयर है?
    [A] फ्लैश (Flash)
    [B] माया (Maya)
    [C] 3डीएस मैक्स (3Ds Max)
    [D] उपरोक्त सभाी

    [D] उपरोक्त सभाी


    Q. बढ़ती भंडारण क्षमता के अनुसार भंडारण माध्यम का सही क्रम है?
    [A] HVD >> CD >> DVD >> Blueray
    [B] CD >> HVD >> DVD >> Blueray
    [C] CD >> DVD >> Blueray >> HVD
    [D] ČD >> DVD >> HVD >> Blueray

    [C] CD >> DVD >> Blueray >> HVD


    ऑनलाइन 500 कंप्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्न-उत्तर

    India GkComputer GkHindi Grammar
    Gk Guru

    Gk Guru

    नमस्ते दोस्तों.! मेरा उद्देश्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले प्रतिभागियों का सहयोग करना है व अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की Help करना है।

    2 Comments

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

      • अनुपम, भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) द्वारा डिज़ाइन और विकसित किए गए सुपर कंप्यूटर है।