Basic Computer General Knowledge Quiz (कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी) with Basic Computer Knowledge in Hindi Gk Questions and Answers for Competitive Exams.
कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी | Basic Computer Knowledge Questions
Q. हार्ड डिस्क (Hard Disk) है, एक प्रकार की –
[A] प्रायमरी मेमोरी (Primary Memory)
[B] टर्शियरी मेमोरी (Tertiary Memory)
[C] सेकेण्डरी मेमोरी (Secondary Memory)
[D] इनमें के कोई नहीं (None of these)
Q. भारत के पहले द्विभाषिक कम्प्यूटर (Bilingual Computer) का नाम क्या है ?
[A] सिद्धार्थ (Siddharth)
[B] परम (Param)
[C] महावीर
[D] अनुपम
Q. कम्प्यूटर को रिस्टार्ट (Computer Restart) करने के लिये निम्न में से किन कुंजियों (keys) के संयोजन का प्रयोग किया जाता है ?
[A] डिलीट और कंटोल
[B] इंटर और कंटोल
[C] बैकस्पेस और कंटोल
[D] कंटोल और आल्ट और डिलीट
Q. भारतीय भाषा के पहले सर्ज इंजन (Search Engine) का नाम क्या था ?
[A] अर्जुन
[B] तलाश
[C] द्रोण
[D] खोज
Q. मल्टीमीडिया के क्षेत्र में रोजगार के कौन-कौन से अवसर हैं ?
[A] प्रिंट और पब्लिशिंग
[B] डिजाईनिंग
[C] विज्ञापन
[D] उपर्युक्त सभी
Q. प्रथम लोकप्रिय मिनी कम्प्यूटर का नाम बताईए ?
[A] CRC-11
[B] PDP-11
[C] वैक्स-75
[D] PDP-8
Q. सी-डेक (C-Dac) की स्थापना कब हुई थी ?
[A] सन् 1978
[B] सन् 1958
[C] सन 1988
[D] सन् 1968
Q. नेटवर्क का अनाधिकार प्रवेश करने वाले उपभोक्ताओं से कौन बचाता है ?
[A] स्क्रीन सेवर (Screen Saver)
[B] साईबर वाॅल (Cyber wall)
[C] फायर वाॅल (Firewall)
[D] इनमें से काई नहीं
Q. बिजली के बाधित होने पर गुम होने वाली मेमोरी को क्या कहते हैं ?
[A] रैंडम मेमोरी (Random Memory)
[B] वोलेटाईल मेमोरी (Volatile Memory)
[C] नाॅन-वोलेटाईल मेमोरी (Non-Volatile Memory)
[D] रीड ओनली मेमोरी (Read Only Memory)
Q. पास्कल ने यांत्रिक गणना मशीन का निर्माण क्यों किया था ?
[A] टैक्स के काम में पिता की ममद के लिये
[B] धन कमाने के लिये
[C] व्यापार करने के लिये
[D] छोटी मशीन बनाने के लिये
Q. दूसरी पीढ़ी के कम्प्यूटर (Second Generation Computer) का मुख्य पुर्जा क्या था ?
[A] आई.सी. (Integrated Circuit)
[B] प्रोसेसर (Processor)
[C] वाल्व (Valve)
[D] ट्रांजिस्टर (Transistor)
Q. प्रिंटर को दाएं-बाएं ले जाने का काम कौन करता है ?
[A] पोर्ट (Port)
[B] प्रिंटर हैंड
[C] हैंड असेंबल
[D] मदर बोर्ड (Motherboard)
Q. भारतीय इंफोटेक उद्योग (Indian Info-tech Industry) के पितामह की संज्ञा किसे दी जाती है ?
[A] अजीम पे्रमजी
[B] फकीर चंद कोहली
[C] नारायण मुर्ति
[D] केदार प्रसाद सिंह
Q. वर्क स्टेशन जिस माध्यम से सूचना के प्रसार के लिये सामान्य चैनल का उपयोग करते हैं, वे क्या कहलाते हैं ?
[A] एक्सेस मेथड
[B] रिसीविंग मेथड
[C] सेंडिंग मेथड
[D] इनमें से कोई नहीं
Q. असेंबलर (Assembler) का क्या कार्य होता है ?
[A] जोडना
[B] मशीनी लेंग्वेज (Machine language) को असेंबली लेंग्वेज (Assembly Language) में बदलना
[C] असेंबली लेंग्वेज [Assembly Language] को मशीनी लेंग्वेज (Machine Language) में बदलना
[D] कोई नहीं
Q. प्रिंटर की इंक में उपयोग में लिया गया कार्बन है –
[A] चारकोल
[B] कार्बन ब्लैक
[C] गैस कार्बन
[D] कोक
Q. _____ साफ्टवेयर कोड में त्रुटियाँ ढूंढने की एक प्रक्रिया है –
[A] कम्पाइलिंग (Compiling)
[B] टेस्टिंग (Testing)
[C] रनिंग (Running)
[D] डीबगिंग (Debugging)
Q. कम्प्यूटर वायरस सिस्टम को किस प्रकार संक्रमित करता है ?
[A] तापक्रम बढ़ने से
[B] संक्रमित प्रोग्राम या डिस्क चलाने में
[C] पर्याप्त मात्रा में बिजली आपूर्ति नहीं होने से
[D] इनमें से कोई नहीं
Q. विश्व के प्रथम सुपर कम्प्यूटर की आकृति कैसी थी ?
[A] बेलनाकार
[B] चैकोर
[C] त्रिभुजाकार
[D] गोल
Q. <, > , ? , ! , & , ~ , / , किस प्रकार की की (Keys) के श्रेणी में आते है ?
[A] स्पेशल ‘की‘ (Special Keys)
[B] साईन ‘की‘ (Sign Keys)
[C] लाॅजिकल ‘की‘ (Logical Keys)
[D] न्यूमेरिक ‘की‘ (Numerical Keys)
Q. एक Printer जिसका उपयोग Graphics Print करने हेतु नहीं किया जा सकता है ?
[A] इंकजेट प्रिंटर (Inkjet Printer)
[B] थर्मल प्रिंटर (Thermal Printer)
[C] डेजीव्हील प्रिंटर (Deliy Wheel Printer)
[D] लेजर प्रिंटर (Laser Printer)
Q. क्लिपबोर्ड के कंटेन्ट को ___ करने के लिये Ctrl + V का इस्तेमाल होता है ?
[A] कट (Cut)
[B] काॅपी (Copy)
[C] पेस्ट (Paste)
[D] अंडु (Undo)
Q. MS Excel वर्कशीट में निम्न Keys का उपयोग कर Insert Function डायलाॅग बाॅक्स खोल सकते हैं ?
[A] F3
[B] Alt + F3
[C] Shift + F3
[D] Ctrl + F3
Q. MS PowerPoint साफ्टवेयर की स्लाईडस् में वांछित टेक्स्ट खोजने हेतु प्रदत्त FIND कमाण्ड ____ टैब में उपलब्ध है।
[A] फार्मेट (Format)
[B] इंसर्ट (Insert)
[C] होम (Home)
[D] व्यू (View)
Q. कौन सा प्रारंभिक विकसित (पुराने समय का) कम्प्यूटर का नाम नहीं है ?
[A] MARK- I
[B] ENIAC
[C] UNIVAC- I
[D] ADA -I
Q. कौन सा वोलाटाईल मेमोरी (अस्थिति स्मृति) है ?
[A] PROM
[B] ROM
[C] RAM
[D] EPROM
Q. YOUTUBE क्या है ?
[A] विडियो मेकिंग साइट (Video Making Site)
[B] विंडिओ चेटिंग साइट (Video Chatting Site)
[C] विडियो शेयरिंग साइट (Video Sharing Site)
[D] उपरोक्त सभी
Q. Linux एक ___ ऑपरेटिंग सिस्टम है ?
[A] विंडोज [Windows]
[B] माइक्रोसाफ्ट [Microsoft]
[C] मैक [Mac]
[D] ओपन सोर्स [Open Source]
Q. एक कम्प्यूटर Animation साफ्टवेयर है?
[A] फ्लैश (Flash)
[B] माया (Maya)
[C] 3डीएस मैक्स (3Ds Max)
[D] उपरोक्त सभाी
Q. बढ़ती भंडारण क्षमता के अनुसार भंडारण माध्यम का सही क्रम है?
[A] HVD >> CD >> DVD >> Blueray
[B] CD >> HVD >> DVD >> Blueray
[C] CD >> DVD >> Blueray >> HVD
[D] ČD >> DVD >> HVD >> Blueray
👇 इन्हें भी पढ़ें 👇
ऑनलाइन 500 कंप्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्न-उत्तर
कंप्यूटर भाषा में अनुपम क्या है
अनुपम, भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) द्वारा डिज़ाइन और विकसित किए गए सुपर कंप्यूटर है।