वैज्ञानिक तथ्य- General Science Fact Q&A Gk Quiz in Hindi :What, Why and How

General Science Facts Q&A : Gk Quiz in Hindi
वैज्ञानिक तथ्य (What, Why and How): दैनिक जीवन में हमारे आसपास घटित होने वाली छोटी एवं बड़ी सभी प्रकार की सामान्य घटनाओं का विज्ञान जगत से जुड़ी हुई वैज्ञानिक तथ्यों की जानकारी [General Science Fact Question and Answer Gk Quiz in Hindi] इस प्रकार है:-
➧ हवाई जहाज से यात्रा करते समय पेन से स्याही निकलने लगती है – वायुदाब में कमी के कारण
➧ आकाश का रंग नीला दिखाइ्र पड़ने का कारण है – प्रकाश का प्रकीर्णन
➧ जब लिफ्ट उपर की ओर जाती है तो आदमी का भार वास्तविक भार से अधिक होता है क्योंकि – उसकी चाल उपर की ओर समरूप होती है
➧ लाल रंग के प्रकाश में हरा घास काला दिखाई देता है क्योंकि – हरा रंग लाल रंग को अवशोषित कर लेता है
➧ पृथ्वी पर वायुमण्डलीय दवाब का कारण है – गुरूत्वाकर्षण
➧ प्रेशर कुकर में खाना जल्दी पकता है, क्योंकि – दाब अधिक होने से क्वथनांक बढ़ जाता है
➧ दलदल में फसे व्यक्ति को लेट जाने की सलाह दी जाती है क्योंकि – क्षेत्रफल अधिक होने पर दाब कम हो जाता है
➧ मोटरगाड़ियों में ड्राइवर के आगे उत्तल दर्पण लगा होता है क्योंकि – इसमें बना प्रतिबिम्ब आका में छोटा किन्तु सीधा होता है
➧ बर्फ पानी में तैरती है परन्तु अल्कोहल में डुब जाती है, क्योंकि – बर्फ पानी से हल्की होती है तथा अल्कोहल से भारी
➧ बिजली की चमक पहले दिखाई देती है जबकि गर्जना बाद में सुनाई पड़ता है क्योंकि – प्रकाश की गति ध्वनि की गति से अधिक होती है
➧ शेविंग ब्रश को जल से निकालने पर इसके केश आप से सटे रहते है – पृष्ठ तनाव के कारण
➧ वर्षा की बंुदे एवं पारे के कण गोलाकार होती है – पृष्ठ तनाव के कारण
➧ लालटेन की बत्ती में तेल उपर चढ़ता है – केशिकत्व के कारण
➧ ब्लाॅटिंग पेपर स्याही सोख लेता है – केशिकत्व के कारण
➧ कपूर के छोटे-छोटे टुकड़े जल की सतह पर नाचते हैं – पृष्ठ तनाव के कारण
➧ पानी काँच को भिंगोता है – आसंजक बल के कारण
➧ प्रतिध्वनि का कारण है – ध्वनि का परावर्तन
➧ बर्फ के दो टुकड़ों को आपस में दबाने पर टुकड़े आपस में चिपक जाते है क्योंकि – दाब अधिक होने से बर्फ का ग्लनांक घट जाता है
➧ वायुमंडल में हमारे उपर बादलों के तैरने का कारण है – उनका कम घनत्व तथा वायु की श्यानता
➧ तेज हवा वाली रात्रि में ओस नहीं बनती क्योंकि – वाष्पीकरण की दर तेज होती है
➧ तापमापी में पारे का प्रयोग किया जाता है क्योंकि – पारा गर्म होने पर अधिक फैलता है
➧ ठण्डे प्रदेशों में पारा के स्थान पर अल्कोहल को तापमापी द्रव के रूप में वरीयता दी जाती है क्योंकि – अल्कोहल का द्रवांक निम्नतम होता है
➧ आकाश नीला लगता है क्योंकि- लघु तरंग दीर्घ तरंग की अपेक्षा वायुमंडल द्वारा प्रकीर्ण होती है
➧ समुद्र नीला प्रतीत होता है क्योंकि – आकाश के परावर्तन तथा जल के कणों द्वारा प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण
➧ प्रकाश सीधी रेखा में चलता प्रतीत होता है क्योंकि – इसकी तरंगदैध्र्य बहुत छोटी होती है
➧ हीरे रात में क्यों चमकते है – उच्च अपवर्तनांक के कारण प्रकाश की किरणं आतरिक रूप से परावर्तित होती है
➧ आकाश का रंग प्रायः नीला दिखाई पड़ता है – प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण
➧ बिजली के कारीगर हाथ में रबड़ के दस्ताने पहनते है क्योंकि – रबड़ विद्युत का कुचालक होती है
➧ रात में पेड़ के नीचे नहीं सोना चाहिए क्योंकि – पौधे रात में कार्बन-डाइ-आॅक्साइड छोड़ते है
➧ सोडियम को मिट्टी के तेल में डुबा कर रखा जाता है क्योंकि – सोडियम आॅक्सीजन के संपर्क में जलते है
➧ विद्युत बल्ब मेंफिलामेन्ट टंगस्टन का बना होता है क्योंकि – इसका ग्लनांक बहुत उच्च होता है
➧ पानी में डुबी हुई लकड़ी टेढ़ी दिखाई देती है – प्रकाश के अवपर्तन के कारण
➧ सूर्य के डूबते ही पूरा अंधेरा क्यों नहीं हो जाता है – प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण
➧ रेगिस्तान में मरीचिका बनने का कारण है – प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन
➧ हीरे के चमकने का कारण होता है – प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन
➧ समुद्र के पानी में लवणता का कारण होता है – सोडियम क्लोराइड
➧ किसके कारण एक वस्तु दूसरे से चिपकती है, क्योंकि – आसंजक बल
➧ द्रवों में श्यानता किसके कारण होती है क्योंकि – ससंजक बल के कारण
➧ जल में पड़ी परखनली चमकता है क्योंकि – पूर्ण आंतरिक परिवर्तन के कारण
➧ काँच में आये दरार चमकता है क्योंकि – पूर्ण आंतरिक परावर्तन के कारण
➧ पहाड़ पर चढ़ता हुआ व्यक्ति आगे की ओर झूक जाता है क्योंकि – स्थायित्व बढ़ाने के लिये
➧ पृथ्वी पर वायुमण्डलीय दबाव का कारण होता है – गुरूत्वाकर्षण बल
➧ पहाड़ों पर खाना बनाने में कठिनाई होती है क्योंकि – पृथ्वी की सतह से उपर जाने पर वायुमण्डलीय दाब कम हो जाता है
➧ बाँध के नीचे की दीवारे मोटी बनायी जाती है क्योंकि – गहराई बढ़ने के साथ द्रव का दाब बढ़ता है
➧ स्टील की गोली पारे में तैरती है क्योंकि- पारे का घनत्व स्टील की अपेक्षा अधिक होती है
➧ जल का सतह पर सुई तैरती हुई दिखाई देती है – पृष्ठ तनाव के कारण
➧ दूध से क्रीम के कण अलग हो जाते हैं – अपकेन्द्रीय बल के कारण
➧ बर्फ पानी पर तैरता रहता है इसका कारण होता है – बर्फ का घनत्व पानी से कम होता है
➧ ठण्डे मौसम में पानी के पाइप फट जाते है क्योंकि – पानी के जमने पर आयतन बढ़ जाता है
➧ दिन और रात होने का कारण है – पृथ्वी की घुर्णन गति
➧ मौसम परिवर्तन का कारण है – पृथ्वी की परिभ्रमण गति
➧ चन्द्रमा पर किसी वस्तु का भार कम होने का कारण है – गुरूत्वाकर्षण कम होना
➧ पानी से भरी बाल्टी का पेंदा उपर उठे नजर आने का कारण है – प्रकाश का अपवर्तन
➧ ओस गिरने का कारण है – वायुमण्डलीय ताप का कम हो जाना
➧ गर्म भोजन का अधिक स्वादिष्ट लगन का कारण है – पृष्ठ तनाव कम होना
➧ पानी में आधी डुबी हुई छड़ का टेढ़ी दिखाई पड़ने का कारण होता है – प्रकाश का अपवर्तन
◄ इन्हें भी पढ़ें ►